शुक्रवार, 17 मई 2013

चेन्नई में रेडः वेश्‍याओं के साथ हमबिस्‍तर हुए थे श्रीसंथ और चंदीला!

नई दिल्ली। स्पॉट फिक्सिंग कर लाखों क्रिकेट प्रशंसकों का दिल तोड़ने वाले श्रीसंथ और अजीत चंदीला को लड़कियां भी सप्लाई की जाती थी। इसका खुलासा उनकी फोन कॉल्स खंगालने से हुआ है। यह दावा अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने किया है। श्रीसंथ ने पकड़े जाने के बाद कहा कि उनसे गलती हो गई। गुरुवार को कोर्ट में पेश किए जाने के बाद उन्होंने एक मलयालम टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि उनसे गलती हो गई है। शुक्रवार को तमिलनाडु पुलिस ने चेन्नई में स्पॉट फिक्सिंग की जांच के लिए कई जगहों पर छापे मारे।
चेन्नई में रेडः वेश्‍याओं के साथ हमबिस्‍तर हुए थे श्रीसंथ और चंदीला!
आईपीएल के फिक्स खिलाड़ी एक ओवर के लिए सिर्फ 60 लाख रुपये से ही तैयार नहीं होते थे। वे इसके लिए बुकीज से लड़कियां भेजने की भी डिमांड करते थे। फोन टैपिंग से से हुए खुलासे के मुताबिक कम से कम तीन में से दो खिलाड़ियों को लड़कियां भेजी गई थीं।

पुलिस ने इनकी बातचीत रिकॉर्ड की तो पता चला कि दो बुकी मानन और चंद ने श्रीसंथ और चंदीला के लिए उनके होटलों में लड़कियां भी भेजी थीं। ऐसा उन्होंने कम से कम तीन बार किया था। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक बुकीज और क्रिकेटरों के बीच बातचीत में कई बार लड़कियों को भेजने का उल्लेख मिलता है।

बातचीत से पता चलता है कि राजस्थान रॉयल्स का तीसरे खिलाड़ी भी बुकीज की ओर दी जा रही सुविधाओं का मजा ले रहा था। हालांकि इस खिलाड़ी के सीधे तौर पर स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के सबूत नहीं मिले हैं। बीजू उर्फ जीजू नाम का बुकी इन सुविधाओं को उपलब्ध कराता था। इसमें से एक बुकी तो पिछले साल तक राजस्थान रॉयल्स का तेज गेंदबाज था। गुरुवार तड़के जब दिल्ली पुलिस ने श्रीसंथ और बीजू को मुंबई के खार इलाके से पकड़ा था तब भी वह लड़कियों के साथ थे। ये दोनों अलग-अलग गाड़ियों से आरजी नाइटक्लब भी गए थे।


अखबार के मुताबिक दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने भी इस बात को माना था कि दोनों खिलाड़ियों के पास लड़कियां भेजी जाती थीं। लेकिन इन लड़कियों के स्पॉट फिक्सिंग में शामिल नहीं होने पर पुलिस ने इन पर कोई आरोप नहीं लगाया है।


पुलिस कमिश्नर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि इसे सलमान नाम का शख्स दुबई से ऑपरेट कर रहा है। मार्च में पुलिस ने गृह मंत्रालय से इस आरोपी का फोन टैप करने की इजाजत मांगी थी। हालांकि यह पता नहीं चला है कि सलमान उसका असली नाम है या नकली। फोन पर होने वाली उनती बातचीत से पता चला था कि आईपीएल-6 में कई मैच फिक्स होने वाले थे।

बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के मैच के बाद दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय और आईपीएल आयोजकों को होने वाली गिरफ्तारियों के बारे में बताया था। हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि पुलिस ने गिरफ्तार होने वाले खिलाड़ियों का नाम खोला था या नहीं।

गुरुवार, 16 मई 2013

जैसलमेर 60 पुलिस एक्ट के तहत 03 शराबी गिरफतार

पर्यटकों को परेशान करते एक लपका गिरफतार

जैसलमेर शहर में सैलानियों की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान ''आपरेशन वेलकम'' तहत स्थापित की गर्इ स्पेशल टीम द्वारा आज दौराने गश्त जोधपुर रोड पर एक व्यकित द्वारा अपनी मोटर सार्इकिल पर सवार होकर पर्यटकों की गाडी का पिछा कर परेशान करने की सुचना पर स्पेशल टीम द्वारा उक्त व्यकित का पिछाकर रेल्वे स्टेशन के पास शेराराम सउनि मय स्पेशन टीम जाब्ता द्वारा पकडा कर पुछा गया तो उसने अपना नाम लतीफ खां पुत्र इस्मार्इल खां मुसलमान उम्र 22 साल नि0 केसुओ की बस्ती सम हाल होटल गजु पैलेस जैसलमेर होना बताया जिस पर उसके लतीफ खा को पर्यटकों को परेशान कर शांतिभंग करने के आरोप में गिरफतार कर, उसके कब्जा से मोटर सार्इकिल नम्बर आरजे 15 एसबी 2449 को एमवी एक्ट के तहत जब्त किया गया।




60 पुलिस एक्ट के तहत 03 शराबी गिरफतार

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी के आदेशानुसार जिले में शराबियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कल दिनांक 15.05.13 को उगा राम मुआ मय जाब्ता द्वारा दौराने सायंकालीन कस्बा गश्त पूनम स्टेडियम से तीन व्यकितयों को शराब के नशे मे मदहोश होकर सार्वजनिक स्थान पर बाधा उत्पन करते हुऐ पाया, जिन्हे नाम पता पुछा तो अपने अपने नाम क्रमश: विशाल खत्री पुत्र लाल चंद खत्री उम्र 27 साल नि0 मोहनगढ, पपु सिंह पुत्र महादान सिंह राजपूत उम्र 21 साल, डुंगरा राम पुत्र तारा राम भील उम्र 36 साल नि0 मोहनगढ होना बताया। सार्वजनिक स्थान पर उक्त व्यकितयों द्वारा शराब पीकर उत्पात मचाने के जूर्म पर 60 पुलिस एक्ट के तहत गिरफतार न्यायालय में पेश किया गया।

बाड़मेर क्राइम न्यूज़ ...आज के अपराध ..खबरें

बाड़मेर क्राइम न्यूज़ ...आज के अपराध ..खबरें


बाड़मेर सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना षिव मय जाब्ता द्वारा सरहद साजीतड़ा में मुलजिम खुमाणदान पुत्र सुरजदान चारण नि. निम्बला वगेरा तीन द्वारा वन्य जीव मादा हिरण का षिकार करने की नियत से चोटे पहुंचाकर घायल करने पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना षिव पर वन्य जीव अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण


1. पुलिस थाना गिराब पर प्रार्थी ने मुलजिम गाजी खां पुत्र खाने खां मुसलमान नि. गिराब के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की पत्नी के साथ छेड़छाड़ कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिराब पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
2. प्रार्थी श्री अणदाराम पुत्र कुटलाराम कुभार नि. मोखाब खुर्द ने मुलजिम रूगसिंह पुत्र इन्द्रसिंह राजपूत नि. अमरसिंह की ढाणी वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के भार्इ के खेत में अनाधिकृत प्रवेष कर रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना षिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
3. प्रार्थी श्री पियुष पुत्र हरीष गहलोत नि. जोधपुर ने मुलजिम वाहन संख्या आरजे 19-1सी-4644 का चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की कार नम्बर आरजे 19 सीडी 3103 को रूकवाकर मारपीट कर गले में पहनी सोने की चेन ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
4. प्रार्थीया चाकुदेवी पतिन भूराराम दर्जी नि. कालेवा ने मुलजिम गोरधनराम पुत्र कुभ्भाराम दर्जी नि. कालेवा वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा से शराब के लिए रूपये मांगना न देने पर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
5. प्रार्थी श्री शानितलाल पुत्र दलाराम दर्जी नि. जैन दादावाड़ी के पास बाडमेर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के घर में प्रवेष कर गहने चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

रिफायनरी योजना में हो सकती हे देरी ,

.रिफायनरी योजना में हो सकती हे देरी ,

किसान अड़े जमीन किसी कीमत पर नहीं देंगे



बाड़मेर में प्रस्तावित रिफायनरी के लिए भूमि अवाप्ति होने के
आसार किसानो और प्रशासन के बीच के गतिरोध के कारण कम ही नज़र आ रहे हैं।
बाड़मेर के लीलाला में राजस्थान के इतिहास के अब तक सबसे बड़े प्रोजेक्ट
करीब चालीस हजार करोड़ रुपये से बनने वाली रिफायनरी अब शरू होने में देरी
हो सकती है क्योकि आज बाड़मेर में किसान कमेटी ने खुला फरमान जारी कर दिया
कि जब तक सरकार उनकी मागे नहीं मानेगी तब तक वो किसी को भी उस जमीन पर
पाँव रखने भी नहीं देंगे।
.राजस्थान में लम्बे समय से रिफायनरी के लिए जमीन अवाप्ति
की परेशानी चल रही हैं। किसान धरने और प्रदर्शन के जरिये सरकार पर उनकी
मांगे माने जाने का दबाव बनाने में लगे हैं और सरकार चिंता में हैं कि
कैसे आचार संहिता लगने से पहले रिफायनरी का शिलान्यास करवाए। गुरूवार को
लीलाला के किसान संघर्ष समिति के साथ बाड़मेर जिला कलेक्ट्रट में सरकार की
और से संभागीय आयुक्त हेमंत गैरा ने किसानो से जो बातचीत की वो बेनतीजा
निकली दरअसल सूबे के मुखिया अशोक गहलोत और उनकी सरकार रिफायनरी के नाम पर
इस साल होने वाले विधानसभा चुनावो में वोट बटोरना चाहती है इस लिहाज से
इस प्रोजक्ट का देरी से शरू होना कांग्रेस के लिए आने वाले दिनों
मुश्किलें खड़ी कर सकता है। दूसरी तरफ जिला प्रशासन पर भी इस बात का दबाव
हैं कि किसानो को कैसे भी कर भूमि अवाप्ति के लिए संतुष्ट किया जाए।
गुरूवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में दो चरणों में हुई बैठक का क्कोई
नतीजा नहीं निकलने के बाद किसानो में सरकार के खिलाफ आक्रोश भी बढ़ता जा
रहा हैं। बाड़मेर के लीलाला में किसानो का धरना पदर्शन भी लगातार कई महीनो
से चल रहा हैं और सरकार के लिए ये धरना किसी भी मुसीबत से कम नहीं हैं।
ऐसे हालातो में सरकार के लिए परेशानिया सामने आ सकती हैं।

सबसे गम्भीर मुद्दा सरकार के लिए यह खड़ा हो हैं कि जोधपुर
सम्भाग के सम्भागीय आयुक्त हेमंत गेरा ने भी इन ग्रामीणों के
प्रतिनिधियों से बातचीत की लेकिन इसका कोई भी असर ग्रामीणों पर नहीं हो
रहा हैं। ग्रामीण अपनी मांगो को लेकर अड़े हुए हैं कि जब तक उनकी मांगे
नही मानी जाती हैं तब तक कोई भी समझौता नही होगा और तो और कम्पनी और
सरकार के प्रतिनिधियों का प्रवेश प्रस्तावित रिफायनरी की जमीन में नहीं
होने दिया जाएगा। किसान संघर्ष समिति के बालाराम मूढ़ ने कड़ी चेतावनी हैं
कि सरकार उनकी मांगो को मान ले अन्यथा रिफायनरी की उम्मीदों को छोड़ दे।

.इस मामले अधिकारियो से कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया रिफायनरी
की अटकलों के बाद अब एक तरफ जिला प्रशासन के हाथ पाँव फूले हुए हैं। ऐसे
में देखना यह हैं कि सम्भागीय आयुक्त स्तर की वार्ता विफल रहने के बाद
किसानो को कैसे सरकार समझाती हैं।


--

बेटी के बॉयफ्रेंड से कुकर्म,नंगा कर पीटा

बेटी के बॉयफ्रेंड से कुकर्म,नंगा कर पीटा 
गाजियाबाद। दिल्ली विश्वविद्यालय के एक छात्र को लड़की से दोस्ती करना इतना भारी पड़ा कि उसे लड़की के पिता ने नंगा करके पीटा, कुत्ते से कटवाया और जख्मों पर नमक-मिर्च छिड़क दिया। लड़का इस अमानवीय घटना से इतना तंग आ गया कि उसने पुलिस के सामने पहुंचकर आत्म हत्या करने की इजाजत मांगी।

यह वाकिया गाजियाबाद के एक पड़ोसी गांव का है। डीयू मे पढ़ने वाले एक छात्र पर आरोप है कि उसने साथ पढ़ने वाली एक लड़की से दोस्ती कर ली। युवती के पिता ने उसे नंगा करके पीटा। उससे कुकर्म किया गया। फिर कुत्तों से कटवाकर जख्मों पर मिर्च और नमक छिड़का। बाद में उसके अश्लील फोटो उसी के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर अपलोड कर दिए। पीडित किशोर बुधवार दोपहर एसपी क्राइम से मिला और आत्म हत्या करने की इजाजत मांगने लगा। एसपी ने लोनी थाने में उसकी रिपोर्ट दर्ज करवाकर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

लोनी के रिस्तल गांव में रहने वाला छात्र डीयू से ग्रेजुएशन कर रहा है। छात्र ने बताया कि पिछले करीब डेढ़ साल से उसकी दोस्ती पड़ोस के गांव टीला में रहने वाली एक लड़की से हो गई। वह भी डीयू की स्टूडेंट है। करीब डेढ़ महीने पहले लड़की के पिता ने उसे उससे दूर रहने की हिदायत दी तो उसने लड़की से बात करना भी बंद कर दिया। लेकिन लड़की उसे अलग-अलग नंबरों से फोन करती रही।

बाद में उसने अनजान नंबर उठाने बंद कर दिए। छात्र का आरोप है कि लड़की के पिता को अभी भी शक था कि उन दोनों में बातचीत होती है और दोस्ती बरकरार है। इसके चलते सोमवार को कुछ लोग उसे रिस्तल से उठाकर टीला गांव ले गए। वहां एक घर में करीब 15-20 युवकों ने उसके साथ पूरी रात मारपीट की। फिर नग्न करके उसके जख्मों पर नमक-मिर्च छिड़की और शराब डाली। दो युवकों ने उसके साथ कुकर्म भी किया। बाद में उसे वापस भेज दिया।

20 करोड़ रूपए में बिका भारतीय नीलम

20 करोड़ रूपए में बिका भारतीय नीलम
लंदन। भारतीय हीरों के लिए यह सीजन बेहद फायदेमंद साबित हो रहा है। "प्रिंसी" के बाद, अब 19.88 कैरेट का कुशन-शेप्ड कश्मीर नीलम "द स्टार ऑफ कश्मीर" ने नया रिकॉर्ड बनाया है। यह नीलम प्रति कैरेट के हिसाब से सबसे ऊंचे दामों पर बिका। नीलामी में यह 3483017 डॉलर यानी कि लगभग 20 करोड़ रूपए का बिका।


गौरतलब है कि भारत का प्रिंसी नामक पिंक डायमंड भी कुछ सप्ताह पहले करीब 200 करोड़ रूपए में बिका था। नीलामी में मौजूद क्रिस्टी ने कहा, "द स्टार ऑफ कश्मीर के अलावा यहां कश्मीर के और भी नीलम नीलाम होने आए थे, लेकिन इस नीलम के साइज और रंग ने खूब लुभाया।"

जेनेवा में बुधवार को हुई इस नीलामी में 101.73 कैरेट के रंगहीन पीअर-शेप्ड डायमंड को 23.5 मिलियन डॉलर में नीलाम किया गया। यह अब तक किसी भी रंगहीन हीरे के लिए अदा की गई सबसे बड़ी रकम है।


द अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ जेमोलॉजी ने इस हीरे को "डी" ग्रेड यानी कि टॉप ग्रेड दी है। जब इस हीरे को बोटस्वाना के ज्वानेंग माइन से निकाला गया था, तब यह 236 कैरेट का था।

आपराधिक रिकॉर्ड तो कांग्रेस नहीं देगी टिकट

आपराधिक रिकॉर्ड तो कांग्रेस नहीं देगी टिकट
जयपुर। आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में आपराधिक रिकॉर्ड वाले नेताओं की कांग्रेस की छुट्टी तय है। चुनाव में पार्टी ऎसे नेताओं को टिकट नहीं देगी। राज्य में पार्टी की नब्ज टटोलने आए कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यह बात स्पष्ट कर दी है। जयपुर दौरे में राहुल ने राजस्थान सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व पर भी पार्टी के विश्वास की मुहर लगा दी।


बिड़ला सभागार में प्रदेश के 24 विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों और नेताओं से बातचीत के बाद राहुल शाम को पत्रकारों से रूबरू हुए। बातचीत के दौरान टिकट वितरण के सवाल पर राहुल ने कहा कि प्रदेश में जल्दी ही यह काम कर देना चाहिए। अधिक से अधिक लोगों से मशविरे के जरिए ऎसा होना चाहिए। अपराधी और नकारात्मक लोगों को टिकट वितरण में "अवॉयड" किया जाएगा।


राहुल ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बातचीत के दौरान कई समस्याएं सामने आई हैं,लेकिन हंसतें हंसते इनका समाधान कर लिया जाएगा। पार्टी की यही मंशा है कि युवाओं,ग्रामीणों और महिलाओं की आवाज अधिक से अधिक आगे लाया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्थान ही नहीं,जहां भी कांग्रेस की सरकारें हैं वहां एक ही फॉर्मूला है कि आम आदमी की सरकार हो। उसकी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा आम आदमी को मिले।


गहलोत सरकार ने किया अच्छा काम

राहुल ने यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि राज्य में गहलोत सरकार ने भी कई योजनाओं पर बहुत अच्छा काम किया है। सरकार ने नि:शुल्क दवा योजना,पेंशन योजना जैसी कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। केन्द्र सरकार अब आमजन को भोजन का अधिकार योजना लाने के भी प्रयास कर रही है। भाजपा इसमें बाधाएं खड़ी कर रही हैं। लेकिन केन्द्र सरकार कैसे भी इस मामले को सुलझा कर आम आदमी को फायदा पहुंचाएगी।

दिल्‍ली पुलिस का खुलासा, 5, 9 और 15 मई के IPL मैच में स्‍पॉट फिक्सिंग

स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्‍ली पुलिस ने खुलासा किया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कुल 3 मैच में स्‍पॉट फिक्सिंग की गई थी. दिल्‍ली पुलिस ने बताया कि राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाड़ी श्रीसंत ने 9 मई को माहोली में राजस्‍थान और पंजाब के बीच खेले गए मैच में स्‍पॉट फिक्सिंग की थी.

गौरतलब है कि दिल्‍ली पुलिस ने देर रात 2:30 बजे श्रीसंत के अलावा दो अन्‍य खिलाड़‍ियों अजित चंडीला और अंकित चव्‍हाण को दक्षिण मुंबई के होटल ट्राईडेंट से धारा 420 और 120-बी के तहत गिरफ्तार किया. पुलिस उन्‍हें दिल्‍ली ले आई है.

दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर नीरज कुमार ने अपनी टीम के साथ प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर बताया कि स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में राजस्‍थान रॉयल्‍स के 3 खिलाड़ी और कुल 11 बुकी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक खिलाड़‍ियों और सट्टेबाजों में यह तया हुआ था कि वे एक ओवर में कम से कम 14 रन देंगे.

सट्टेबाजों ने खिलाड़‍ियों को यह भी निर्देश दिया था कि जब वे डील के मुताबिक रन देने के लिए तैयार हो जाएंगे तो उन्‍हें इशारा करना होगा. ये इशारे थे- लॉकेट शर्ट से बाहर निकालना, शर्ट बाहर निकालना और ट्राउजर में तौलिया रखना आदि.

पुलिस के मुताबिक स्‍पॉट फिक्सिंग की शुरुआत 5 मई को जयपुर में राजस्‍थान रॉयल्‍स और पुणे वॉरियर्स के बीच खेले गए मैच से हुई थी. इस दौरान अजित चंडीला को अपने सेकेंड स्‍पेल में14 रन देने थे. लेकिन चंडीला सिग्‍नल देना भूल गए और बुकी सट्टा नहीं लगा पाए.

दूसरी बार 9 मई को माहोली में राजस्‍थान और किंग्‍स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच में स्‍पॉट फिक्सिंग की गई. श्रीसंत को अपने ट्राउजर में तौलिया रखकर इशारा करना था. श्रीसंत ने मैदान में वॉर्मअप के बहाने बुकी को सट्टा लगाने का समय दिया. इसके बाद उन्‍होंने उस ओवर में 13 रन दिए.

पुलिस के मुताबिक तीसरी बार मुंबई इंडियंस और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच बुधवार यानी कि 15 मई को खेले गए मैच में भी स्‍पॉट फिक्सिंग की गई. इस मैच में अजित चंडीला नहीं थे, लेकिन उन्‍होंने अंकित चव्‍हाण और सट्टेबाजों के बीच बिचौलिए का काम किया. चव्‍हाण को भी अपने दूसरे स्‍पेल में 14 या इससे ज्‍यादा रन देने थे.

दिल्‍ली पुलिस का खुलासा, 5, 9 और 15 मई के IPL मैच में स्‍पॉट फिक्सिंग

स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्‍ली पुलिस ने खुलासा किया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कुल 3 मैच में स्‍पॉट फिक्सिंग की गई थी. दिल्‍ली पुलिस ने बताया कि राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाड़ी श्रीसंत ने 9 मई को माहोली में राजस्‍थान और पंजाब के बीच खेले गए मैच में स्‍पॉट फिक्सिंग की थी.

गौरतलब है कि दिल्‍ली पुलिस ने देर रात 2:30 बजे श्रीसंत के अलावा दो अन्‍य खिलाड़‍ियों अजित चंडीला और अंकित चव्‍हाण को दक्षिण मुंबई के होटल ट्राईडेंट से धारा 420 और 120-बी के तहत गिरफ्तार किया. पुलिस उन्‍हें दिल्‍ली ले आई है.

दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर नीरज कुमार ने अपनी टीम के साथ प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर बताया कि स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में राजस्‍थान रॉयल्‍स के 3 खिलाड़ी और कुल 11 बुकी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक खिलाड़‍ियों और सट्टेबाजों में यह तया हुआ था कि वे एक ओवर में कम से कम 14 रन देंगे.

सट्टेबाजों ने खिलाड़‍ियों को यह भी निर्देश दिया था कि जब वे डील के मुताबिक रन देने के लिए तैयार हो जाएंगे तो उन्‍हें इशारा करना होगा. ये इशारे थे- लॉकेट शर्ट से बाहर निकालना, शर्ट बाहर निकालना और ट्राउजर में तौलिया रखना आदि.

पुलिस के मुताबिक स्‍पॉट फिक्सिंग की शुरुआत 5 मई को जयपुर में राजस्‍थान रॉयल्‍स और पुणे वॉरियर्स के बीच खेले गए मैच से हुई थी. इस दौरान अजित चंडीला को अपने सेकेंड स्‍पेल में14 रन देने थे. लेकिन चंडीला सिग्‍नल देना भूल गए और बुकी सट्टा नहीं लगा पाए.

दूसरी बार 9 मई को माहोली में राजस्‍थान और किंग्‍स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच में स्‍पॉट फिक्सिंग की गई. श्रीसंत को अपने ट्राउजर में तौलिया रखकर इशारा करना था. श्रीसंत ने मैदान में वॉर्मअप के बहाने बुकी को सट्टा लगाने का समय दिया. इसके बाद उन्‍होंने उस ओवर में 13 रन दिए.

पुलिस के मुताबिक तीसरी बार मुंबई इंडियंस और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच बुधवार यानी कि 15 मई को खेले गए मैच में भी स्‍पॉट फिक्सिंग की गई. इस मैच में अजित चंडीला नहीं थे, लेकिन उन्‍होंने अंकित चव्‍हाण और सट्टेबाजों के बीच बिचौलिए का काम किया. चव्‍हाण को भी अपने दूसरे स्‍पेल में 14 या इससे ज्‍यादा रन देने थे.

राजसमंद पीआरओ रिश्वत लेते पकड़ा

राजसमंद पीआरओ रिश्वत लेते पकड़ा
राजसमंद। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरूवार सुबह राजसमंद जिले में तैनात जनसम्पर्क अधिकारी रणछोड़ त्रिपाठी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

एसीबी के अनुसार त्रिपाठी ने रिश्वत की राशि जन सम्पर्क विभाग में तैनात संविदाकर्मियों से ली। जानकारी के अनुसार त्रिपाठी हर माह इन कर्मचारियों के वेतन से राशि वसूलता था। इसबार कुछ महीनों का वेतन एक साथ मिलने के बाद उसने विभाग में तैनात दो महिला कर्मचारियों से बकाया राशि मांगने के लिए मजबूर किया। पिछले कई महीनों से परेशान इन महिला कर्मचारियों ने एसीबी को शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत की पुष्टि होने के बाद ब्यूरो ने कार्रवाई को अंजाम दिया। संभवत: यह प्रदेश का पहला ऎसा मामला होगा जिसमें जनसम्पर्क विभाग का कोई अधिकारी रिश्वत लेते पकड़ा गया है।

बुधवार, 15 मई 2013

एंटी रेप सेल के संयोजक पर रेप केस

एंटी रेप सेल के संयोजक पर रेप केस
वाशिंगटन। अमेरिका में टेक्सास के फोर्ट हुड स्थित सेना के बलात्कार विरोधी प्रकोष्ठ का संयोजक एक सार्जेंट खुद बलात्कार के मामले में पकड़ा गया है। पिछले एक सप्ताह में यह दूसरा अधिकारी है जिसे इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।

सेना की ओर से बलात्कार के मामलों में पर शीघ्र कार्रवाई नहीं किए जाने पर लोगों में दोबारा गुस्सा फूट पड़ा है। अमेरिका के रक्षा मंत्री चक हैगल ने मंगलवार को इस मामले पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि सेना में अनुशासन भंग होने के कारण ही ऎसी घटनाएं घटित हो रही हैं जिस पर सांसदों ने भी नाराजगी जाहिर की है। हालांकि सेना ने सार्जेट का नाम नहीं बताते हुए कहा कि उसके घूसखोरी बलात्कार और अपने मातहतों के साथ बदसलूकी के आरोपों की जांच की जा रही है।

वाशिंगटन के एक डेमोक्रेट सीनेटर पैटी मुर्रे ने सेना के दो अधिकारियों की बलात्कार मामले में संलिप्तता को वीभत्स करार देते हुए कहा कि यह हमेशा देखा गया है कि बलात्कार पीडितों की रक्षा करने वाला स्वयं इस अपराध में शामिल हो जाता है। वहीं अमेरिकी संसद में सशस्त्र सेवा समिति के रिपव्लिकन प्रतिनिधि बक मैकियोन ने इस मामले पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सुरक्षा अधिकारियों की ऎसी लापरवाहियों और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जाना लोगों को दुखी करता है।

पेंटागन के प्रवक्ता जार्ज लिटिल ने बताया कि फिलहाल सार्जेंट के विरूद्ध कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। सेना की अपराध जांच कमान के विशेष एजेंट ने आरोपों की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हैगल को सेना सचिव जान मैकहग ने इस मामले की सूचना दे दी है। मैकहग ने कहा कि सेना और अन्य सैन्य सेवाएं सम्मिलित रूप से बलात्कार विरोधी प्रकोष्ठ के सभी अधिकारियों और सेना के जवानों को और अधिक विश्वसनीय बनाने के लिए फिर से प्रशिक्षण देने संबंधी हैगल के निर्देशों को लागू करने के लिए वचनबद्ध है। गौरतलब है कि इससे पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल जेफरी क्रुसिन्स्की (41) को बलात्कार के मामले में निलंबित किया जा चुका है।

दो सगी बहनों के साथ दबंगों ने करा रेप

दो सगी बहनों के साथ दबंगों ने करा रेप
एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में दबंगों द्वारा एक ही परिवार की दो सगी बहनों के साथ हथियारों से आतंकित कर बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस के अनुसार एटा जिले के सकीट क्षेत्र के राजपुरा गांव की रहने वाली एक महिला अपनी दो लड़कियों के साथ 11 मई को गांव से करीब एक किलोमीटर दूर किसी वाहन का इतंजार कर रही थी।

महिला का आरोप है कि तभी गांव के ही दबंग लोग जगमोहन,पपीया और तोड़ी हाथों मे तमंचा लेकर आ गए और दोनों लड़कियों के सगे भाई को जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान जगमोहन ने बड़ी बहन को और तोडी ने छोटी बहन को तमंचे के बल पर पास ही झाड़ी में खींच ले गए जहां दोनों युवकों ने उनसे बलात्कार किया।

पुलिस ने बताया जब मां ने इसका विरोध किया तो तीसरे युवक पपीया ने उसके हाथों में काट लिया। महिला के शोर मचाने पर रास्ता चलते अज्ञात लोगों के वहां पहुंचने पर दोनो आरोपी फरार हो गए। इस दौरान आरोपी बड़ी बहन का पर्स भी छीन ले गए जिसमें झुमकी,तोडिया आदि रखी थीं। बलात्कार की इस घटना की जानकारी देने और रिपोर्ट दर्ज करने दोनों लड़कियां अपनी मां के साथ थाने जा रही थी तभी तीनों आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ इनका रास्ता रोक लिया और जबरदस्ती तीनों को गांव लौटा ले गए और एक मकान में बंधक बना दिया और दो दिनों तक बाहर नहीं निकलने दिया।

उन्होंने बताया कि 13 मई को किसी तरह छुप कर महिला और उसकी दोनो बेटियों एटा जिला मुख्यालय पहुंची और पुलिस को तहरीर दी। पीडित लड़कियों ने एक स्थानीय सपा नेता राजेश यादव पर आरोप लगाया कि युवकों को उनका सरंक्षण प्राप्त है। अलीगढ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक प्रकाश डी ने एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इस मामले के आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

षंकराचार्य भेख समाज के संस्थापक - महन्त मगनपुरी




षंकराचार्य भेख समाज के संस्थापक - महन्त मगनपुरी
 गोस्वामी छात्रावास में हर्शोल्लास से मनार्इ गइ्र्र आधगुरू की जयनित , सैकडो गोस्वामी बन्धुओ ने की षिरकत
बाडमेर 15 मर्इ 2013 गोस्वामी समाज और मठ मढियों के संस्थापक आधगुरू षंकराचार्य की वैषाख षुक्ल पंचमी तिथी के अवसर पर जयनित का आयोजन बुधवार को गांधी नगर सिथत गोस्वामी छात्रावास में भियाड मठ के महन्त मगनपुरी महाराज की पावन निश्रा में आयोजित हुआ ।

जयनित समारोह का आगाज आधगुरू षंकराचार्य महाराज की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्जवलन के साथ पुश्प र्अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर उपसिथत सैकड़ो गोस्वामी बन्धुओं को सम्बोघित करते हुए भींयाड़ मठाधीष ने आध गुरू को भेख समाज का संस्थापक बताते हुए ष्ांकराचार्य द्वारा आदिकाल में हिन्दु धर्म और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए स्थापित की गर्इ गोस्वामी समाज की 52 मढीयों की स्थापना व उददेष्यों पर प्रकाष डाला साथ ही गोस्वामी समाज को भगवाधारी हिन्दु धर्म सस्कृति का नेतृत्वकारी समाज बताते हुये समाज को आधुनिक युग मेे संगठित रह कर षिक्षा के सहारे आगे बढने की बात कही,तत्पष्चात आधगुरू प्रतिमा की आरती कर श्रद्धालु गोस्वामी बन्धुओ में प्रसाद का वितरण किया गया साथ ही समाज के सर्वागीण विकास पर विस्तार से चर्चा की गर्इ ।

जयनित कार्यक्रम मे तेजभारती सनावडा ,र्इष्वर पुरी , साजनगिरी ,प्रहलादपुरी, चन्दनगिरी, रेखागिरी, आसुगिरी, मोतीभारती , मोहनपुरी, पोकरपुरी, नेमपुरी, किषनगिरी, नूतनपुरी गोस्वामी, लक्ष्मणपुरी नोखडा , एडवोकेट महेषगिरी, कानितगिरी, हनुमानपुरी, सहित कर्इ वक्ताओ ने अपने विचार रखे, जयनित समारोह में बाडमेर सहित दुर दराज के ग्रामीण अंचलो से सैकडों गोस्वामी बन्धुओं ने भेश प्रतीक धारण कर षिरकत की ।

फिल्मों का झांसा,देह व्यापार में धकेला

फिल्मों का झांसा,देह व्यापार में धकेला
मुंबई। मुंबई की समाज शाखा पुलिस ने चेंबूर की पोस्टल कालोनी में छापा मार कर छह लड़कियों को छुड़ा लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार कालोनी में रहने वाले एक दंपती ने अपने आप को पत्रकार बताया था उन्हें भी ग्राहकों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

दंपती आरोपी ने लड़कियों से कहा था कि उन्हें फिल्म में काम दिलाएंगे लेकिन बाद में उन्हें वेश्यावृत्ति में डाल दिया। प्रमुख आरोपी राजू जाधव और उसकी पत्नी ने कालोनी वालों को बताया था कि वह एक मराठी समाचार पत्र में काम करते हैं।

एक पड़ोसी ने बताया कि उसने जाधव से उनके घर में प्रतिदिन कई लड़कियों के आने जाने की बात पूछी थी तब उन्होंने कहा कि वह पत्रकारिता से जुडे हैं इसलिए लड़कियां उनके यहां काम के लिए आती है। पुलिस ने प्रमुख आरोपी के खिलाफ अनैतिक कार्यविधि रोक थामकानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

लग्जरी कार नहीं दी तो दुल्हन छोड़ गए

लग्जरी कार नहीं दी तो दुल्हन छोड़ गए
बांदीकुई। बारात आई..तोरण व फेरे भी हुए,लेकिन दहेज में साधारण कार के स्थान पर लग्जरी कार नहीं मिली तो वर पक्ष मंगलवार रात दुल्हन को छोड़ बारात को बैरंग ले गया। सामाजिक बुराई का ये तांडव कस्बे के वार्ड 13 स्थित दुर्बलनाथ मन्दिर के पीछे एक विवाह समारोह में हुआ।

यहां जीएफ-194 जेडीए कॉलोनी झालाना डूंगरी जयपुर निवासी दुर्गाप्रसाद बैरवा सोमवार दोपहर अपने पुत्र अनिल कुमार की बारात धनसीराम बैरवा के घर लेकर आए थे।

अनिल की शादी सोमवार देर रात धनसीराम की पुत्री सोना के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुई। फेरों के बाद दूल्हे व उसके पिता ने दहेज में दी जा रही साधारण कार लेने से मना कर लग्जरी कार व एक लाख रूपए नकद देने की मांग कर दी।

आर्थिक हालातों के चलते वधू पक्ष के इनकार करने पर मंगलवार रात दूल्हा व उसके पिता बिना दुल्हन के जयपुर लौट गए। देर रात ही धनसीराम बैरवा ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बारात जा चुकी थी।

वधू के पिता ने पुलिस को बताया कि शादी से पहले दूल्हे, उसके पिता एवं ननद डिम्पल ने दहेज में चौपहिया वाहन, दो सोने की अंगूठी एवं पायजेब की मांग की थी। ये सभी मांग पूरी कर दहेज में 4 लाख एक हजार रूपए नकद, चौपहिया वाहन एवं पूरा घरेलू सामान दिया गया। ये सामान वाहन में लदवाकर मंगलवार दोपहर वर पक्ष ने जयपुर स्थित अपने घर भेज दिया।

इसी बीच दुल्हन सोना की तबीयत खराब होने पर उसे निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से उसे देर शाम छुट्टी दी गई। दुल्हन के घर लौटने पर दूल्हा व उसके पिता लग्जरी कार व एक लाख रूपए नकद लेने पर अड़ गए। उनका कहना था कि जयपुर से बांदीकुई बारात लाने के लिए वाहनों पर ही उनका करीब एक लाख रूपए खर्च हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या बताया,क्या निकले
धनसीराम ने बताया कि दूल्हे के पिता दुर्गाप्रसाद ने अपने को चिकित्सा विभाग में अधिकारी व पुत्रअनिल को जयपुर स्थित आईसीआईसीआई बैंक की एक शाखा का अधिकारी बताया गया था।

इस नाते ही उसने बीएसटीसी एवं समाज शास्त्र से स्नातकोत्तर में अध्ययनरत सोना की शादी तय की थी। अब रिश्तेदारों से जानकारी मिली कि दुर्गाप्रसाद चिकित्सा विभाग में एमपीडब्ल्यू व अनिल किसी बैंक में संविदा पर काम करता है।