सोमवार, 20 मई 2013

राजस्‍थान भ्रष्‍टाचार में नम्‍बर वन : मानवेन्‍द्र

राजस्‍थान भ्रष्‍टाचार में नम्‍बर वन : मानवेन्‍द्र

बाड़मेर  


बाड़मेर के पूर्व सांसद कनर्ल मानवेन्‍द्रसिंह ने राजस्‍थान की कांग्रेस सरकार पर जनता का भरोसा खोने का आरोप लगाने के साथ राजस्‍थान को शर्मसान करने का आरोप लगाया। मानवेन्‍द्र ने कहा कि हाल ही में हुए एक ऑल इंडिया सर्वे में राजस्‍थान भ्रष्‍टाचार के मामलें में नम्‍बर वन पर आया है। कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति इतनी खराब है कि राजस्‍थान हाईकोर्ट ने राजस्‍थान को रेपिस्‍तान का नाम दिया है। मानवेन्‍द्र ने कहा कि ऐसी बातों से कांग्रेसियों को कोई फर्क नहीं पड़ता क्‍यों कि पुरे देश में कांग्रेस ऐसे ही कारनामें कर रही है लेकिन हम राजस्‍थानियों के लिए यह शर्म की बात है। मानवेन्‍द्र ने कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार के कारनामें राजस्‍थान वासियों के लिए कंलक है और आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता कांग्रेस रूपी कलंक को धो देगी।

बाड़मेर के पूर्व सांसद और सुराज संकल्‍प यात्रा के अजमेर टोंक और भीलवाड़ा जिलों के प्रभारी मानवेन्‍द्रसिंह सोमवार को    मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सभा को सबोंधित कर रहे थे। मानवेन्‍द्र ने कहा कि चार साल तक जनता को लुटने के बाद अब जब चुनाव सिर पर तब कांग्रेस का जनता की याद आयी है। उन्‍होनें कहा कि चार साल के बजट में गहलोत ने जनता के लिए कुछ नहीं किया लेकिन चुनावी बजट में जनता को झुनझुना थमाकर गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। मानवेन्‍द्र ने कहा कि जनता अब समझदार हो चुकी है और अपना भला बुरा समझती है।

पूर्व सांसद ने कहा कि विकास के दावे करने वाली कांग्रेस सरकार लोगों को सुरक्षा नहीं दे सकी। गहलोत राज में महिलाओं की स्थिति इतनी दयनीय हो गयी है कि हाईकोर्ट तक ने राजस्‍थान को रेपिस्‍तान का नाम दे दिया। सिंह ने कहा कि जिस सरकार के राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं है, वो सरकार किस विकास की बात कर रही है। मानवेन्‍द्र ने कहा कि अब वक्‍त आ गया है कि जब मीरा की धरती को रेपिस्‍तान बनाने वाले कंलकों को धोना होगा। पूर्व सांसद ने कहा कि कांग्रेस सरकार ना सिर्फ राजस्‍थान की जनता का विश्‍वास पुरी तरह से खो चुकी है वरन राष्‍ट्रीय स्‍तर पर भ्रष्‍टाचार के मामलों में अव्‍वल आकर प्रदेश के गौरान्वित इतिहास को कंलकित कर रही है। उन्‍होनें कहा कि सुराज सकंल्‍प यात्रा को मिल रहे अपार जनसमर्थन से साफ हो गया है कि जनता कांग्रेस रूपी कलंक को धोने का मानस बना चुकी है और आने वाले चुनावों के भाजपा सरकार की वापसी के साथ सुराज का इंतजार कर रही है।


--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें