पर्यटकों को परेशान करते एक लपका गिरफतार
जैसलमेर शहर में सैलानियों की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान ''आपरेशन वेलकम'' तहत स्थापित की गर्इ स्पेशल टीम द्वारा आज दौराने गश्त जोधपुर रोड पर एक व्यकित द्वारा अपनी मोटर सार्इकिल पर सवार होकर पर्यटकों की गाडी का पिछा कर परेशान करने की सुचना पर स्पेशल टीम द्वारा उक्त व्यकित का पिछाकर रेल्वे स्टेशन के पास शेराराम सउनि मय स्पेशन टीम जाब्ता द्वारा पकडा कर पुछा गया तो उसने अपना नाम लतीफ खां पुत्र इस्मार्इल खां मुसलमान उम्र 22 साल नि0 केसुओ की बस्ती सम हाल होटल गजु पैलेस जैसलमेर होना बताया जिस पर उसके लतीफ खा को पर्यटकों को परेशान कर शांतिभंग करने के आरोप में गिरफतार कर, उसके कब्जा से मोटर सार्इकिल नम्बर आरजे 15 एसबी 2449 को एमवी एक्ट के तहत जब्त किया गया।
60 पुलिस एक्ट के तहत 03 शराबी गिरफतार
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी के आदेशानुसार जिले में शराबियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कल दिनांक 15.05.13 को उगा राम मुआ मय जाब्ता द्वारा दौराने सायंकालीन कस्बा गश्त पूनम स्टेडियम से तीन व्यकितयों को शराब के नशे मे मदहोश होकर सार्वजनिक स्थान पर बाधा उत्पन करते हुऐ पाया, जिन्हे नाम पता पुछा तो अपने अपने नाम क्रमश: विशाल खत्री पुत्र लाल चंद खत्री उम्र 27 साल नि0 मोहनगढ, पपु सिंह पुत्र महादान सिंह राजपूत उम्र 21 साल, डुंगरा राम पुत्र तारा राम भील उम्र 36 साल नि0 मोहनगढ होना बताया। सार्वजनिक स्थान पर उक्त व्यकितयों द्वारा शराब पीकर उत्पात मचाने के जूर्म पर 60 पुलिस एक्ट के तहत गिरफतार न्यायालय में पेश किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें