सोमवार, 20 मई 2013

बेंगलूरू में बचा है सिर्फ 15 दिन का पानी

बेंगलूरू में बचा है सिर्फ 15 दिन का पानी

बेंगलूरू। कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरू में पीने के पानी की भारी किल्लत चल रही है। निगम के अधिकारियों ने चेताया है कि शहर में सिर्फ 15 से 18 दिन का ही पानी बचा है। राजाजीनगर इलाके में रहने वाली हिलार धिल्ला पानी की किल्लत से काफी परेशान है।

उस जैसे लोग महीने में छह बार निजी टैंकरों से पानी खरीद रहे हैं। हीरा धिल्ला ने बताया कि बेंगलूरू धीरे धीरे हर दिशा में फैल रहा है। इस कारण पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। लोग कहते हैं कि हर व्यक्ति को रोटी,कपड़ा और मकान की जरूरत होती है लेकिन वे पानी को भूल गए। पानी भी महत्वपूर्ण जरूरत है।

इसलिए मैं सोचती हूं कि हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं। बदतर ही नहीं बहुत खराब हो रहे हैं। हमें इस संबंध में कुछ करना होगा। कृष्णराजासागर पानी की आपूर्ति का मुख्य स्त्रोत है लेकिन उसमें पानी एक फीट नीचे चला गया है।

जल आपूर्ति बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक पानी की आपूर्ति के लिए उनके पास कोई आकस्मिक योजना नहीं है। कावेर नदी के अलावा बेंगलूरू को पानी की आपूर्ति का कोई स्त्रोत नहीं है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने रविवार को कहा कि मैंने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की है। बेंगलूरू शहर में पीने के पानी की किल्लत नहीं होने दी जाएगी। मैसूर सहित अन्य शहरों में भी पानी की समस्या नहीं होने दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें