शुक्रवार, 5 जुलाई 2013
यौन शोषण में फंसे MP के वित्त मंत्री, दिया इस्तीफा
भोपाल।। मध्य प्रदेश में आज अभूतपूर्व राजनीतिक घटनाक्रम के बीच एक कर्मचारी की कथित यौन प्रताड़ना संबंधी शिकायत के चलते वित्त मंत्री राघवजी ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत स्वीकार भी कर लिया।
लगभग 80 साल राघवजी के बंगले पर लगभग तीन साल तक काम कर चुका तीस साल का एक व्यक्ति लगभग साढ़े दस बजे हबीबगंज थाने पहुंचा और उसने एक लिखित में आवेदन पेश किया। इसमें आरोप लगाया गया है कि राघवजी उसका यौन शोषण करते हैं। इस घटनाक्रम के बाद वरिष्ठ अधिकारी भी सक्रिय हुए और फिलहाल पुलिस ने आवेदन जांच में ले लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार संबंधित कर्मचारी का मेडिकल परीक्षण भी कराया जाएगा। पुलिस अधिकारी इस सिलसिले में और कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं। इस घटना के बाद राज्य सरकार का नेतृत्व और प्रदेश भाजपा संगठन सक्रिय हुआ और आनन-फानन मे वित्त मंत्री से तत्काल त्यागपत्र ले लिया गया।
राज्य मे इस साल के अंत में विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच सत्तारूढ़ भाजपा को यह घटनाक्रम किसी झटके से कम नहीं है। राघवजी पिछले नौ सालों से वित्त मंत्री पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वहीं सोमवार से राज्य विधानसभा का पावस सत्र भी प्रारंभ हो रहा है और यह मौजूदा विधानसभा का अंतिम सत्र हो सकता है।
इस सत्र मे राज्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की विपक्ष की तैयारियो के बीच मानो इस्तीफे के जरिए कांग्रेस को एक और मुद्दा मिल गया है। इस बीच कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी रामेश्वर नीखरा और एक अन्य उपाध्यक्ष मानक अग्रवाल ने राघवजी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।
उधर, राघवजी की पत्नी हीरा बेन ने कहा कि उनके पति के खिलाफ राजनीतिक साजिश के तहत झूठे आरोप लगाए गए हैं। हीरा बेन ने कहा कि उनके पति राघवजी की सेवा करने के लिए एक युवक आता था। उन्होंने कहा कि इस युवक ने राजनीति साजिश के तहत झूठे आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति मे झूठे आरोप लगते रहते हैं। जिस व्यक्ति का काम नहीं होता है वह जलन रखने लगता है। उन्होंने इस मामले में किसी पर शक नहीं जताया।
वहीं, राघवजी की पुत्री ज्योति शाह ने कहा कि उनके पिता का लंबा राजनीतिक जीवन बेदाग रहा है। आज तक उनके पिता पर कोई आरोप नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव पास आने के चलते उनके पिता के खिलाफ राजनीति षड्यंत्र के तहत झूठे आरोप लगाए गए हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें