एंटी रेप सेल के संयोजक पर रेप केस
वाशिंगटन। अमेरिका में टेक्सास के फोर्ट हुड स्थित सेना के बलात्कार विरोधी प्रकोष्ठ का संयोजक एक सार्जेंट खुद बलात्कार के मामले में पकड़ा गया है। पिछले एक सप्ताह में यह दूसरा अधिकारी है जिसे इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।
सेना की ओर से बलात्कार के मामलों में पर शीघ्र कार्रवाई नहीं किए जाने पर लोगों में दोबारा गुस्सा फूट पड़ा है। अमेरिका के रक्षा मंत्री चक हैगल ने मंगलवार को इस मामले पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि सेना में अनुशासन भंग होने के कारण ही ऎसी घटनाएं घटित हो रही हैं जिस पर सांसदों ने भी नाराजगी जाहिर की है। हालांकि सेना ने सार्जेट का नाम नहीं बताते हुए कहा कि उसके घूसखोरी बलात्कार और अपने मातहतों के साथ बदसलूकी के आरोपों की जांच की जा रही है।
वाशिंगटन के एक डेमोक्रेट सीनेटर पैटी मुर्रे ने सेना के दो अधिकारियों की बलात्कार मामले में संलिप्तता को वीभत्स करार देते हुए कहा कि यह हमेशा देखा गया है कि बलात्कार पीडितों की रक्षा करने वाला स्वयं इस अपराध में शामिल हो जाता है। वहीं अमेरिकी संसद में सशस्त्र सेवा समिति के रिपव्लिकन प्रतिनिधि बक मैकियोन ने इस मामले पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सुरक्षा अधिकारियों की ऎसी लापरवाहियों और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जाना लोगों को दुखी करता है।
पेंटागन के प्रवक्ता जार्ज लिटिल ने बताया कि फिलहाल सार्जेंट के विरूद्ध कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। सेना की अपराध जांच कमान के विशेष एजेंट ने आरोपों की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हैगल को सेना सचिव जान मैकहग ने इस मामले की सूचना दे दी है। मैकहग ने कहा कि सेना और अन्य सैन्य सेवाएं सम्मिलित रूप से बलात्कार विरोधी प्रकोष्ठ के सभी अधिकारियों और सेना के जवानों को और अधिक विश्वसनीय बनाने के लिए फिर से प्रशिक्षण देने संबंधी हैगल के निर्देशों को लागू करने के लिए वचनबद्ध है। गौरतलब है कि इससे पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल जेफरी क्रुसिन्स्की (41) को बलात्कार के मामले में निलंबित किया जा चुका है।
वाशिंगटन। अमेरिका में टेक्सास के फोर्ट हुड स्थित सेना के बलात्कार विरोधी प्रकोष्ठ का संयोजक एक सार्जेंट खुद बलात्कार के मामले में पकड़ा गया है। पिछले एक सप्ताह में यह दूसरा अधिकारी है जिसे इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।
सेना की ओर से बलात्कार के मामलों में पर शीघ्र कार्रवाई नहीं किए जाने पर लोगों में दोबारा गुस्सा फूट पड़ा है। अमेरिका के रक्षा मंत्री चक हैगल ने मंगलवार को इस मामले पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि सेना में अनुशासन भंग होने के कारण ही ऎसी घटनाएं घटित हो रही हैं जिस पर सांसदों ने भी नाराजगी जाहिर की है। हालांकि सेना ने सार्जेट का नाम नहीं बताते हुए कहा कि उसके घूसखोरी बलात्कार और अपने मातहतों के साथ बदसलूकी के आरोपों की जांच की जा रही है।
वाशिंगटन के एक डेमोक्रेट सीनेटर पैटी मुर्रे ने सेना के दो अधिकारियों की बलात्कार मामले में संलिप्तता को वीभत्स करार देते हुए कहा कि यह हमेशा देखा गया है कि बलात्कार पीडितों की रक्षा करने वाला स्वयं इस अपराध में शामिल हो जाता है। वहीं अमेरिकी संसद में सशस्त्र सेवा समिति के रिपव्लिकन प्रतिनिधि बक मैकियोन ने इस मामले पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सुरक्षा अधिकारियों की ऎसी लापरवाहियों और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जाना लोगों को दुखी करता है।
पेंटागन के प्रवक्ता जार्ज लिटिल ने बताया कि फिलहाल सार्जेंट के विरूद्ध कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। सेना की अपराध जांच कमान के विशेष एजेंट ने आरोपों की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हैगल को सेना सचिव जान मैकहग ने इस मामले की सूचना दे दी है। मैकहग ने कहा कि सेना और अन्य सैन्य सेवाएं सम्मिलित रूप से बलात्कार विरोधी प्रकोष्ठ के सभी अधिकारियों और सेना के जवानों को और अधिक विश्वसनीय बनाने के लिए फिर से प्रशिक्षण देने संबंधी हैगल के निर्देशों को लागू करने के लिए वचनबद्ध है। गौरतलब है कि इससे पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल जेफरी क्रुसिन्स्की (41) को बलात्कार के मामले में निलंबित किया जा चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें