उत्तरलाई ,जोधपुर, व सूरतगढ़ से हटेगी मिग-21 की स्क्वाड्रन
जोधपुर। भारतीय वायुसेना के जोधपुर, सूरतगढ़ व उत्तरलाई स्टेशन से अब लड़ाकू विमान मिग-21 बॉयसन की स्क्वाड्रन हटाने की तैयारी की जा रही है। दरअसल, वायुसेना अपने बेड़े से मिग-21 को वर्ष 2019 तक पूरी तरह से बाहर कर देगी। ऎसे में सभी वायुसेना स्टेशनों से अब मिग-21 की स्क्वाड्रन को धीरे-धीरे हटाने की तैयारी की जा रही है। राज्य में जोधपुर, बाड़मेर के उत्तरलाई व सूरतगढ़ में मिग-21 बीआईएस की एक-एक स्क्वाड्रन कार्यरत है। स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान तेजस इसकी जगह लेंगे।
पूर्व में मिग-21 को भारतीय वायुसेना की ओर से वर्ष 2017 में हटाना था, लेकिन स्वदेश निर्मित तेजस के अंतिम परीक्षण और 126 फ्रांसीसी राफेल के अनुबंध में हो रही देरी से इसका समय बढ़ा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1964 में 874 विमानों के साथ भारतीय वायुसेना में शामिल मिग-21 ने हाल ही में अपना 50 वर्ष का सफर पूरा किया है। वायुसेना के बेड़े से हटाने के बाद नासिक स्थित हिन्दुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड में इसका आधुनिकीकरण किया जाएगा।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें