पानी के लिए झगड़े शुरू ....पानी नहीं भरने दिया साथ ही की मारपीट
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में भीषण गर्मी के साथ पानी की जबरदस्त किल्लत ने आम आदमी को झकझोर के रख दिया .आम आदमी पीने के पानी की एक एक बूँद सहेज के रख रहे हें ,सार्वजनिक स्थानों पर भी एक ढाणी के लोग दूसरी ढाणी के लोगो को पानी नहीं भरने दे रहे .जिले के बायतु थाना क्षेत्र के हुड्डों की ढाणी में पानी भरने की बात को लेकर आपस में सिर फुट्टवल हो गयी .हुड्दो की ढाणी में चुनाराम जाट की माँ हनुमान राम जाट के ढाणी के पास स्थित सार्वजनिक टाँके पर पानी का घड़ा भरने गई जहां हनुमान राम ने उसे पानी भरने से यह कह कर रोक दिया की टाँके में पानी कम हे .दूसरी जगह से भर लो तो वृद्ध महिला ने कहा की टांका सार्वजनिक हे मुझे पानी भरने से क्यों रोक रहे हो ..इतना कहते ही हनुमार राम के घर के लोग बहार आ गए और वृदा के साथ पार पिट कर दी ,वृदा को बुरी तरह पीता साथ ही उसे पानी भरने भी नहीं दिया इस आशय का मामला बायतु थाने में श्रीमति भुरीदेवी पतिन चुनाराम जाट नि. हुडो की ढ़ाणी ने मुलजिम हनुमानराम पुत्र निम्बाराम जाट नि. हुडो की ढ़ाणी वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा की सासु को टांके पर पानी भरने से मना कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें