शुक्रवार, 5 जुलाई 2013

जैसलमेर नगर परिषद् में ट्री गार्ड घोटाला ,लाखों का सरकार को चुना

जैसलमेर नगर परिषद् में ट्री गार्ड घोटाला ,लाखों का सरकार को चुना


जैसलमेर नगर परिषद् जैसलमेर में लम्बे समय से चल रहे घोटालो में ट्री गार्ड घोटाले का नाम शुमार हो गया .पुख्ता सूत्रानुसार शहर की मुख्य सडकों के डिवाइडर पर ट्री गार्ड लगाने का कार्य में विभाग को हो रहे लाखों के नुकसान के संबंध में शहर के एक जागरूक युवा द्वारा आयुक्त को शिक्कायत की गयी थी मगर पांच माह बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई .अब मामला मुख्यमंत्री और भरष्टाचार निरोधक विभाग के पास पहुँच गया हें .। लगभग 2.5 माह से अधिक समय व्यतित होने के बाद भी विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की जांच की कोर्इ कार्यवाही नही कर रही है और विभाग को लाखों का नुकसान पहुचाया जा रहा है।
आयुक्त द्वारा इस मामले की जांच सहायक अभियन्ता जय सिंह परिहार को दी गई थी जबकि उक्त कार्य में सर्वप्रथम निविदा का एस्टीमेट नियमों के विरूद्व बनाकर उस पर इन्ही के हस्ताक्षर किये हुए है, इसी कारण जांच करने के लिए दिया गया प«ा या तो श्रीपरिहार ले नहीं रहे या जांच करने में आनाकानी कर रहे हैै।उक्त कार्य का एस्टीमेटजी सिडयूल विभाग द्वारा पूर्व में लगाए गए ट्री गार्ड कार्य की तरह यदि नियमानुसार च्क् ठैत् से बनाया जाता तो विभाग को लगभग 5.00 लाख का नुकसान नही होता जबकि जानबूझ कर अपने चहेते ठेकेदार को अनुचित लाभ पहुंचाने की नियत से नियमविरूद्व निविदा श्भ्श् ैबीमकनसम ;प्जमउ तंजमद्ध बनार्इ गर्इ और विभाग को लाखों का नुकसान पहंचाया गया।उक्त प्रकरण की जांच उच्च स्तरीय कराने के लिए मुख्यमंत्री की शरण ली हें




--











6 साल की बच्ची से भाई ने किया रेप


6 साल की बच्ची से भाई ने किया रेप
बीकानेर। बज्जू क्षेत्र के एक गांव में छह साल की बच्ची से उसी के ताऊ के 11 वर्षीय लड़के पर दुष्कर्म करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। बच्ची को गंभीर हालत में गुरूवार सुबह ही पीबीएम अस्पताल लाया गया जहां से सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई।

जांच का जिम्मा पुलिस उपअधीक्षक प्रेमदान चारण को सौंपा गया और बज्जू थाने से सीआई छुगसिंह सोढा को बीकानेर भेजा गया। पीबीएम में मेडिकल बोर्ड से बच्ची का परीक्षण हुआ। इसके बाद बच्ची को खून बहने के कारण भर्ती करना पड़ा। जांच अधिकारी ने बताया कि बच्ची का माइनर आपरेशन भी किया गया। इसके बाद से उसके स्वास्थ्य में सुधार बताया गया है।


उन्होंने बताया कि नाबालिग आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 व बालकों के यौन शोषण संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 6 में मामला दर्ज किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसे शुक्रवार को किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि बुधवार शाम आरडी 931 फांटा के पास बाड़े में आरोपी व बच्ची खेल रहे थे। इसदौरान उससे दुष्कर्म किया गया। परिजनों को पता चला तब उसे पीबीएम लाया गया। हालांकि दोनों परिवारों में संवाद की स्थिति नहीं है फिर भी बच्चे आपस में कैसे मिले उस परिस्थिति का भी पता लगाया जा रहा है।

सेक्स के लिए नेता का एक्ट्रेस को धोखा

सेक्स के लिए नेता का एक्ट्रेस को धोखा
मुंबई। मुंबई की महिला सुधार शाखा ने पनवेल के एक नेता पर धोखाधड़ी और यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया है। इस नेता ने मराठी एक्ट्रेस से शादीशुदा होने की बात छिपाई और उससे दूसरी शादी कर ली।

एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले ही महिला सुधार शाखा को शिकायत की थी। आरोपी नेता की पहचान सिद्धार्थ बांठिया के रूप में हुई है। एक्ट्रेस का आरोप है कि सिद्धार्थ पहले से शादीशुदा है। उसने यह बात छिपाई और दूसरी शादी कर ली। यही नहीं सिद्धार्थ ने यह कहकर एक्ट्रेस से 6 लाख रूपए ठग लिए कि वह कलाकारों के लिए आरक्षित सरकारी कोटे से उसे फ्लैट दिलवा देगा।

एक्ट्रेस ने शिकायत में आरोप लगाया है कि सिद्धार्थ ने पत्नी से तलाक के फर्जी दस्तावेज पेश किए। यह कहते हुए उससे शादी कर ली कि वह तलाकशुदा है। महिला सुधार शाखा की इंस्पेक्टर स्मिता जाधव ने बताया कि एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक्ट्रेस सिद्धार्थ के संपर्क में आई थी। सिद्धार्थ ने एक्ट्रेस से कहा कि मंत्रालय में उसके अच्छे संपर्क है। वह सरकारी कोटे से उसे फ्लैट दिलवा देगा।

इसके बाद सिद्धार्थ का एक्ट्रेस के घर आना जाना शुरू हो गया। वह शूटिंग स्थल पर भी जाने लगा। इस बीच सिद्धार्थ ने एक्ट्रेस को प्रपोज किया। 23 जुलाई 2010 को दोनों ने शादी कर ली। शादी के कुछ महीने बाद एक्ट्रेस को एक महिला का फोन आया। उसने दावा किया कि वह सिद्धार्थ की पत्नी है। जब एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ से इस संबंध में पूछा तो उसने कहा कि वह तलाकशुदा है।

सिद्धार्थ एक्ट्रेस को खोना नहीं चाहता था इसलिए उसने अपने पास्ट के बारे में कुछ नहीं बताया। बाद में सिद्धार्थ ने एक्ट्रेस को तलाक के जाली दस्तावेज दिखाए। साथ ही शादी का फर्जी प्रमाण पत्र भी पेश किया।

इसके बाद उसने एक्ट्रेस से 6 लाख रूपए ले लिए। वह एक्ट्रेस को धमकियां देने लगा कि अगर वह उसे छोड़कर चली गई तो उसे कोई काम नहीं मिलेगा। दत्तावाड़ी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सतीश गोवकर ने बताया कि सिद्धार्थ के खिलाफ आईपीसी की धारा 467,468,420,307,376,494 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है।

जल बचत की सांप सीढी सीढ़ी का दावा हुआ मजबूत

जल बचत की सांप सीढी सीढ़ी का दावा हुआ मजबूत

- लिम्का बुक में आवेदन के बाद मांगी पूरी जानकारी , परखा जायेगा हर पहलु को
बाड़मेर , सीसीडीयू के आईईसी अनुभाग द्वारा तैयार की गई सांप सीढ़ी देश की अपने आप में अनूठी पहल होने के साथ साथ सबसे विशाल भी हैं इस बात को जल्द ही लिम्का बुक रिकोर्ड प्रमाणित करता नजर आएगा . सी सी डी यू के आई इ सी कंसल्टेंट अशोक सिंह राजपुरोहित ने बताया की सीसीडीयू के आईईसी अनुभाग द्वारा तैयार की गई इस बड़ी सांप सीढ़ी के माध्यम से जल बचत का संदेश देने के साथ साथ इस सांप सीढ़ी को लिमका बुक ऑफ रिकोर्ड के लिए भी भेजा गया है . जहा से लिम्का बुक की संस्थापक संपादक विजया घोष ने इस साप सीढ़ी की सम्पूर्ण जानकारी एवं इसके फोटो और वीडियो सी सी डी यू के आई ई सी अनुभाग से माँगा है साथ ही बाड़मेर के इस दावे को प्रमाणित करते दस्तावेजो को भी माँगा गया है . . लिम्का बुक के भारत में गुडगाव स्थित कार्यालय को भिजवा दिया गया हे. । राजपुरोहित के मुताबिक पानी को बचाने का संदेश इतनी बड़ी सांप सीढ़ी के माध्यम से पहले कहीं पर भी नहीं दिया गया है। ऐसे में इस सांप सीढ़ी को लिम्का रिकोर्ड में इन्द्राज कराने के लिए आवेदन भेजा गया है ।इस सांप सीढ़ी का पूर्ण क्षैत्रफल 900 वर्ग फीट हैं। वही अगर बच्चों द्वारा खेली जाने वाली सांप सीढ़ी को इस सांप सीढ़ी पर रखे तो कुल 900 सांप सिढिया की जरूरत होगी जब जाकर यह पूर्ण रूपेण बराबरी कर पाएगा।इस सांप सीढ़ी के मध्यम से जल बचत की अन्तही पहल रेतीले बाड़मेर से शुरू हुई है . आगामी दिनों में इस सांप सीढ़ी के खेल का अयोजन कई विधालयो और आवशीय मदरसों में किया जायेगा .



जैसलमेर फोटोग्राफर ऐसोसियेसन द्वारा आम बैठक का आयोजन




जैसलमेर फोटोग्राफर ऐसोसियेसन द्वारा आम बैठक का आयोजन


जैसलमेर - जैसलमेर फोटोग्राफर ऐसोसियेसन द्वारा आम बैठक का आयोजन हनुमान चौराह स्थीत भाटिया फोटो स्टूडियो मे किया गया। बैठक मे ऐसोसियेसन के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार व्यास द्वारा सम्बोधित किया गया। श्री व्यास ने बढती महंगार्इ व फोटोग्रफरो की समस्याओ पर प्रकाष डाला। ऐसोसियेषन के उपाध्यक्ष भंवर लाल जोषी द्वारा फोटोग्राफरो से अपने क्रार्य की दरे बढाने का प्रस्ताव रखा जिसे समस्त सदस्यो द्वारा एक स्वर मे लागु करने का प्रस्ताव पारित किया। ऐसोसियेसन द्वारा अगामी 19 अगस्त को आने वाले विष्व फोटोग्राफर दिवस पर बडे स्तर पर क्रार्यक्रम करने का निर्णय लिया। बैठक मे समस्त सदस्यो द्वारा क्रार्यक्रम को वृहद्ध स्तर पर करने का विष्वास दिलाया। बैठक मे चर्चिल व्यास, मनीष भाटिया, भंवर लाल जोषी, षिव कुमार, मनिष जोषी, गोकूल व्यास, आन्नद व्यास, शेतानसिंह, भवानी सिंह, अषोक विष्नोर्इ, नितिन जोषी, महेष शर्मा, राजेन्द्रसिंह, राजन जोषी, सहित सभी ने भाग लिया। बैठक के अंत मे अध्यक्ष श्री राजेन्द्र व्यास ने समस्त फोटोग्राफरो का हिस्सा लेने व भविष्य तय कि गर्इ दरो पर क्रार्य को कहा व भविष्य मे सहयोग करने का आहवान किया।

सुराज संकल्प यात्रा को लेकर आमसभा की तैयारियां


सुराज संकल्प यात्रा को लेकर आमसभा की तैयारियां 
 बाड़मेर



भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे शिव में आयोजित होगी। यात्रा के सफल आयोजन को लेकर रामसर तहसील मुख्यालय के निकट खारिया गांव में गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। जिसमें भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डॉ.जालम सिंह रावलोत ने प्रदेश के हर मोर्चे पर विफल रही राज्य की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। रावलोत ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को बताया कि रामसर तहसील में पिछले साढ़े चार साल से लोग पेयजल संकट से जुझ रहे हैं। सरकार ने किसान हित की फसल बीमा को बंद कर किसानों को बर्बाद किया है। रामसर तहसील से स्वीकृत मॉडल स्कूल को निरस्त कर यहां के विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। रावलोत ने रामसर की जनता से आह्वान किया कि तहसील के सर्वांगीण विकास के लिए वसुंधरा राजे की सभा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भागीदारी जुटाएं। वरिष्ठ भाजपा नेता कैप्टन हीर सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार हर मुद्दे पर विफल रही है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष तगाराम मेघवाल ने भी विचार रखे। रावलोत ने भींडे का पार जैसार, धारासर, बजरंगपुरा मेकनवाला, भीलों का पार एवं देरासर गांव में बैठकें आयोजित कर सुराज संकल्प यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया। उनके साथ पंचायत समिति सदस्य आसूराम सियाग, भाजपा नेता हेमाराम मेघवाल, किसान संघ के नेता किसनाराम सेवर, नारायणसिंह चाहदार, संघर्ष समिति के प्रवक्ता श्रवणसिंह, देरावरसिंह खारिया, जिला ग्रामीण मंडल के मंत्री उदयसिंह, साले मोहम्मद व गोमद भील साथ थे।

भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. प्रियंका चौधरी ने बीते दो दिनों के दौरान बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर सुराज संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों को न्योता दिया। गुरुवार को उन्होंने कगाऊ, हाथीतला, गरल, उण्डखा, कुर्जा, नांद, दूदाबेरी, विशाला गांवों का दौरा कर सुराज संकल्प यात्रा के लिए पीले चावल बांटे। बाड़मेर में 16 जुलाई को प्रस्तावित आम सभा में अधिकाधिक लोगों को अपील की गई।

शिव. विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता राजेंद्रसिंह भिंयाड़ ने गुरुवार को बीसूकला, राजडाल, ओमनगर गांवों का दौरा कर संकल्प यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया। उनके साथ जिलामंत्री जगदीश सिंह, भारती किसान प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष पूर्णसिंह राजपुरोहित, उगमसिंह, वैणसिंह बलाई सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।


वीरात्रा में रात्रि विश्राम करेगी वसुंधरा 

चौहटन. सुराज संकल्प यात्रा पर बाड़मेर आने वाली पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे १७ जुलाई को वीरात्रा में रात्रि विश्राम करेंगी। इसकी तैयारियों को लेकर पूर्व मंत्री एवं लोहावट विधायक गजेंद्रसिंह खींवसर गुरुवार को विरात्रा पहुंचे। खींवसर ने वीरात्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष भैरसिंह सोढ़ा से भोजन, आवास सहित विभिन्न जानकारी ली। वहीं पूर्व सरपंच एडवोकेट रूपसिंह राठौड़ को रात्रि विश्राम के लिए व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी। इससे पूर्व खींवसर ने वांकल माता मंदिर के दर्शन भी किए। इस दौरान चौहटन उप सरपंच अजीतसिंह राठौड़, मदनलाल मालू, राजाराम भादू आदि कार्यकर्ता साथ थे। 
१६ को जिले में आएगी यात्रा
निर्धारित कार्यक्रम के तहत १६ जुलाई को वसुंधरा की सुराज संकल्प यात्रा जैसलमेर के रास्ते शिव से जिले में प्रवेश करेगी। इसी दिन शिव उपखंड मुख्यालय पर आमसभा होगी। वहीं इसके दूसरे दिन १७ को चौहटन में आमसभा के बाद वसुंधरा रात्रि विश्राम वीरात्रा में करेंगी।





रामसर में धरना आठ को

युवा संघर्ष समिति रामसर के प्रवक्ता श्रवणसिंह ने बताया कि बुधवार शाम 4 बजे समिति कार्यालय में श्यामसिंह राठौड़ की अध्यक्षता बैठक आयोजित हुई। राठौड़ ने बताया कि सरकार ने बहुसंख्यक लोगों का हक मारा है एवं मौलिक अधिकारों के विरूद्ध अल्पसंख्यक लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए इनके नाम की औद्यागिक प्रशिक्षण संस्थान खोली जिसमें अल्पसंख्यक ही प्रवेश ले सकते हैं। इसको बुसंख्यक लोग कतेही स्वीकार नहीं करेंगे। रामसर उपखंड मुख्यालय पर आठ जुलाई को धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा।

जनता ने पकड़ा चोर, पुलिस ने चोरी के धंधे में लगा दिया

जनता ने पकड़ा चोर, पुलिस ने चोरी के धंधे में लगा दिया 


बाड़मेर करीब एक महीने पहले एक घर में चोरी कर रहे चोर को जनता ने रंगे हाथों पकड़ लिया। उसको पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की बजाए 20 हजार की मांग कर डाली। युवक ने इतने रुपए होने से इंकार किया तो पुलिस ने कहा कहीं से भी ला और उसे आजाद कर दिया। युवक फिर से चोरी करने में लग गया, लेकिन किस्मत खराब। फिर पकड़ा गया। लोगों ने जब धुनाई की तो उसने पुलिस पर ही आरोप लगा दिया। बोला क्या करूं पुलिस ने ही मुझे इस धंधे में लगा दिया। कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। जनता के सामने ही उसने चौकी प्रभारी से फोन पर बात की तो उन्होंने 20 हजार रुपए नहीं लाने पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी। 

पुलिस की पोल खोलती यह घटना गुरुवार को शहर के विष्णु कॉलोनी में सेंट पॉल स्कूल के पास क्षेत्र में हुई। जनता ने पुलिस अधिकारियों को सूचना देने से पहले  संवाददाता को भी मौके पर बुलवाया, ताकि मामला रफा-दफा नहीं हो सके। इसके बाद भी देर शाम तक ये ही कोशिश होती रही। मामला जब एसपी राहुल बारहट के ध्यान में आया तो उन्होंने तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक युवक ने गुरुवार दोपहर को क्षेत्र में जामतसिंह महाबार के घर चोरी का प्रयास किया। मकान में महाबार के भाई रहते हैं। दोपहर में उसके भाई अस्पताल गए हुए थे। इसी का फायदा उठाकर चोर ने मकान का ताला तोड़कर बक्से में रखे चार मोबाइल व दस हजार रुपए चुरा लिए। इस दौरान जामतसिंह व उम्मेदसिंह वहां पहुंच गए और चोर को पकडऩे का प्रयास किया। मगर वह वहां से भाग छूटा। उन्होंने पीछा किया और शाम करीब साढ़े पांच बजे तीन किलोमीटर दूर उसको पकड़ लिया। इसके बाद वे लोग उसको वापस अपने घर ले आए तथा लोगों और पुलिस को फोन किया। इस संबंध में देर रात तक मामला दर्ज नहीं हुआ था।

चोर ने बताया: इसलिए की चोरी

मौके पर आरोपी ने अपना नाम ओमप्रकाश जाट निवासी सरली बताया। उसने बताया कि वह कमठा मजदूरी करता है। करीब एक महीने पहले हनुवंत विद्या मंदिर के पास उसने और उसके ममेरे भाई सुरेश निवासी डंडाली ने एक कमरे का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद उन्हें सिणधरी रोड स्थित रीको पुलिस चौकी के हवाले कर दिया। उसने बताया कि एक युवक ने चार हजार रुपए चुराने का उस पर आरोप लगाया। जिस पर चौकी में तैनात तीन पुलिसकर्मियों ने उस चार हजार रुपए उस युवक को देने तथा उसे छोडऩे की एवज में पांच-पांच हजार रुपए रिश्वत व एक हजार रुपए कागजात के कुल 20 हजार रुपए मांगे। उसे बाद में पैसे पहुंचाने का कहकर छोड़ दिया गया।

जमा हो गई भीड़

चोरी के आरोपी को पकडऩे के बाद मकान के बाहर भीड़ जमा हो गई। इस दौरान आरोपी के साथ मारपीट भी की गई। करीब आठ बजे पुलिस मौके पर पहुंची तथा आरोपी को गिरफ्तार कर ले गई।

पहले भी हो चुकी है चोरी

मोहल्ले के उम्मेदसिंह ने बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले उसके मकान में चोरी हो गई। इस पर रीको पुलिस चौकी में रिपोर्ट पेश की गई, लेकिन मुकदमा तक दर्ज नहीं हुआ।

डीएसपी को सौंपी जांच

मामले की सूचना मिलने पर एसपी राहुल बारहट ने डीएसपी नाजिम अली को जांच सौंपी। इस पर डिप्टी सदर थाने पहुंचे तथा चोर और पुलिसकर्मियों को बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी।



पुलिस पर लगाए आरोप

आरोपी ओमप्रकाश ने पुलिस पर आरोप लगाया कि चौकी में कार्यरत तीन पुलिसकर्मी उसे पिछले एक महीने से पैसे पहुंचाने के लिए फोन कर रहे थे। उसने पुलिस वालों को अपनी हालत का हवाला देते हुए माफ करने की बात कही, लेकिन उसे मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी। इस दबाव में उसने दूसरी घटना को अंजाम दे दिया।

रिपोर्ट एसपी को भेज दी है
॥मामले की सूचना मिलने पर एसआई को मौके पर भेजा था। वहां लोगों से मिले फोटोग्राफ्स और वीडियो में पुलिस कर्मियों की संदिग्ध भूमिका मिलने पर एसपी को रिपोर्ट दे दी है। चोरी के आरोपी के खिलाफ अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। कार्रवाई चल रही है।
ओमप्रकाश उज्जवल, एसएचओ, सदर थाना, बाड़मेर
तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
॥ डीएसपी को मामले की जांच सौंप दी है। मामले में हेड कांस्टेबल मेवाराम, कांस्टेबल गजे सिंह व पदमाराम को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच जारी रहेगी। राहुल बारहट, एसपी, बाड़मेर

गुरुवार, 4 जुलाई 2013

राजस्थान के दो युवाओं सहित सताईस लोग हुए राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्‍मानित

pranab mukherjee

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल स्थित संगठन सहित 27 लोगों को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में 2011-12 के लिये राष्ट्रीय युवा पुरस्कारों से सम्मानित किया.

इस अवसर पर युवा कल्याण एवं खेल मंत्री जितेंद्र सिंह और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे. यह पहला अवसर है जब राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय युवा पुरस्कार वितरित किये.

राष्ट्रीय युवा पुरस्कार की स्थापना 1985 में की गयी थी. इसे हर साल युवा विकास और सामाजिक सेवाओं के विभिन्न क्षेत्रों में अमूल्य योगदान देने वाले युवाओं को दिया जाता है. इस पुरस्कार के तहत व्यक्तिगत पुरस्कार विजेताओं को रजत पदक, प्रमाणपत्र और 40 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है जबकि संगठन को दो लाख रुपये का पुरस्कार मिलता है. पुरस्कार विजेताओं का पहले राज्य और फिर राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया जाता है.

राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेताओं की सूची:
1- एम रामुलु (आंध्र प्रदेश)
2- अलुवाला विष्णु (आंध्र प्रदेश)
3- तिलिंग याम (अरूणाचल प्रदेश)
4- प्रदीप राय (विकलांग, दिल्ली)
5- चंचल अग्रवाल (दिल्ली)
6- गिरीश कुमार (दिल्ली)
7- मालिसा जेमिरा सिमोस (गोवा)
8- सुमन (हरियाणा)
9- रूचि कौशिक (हरियाणा)
10- अशोक कुमार (हरियाणा)
11- गुरमीत कौर (हिमाचल प्रदेश)
12- बेसर दास हर्नोत (हिमाचल प्रदेश)
13- किरण कुमार शर्मा (जम्मू कश्मीर)
14- लक्ष्मीनारायण केजगादे (कर्नाटक)
15- बी हुममनथप्पा (कर्नाटक)
16- फैसल वारिस (केरल)
17- तारा उस्मान मुल्ला (महाराष्ट्र)
18- जगदाले शांतनु रामदास (महाराष्ट्र)
19- एस तरूणी देवी (मणिपुर)
20- किटबोकलांग नोंगफलांग (मेघालय)
21- एम तेजेश्वर (ओड़िशा)
22- ध्यानानंदा पांडा (ओड़िशा)
23- खुशमीत कौर बैंस (पंजाब)
24- गुरनाम सिंह सिद्धू (पंजाब)
25- लड्डू लाल जाट (राजस्थान)
26- गुलाब चंद साल्वी (राजस्थान)

संगठन
27- भविष्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल सोसायटी (पश्चिम बंगाल)




 

आखिर मिल गया एड्स का इलाज


आखिर मिल गया एड्स का इलाज
कुआलालंपुर।एचआईवी का इलाज अब तक नामुमकिन माना जा रहा है, लेकिन हाल के कुछ परिणामों ने इसके इलाज को नई दिशा दी है। जी हां! अमरीका के दो एचआईवी पॉजीटिव मरीज अब बिना दवा के जीवन जी रहे हैं, वो भी पूरी तरह स्वस्थ रहकर।


बुधवार को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता टिमोथी हेर्निक और डेनियल कुरीट्स्टस ने बताया कि अमरीका के दो एचआईवी पीडित मरीज बोन मैरो ट्रांसप्लांट के बाद स्वस्थ प्रतिरोधक ब्लड सेल्स मिलने से अब बिना एंटी रेट्रोवायरल थैरेपी (एचआईवी की दवा) के आराम से जीवन जी रहे हैं। ये कदम इस बीमारी के इलाज की दिशा में किसी चमत्कार से कम नहीं है। भविष्य में ये पद्धति इलाज में कारगर साबित हो सकती है।


ये है माजरा


ये दोनों मरीज लंबे अर्से से एंटी एचआईवी ड्रग ले रहे थे। बाद में इन्हें ब्लड कैंसर हुआ, जिसके निदान के लिए उन्होंने बोन मैरो ट्रांसप्लांट कराया। ट्रांसप्लांट में उन्हें स्वस्थ शरीर के ताकतवर व प्रतिरोधक सेल्स मिले। सेल्स ने मरीज की प्रतिरोधक क्षमता इतनी बढ़ा दी कि वे एचआईवी वायरस की शक्ति क्षीण करते गए। अब ये दोनों ही मरीज बीते 15 और 7 सप्ताह से स्वस्थ्य जीवन जी रहे हैं।


यहां से मिली दिशा


स्वस्थ्य व प्रतिरोधक सेल्स हासिल कर एचआईवी को मात देने की पद्धति 2007 में सबसे पहले अमरीकी नागरिक टिमोथी रे ब्राउन पर आजमाई गई थी। वे एचआईवी के साथ-साथ ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर का एक प्रकार) से पीडित थे। उन्होंने एक ऎसे शख्स से स्टेम सेल्स हासिल किए, जिसके सेल्स की प्रतिरोधक क्षमता लाजवाब थी।

भविष्य में उम्मीद


शोधकर्ता डेनियल कुरीट्स्टस की मानें, तो ये इलाज पद्धति भविष्य में नई दिशा दिखा रही है। ताकतवर ब्लड सेल्स ही एचआईवी को कमजोर करने का हथियार हैं। हालांकि ये कहना जल्दबाजी होगी कि इस पद्धति से एचआईवी पूरी तरह खत्म हो जाएगा, क्योंकि एचआईवी वायरस कमजोर शरीर होते ही सक्रिय होता है।



जैसलमेर पुलिस अधीक्षर का स्थानान्तरण नहीं करने को लेकर जनता मिली कलेक्टर से

जैसलमेर पुलिस अधीक्षर का स्थानान्तरण नहीं करने को लेकर जनता मिली कलेक्टर से

मुख्यमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन

जैसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर में नियुक्त दबंग पुलिस अधीक्षक इ पंकज चौधरी के स्थानान्तरण की खबर मात्र से आम जनता में सरकार और जन प्रतिनिधियों के प्रति जबरदस्त आक्रोस फेल गया .जनता सडकों पर उतारी भरी तादाद में एकत्रित जनता ने जिला र उन्हें कलेक्टर कार्यालय पहुँच जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप उनका प्रस्तावित स्थानान्तरण निरस्त करने की मांग की .जनता का कहना था की जैसलमेर में पहली मर्तबा दबंग पुलिस अधीक्षक आया जिनसे अपराधी और समाज कंटक भय खाते हें .उनकपदस्थापित होने के साथ शहर पहली मर्तबा भय मुक्त हुआ .समाज कंटकों और अपराधियों पर अंकुश लगा .विदेशी सेलानियो को लपको के चंगुल से मुक्त किया .आम जन की सीढ़ी सुनवाई के साथ जन प्रतिनिधियों के अनावश्यक दबाव पर अंकुश लगाया .आम जन ने आरोप लगाया की जन प्रतिनिधि ऐसे दबंग और जन हितकर कार्य करने वाले पुलिस अधीक्षक का स्थानान्तरण करना चाहते हें .आम जन ऐसा नहीं होने देगी

नवक्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में राजस्थानी भाषा संकाय शुरू करने की मांग

नवक्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में राजस्थानी भाषा संकाय शुरू करने की मांग

बाड़मेर राज्य सरकार द्वारा हाल ही में क्रमोन्नत किये गए बाड़मेर जिले के लगभग तीन दर्जन उच्च माध्यमिक विद्यालयों में राजस्थानी भाषा का संकाय खोलने की मांग जिला अधिकारी से राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा की गई .संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि
राज्य सरकार द्वारा हाल ही में बाड़मेर जिले में तीन दर्जन के करीब माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया हें ,बाड़मेर जिले के विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर हें .सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को जिले के युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए क्रमोन्नत विद्यालयों में राजस्थानी भाषा के संकाय खोलने की मांग रखनी चाहिए .उन्होंने कहा की राजस्थानी भाषा विषय विद्यालयों में आरम्भ होने से राजस्थानी के अध्यापक भारती के रस्ते खुलेंगे वहीं स्थानीय छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में लाभ मिलेगा . इस सम्बन्ध में समिति के एक दल ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जाकर रमेश सिंह इन्दा के नेतृत्व में चर्चा की तथा सहयोग माँगा .उन्होंने बताया की समिति के पदाधिकारी जल्द क्र सहयोग मांगेंगे मोन्नत विद्यालयों के प्रधानाध्यापको से व्यक्तिशः मुलाक़ात

बाडमेर में सेना भर्ती रैली 16 से 25 अगस्त तक



बाडमेर में सेना भर्ती रैली 16 से 25 अगस्त तक
बाडमेर, 3 जुलार्इ। बाडमेर में 16 से 25 अगस्त तक तीन जिलों के अभ्यर्थियों की सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। भर्ती में बडी संख्या में युवाओं के आगमन के मददे नजर तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक आयोजित की गर्इ।

इस अवसर पर सेना भर्ती निदेशक कर्नल बी.एन. चेतन ने बताया कि 16 अगस्त को जैसलमेर जिले के युवाओं की भर्ती की जाएगी। इसी तरह 17 को बाडमेर जिले, 18 को जोधपुर जिले की फलोदी तथा शेरगढ तहसील, 19 को ओसिया तथा बिलाडा तहसील, 20 को भोपालगढ तथा पीपाडसिटी तहसील, 21 को लूनी तथा जोधपुर तहसील के युवाओं की भर्ती की जाएगी। 22 से 25 अगस्त तक चयनित उम्मीदवारों की मेडिकल जांच, दस्तावेज सत्यापन तथा अन्य सामान्य कार्य किये जाएगें।

इस दौरान जिला कलेक्टर ने भर्ती के लिये उपयुक्त स्थान का चयन करने के पश्चात वहां आवश्यक जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए। उन्होने भर्ती स्थल पर कानून तथा शांति व्यवस्था के लिए पुलिस जाब्ता तैनात करने, दौड के लिए ट्रेक तैयार करने तथा प्रतिदिन इसकी पानी भिगोकर रोलर चलाने, भर्ती स्थल पर साफ सफार्इ, पेयजल, शौचालय, खाने पीने के स्टाल लगाने के निर्देश दिए। साथ ही भीड नियन्त्रण के लिए बेरिकेटिंग लगाने तथा छाया पानी की भी हिदायत दी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित तथा भर्ती से संंबंघित अधिकारी उपसिथत थे।

एस.एम.एस. आधारित वोटर हैल्प लार्इन सुविधा प्रारम्भ



एस.एम.एस. आधारित वोटर हैल्प लार्इन सुविधा प्रारम्भ
एक एस.एम.एस. से मिल सकेगी मतदाताओं को जानकारी

बाडमेर, 3 जुलार्इ। आगामी आम चुनावों के दृषिटगत मतदाताओं को मतदाता सूची में अपने नाम एवं मतदान केन्द्र की जानकारी देने के उदृेश्य से निर्वाचन विभाग द्वारा एस.एम.एस. आधारित वोटर हेल्प लार्इन सुविधा राज्य की समस्त 200 विधानसभा क्षेत्रों में प्रारम्भ कर दी गर्इ है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि इस सुविधा के द्वारा मतदाता एक एस.एम.एस. करके अपने नाम एवं मतदान केन्द्र तथा अन्य जानकारी प्राप्त कर सकता है। उन्होने बताया कि इस सुविधा में दो विकल्प उपलब्ध है, प्रथम विकल्प में मतदाता को मतदाता सूची में अपना नाम एवं मतदान केन्द्र की जानकारी प्राप्त करने हेतु टव्ज्म्त्श्र ढसंबंधित मतदाता का पहचान पत्र संख्याझ यथा टव्ज्म्त्श्र ढप्ड।ध्0929711झ टार्इप कर मोबार्इल नम्बर 9251092103 पर ैण्डण्ैण् भेजना होगा। कुछ ही सैकण्डस में मतदाता के मोबार्इल पर संबंधित मतदाता के विधानसभा क्षेत्र का नाम, संबंधित मतदाता का नाम, संबंधित मतदाता की उम्र, संबंधित मतदाता का लिंग, संबंधित मतदाता के संबंधी का नाम, संबंघित मतदाता की भाग संख्या, संबंधित मतदाता का वोटर क्रमांक व संबंधित मतदाता के मतदान केन्द्र की सूचना प्राप्त होगी। इसी प्रकार द्वितीय विकल्प में संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ;म्ण्त्ण्व्ण्द्ध एवं बूथ लेवल अधिकारी ;ठण्स्ण्व्ण्द्ध का नाम एवं मोबार्इल नम्बर की जानकारी हेतु मतदाता को टव्ज्म्त्श्र ड ढसंबंधित मतदाता का पहचान पत्र संख्याझ यथा टव्ज्म्त्श्र ड ढप्ड।ध्0929711झ टार्इप कर मोबार्इल नम्बर 9251092103 पर ैण्डण्ैण् भेजना होगा। कुछ ही सैकण्डस में मतदाता के मोबार्इल पर संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ;म्त्व्द्ध का नाम, संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ;म्त्व्द्ध का मोबार्इल नम्बर तथा संबंधित बूथ लेवल आफिसर ;ठस्व्द्ध का नाम व मोबार्इल नम्बर की सूचना प्राप्त होगी।

-0-

डार्इट कार्य सलाहकार समिति की बैठक 5 को

बाडमेर, 3 जुलार्इ। डार्इट कार्य सलाहकार समिति की बैठक 5 जुलार्इ को दोपहर 2.00 बजे जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य ने बताया कि उक्त बैठक में माह अप्रेल, 12 से मार्च 13 तक संस्थान द्वारा सम्पादित कार्यो की समीक्षा, वितीय वर्ष 2013-14 में सम्पादित किये जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा एवं अनुमोदन के अलावा विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

-

पचपदरा में प्रस्तावित रिफाइनरी रहने को ठौर नहीं,करोड़ों के मालिक



रहने को ठौर नहीं,करोड़ों के मालिक
जयपुर। मिलिए ओबाराम से...। इनकी दिहाड़ी मजदूर की जिन्दगी और तंगहाली पर मत जाइए,दरअसल ये एचपीसीएल की बाड़मेर जिले के पचपदरा में प्रस्तावित रिफाइनरी के निकट करोड़ों की जमीन के मालिक हैं। ये अलग बात है कि अपनी 140 बीघा जमीन के बारे में न तो ओबाराम कुछ जानते हैं और न ही कभी इस जमीन की खरीद-फरोख्त से हाथ बदलने वाले करोड़ों रूपयों में से एक फूटी कौड़ी भी उनकी जेब में जाएगी।


ये सच्चाई सिर्फ ओबाराम की ही नहीं,पचपदरा उप पंजीयन कार्यालय का रिकॉर्ड बताता है कि 2000 बीघा से ज्यादा जमीन दलित वर्ग के लोगों ने खरीदी। इन कागजी मालिकों को हमने ढूंढा, जब ये "करोड़पति" मिले तो पता चला कि उन्होंने न कभी पचपदरा की जमीन देखी और न उस पर उगने वाली रूपयों की फसल। 

और भी हैं लोग

अजिया, निवासी बागरा, बागुण्डी गांव में 55 बीघा जमीन
सूरजाराम, निवासी राजौद, बागुण्डी एवं खेड़ में 185 बीघा जमीन
पुसाराम, राजौद, नागौर, बागुण्डी में140 बीघा
किसनाराम, राजौद, बागुणडी में 30 बीघा
निमाजी, निवासी सिमरखिया, बाड़मेर पाटौदी एवं नवोड़ा बेरा गांव में 150 बीघा
फूलाराम, निवासी बागरा, कलावा में 30 बीघा
करनाराम, निवासी बागरा, खेड़ में 40 बीघा
ऎलीदेवी, निवासी लोणेरा, पाली, खेड़ गांव में 54 बीघा
बनवारी, निवासी खोरा, अलवर, खेड़ में 30 बीघा
तेजसिंह, निवासी गुलजार बाग, भरतपुर, खेड़ में 40 बीघा
कांतिलाल, निवासी बागरा, खेड़ एवं बागुण्डी में 60 बीघा

ये है जमीनों की कीमत

(दर रूपए प्रति बीघा में)

गांव डीएलसी बाजार कीमत (लाख में)
खेड़,बागुण्डी 1-3 लाख 15-17
कलावा 91 हजार 10-12
साजियाली 25 हजार 7-8
मेवा नगर 4.5 लाख 12-17
नेवाई 80 हजार 15-20



बाबूलाल पुत्र मकना मीणा

गांव :धनला,जिला पाली

हैसियत : गांव में आठ बीघा जमीन। खेती व मजदूरी करते हैं। एक बेटा दिहाड़ी मजदूर, दूसरा सहकारी समिति में अस्थायी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी।

रिफाइनरी के पास जमीन : खेड़ गांव में 54 बीघा।

मनैजर साब न ही पतो

संवाददाता : खेड़ गांव की जमीन खरीदने आया हूं।

बाबूलाल : साब, मैं म्हरा गांव रा मनैजर साब र हाथै पचपदरा ग्यो, बा न ही पतो जमीन कुण
री है।

बाबूलाल पुत्र आसाराम भील

गांव: बागरा, जिला जालौर।

हैसियत: गांव में दो बीघा जमीन। दिहाड़ी मजदूर है। परिवार गांव से बाहर खेत में एक झोंपड़ी में रहता है।

रिफाइनरी के पास जमीन : खेड़ और कलावा गांव में 87 बीघा जमीन।

म्हारै तो नाम री है

संवाददाता : पचपदरा के पास खेड़ और कलावा में आपकी जमीन है, बेचनी है?

बाबूलाल : म्हारै तो नाम री है। साब न ही पूछो।

धुकाराम पुत्र हीरा भील

निवासी: गांव साविदर, भीनमाल, जालौर।

पेशा- गांव के ही लक्ष्मण सिंह राजपुरोेहित के बेरे (खेत) पर मजदूरी।

बापजी म्हारी तो कौनी जमी

संवाददाता : पचपदरा के खेड़ और कलावा में आपकी 78 बीघा जमीन बिकाऊ है?

धुकाराम : (कान पकड़ कर घबराते हुए) बाप जी कसी जमीं? म्हारी तो कौनी जमी।

संवाददाता : पर, कागज तो आपके नाम है।

धुकाराम : मैं गांव से बार± ही कौनी गयो।

ओबाराम पुत्र वदा मेघवाल

गांव : बागरा, जालोर।

पेशा : दिहाड़ी मजदूरी। दोनों बेटे भी मजदूर।

हैसियत : एक टूटा-फूटा कमरा और एक कच्चा झोंपड़ा। गांव में दस बीघा जमीन। खेती केवल बरसाती।

कठे हैं म्हारी जमी

संवाददाता : क्या आपकी 140 बीघा जमीन बेचनी है?

ओबाराम : कठे हैं म्हारी जमी।

संवाददाता : बागुण्डी और खेड़ गांव में है ना।

ओबाराम : साब, म्हारी तो जमी खरीदबा की औकात ही कौनी।

क्यों हो रहा ये खेल

रिफाइनरी के आस-पास काफी जमीन दलितों की है,जो दलित वर्ग के लोग ही खरीद सकते हैं। भूमाफियाओं ने कानून से बचने के लिए ये गली निकाली है। मजदूरी,खेती या ऎसे ही छोटे-मोटे काम करने वाले गरीबों के नाम का इस्तेमाल कर जमीन खरीद ली जाती है।

ये है हकीकत

पंजीयन कार्यालय में जमीन के विक्रेता को आना जरूरी होता है। क्रेता के मौजूद रहने का कोई स्पष्ट नियम नहीं है। इसका फायदा उठाया जाता है। जमीन जिनके नाम पर खरीदी जाती है, उन्हें सौदे का पता ही नहीं होता, सिर्फ हस्ताक्षर, फोटो का इस्तेमाल होता है।

70 साल की उमर में चली गई 50 साल के प्रेमी के साथ



मौलासर (नागौर)। सौतेले बेटे और उनकी बहुओं की प्रताडऩा से परेशान 70 साल की महिला को 50 साल के अपने प्रेमी के घर शरण लेनी पड़ी। मौलासर थाना क्षेत्र के खाखोली गांव में बुगालियों की ढाणी में रहने वाली 70 साल की रतनी देवी 10 दिन पहले लापता हुई।

पुलिस जांच में यह महिला जैसलमेर में प्रेमी अर्जुनराम मेघवाल के घर पर मिली। बुधवार को पुलिस ने रतनी देवी को डीडवाना के उपखंड अधिकारी के समक्ष पेश किया जहां वृद्धा ने अर्जुनराम के साथ जाने की इच्छा जताई। इस पर पुलिस ने वृद्धा को अर्जुनराम को सौंप दिया।

रतनी देवी ने बताया कि उसके पति गोपीराम की 30 वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी थी। वह गोपीराम की तीसरी पत्नी है, लेकिन सौतेले बेटों व बहुएं मारपीट करते रहते हैं।