गुरुवार, 16 मई 2013

आपराधिक रिकॉर्ड तो कांग्रेस नहीं देगी टिकट

आपराधिक रिकॉर्ड तो कांग्रेस नहीं देगी टिकट
जयपुर। आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में आपराधिक रिकॉर्ड वाले नेताओं की कांग्रेस की छुट्टी तय है। चुनाव में पार्टी ऎसे नेताओं को टिकट नहीं देगी। राज्य में पार्टी की नब्ज टटोलने आए कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यह बात स्पष्ट कर दी है। जयपुर दौरे में राहुल ने राजस्थान सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व पर भी पार्टी के विश्वास की मुहर लगा दी।


बिड़ला सभागार में प्रदेश के 24 विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों और नेताओं से बातचीत के बाद राहुल शाम को पत्रकारों से रूबरू हुए। बातचीत के दौरान टिकट वितरण के सवाल पर राहुल ने कहा कि प्रदेश में जल्दी ही यह काम कर देना चाहिए। अधिक से अधिक लोगों से मशविरे के जरिए ऎसा होना चाहिए। अपराधी और नकारात्मक लोगों को टिकट वितरण में "अवॉयड" किया जाएगा।


राहुल ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बातचीत के दौरान कई समस्याएं सामने आई हैं,लेकिन हंसतें हंसते इनका समाधान कर लिया जाएगा। पार्टी की यही मंशा है कि युवाओं,ग्रामीणों और महिलाओं की आवाज अधिक से अधिक आगे लाया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्थान ही नहीं,जहां भी कांग्रेस की सरकारें हैं वहां एक ही फॉर्मूला है कि आम आदमी की सरकार हो। उसकी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा आम आदमी को मिले।


गहलोत सरकार ने किया अच्छा काम

राहुल ने यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि राज्य में गहलोत सरकार ने भी कई योजनाओं पर बहुत अच्छा काम किया है। सरकार ने नि:शुल्क दवा योजना,पेंशन योजना जैसी कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। केन्द्र सरकार अब आमजन को भोजन का अधिकार योजना लाने के भी प्रयास कर रही है। भाजपा इसमें बाधाएं खड़ी कर रही हैं। लेकिन केन्द्र सरकार कैसे भी इस मामले को सुलझा कर आम आदमी को फायदा पहुंचाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें