गुरुवार, 4 जुलाई 2013
बाडमेर में सेना भर्ती रैली 16 से 25 अगस्त तक
बाडमेर में सेना भर्ती रैली 16 से 25 अगस्त तक
बाडमेर, 3 जुलार्इ। बाडमेर में 16 से 25 अगस्त तक तीन जिलों के अभ्यर्थियों की सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। भर्ती में बडी संख्या में युवाओं के आगमन के मददे नजर तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक आयोजित की गर्इ।
इस अवसर पर सेना भर्ती निदेशक कर्नल बी.एन. चेतन ने बताया कि 16 अगस्त को जैसलमेर जिले के युवाओं की भर्ती की जाएगी। इसी तरह 17 को बाडमेर जिले, 18 को जोधपुर जिले की फलोदी तथा शेरगढ तहसील, 19 को ओसिया तथा बिलाडा तहसील, 20 को भोपालगढ तथा पीपाडसिटी तहसील, 21 को लूनी तथा जोधपुर तहसील के युवाओं की भर्ती की जाएगी। 22 से 25 अगस्त तक चयनित उम्मीदवारों की मेडिकल जांच, दस्तावेज सत्यापन तथा अन्य सामान्य कार्य किये जाएगें।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने भर्ती के लिये उपयुक्त स्थान का चयन करने के पश्चात वहां आवश्यक जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए। उन्होने भर्ती स्थल पर कानून तथा शांति व्यवस्था के लिए पुलिस जाब्ता तैनात करने, दौड के लिए ट्रेक तैयार करने तथा प्रतिदिन इसकी पानी भिगोकर रोलर चलाने, भर्ती स्थल पर साफ सफार्इ, पेयजल, शौचालय, खाने पीने के स्टाल लगाने के निर्देश दिए। साथ ही भीड नियन्त्रण के लिए बेरिकेटिंग लगाने तथा छाया पानी की भी हिदायत दी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित तथा भर्ती से संंबंघित अधिकारी उपसिथत थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें