शनिवार, 25 मई 2013

पाक घुसपैठिए को मार गिराया

पाक घुसपैठिए को मार गिराया
गंगानगर। क्षेत्र के रावणा थाना इलाके में शनिवार सुबह बीएसएफ ने वर्मा पोस्ट पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गोली मार कर ढेर कर दिया। मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि घुसपैठिया पाक सीमा की जीरो लाइन पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। सूत्रों के अनुसार मृतक के पास से पाकिस्तान की करेंसी व अन्य सामान भी मिला है।

फर्जी आईएएस बनकर कामवाली और उसकी बेटी का कि‍या रेप, बनाया MMS

नई दि‍ल्‍ली. मेरठ की रहने वाली एक 16 वर्ष की लड़की ने एक युवक पर उसे नशा देकर रेप करने का आरोप लगाया है। लड़की का कहना है कि आरोपी राहुल कौशि‍क ने उसे कोल्‍ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ मि‍लाकर पि‍ला दि‍या, जि‍सके बाद उसने उसके साथ बलात्‍कार कि‍या। इस दौरान उसने लड़की की अश्‍लील फि‍ल्‍म भी बनाई। लड़की का आरोप है कि राहुल कौशि‍क उसकी मां का भी बलात्‍कार कर चुका है।
फर्जी आईएएस बनकर कामवाली और उसकी बेटी का कि‍या रेप, बनाया MMS
आरोप है कि शादीशुदा कौशि‍क ने पहले पीड़ि‍ता की मां के साथ बलात्‍कार कि‍या। पीड़ि‍ता की मां कौशि‍क के घर में झाड़ू पोंछा करती थी। उस वक्‍त कौशि‍क सि‍वि‍ल सर्विस की तैयारी कर रहा था। मेरठ के एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि लड़की ने आरोप लगाया है कि उसकी मां के साथ भी उसने शारीरि‍क संबंध बनाए।

बाद में कौशि‍क ने दावा कि‍या कि वह 2008 बैच का आईएएस अधि‍कारी है और दि‍ल्‍ली में तैनात है। वहीं दि‍ल्‍ली पुलि‍स की मनीषा सिंह ने बताया कि 2008 के बैच में कौशि‍क नाम का कोई आईएएस अधि‍कारी नहीं है। पीड़ि‍ता का आरोप है कि कौशि‍क उसको परीक्षा की तैयारी करने में मदद कर रहा था। इसी दौरान दोनों में दोस्‍ताना संबंध बन गए। कुछ महीने बाद उसने कोल्‍ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मि‍लाकर धोखे से उसे पि‍ला दि‍या। जब वह बेहोश हो गई तो उसके साथ बलात्‍कार कि‍या। पुलि‍स के मुताबि‍क कौशि‍क ने लड़की के साथ दि‍ल्‍ली और मेरठ, दोनों जगहों पर बलात्‍कार करना जारी रखा। इसके बाद उसने अश्‍लील क्‍लि‍प बना ली और उससे ब्‍लैकमेल करने लगा।

युवती प्रेमी को सुपुर्द

युवती प्रेमी को सुपुर्द

चित्तौड़गढ़। अपहरण के मामले में दस्तियाब युवती को चंदेरिया पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय के आदेश पर उसके प्रेमी के सुपुर्द कर दिया। चंदेरिया थाना प्रभारी वृद्धिचन्द गुर्जर ने बताया कि चंदेरिया निवासी रियाज पुत्र सलीम ने 21 मई को थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी विवाहित बहिन का एक युवक अपहरण कर ले गया। पुलिस ने चंदेरिया क्षेत्र में ही किराए के मकान में रह रही कथित अपह्वत युवती को 22 मई को दस्तियाब कर नारी निकेतन भिजवा दिया।

दस्तावेजी जांच में बालिग होने पाए जाने पर युवती को शुक्रवार को पुलिस ने यहां न्यायालय में पेश कर उसके बयान करवाए। युवती ने अपने प्रेमी के साथ ही रहने की इच्छा जताई।न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच युवती को प्रेमी के सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि विवाहित युवती प्रथम वर्ष की छात्रा है। उसे चंदेरिया व कोतवाली पुलिस के जाप्ते के बीच न्यायालय में पेश किया गया।

शुक्र,बृहस्पति और बुध करेंगे खगोलीय मिलन

शुक्र,बृहस्पति और बुध करेंगे खगोलीय मिलन

केप केनेवरल। रात के आसमान में सबसे चमकीले दिखाई देने वाले दोनों ग्रह शुक्र और बृहस्पति इस सप्ताह बुध ग्रह के साथ मिलकर एक दुर्लभ खगोलीय नजारे का सृजन करेंगे।


शुक्र सूर्य के चक्कर लगाने वाला दूसरा निकटतम ग्रह है जबकि बृहस्पति मंगल ग्रह की कक्षा के निकट मौजूद है। वहीं,छोटा सा बुध सूर्य के सबसे निकट मौजूद ग्रह है। इन तीनों ग्रहों के बीच खरबों किलोमीटर का अंतर है लेकिन इस रविवार को ये एक दूसरे के बेहद निकट आ जाएंगे और आसमान में एक त्रिकोण की रचना करेंगे।


यह दुर्लभ खगोलीय नजारा रविवार को सूर्यास्त के लगभग तीस मिनट बाद आसमान के पश्चिमी छोर पर दिखलाई पडेगा। नासा के अनुसार तीन ग्रहों द्वारा इस तरह का खगोलीय त्रिकोण तैयार करने का नजारा बेहद दुर्लभ होता है। पिछली बार ऎसी घटना मई 2011 में हुई थी और कुछ दिनों बाद होने वाले इस त्रिकोणीय मिलन के बाद अब अक्टूबर 2015 से पहले इसकी कोई संभावना नहीं है।

उत्तरलाई ,जोधपुर, व सूरतगढ़ से हटेगी मिग-21 की स्क्वाड्रन


उत्तरलाई ,जोधपुर, व सूरतगढ़ से हटेगी मिग-21 की स्क्वाड्रन 


जोधपुर। भारतीय वायुसेना के जोधपुर, सूरतगढ़ व उत्तरलाई स्टेशन से अब लड़ाकू विमान मिग-21 बॉयसन की स्क्वाड्रन हटाने की तैयारी की जा रही है। दरअसल, वायुसेना अपने बेड़े से मिग-21 को वर्ष 2019 तक पूरी तरह से बाहर कर देगी। ऎसे में सभी वायुसेना स्टेशनों से अब मिग-21 की स्क्वाड्रन को धीरे-धीरे हटाने की तैयारी की जा रही है। राज्य में जोधपुर, बाड़मेर के उत्तरलाई व सूरतगढ़ में मिग-21 बीआईएस की एक-एक स्क्वाड्रन कार्यरत है। स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान तेजस इसकी जगह लेंगे।

पूर्व में मिग-21 को भारतीय वायुसेना की ओर से वर्ष 2017 में हटाना था, लेकिन स्वदेश निर्मित तेजस के अंतिम परीक्षण और 126 फ्रांसीसी राफेल के अनुबंध में हो रही देरी से इसका समय बढ़ा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1964 में 874 विमानों के साथ भारतीय वायुसेना में शामिल मिग-21 ने हाल ही में अपना 50 वर्ष का सफर पूरा किया है। वायुसेना के बेड़े से हटाने के बाद नासिक स्थित हिन्दुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड में इसका आधुनिकीकरण किया जाएगा।

भगाई गई लड़की कुछ ही घंटों में बरामद

भगाई गई लड़की कुछ ही घंटों में बरामद
बीकानेर। सेरूणा क्षेत्र के समंदसर गांव से शुक्रवार सुबह बहला-फुसला कर भगाई लड़की को कुछ घंटे की मशक्कत के बाद नापासर से बरामद कर लिया गया। सुबह साढे सात बजे गांव से लड़की को पिकअप में ले जाने की सूचना से एक बारगी खलबली मच गई। सेरूणा पुलिस ने नाकाबंदी कराई और परिजनों के साथ तलाश शुरू की। इस दौरान सुराग न लगने पर एसएचओ गोपालराम ने मूंडसर निवासी मुखराम जाट के खिलाफ मामला दर्ज किया।

इसमें उसके दो रिश्तेदारों रामचंद्र व बीरबल को भी नामजद किया गया। रामचंद्र निजी स्कूल चलाता है। सुबह 11बजे मामला दर्ज होने के बाद नए सिरे से तलाश की गई। नापासर थाने के एसएचओ नरेशकुमार गेरा ने लड़की को बरामद किया और सेरूणा सूचना दी लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया।

अब किन्नर भी पेंशन के हकदार

अब किन्नर भी पेंशन के हकदार

उदयपुर। राज्य सरकार की पेंशन योजनाओं में अब किन्नरों को भी लाभान्वित करने का प्रावधान कर दिया गया है। इसी सप्ताह जारी आदेश के तहत सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग ने प्रदेश के रहने वाले किन्नरों को पेंशन योजना के जोड़ने के निर्देश दिए हैं।

आदेशानुसार राजस्थान सामाजिक सुरक्षा विशेष योग्यजन पेंशन नियम-2013 में जोड़े गए प्रावधान का हवाला देते हुए प्राकृतिक रूप से हिजड़ेपन से ग्रसित व प्रमाण पत्र धारक व्यक्ति को पेंशन का लाभ मिल सकेगा। योजना के तहत 75 वर्ष से अधिक आयु वाले किन्नर को साढ़े सात सौ जबकि आठ से पचहत्तर वर्ष तक पांच सौ और आठ वर्ष से कम उम्र तक ढाई सौ रूपए पेंशन दी जाएगी।

पेंशन के लिए सम्मिलित आय साठ हजार रूपए वार्षिक से कम होने और बीपीएल, अंत्योदय, आस्था कार्डधारी परिवार का सदस्य, सहरिया, कथौड़ी व खेरवा जाति का सदस्य होने पर आय प्रमाण पत्र भी नहीं लगाए जाने की छूट दी गई है। आवेदन करने के लिए किन्नर को प्राकृतिक हिजड़ेपन का प्रमाण पत्र पेश करना होगा जो उपखंड अधिकारी की सदस्यता समिति द्वारा बनाया जाएगा।

समिति में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और संबंधित विकास या नगर निकाय अधिकारी सदस्य होंगे। संशोधन को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश जारी करते हुए लाभार्थियों के सर्वे व सूची तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया है।

सरकार के नए आदेश आए हैं और हम अब इसकी पात्रता वाले व्यक्तियों का पता लगाकर, उन्हें पेशन योजना से जोड़ेंगे। अन्य योजनाओं की तरह ही ग्रामीण स्तर तक किन्नरों की सूची तैयार करते हुए, उन्हें पेंशन महाभियान के तहत नियमानुसार राशि स्वीकृत करेंगे।

- मानधाता सिंह, उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

पिता सहित छह जनों के विरुद्ध दूधमुंही बच्ची की हत्या का आरोप


पिता सहित छह जनों के विरुद्ध दूधमुंही बच्ची की हत्या का आरोप 

पहले पति ने पत्नी के खिलाफ करवाया हत्या का मुकदमा, अब पत्नी ने जरिए इस्तगासा पति व ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप, पहले मामले की जांच पूरी हुई नहीं, पुलिस पशोपेश में

भीनमाल
दूधमुंही बच्ची को नाजायज संतान बता उसकी हत्या के आरोप को लेकर पिता सहित छह जनों के विरुद्ध न्यायालय में इस्तगासा पेश हुआ। पुलिस ने इस संबंध में पूर्व में मामला दर्ज होना बताकर न्यायालय से मार्गदर्शन तक मामला विचाराधीन रखा। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार दासपा हाल वागावास निवासी कैली उर्फ कैलाश पत्नी देवाराम पुरोहित ने स्थानीय एसीजेएम कोर्ट में पेश इस्तगासे में बताया कि उसकी शादी 31 मई 2010 को दासपा निवासी देवाराम पुत्र हरचंदराम पुरोहित के साथ हुई थी। शादी के दौरान उसके पिता ने अपनी हैसियतानुसार दहेज भी दिया था, लेकिन उसके ससुरालवाले दहेज से संतुष्ट नहीं थे। इस कारण वे उसे शारीरिक तथा मानसिक रुप से परेशान करते थे। 21 फरवरी से 20 मार्च 2012 तक उसका पति पूणे (महाराष्ट्र) से दासपा आया। इस दौरान वह उसके साथ रहने से गर्भवती हो गई। जिसकी जांच भी समय-समय पर स्थानीय अस्पताल में करवाई गई। इस दौरान उसकी सास कमला ने उस पर लिंग परीक्षण का दबाव बनाकर पुत्री होने की दशा में गर्भपात करवाने की बात कही। जिसका उसने विरोध किया इस बात से नाराज सास कमला, जेठानी भावना व ननद निरमा ने उसके पेट में पल रहे गर्भ को नाजायज बता उसके पति को भी भ्रमित किया। 21 दिसंबर 2012 की रात 1.15 बजे उसने पुत्री को जन्म दिया। उसके बाद से उसके ससुराल वाले उससे नाराज रहते थे।

30 जनवरी 2013 को सवेरे 7 बजे उसके पति देवाराम, जेठ सुरेशकुमार, जेठानी भावना, सास कमला, ननद निरमा व ससुर हरचंद ने योजनाबद्ध तरीके से उसे भैंस का दूध निकालने का कहकर घर से बाहर भेज दिया और पीछे से उसकी दुधमुंही बच्ची को मकान के ऊपर बने पानी के टांके में डालकर हत्या कर दी।

कैलाश उर्फ कैली के विरुद्ध दर्ज है मामला

दासपा निवासी देवाराम पुत्र हरचंदराम पुरोहित ने 25 फरवरी 2013 को जरिए न्यायालय उसकी पत्नी कैली उर्फ कैलाशदेवी के विरुद्ध उसकी दुधमुंही बच्ची की हत्या करने का मामला स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज करवाया था, जिसकी जांच जारी है।

रिपोर्ट पेश की

उक्त मामले को लेकर कैलीदेवी की ओर से 2 मार्च 2013 को पुलिस थाना भीनमाल में उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की गई थी, लेकिन पुलिस व आरोपी की मिलीभगत होने की वजह से मामला दर्ज नहीं कर उन्हें बार-बार गुमराह किया गया। इस कारण न्यायालय की शरण लेनी पड़ी।

- हंजाराम पुरोहित, पीडि़ता का भाई

हरचंदराम की ओर से पूर्व में कैलीदेवी के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया हुआ है, जिसकी जांच जारी है। अब एक ही मामले को दुबारा दर्ज करने का नियम नहीं होने के कारण उक्त इस्तगासे के संबंध में न्यायालय से मार्गदर्शन के बाद अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

- तखतसिंह, थानाधिकारी भीनमाल

वृद्ध की हत्या का राजफाश

वृद्ध की हत्या का राजफाश

फालना। एक सप्ताह पूर्व थाना क्षेत्र के श्रीसेला गांव के समीप एक फार्म हाउस के चौकीदार की हत्या करने का फालना पुलिस ने राजफाश करते हुए चार सदस्यीय एक गिरोह को गिरफ्तार किया है।


पुलिस अधीक्षक श्रीमती के.बी. वंदना ने बताया कि 18 मई को श्रीसेला के समीप देवड़ा कृषि फार्म पर रात्रि में 65 वर्षीय भूराराम पुत्र तलाराम गरासिया की हत्या के आरोप में अज्ञात आरोपितों ने हत्या कर दी थी। इस प्रकरण में पुलिस ने मध्यप्रदेश से एक हिस्ट्रीशीटर समेत चार जनों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि आरोपित मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के जोबट थाना क्षेत्र के चमार बेगड़ा निवासी छतरसिंह पुत्र थानासिंह भीलाला, इसी जिले के उदयगढ़ थाना क्षेत्र के थांदला निवासी कालू पुत्र सेकडिया भील, रालु पुत्र सेकडिया भील व हटु फलया निवासी दिलु पुत्र सोमजी भील को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने हत्या करना स्वीकार कर लिया। इनमें से छतरसिंह जोबट थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके विरूद्ध हत्या, लूट, नकबजनी समेत कई मामले दर्ज हैं।

ये लोग दो दिन पूर्व ही पाली आए थे और बाली में घूमने के बाद भंदर में रहने वाले एक परिचित से मिलकर निकले थे। रात्रि में ये इस फार्म हाउस के सामने ही सोए और करीब दो बजे लूट के इरादे से फार्म हाउस में प्रवेश कर ताला तोड़ा। इस दौरान वृद्ध के जाग जाने पर उन्होंने उसकी हत्या कर दी। यहां पर उन्हें मोबाइल के अलावा कोई भी सामान नहीं मिला। वे मोबाइल अपने साथ ले गए। इसी आधार पर पुलिस ने उन्हें धर लिया। पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है।

पहले साथ शराब पार्टी की,फिर हत्या

पहले साथ शराब पार्टी की,फिर हत्या

पाली। नाणा थाना क्षेत्र के बरडिया गांव में दो सगे भाइयों ने शराब पार्टी के बाद अपने पड़ोसी के साथ बेरहमी से मारपीट की, इससे उसका दम टूट गया। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपितों की तलाश प्रारंभ की है। मारपीट के बाद आरोपित मृतक को अस्पताल भी ले गए, लेकिन वहां मौत की जानकारी मिलने पर वे उसे घर पर डालकर फरार हो गए।

नाणा थाना प्रभारी उम्मेदसिंह ने बताया कि पचास वष्ाीüय जोराराम पुत्र मनाजी गरासिया ने गुरूवार रात्रि अपने पड़ोसी एवं दूर के रिश्तेदार भाइयों नीम्बाजी व सामताराम पुत्र गुलाजी गरासिया के साथ बैठकर शराब पी। इसी बीच उनके बीच विवाद हो गया और दोनों भाइयों ने मिलकर जोराराम के साथ मारपीट की। इससे वह घायल हो गया। वे दोनों उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी मौत होने की जानकारी पर वे उसे घर पर छोड़कर फरार हो गए। मृतक के भाई रेशमाराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों के विरूद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।

शुक्रवार, 24 मई 2013

2 नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म,1 धरा

2 नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म,1 धरा
जयपुर/बीकानेर। बीकानेर के पूगल क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की को बहलाफुसला कर खेत में ले जाने और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। उधर,डूंगरपुर के जोगीवाड़ा फलारामा में भी एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है।

जानकारी के अनुसार बीकानेर वाले मामला चक एक एडीएम का है। यहां 9वीं पास नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर खेत में ले जाने व दुष्कर्म करने के आरोप में शुक्रवार को इसी चक के युवक बाबूलाल प्रजापत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उसे हिरासत में ले पूछताछ की जा रही है। उधर,डूंगरपुर की दोवड़ा पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में नारायण परमार को नामजद किया है। पुलिस के अनुसार वरदा निवासी किशोरी ने रिपोर्ट दी कि 23 मई की रात वह बुआ के लड़के की शादी में जोगीवाड़ा फला रामा आई थी। लघुशंका के लिए जाते समय आरोपी ने उसे जबरन कुएं की ओर ले जाकर दुष्कर्म किया।

एक तरफा प्यार,युवती को गोली मारी

एक तरफा प्यार,युवती को गोली मारी

भरतपुर। लड़की का पीछा कर उसे परेशान करने वाले एक युवक ने शुक्रवार को भरी बस में उसी पर बंदुक तानकर फायरकर डाला। गोली युवती के पैर में लगी और यात्रियों की ओर से बीच बचाव की कवायद से पहले ही युवक बस से उतर कर फरार हो गया। घटना शहर के थाना कोतवाली के तहत कंजौली लाइन पर फाटक के पास सुबह करीब साढ़े दस बजे की है। घायल युवती को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी हालत खतरे बाहर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मामला एकतरफा प्यार का बताया जा रहा है।

भरतपुर पुलिस के अनुसार युवती पर गोली चलाने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार युवती रोडवेज बस स्टैण्ड से कामां कस्बे के बड़ा मोहल्ला की रहने वाली है और हिण्डौन में गोविन्दम नर्सिग कॉलेज से जीएनएम कर रही है। आरोपी युवक को आपराधिक किस्म का बताया गया है कि वह खिलाफ मथुरा गेट थाने में दो मामले दर्ज हैं।


मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

पुलिस उपाधीक्षक (शहर) ब्रजेश कुमार सोनी व कोतवाली प्रभारी रणविजय सिंह मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। युवती ने आरोपी युवक का नाम पवन पुत्र ताराचंद जाटव निवासी विकासनगर कॉलोनी का होना बताया। पुलिस ने युवती को बाद में जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया है।

घड़ी में लगे कैमरे से फीमेल पेशंट्स के विडियो बनाता था डॉक्टर



लंदन।। लंदन में भारतीय मूल के एक डॉक्टर को फीमेल पेशंट्स के चेकअप और सर्जरी के दौरान उनकी विडियो रेकॉर्डिंग करने के लिए 12 साल की सजा सुनाई गई है। देविंदर सिंह बैंस नाम का यह डॉक्टर रिस्टवॉच में लगे हिडन कैमरे की मदद से इस हरकत को अंजाम दिया करता था। 1993 में मैंगलोर यूनिवर्सिटी से डॉक्टर बनने के बाद बैंस 2007 से यूके में जनरल प्रैक्टिशनर के तौर पर काम कर रहा था। दोषी ठहराए जाने के बाद बैंस को वहां की जनरल मेडिकल काउंसिल से भी सस्पेंड कर दिया गया है।
Hidden Camera
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक महिला को शक हुआ कि मेडिकल एग्जामिनेशन के दौरान डॉक्टर ने उसे शूट किया है। इस तरह की दो शिकायतें आने के बाद पुलिस ने डॉक्टर बैंस को अरेस्ट किया था। इंग्लिश न्यूज पेपर डेली मेल के मुताबिक इस केस की जांच कर रहे अधिकारियों ने जेम्स बॉन्ड मूवी में इस्तेमाल की गई स्पाई रिस्टवॉच की तरह की एक घड़ी और 360 से ज्यादा विडियो क्लिप्स बरामद की हैं। ये सभी विडियो उस वक्त शूट किए गए थे, जब डॉक्टर फीमेल पेशंट्स को एग्जामिन कर रहा था या सर्जरी कर रहा था। इन क्लिप्स को जुलाई 2009 से लेकर जून 2012 के बीच फिल्माया गया था।

साउथ-वेस्ट इंग्लैंड के रॉयल वुटन बैसेट में जनरल प्रैक्टिशनर के तौर पर काम करने वाले 45 साल के बैंस ने स्विंडन क्राउन कोर्ट में सेक्स क्राइम करने की बात मान ली। बैंस ने कोर्ट के सामने माना कि उसने 14 से लेकर 51 साल की महिलाओं के साथ इस तरह की हरकत को अंजाम दिया। सजा सुनाते वक्त जज डगल फील्ड ने बैंस से कहा कि आपने बड़े ही दर्दनाक तरीके से वह भरोसा तोड़ा है, जो एक पेंशट अपने डॉक्टर पर करता है। जज ने कहा, 'आपने मेडिकल प्रफेशन का मान गिराया है। मेडिकल प्रफेशन में डॉक्टर और पेशंट के रिश्ते का बड़ा महत्व है। इस रिश्ते में डॉक्टर को काफी ऊंचा दर्जा दिया गया, जिसपर पेशंट भरोसा करते हैं। ऐसे में डॉक्टर्स से अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा से निभाने और इस भरोसे को कायम रखने की उम्मीद की जाती है। खासकर तब, जब कोई फीमेल पेशंट अपनी प्राइवेट प्रॉब्लम के बारे में मेल डॉक्टर से कंसल्ट करती है।'बैंस का बचाव कर रहे वकील ने कहा कि बैंस अपनी हरकतो के लिए शर्मिंदा हैं। वकील ने कहा, 'सेक्शुअल अक्षमता की वजह से उसकी शादी टूट गई थी और वह खुद से ही गलत दवाएं ले रहे थे, जिस वजह से वह ऐसा कर बैठे।' बैंस को 12 साल की कैद के साथ-साथ अनिश्चित काल के लिए यौन अपराधियों के रजिस्टर में शामिल कर दिया गया है। इसके साथ ही उसे डिजिटल रेकॉर्डिंग करने वाली कोई भी चीज खरीदने और उसके रॉयल वुटन बैसेट में दाखिल होने पर रोक लगा दी है।
लंदन में पिछले दो सालों में यह दूसरी घटना है, जब भारतीय मूल के किसी डॉक्टर को इस तरह के क्राइम में सजा हुई है। इससे पहले साल 2011 में भारतीय मूल के एक डॉक्टर ने महिला डॉक्टर के बाथरूम में स्पाई कैम लगा दिया था। पूरी खबर आप यहां पढ़ सकते हैं:

सरकार रिफायनरी लगाना नहीं चाहती इसीलिए ड्रामा कर रही हें

रिफायनरी के लिए जमीन पर जारी है माथा पच्ची
..
सरकार रिफायनरी लगाना नहीं चाहती इसीलिए ड्रामा कर रही हें




बाड़मेर राजस्थान इतिहास के अब तक सबसे बड़े प्रोजेक्ट रिफायनरी के लिए जमीन
अवाप्ति को लेकर माथा पच्ची जारी है राज्य सरकार इसे पचपदरा ले जाने की
तैयारी कर रही है। इसके लिए एचपीसीएल की टीम एक-दो दिन में पचपदरा का
दौरा करेगी वही सरकार के इस निर्णय का लिलाला के किसानो ने स्वागत किया
है साथ ही सरकार पर यह आरोप लगाया है कि सरकार लीलाला किसानो को बदनाम
कर रही है किसान की मागो को लेकर सरकार ने अपना रुख एक बार भी साफ़ नहीं
किया है सरकार सिर्फ इस साल होने वाले विधान सभा चुनावों में किसानो के
वोट बटोरने के लिए
इतना बड़ा ड्रामा कर रही है सरकार ने हमारी प्रमुख माग पुनर्वास पर अभी
अपने पते नहीं खोले है बाड़मेर जिले के बायतु इलाके के किसान धरने और
प्रदर्शन के जरिये सरकार पर उनकी मांगे माने जाने का दबाव बनाने में लगे
थे इसी बीच सरकार ने गुरुवार को वार को मुख्य सचिव सी.के. मैथ्यू ने
टास्कफोर्स की बैठक ली। लीलाला में जमीन अवाप्ति की एवज में किसानों की
ओर से भारी भरकम मुआवजा मांगे जाने को देखते हुए पचपदरा
में सरकारी जमीन पर रिफाइनरी लगाने पर विचार हुआ। इस बारे में हमने
लिलाला के किसान का साफ़ तोर पर कहना है कि सरकार अगर रिफायनरी पचपदरा ले
जाती है तो यहाँ के किसानो इस बात से बहुत खुश है किसान नेता बालाराम मुड
का कहना है कि हम लोग तो जमीं देने के लिए राजी थे हमारी एक ही प्रमुख
माग है कि पुनर्वास जिस पर सरकार ने आज दिन अपने पते साफ़ नहीं किये किस\
तरह सरकार हम लोगो का पुनर्वास करेगी मुड के अनुसार सरकार रिफायनरी लगाना
ही नहीं चाहती है यह सिर्फ वोट बटोरने की राजनीति है इस पुरे मामले में
सरकार किसानो को भूमि अवाप्ति के बदले क्या देगी इस पर सरकार ने आज दिन
तक हमे नहीं बताया है
..गुरूवार को लीलाला में प्रस्तावित रिफाइनरी के लिए भौगोलिक सर्वे करने
पहुंची टीम को किसानों का विरोध झेलना पड़ा। सर्वे शुरू होते
ही गुस्साए किसान प्रदर्शन पर उतर आए थे सर्वे टीम के सदस्यों से उलझ
गए। मांग पत्र पर सहमति नहीं बनने तक किसी प्रकार का सर्वे नहीं करने की
जिद पर अड़ गए। महिलाओं व किसानों के विरोध से एक बारगी माहौल गरमा गया
काफी मशक्कत के बाद सर्वे टीम को बैरंग लौटना पड़ा था जब तक सरकार हमारे
माग पत्र पर कोई सहमति नहीं होती है तब तक हम कोई भी कारवाही नहीं होने
देगे ..लिलाला में महिलाओ का कहना है कि हम अपनी जमीन नहीं देने चाहते
है अगर जमीन चली गई तो हम कहा जाएगे
रिफायनरी के लिए सरकार ने लिलाला में दस हजार बीघा जमीन की अवाप्ति की
प्रक्रिया शरू की थी लेकिन किसानो के विरोध के चलते यह
कारवाही अभी तक अटकी हुई है इस बायतु SDM अलोक जेन का कहना है कि सर्वे
कार्य शुरू करने पर किसानों ने आपत्ति जताते हुए विरोध किया। उनसे समझाइश
की गई, मगर वे सर्वे के लिए राजी नहीं हुए। इस पर सर्वे कार्य शुरू नहीं
हो पाया किसानो की जो भी मागे है वह सरकार के स्तर की है
..दरसल कांग्रेस और सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की यह मंशा थी कि
रिफायनरी का जून महीने के अंत तक शिल्यानस हो जाए लेकिन भूमि अवाप्ति की
प्रक्रिया में हो रही देरी के चलते अब यह जून महीने के अंत तक शिल्यानस
खटाई पड़ता नजर आ रहा है इसलिए सरकार ने अब रिफायनरी को पचपदरा ले जाने की
तयारी कर रही है अगले हफ्ते ही एचपीसीएल की टीम पचपदरा का मौका देखने के
बाद रिपोर्ट देगी। उसकी रिपोर्ट पर रिफाइनरी पचपदरा में लगाने की कवायद
शुरू होगी।--

चन्द्रमा पर बसेगी मानव बस्ती

चन्द्रमा पर बसेगी मानव बस्ती

केप केनेवरेल। अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया है कि एयरोस्पेस क्षेत्र में सक्रिय निजी कंपनियां कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को लेकर बेहद उत्साहित हैं। अगर सब कुछ सही रहता है तो जब नासा के एस्ट्रोनाट एक क्षुद्रग्रह का मुआयना करने की यात्रा पर रवाना होंगे तो बहुत मुमकिन है कि निजी अंतरिक्ष यात्री चन्द्रमा पर बसी मानव बस्ती में रह रहे हों।


नासा द्वारा कमीशन किए गए बिगेलो एयरोस्पेस द्वारा कराए गए एक शोध में यह बात सामने आई है। संस्थान के निदेशक राबर्ट बिगेलो ने बताया कि निजी कंपनियों ने इन परियोजनाओं को लेकर काफी रूचि दिखाई है। इन परियोजनाओं में आस-पास के ग्रहों पर फार्माक्यूटिकल शोधों का माहौल तलाशना तथा चन्द्रमा पर जाने वाले मानवीय मिशनों से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। नासा का खुद का इरादा भी वर्ष 2025 तक अपने अंतरिक्ष स्टेशन कार्यक्रम में विस्तार करते हुए अंतरिक्ष यात्रियों को एक क्षुद्रग्रह की यात्रा पर रवाना करने का है और इसके एक दशक बाद अंतरिक्ष यात्री मंगल ग्रह की यात्रा पर जा रहे होंगे।


उल्लेखनीय है कि अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस वर्ष नासा के लिए 10.5 करोड़ डालर के बजट की घोषणा की है जिसके तहत इसे एक क्षुद्रग्रह को चन्द्रमा की कक्षा में स्थापित किया जाएगा और भविष्य में अंतरिक्ष यात्री इसके अध्ययन के लिए इसकी यात्रा पर जा रहे होंगे।