गुरुवार, 16 मई 2013

बाड़मेर क्राइम न्यूज़ ...आज के अपराध ..खबरें

बाड़मेर क्राइम न्यूज़ ...आज के अपराध ..खबरें


बाड़मेर सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना षिव मय जाब्ता द्वारा सरहद साजीतड़ा में मुलजिम खुमाणदान पुत्र सुरजदान चारण नि. निम्बला वगेरा तीन द्वारा वन्य जीव मादा हिरण का षिकार करने की नियत से चोटे पहुंचाकर घायल करने पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना षिव पर वन्य जीव अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण


1. पुलिस थाना गिराब पर प्रार्थी ने मुलजिम गाजी खां पुत्र खाने खां मुसलमान नि. गिराब के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की पत्नी के साथ छेड़छाड़ कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिराब पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
2. प्रार्थी श्री अणदाराम पुत्र कुटलाराम कुभार नि. मोखाब खुर्द ने मुलजिम रूगसिंह पुत्र इन्द्रसिंह राजपूत नि. अमरसिंह की ढाणी वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के भार्इ के खेत में अनाधिकृत प्रवेष कर रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना षिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
3. प्रार्थी श्री पियुष पुत्र हरीष गहलोत नि. जोधपुर ने मुलजिम वाहन संख्या आरजे 19-1सी-4644 का चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की कार नम्बर आरजे 19 सीडी 3103 को रूकवाकर मारपीट कर गले में पहनी सोने की चेन ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
4. प्रार्थीया चाकुदेवी पतिन भूराराम दर्जी नि. कालेवा ने मुलजिम गोरधनराम पुत्र कुभ्भाराम दर्जी नि. कालेवा वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा से शराब के लिए रूपये मांगना न देने पर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
5. प्रार्थी श्री शानितलाल पुत्र दलाराम दर्जी नि. जैन दादावाड़ी के पास बाडमेर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के घर में प्रवेष कर गहने चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें