सोमवार, 20 मई 2013

जोधपुर डिस्कॉम में आग,करोड़ो का नुकसान

जोधपुर डिस्कॉम में आग,करोड़ो का नुकसान

जोधपुर। मंडोर सुरपुरा में स्थित जोधपुर डिस्कॉम में 400 केवी जीएसएस पर स्थापित एक ट्रांसफर्मर सोमवार को आग लग गई। सुबह करीब नौ बजे यहां आग लगी,दो घंटे की मशक्कत के बाद सेना व निगम की आठ दमकलों ने करीब 11 बजे आग पर काबू पा लिया गया। हादसे में किसी प्रकार की जान हानि नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार सुरपुरा स्थित जीएसएस पर लगे 400 केवी के ट्रांसफार्मर के अन्दर भरा तेल बाहर निकलते समय बुसिंग के ऊपर चिंगारियां उठने लगी। इसके बाद तेल ने आग पकड़ ली।

राज्य प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंताएमसी पुरोहित ने बताया कि रिंग लाइन के माध्यम से विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाए रखा। पुरोहित के अनुसार इस हादसे में प्रसारण निगम को करीब 3.25 करोड़ रूपए का नुकसान होने का अनुमान है। प्रसारण निगम ने ट्रांसफार्मर जलने की घटना की जांच शुरू कर दी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें