सोमवार, 20 मई 2013

फेरे से से पहले दुल्हन प्रेमी संग फरार

फेरे से से पहले दुल्हन प्रेमी संग फरार

हिसार। हरियाणा में हिसार जिले के सुलखनी गांव में रविवार रात बारात आने से एक दिन पहले दुल्हन अपने प्रेमी के साथ जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई। थाने में सुलखनी गांव की लड़की की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

प्राथमिकी के अनुसार लड़की 20 मई को शादी तय थी लेकिन शादी के एक दिन पहले की रात को ही गांव का युवक पवन उसे घार से भगाकर ले गया। घर से भागते वक्त लड़की अपने घार से 46 हजार रूपए की नकदी, दो तोले सोने की गहने तथा चांंदी के कुछ गहने भी अपने साथ ले गई। पुलिस ने केस दर्ज करके फरार लड़का-लड़की की तलाश शुरू कर दी है।

12 वीं कला का परिणाम मंगलवार को

12 वीं कला का परिणाम मंगलवार को

जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के सीनियर सेकण्डरी कला का परिक्षा परिणाम मंगलवार को 11.30 बजे घोषित किया जाएगा।

बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पीएस वर्मा ने बताया कि शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिसर स्थित राजीव गांधी सभागार में परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा।

देखें पूरा परिणाम bmrnewstrack.blogspot.com पर।  

राजस्‍थान भ्रष्‍टाचार में नम्‍बर वन : मानवेन्‍द्र

राजस्‍थान भ्रष्‍टाचार में नम्‍बर वन : मानवेन्‍द्र

बाड़मेर  


बाड़मेर के पूर्व सांसद कनर्ल मानवेन्‍द्रसिंह ने राजस्‍थान की कांग्रेस सरकार पर जनता का भरोसा खोने का आरोप लगाने के साथ राजस्‍थान को शर्मसान करने का आरोप लगाया। मानवेन्‍द्र ने कहा कि हाल ही में हुए एक ऑल इंडिया सर्वे में राजस्‍थान भ्रष्‍टाचार के मामलें में नम्‍बर वन पर आया है। कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति इतनी खराब है कि राजस्‍थान हाईकोर्ट ने राजस्‍थान को रेपिस्‍तान का नाम दिया है। मानवेन्‍द्र ने कहा कि ऐसी बातों से कांग्रेसियों को कोई फर्क नहीं पड़ता क्‍यों कि पुरे देश में कांग्रेस ऐसे ही कारनामें कर रही है लेकिन हम राजस्‍थानियों के लिए यह शर्म की बात है। मानवेन्‍द्र ने कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार के कारनामें राजस्‍थान वासियों के लिए कंलक है और आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता कांग्रेस रूपी कलंक को धो देगी।

बाड़मेर के पूर्व सांसद और सुराज संकल्‍प यात्रा के अजमेर टोंक और भीलवाड़ा जिलों के प्रभारी मानवेन्‍द्रसिंह सोमवार को    मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सभा को सबोंधित कर रहे थे। मानवेन्‍द्र ने कहा कि चार साल तक जनता को लुटने के बाद अब जब चुनाव सिर पर तब कांग्रेस का जनता की याद आयी है। उन्‍होनें कहा कि चार साल के बजट में गहलोत ने जनता के लिए कुछ नहीं किया लेकिन चुनावी बजट में जनता को झुनझुना थमाकर गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। मानवेन्‍द्र ने कहा कि जनता अब समझदार हो चुकी है और अपना भला बुरा समझती है।

पूर्व सांसद ने कहा कि विकास के दावे करने वाली कांग्रेस सरकार लोगों को सुरक्षा नहीं दे सकी। गहलोत राज में महिलाओं की स्थिति इतनी दयनीय हो गयी है कि हाईकोर्ट तक ने राजस्‍थान को रेपिस्‍तान का नाम दे दिया। सिंह ने कहा कि जिस सरकार के राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं है, वो सरकार किस विकास की बात कर रही है। मानवेन्‍द्र ने कहा कि अब वक्‍त आ गया है कि जब मीरा की धरती को रेपिस्‍तान बनाने वाले कंलकों को धोना होगा। पूर्व सांसद ने कहा कि कांग्रेस सरकार ना सिर्फ राजस्‍थान की जनता का विश्‍वास पुरी तरह से खो चुकी है वरन राष्‍ट्रीय स्‍तर पर भ्रष्‍टाचार के मामलों में अव्‍वल आकर प्रदेश के गौरान्वित इतिहास को कंलकित कर रही है। उन्‍होनें कहा कि सुराज सकंल्‍प यात्रा को मिल रहे अपार जनसमर्थन से साफ हो गया है कि जनता कांग्रेस रूपी कलंक को धोने का मानस बना चुकी है और आने वाले चुनावों के भाजपा सरकार की वापसी के साथ सुराज का इंतजार कर रही है।


--

पानी के लिए झगड़े शुरू ....पानी नहीं भरने दिया साथ ही की मारपीट

पानी के लिए झगड़े शुरू ....पानी नहीं भरने दिया साथ ही की मारपीट

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में भीषण गर्मी के साथ पानी की जबरदस्त किल्लत ने आम आदमी को झकझोर के रख दिया .आम आदमी पीने के पानी की एक एक बूँद सहेज के रख रहे हें ,सार्वजनिक स्थानों पर भी एक ढाणी के लोग दूसरी ढाणी के लोगो को पानी नहीं भरने दे रहे .जिले के बायतु थाना क्षेत्र के हुड्डों की ढाणी में पानी भरने की बात को लेकर आपस में सिर फुट्टवल हो गयी .हुड्दो की ढाणी में चुनाराम जाट की माँ हनुमान राम जाट के ढाणी के पास स्थित सार्वजनिक टाँके पर पानी का घड़ा भरने गई जहां हनुमान राम ने उसे पानी भरने से यह कह कर रोक दिया की टाँके में पानी कम हे .दूसरी जगह से भर लो तो वृद्ध महिला ने कहा की टांका सार्वजनिक हे मुझे पानी भरने से क्यों रोक रहे हो ..इतना कहते ही हनुमार राम के घर के लोग बहार आ गए और वृदा के साथ पार पिट कर दी ,वृदा को बुरी तरह पीता साथ ही उसे पानी भरने भी नहीं दिया इस आशय का मामला बायतु थाने में श्रीमति भुरीदेवी पतिन चुनाराम जाट नि. हुडो की ढ़ाणी ने मुलजिम हनुमानराम पुत्र निम्बाराम जाट नि. हुडो की ढ़ाणी वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा की सासु को टांके पर पानी भरने से मना कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

दोषी संस्था को 40 लाख का अनुदान रोका

दोषी संस्था को 40 लाख का अनुदान रोका

जयपुर। मूकबधिर छात्राओं के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद आवाज फाउण्डेशन का पिछले दो वर्षो के बकाया अनुदान (करीब 40 लाख रूपए) रोक दिया गया हैं। इसके साथ ही समाजकल्याण विभाग ने फाउण्डेशन की मान्यता भी समाप्त कर दी गई हैं।

समाजकल्याण विभाग के निदेशक के सी वर्मा ने बताया कि तीन सदस्यीय विभागीय समिति ने जांच शुरू कर दी हैं तथा समिति एक दो दिन में अपनी रिपोर्ट दे देगी। इस क्रम में संस्था का पिछले दो वर्षो का बकाया अनुदान भी रोक दिया हैं।

उल्लेखनीय है कि जयपुर के आगरा रोड़ स्थित आवासीय विद्यालयमें मूकबधिर छात्राओं से दुष्कर्म की जानकारी आने के बाद पिछले शुक्रवार को कानोता पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया।

इस आधार पर विद्यालय का संचालन कर रही आवाज फाउण्डेशन क ी संचालिका अल्पना दासवानी,वार्डन अशोक प्रजापत,लिपिक सुरेश बैरवा और सहायक गीता को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। विद्यालय की पांच मूकबधिर छात्राओं ने गर्मियों की छुियां होने पर गांधीनगर स्थित बालिकागृह में आने पर काउंसलिंग के दौरान दुष्कर्म की जानकारी दी थी। हालांकि यह भी माना जा रहा है कि अन्य छात्राओं के साथ भी दुष्कर्म किया गया जिसकी जांच चल रही हैं।

जोधपुर डिस्कॉम में आग,करोड़ो का नुकसान

जोधपुर डिस्कॉम में आग,करोड़ो का नुकसान

जोधपुर। मंडोर सुरपुरा में स्थित जोधपुर डिस्कॉम में 400 केवी जीएसएस पर स्थापित एक ट्रांसफर्मर सोमवार को आग लग गई। सुबह करीब नौ बजे यहां आग लगी,दो घंटे की मशक्कत के बाद सेना व निगम की आठ दमकलों ने करीब 11 बजे आग पर काबू पा लिया गया। हादसे में किसी प्रकार की जान हानि नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार सुरपुरा स्थित जीएसएस पर लगे 400 केवी के ट्रांसफार्मर के अन्दर भरा तेल बाहर निकलते समय बुसिंग के ऊपर चिंगारियां उठने लगी। इसके बाद तेल ने आग पकड़ ली।

राज्य प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंताएमसी पुरोहित ने बताया कि रिंग लाइन के माध्यम से विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाए रखा। पुरोहित के अनुसार इस हादसे में प्रसारण निगम को करीब 3.25 करोड़ रूपए का नुकसान होने का अनुमान है। प्रसारण निगम ने ट्रांसफार्मर जलने की घटना की जांच शुरू कर दी

अमरीका में बवंडर का कहर

अमरीका में बवंडर का कहर

वाशिंगटन। मध्य अमरीका के कंसास,ओक्लाहोमा और आयोवा राज्य में खराब मौसम के बीच तेज हवा के साथ आए भयानक बवंडर से घर की छतें उखड़ गईं तथा पेड़ माचिस की तीलियों की तरह बिखर गए। यहां बेसबॉल आकार के ओले भी गिरे हैं।


नेशनल वीदर सर्विस ने कहा है कि यह प्रचंड बवंडर रविवार रात कंसास के दक्षिण-पश्चिम इलाके विचिटा और ओक्लाहोमा के एडमंड में आया। सीएनएन के मुताबिक, दूसरा बवंडर ओक्लाहोमा के लूथर में आया।


तीसरा बवंडर ओक्लाहोमा के वेलस्टोन के नजदीक आया जिससे विद्युत सेवा प्रभावित हुई है तथा कई घरों को नुकसान हुआ है। ओक्लाहोमा के वेलस्टोन और कार्ने के नजदीक भारी क्षति हुई है तथा यहां घर की छतें उखड़ गई हैं,पेड़ की शाखाएं टूट गई हैं तथा सड़कों पर मलबे जमा हो गए हैं।


ओक्लाहोमा के पूर्वी डैले,पश्चिमी पैडन और प्राग के नजदीक भी बवंडर की खबर है। रविवार रात आए इस प्राकृतिक आपदा से सड़कों पर ट्रैक्टर-ट्रेलर पलट गए हैं,जिससे सड़कें जाम हो गई हैं।


इसके अलावा बवंडर आयोवा के अर्लहैम,हक्सले और डलास सेंटर के पूर्वी इलाके में भी आया है। मौसम विभाग के मुताबिक, कंसास,ओक्लाहोमा,आयोवा और मिसूरी में खराब मौसम की वजह से बवंडर आया है। मध्यवर्ती मैदानों और पश्चिम मध्य में बेसबॉल आकार के ओले गिरने,तेज हवाएं चलने और बवंडर के खतरे सोमवार तक बने रहने की सम्भावना है।

बेंगलूरू में बचा है सिर्फ 15 दिन का पानी

बेंगलूरू में बचा है सिर्फ 15 दिन का पानी

बेंगलूरू। कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरू में पीने के पानी की भारी किल्लत चल रही है। निगम के अधिकारियों ने चेताया है कि शहर में सिर्फ 15 से 18 दिन का ही पानी बचा है। राजाजीनगर इलाके में रहने वाली हिलार धिल्ला पानी की किल्लत से काफी परेशान है।

उस जैसे लोग महीने में छह बार निजी टैंकरों से पानी खरीद रहे हैं। हीरा धिल्ला ने बताया कि बेंगलूरू धीरे धीरे हर दिशा में फैल रहा है। इस कारण पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। लोग कहते हैं कि हर व्यक्ति को रोटी,कपड़ा और मकान की जरूरत होती है लेकिन वे पानी को भूल गए। पानी भी महत्वपूर्ण जरूरत है।

इसलिए मैं सोचती हूं कि हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं। बदतर ही नहीं बहुत खराब हो रहे हैं। हमें इस संबंध में कुछ करना होगा। कृष्णराजासागर पानी की आपूर्ति का मुख्य स्त्रोत है लेकिन उसमें पानी एक फीट नीचे चला गया है।

जल आपूर्ति बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक पानी की आपूर्ति के लिए उनके पास कोई आकस्मिक योजना नहीं है। कावेर नदी के अलावा बेंगलूरू को पानी की आपूर्ति का कोई स्त्रोत नहीं है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने रविवार को कहा कि मैंने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की है। बेंगलूरू शहर में पीने के पानी की किल्लत नहीं होने दी जाएगी। मैसूर सहित अन्य शहरों में भी पानी की समस्या नहीं होने दी जाएगी।

प्रेमिका ने सरे बाजार ब्वॉयफ्रेंड को पीटा

प्रेमिका ने सरे बाजार ब्वॉयफ्रेंड को पीटा
मेरठ। मेरठ के किला परीक्षितगढ़ में रविवार को एक युवती ने अपने प्रेमी की सरे बाजार जमकर पिटाई की और बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि शहर के एक संस्थान की 21 वर्षीय छात्रा का किला परीक्षितगढ़ के मुख्य बाजार निवासी एक युवक के साथ करीब तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि छात्र ने शादी का झांसा देकर कई बार अपनी प्रेमिका से यौन संबंध बनाए।

पीडिता ने कई बार उससे शादी करने के लिए कहा। जब वह शादी से मुकर गया तो रविवार को छात्रा ने उसकी सरेबाजार पिटाई कर दी। बाद में कॉलर पकड़कर उसे थाने ले गई और पुलिस को सौंप दिया। तहरीर में पीडिता ने आरोपी के पिता,चाचा और बहन के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। पीडिता ने बताया कि युवके से यौन संबंध बनाने के बाद वह गर्भवती हो गई थी। युवक ने गर्भपात के लिए उसे गोलियां लेने के लिए मजबूर किया।

आरोप है कि इन सभी ने छात्रा को शादी का आश्वासन देकर कई महीनों तक बहलाए रखा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीडिता का मेडिकल कराया जा रहा है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के संबंध में शेष आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है।

मसाज पार्लर की आड़ मे अय्याशी का खेल

मसाज पार्लर की आड़ मे अय्याशी का खेल
जयपुर। राजधानी के एक होटल पर दबिश देकर सदर पुलिस ने रविवार को वेश्यावृत्ति के अड्डे का भंडाफोड़ किया है। जहां मसाज पार्लर की आड़ में वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर मय जाप्ते रविवार शाम को इस होटल में दबिश दी और मौके से एक युवती सहित चार जनों को गिरफ्तार कर लिया।

एसीपी बजरंग सिंह के अनुसार सेन कॉलोनी स्थित महालक्ष्मी होटल में वेश्यावृत्ति का धंधा चलने की सूचना पर पुलिस ने बोगस ग्राहक भेज तस्दीक करा ली । पुलिस ने मौके से पश्चिम बंगाल निवासी दलाल मिथुन विश्वास, युवती रोशनी (27) के साथ होटल मैनेजर महेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मालिक अशोक सिंह राठौड़ सोमवार को पकड़ा गया।

दो से ढाई हजार में सौदा
सदर थाना इंचार्ज राजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी दलाल करीब ढाई हजार रूपए तक ग्राहक से सौदा करता था। पुलिस के बोगस ग्राहक से आरोपियों ने दो हजार रूपए में सौदा तय किया। रकम सौपते ही पुलिस ने होटल पर दबिश दे दी। पुलिस ने होटल से मसाज से जुड़ा सामान भी जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि यहां करीब दो महीने से वेश्यावृत्ति चल रही थी। होटल की ओर से अखबारों में मसाज का विज्ञापन दिया जाता था।

आईपीएस के बेटे को पीट पीटकर मार डाला

आईपीएस के बेटे को पीट पीटकर मार डाला


पटना। पूर्णिया रेंज के डीआईजी बच्चू सिंह मीणा के बेटे रक्षित मीणा की सिक्किम की राजधानी गंगटोक में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एक नाइट क्लब में कुछ युवकों और बाउंसर्स ने उसकी जमकर पिटाई की थी। बच्चू सिंह मीणा मूलत: राजस्थान के रहने वाले हैं।

रक्षित मीणा सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। उसका कैम्पस गंगटोक से 35 किलोमीटर दूर आया हुआ है। सूत्रों के मुताबिक नाइट क्लब में महिला डांसर्स को लेकर रक्षित का झगड़ा हो गया था। पांच युवकों और दो बाउंसर्स ने रक्षित की जमकर पिटाई कर दी। इसमें रक्षित बुरी तरह घायल हो गया। गंगटोक के एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि घटना 1.30 बजे की है।

घटना की सूचना मिलते ही सदन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। रक्षित और उसके एक दोस्त को तुंरत एसटीएनएम अस्पताल ले जाया गया। कुछ घंटे बाद रक्षित की अस्पताल में मौत हो गई। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादा खून बहने की वजह से रक्षित की मौत हुई।

हमलावरों ने न तो धारदार हथियार का इस्तेमाल किया था और न ही किसी फायर आर्म का। उन्होंने रक्षित के विभिन्न अंगों पर जोरदार हमला किया था। बच्चू सिंह मीणा रविवार को गंगटोक पहुंचे। वह अपने बेटे का शव लेकर राजस्थान के लिए रवाना हो चुके हैं। पुलिस ने पांचों युवकों और दो बाउंसर्स को गिरफ्तार कर लिया है।

खड़े ट्रक मे घुसी जीप,चार की मौत

खड़े ट्रक मे घुसी जीप,चार की मौत

जयपुर। दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 8 पर तेज रफ्तार जीप किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। जीप का आधा हिस्सा ट्रक के नीचे जा घुसा।

हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 16 अन्य घायल हो गए। घायलों को स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आधा लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा चंदवाजी इलाके में गांव बीलपुर के पास करीब रविवार रात दो बजे हुआ।

पुलिस के अनुसार अलवर के प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चावा का बाग निवासी करीब 20 लोग जीप में माता मंदिर दर्शन के लिए सामोद आ रहे थे। चंदवाजी थाना इलाके में गांव बीलपुर के पास श्रद्धालुओं से भरी जीप एक खड़े ट्रक में जा घुसी।

जिससे जीप में सवार रूकमा देवी(50) बरफी देवी (35) व प्रधान (35) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। पुलिस ट्रक चालक को ढूंढने के प्रयास कर रही है।

नाबालिग से एक भाई ने की शादी, तो दूसरे ने मनाई सुहागरात


कन्नौज. बीते 11 मई को एक दलित नाबालिग लड़की का दो सगे भाइयों ने जिले के गोवा गांव से अपहरण कर लिया और उसे हरदोई ले गए। यहां एक भाई ने उसके साथ जबदस्ती शादी की, तो दूसरे भाई ने पीड़िता के साथ सुहागरात मनाई। उसके बाद दोनों भाई नौ दिनों तक उस पीड़ित लड़की का बलात्कार करते रहे। किसी तरह आरोपियों तक पहुंची पीडिता की मां ने पुलिस की मदद से अपनी बेटी को उन दरिंदो की चंगुल से छुड़ाया। उधर पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर दूसरे की तलाश में जुट गयी है। 
 नाबालिग से एक भाई ने की शादी, तो दूसरे ने मनाई सुहागरात
जानकारी के मुताबिक, कन्नौज जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के गोवा गांव की रहने वाली रीना (बदला हुआ नाम) दवा लेने के लिए अपने घर से निकली थी। रास्ते में उसे अगवा करके हरदोई ले जाया गया। पीड़िता के मुताबिक, वह 11 मई की सुबह गुरसहाय सरकारी अस्पताल अपना दवा लेने के लिए घर से निकली थी। रास्ते में बबलू नाम के युवक ने उसे गुरसहाय अस्पताल छोड़ने की बात कह उसे जबरदस्ती अपने ट्रक में बैठा लिया। पीडिता के शोर मचाने पर बबलू ने उसे बेहोश कर दिया। उसे लेकर हरदोई जनपद आ गया। 

बबलू ने उसे घर पर ही डॉक्टर बुलाकर इलाज करवाया। उसके ठीक होने के बाद उसे साथ मंदिर में जबरदस्ती शादी की। शादी तो बबलू ने की मगर सुहागरात उसके भाई ने मनाई। उसके बाद नौ दिनों तक दोनों भाई मिलाकर रीना का बलात्कार करते रहे। नौ में पढ़ने वाली नाबालिक को दरिंदों उसके विरोध करने पर दो दिनों तक उसको भूखा भी रखा। उन भेड़ियों का जब उससे मन भर गया तब घर का नंबर लेकर उसकी मां को फोन किया। हरदोई स्टेशन पर आकर अपनी बेटी को ले जाने की बात कही।


हरदोई से फोन आने पर रीना की मां ने इसकी सूचना तुरंत तालग्राम थाना में दी। पुलिस के साथ अपनी बेटी को लेने हरदोई स्टेशन पहुंच गयी। पुलिस रीना के द्वारा बताये पते पर गयी। वहां बबलू का भाई जो भागने के फिराक में था पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जबकि बबलू फरार हो गया। पुलिस उसे लेकर कन्नौज आ गयी। दोनों भाई पर आईपीसी की धारा 365, 366 लगाकर मुकदमा दर्ज कर लिया।


कन्नौज के अपर पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र शाक्य के मुताबिक, लड़की का मेडिकल करा कर बयान मजिस्ट्रेट के सामने लिया जाएगा। उसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी। फिलहाल पुलिस बबलू के भाई द्वारा बबलू का पता लगाने में जुट गयी है।

बाड़मेर ग्रामीण अंचल में पेयजल संकट से हालात विकट



बाड़मेरगर्मी की शुरूआत के साथ ही ग्रामीण अंचल में पेयजल संकट से हालात विकट होते जा रहे हंै। जलदाय विभाग की ओर से सरकारी योजनाओं के तहत पानी पर प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए खर्च किए जाते है, लेकिन स्थितियां जस की तस है। हालात ये है कि पानी को लेकर गांवों में हाहाकार मचा हुआ है। वर्तमान में जिले की 950 ढाणियों में भयंकर पेयजल संकट के चलते जलदाय विभाग की ओर से टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है।
ग्रामीण अंचलों में दूर-दूर तक छितराई ढाणियां, सिर पर मटका लिए हुए पानी के लिए मशक्कत करतीं महिलाएं और ब\'चे, ये नजारे इन दिनों सुबह के साथ गांवों में देखने को मिलते हंै। गांवों में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, जबकि जलदाय विभाग विभिन्न पेयजल योजनाओं के तहत प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए खर्च करता है, लेकिन गांवों में पेयजल के हालात और स्थितियों को देख जलदाय विभाग की सारी योजनाएं फेल साबित हो रही हंै। अगर हालात ऐसे ही रहे तो जून और जुलाई माह की गर्मी में गांवों में स्थितियां और भी खराब हो सकती हैं।
जीएलआर सूखे, पानी का इंतजार
ग्रामीण अंचलों में जलदाय विभाग की योजनाओं के तहत आमजन के हलक तर करने के लिए बनाई गई होदिया वर्षों से सूखी पड़ी हंै। लेकिन जलदाय विभाग हर साल आकस्मिक पेयजल योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत करोड़ों रुपए की नई स्वीकृतियां जारी कर रहा है। ऐसे में पानी पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाने के बावजूद भी स्थितियां शर्मसार है।
पानी के लिए मच जाती है होड़: ग्रामीण क्षेत्रों में जब सूखी पड़ी होदियों में पानी आने की खबर मिलती है तो ग्रामीणों में पानी के लिए होड़ मच जाती है। ग्रामीण महिलाएं, ब\'चें और पुरुष ऊंटों पर पखाल डालकर पानी के लिए दौड़ पड़ते हैं। गर्मी के साथ पानी की डिमांड बढऩे से ग्रामीण सुबह से शाम तक पानी के लिए मशक्कत करते रहते हंै। महिलाएं सिर पर मटका लिए हुए दूर-दराज के जलस्रोतों से पानी के जुगाड़ में व्यस्त नजर आती है।
यहां स्थितियां खराब : बाड़मेर जिले में लगातार गिर रहा भू जल स्तर भी चिंता का विषय बना हुआ है। सबसे \'यादा स्थिति सिवाना क्षेत्र में खराब है, जहां सिवाना ब्लॉक को अतिसंवेदनशील माना गया है। कई ट्यूबवैल और हैंडपंप जल स्तर गिरने से सूख गए। वहीं चौहटन, पचपदरा और बालोतरा में भी स्थिति सामान्य से कम है। 

केवल एक मात्र बाड़मेर ब्लॉक ही सुरक्षित है।
करोड़ों रुपए खर्च: जलदाय विभाग के आंकड़ों के मुताबिक गत वर्ष 2012 में 100 नए ट्यूबवैल और 700 के करीब हैंडपंप खुदवाएं गए। वहीं 14 अप्रेल 2013 को जलदाय विभाग की ओर से गर्मी के मध्य नजर 34 करोड़ रुपए की और स्वीकृतियां जारी की गई है, जिसके तहत 90 ट्यूबवैल और 250 हैंडपंप खोदे जाएंगे। सरहदी गडरारोड व चौहटन क्षेत्र में भी पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।
950 ढाणियों में टैंकरों से जलापूर्ति: तेज गर्मी के साथ गांवों में पेयजल संकट से जूझ रही 950 ढाणियों को चिन्हित कर जलदाय विभाग की ओर से टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है। इनमें ऐसी ढाणियां हंै, जहां आसपास में कोई जल स्त्रोत नहीं है या फिर वहां पानी खारा है। इन ढाणियों में प्रतिदिन 150 टैंकर पेयजल सप्लाई कर रहे हंै।
॥बाड़मेर जिले के गांवों में गर्मी के साथ ही पेयजल समस्याएं उत्पन्न होती हैं, लेकिन इनके लिए समय-समय पर योजनाओं के तहत करोड़ों रुपए की स्वीकृतियां जारी की जाती है। 14 अप्रेल 2013 को पेयजल योजनाओं के 34 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए। वहीं जहां पेयजल संकट है वहां टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है।
-ओपी व्यास, अधीक्षण अभियंता, जलदाय विभाग बाड़मेर

औरतों को सेक्शुअल पोजिशन में पका कर खाने का शौकीन था पुलिसवाला

न्यूयॉर्क के एक पुलिस ऑफिसर गिलबेर्टो वैले को पिछले साल अक्टूबर में अपराधी मानते हुए गिरफ्तार किया गया था। उनपर महिला का किडनैप, रेप करने और फिर पका कर खाने का आरोप है।
PICS: औरतों को सेक्शुअल पोजिशन में पका कर खाने का शौकीन था पुलिसवाला
वकील जूरी सदस्यों को कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाना चाहते हैं, जिनमें महिलाओं को पकाते हुए और खाने वाली चीज की तरह दिखाया गया है। ये तस्वीरें अपराधी ‘नरभक्षी पुलिस’ गिलबेर्टो वैले के केस में उचित फैसला मिलने के लिए पेश की जा रही हैं।

एटोर्नी जूलिया एल गैटो ने कहा कि वह कुछ फोटो दिखाना चाहती हैं, जिनमें औरतों को सेक्शुअल पोजिशन में पकाते हुए और खाने वाली चीज की तरह दिखाया गया है।

गिलबेर्टो वैले जब बच्चा था, तभी से उसमें महिलाओं को बांधकर रेप करने और और फिर पका कर खाने का पागलपन शुरू हो गया था। उसने स्वीकार किया कि कैमरॉन डियाज की 1994 में आई एक फिल्म ‘द मास्क’ में उसने ऐसे दृश्य देखे थे, जिसके बाद उसके अंदर ऐसी प्रवृत्ति पैदा हो गई।