षंकराचार्य भेख समाज के संस्थापक - महन्त मगनपुरी
गोस्वामी छात्रावास में हर्शोल्लास से मनार्इ गइ्र्र आधगुरू की जयनित , सैकडो गोस्वामी बन्धुओ ने की षिरकत
बाडमेर 15 मर्इ 2013 गोस्वामी समाज और मठ मढियों के संस्थापक आधगुरू षंकराचार्य की वैषाख षुक्ल पंचमी तिथी के अवसर पर जयनित का आयोजन बुधवार को गांधी नगर सिथत गोस्वामी छात्रावास में भियाड मठ के महन्त मगनपुरी महाराज की पावन निश्रा में आयोजित हुआ ।
जयनित समारोह का आगाज आधगुरू षंकराचार्य महाराज की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्जवलन के साथ पुश्प र्अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर उपसिथत सैकड़ो गोस्वामी बन्धुओं को सम्बोघित करते हुए भींयाड़ मठाधीष ने आध गुरू को भेख समाज का संस्थापक बताते हुए ष्ांकराचार्य द्वारा आदिकाल में हिन्दु धर्म और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए स्थापित की गर्इ गोस्वामी समाज की 52 मढीयों की स्थापना व उददेष्यों पर प्रकाष डाला साथ ही गोस्वामी समाज को भगवाधारी हिन्दु धर्म सस्कृति का नेतृत्वकारी समाज बताते हुये समाज को आधुनिक युग मेे संगठित रह कर षिक्षा के सहारे आगे बढने की बात कही,तत्पष्चात आधगुरू प्रतिमा की आरती कर श्रद्धालु गोस्वामी बन्धुओ में प्रसाद का वितरण किया गया साथ ही समाज के सर्वागीण विकास पर विस्तार से चर्चा की गर्इ ।
जयनित कार्यक्रम मे तेजभारती सनावडा ,र्इष्वर पुरी , साजनगिरी ,प्रहलादपुरी, चन्दनगिरी, रेखागिरी, आसुगिरी, मोतीभारती , मोहनपुरी, पोकरपुरी, नेमपुरी, किषनगिरी, नूतनपुरी गोस्वामी, लक्ष्मणपुरी नोखडा , एडवोकेट महेषगिरी, कानितगिरी, हनुमानपुरी, सहित कर्इ वक्ताओ ने अपने विचार रखे, जयनित समारोह में बाडमेर सहित दुर दराज के ग्रामीण अंचलो से सैकडों गोस्वामी बन्धुओं ने भेश प्रतीक धारण कर षिरकत की ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें