युवती प्रेमी को सुपुर्द
चित्तौड़गढ़। अपहरण के मामले में दस्तियाब युवती को चंदेरिया पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय के आदेश पर उसके प्रेमी के सुपुर्द कर दिया। चंदेरिया थाना प्रभारी वृद्धिचन्द गुर्जर ने बताया कि चंदेरिया निवासी रियाज पुत्र सलीम ने 21 मई को थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी विवाहित बहिन का एक युवक अपहरण कर ले गया। पुलिस ने चंदेरिया क्षेत्र में ही किराए के मकान में रह रही कथित अपह्वत युवती को 22 मई को दस्तियाब कर नारी निकेतन भिजवा दिया।
दस्तावेजी जांच में बालिग होने पाए जाने पर युवती को शुक्रवार को पुलिस ने यहां न्यायालय में पेश कर उसके बयान करवाए। युवती ने अपने प्रेमी के साथ ही रहने की इच्छा जताई।न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच युवती को प्रेमी के सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि विवाहित युवती प्रथम वर्ष की छात्रा है। उसे चंदेरिया व कोतवाली पुलिस के जाप्ते के बीच न्यायालय में पेश किया गया।
चित्तौड़गढ़। अपहरण के मामले में दस्तियाब युवती को चंदेरिया पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय के आदेश पर उसके प्रेमी के सुपुर्द कर दिया। चंदेरिया थाना प्रभारी वृद्धिचन्द गुर्जर ने बताया कि चंदेरिया निवासी रियाज पुत्र सलीम ने 21 मई को थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी विवाहित बहिन का एक युवक अपहरण कर ले गया। पुलिस ने चंदेरिया क्षेत्र में ही किराए के मकान में रह रही कथित अपह्वत युवती को 22 मई को दस्तियाब कर नारी निकेतन भिजवा दिया।
दस्तावेजी जांच में बालिग होने पाए जाने पर युवती को शुक्रवार को पुलिस ने यहां न्यायालय में पेश कर उसके बयान करवाए। युवती ने अपने प्रेमी के साथ ही रहने की इच्छा जताई।न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच युवती को प्रेमी के सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि विवाहित युवती प्रथम वर्ष की छात्रा है। उसे चंदेरिया व कोतवाली पुलिस के जाप्ते के बीच न्यायालय में पेश किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें