शुक्रवार, 19 अप्रैल 2013
अब हाइटेक होगी बाड़मेर पुलिस
अब हाइटेक होगी बाड़मेर पुलिस
पुलिस थानों में जीपीएस सिस्टम, शहर में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, जिला परिषद से 15 लाख का बजट आवंटित
बाड़मेर पुराने ढर्रे पर चल रहे पुलिस सिस्टम को बदलने की कवायद शुरू हो गई है। पुलिस थानों को हाइटेक करने के लिए जीपीएस सिस्टम स्थापित किए जाएंगे। साथ ही शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए सीसीटी कैमरे लगाए जाएंगे। जिससे पुलिस का काम आसान हो जाएगा। सूचना मिलते ही आरोपियों को पकड़ा जा सकेगा। साथ ही सूचनाओं के आदान प्रदान में भी सहूलियत रहेगी। इसके लिए जिला परिषद से पंद्रह लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। अब जल्द ही टेंडर जारी कर कार्य शुरू किया जाएगा।
एसपी राहुल बारहट ने बताया कि बड़े शहरों की तर्ज पर अब बाड़मेर पुलिस हाइटेक होगी। इसके लिए पुलिस थानों में जीपीएस सिस्टम लगाए जाएंगे।
जिस पर पांच लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। शहर के मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि अवांछित वारदात पर नजर रख सके। शांति व्यवस्था बनाए रखने में कैमरे मददगार साबित होंगे। इसके अलावा जिला मुख्यालय पर पुलिस अनुसंधान केन्द्र का निर्माण किया जाएंगा।
जहां पर विभिन्न मामलों की जांच के लिए अफसर एक साथ बैठकर तैयार करेंगे। बारहट ने बताया कि फिलहाल जिला परिषद से पंद्रह लाख रुपए का बजट मिला है। केयर्न एनर्जी व अन्य संस्थाओं के सहयोग से अन्य संसाधन व सुविधाएं जुटाई जाएगी।
बेटियो ने निभाया बेटे का फर्ज
बेटियो ने निभाया बेटे का फर्ज
बालोतरा। बालोतरा की दो बेटियों ने बेटे का फर्ज निभाते हुए अपनी मां की पार्थिव देह को कंधा व मुखाग्नि दी। बालोतरा में संभवत: इस प्रकार का यह पहला मौका बताया जा रहा है। शहर के एक निजी चिकित्सालय डागा हॉस्पिटल में नेत्र रोग विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत डॉ. राजेन्द्र राज जैन की पत्नी श्रीमती स्नेहलता जैन पिछले काफी समय से असाध्य बीमारी से ग्रस्त थी। उनके पुत्र नहीं था।
दो बेटियंा श्वेता व अंकिता के साथ ही पति डॅा. राजेन्द्र राज जैन ने बीमारी के दौरान उनकी हरसंभव सेवा की। दोनों बेटियों ने कभी भी अपने माता-पिता को बेटे की कमी खलने नहीं दी। बुधवार को श्रीमती स्नेहलता का निधन हो गया।
अंतिम यात्रा के दौरान घर से रवानगी के वक्त श्वेता व अंकिता ने बेटे का फर्ज निभाते हुए अपनी मां की पार्थिव देह को कंधा दिया। बाद में मुक्तिधाम स्थल पहुंचकर मुखाग्नि देने की रस्म अदा की। प्रकाश श्रीश्रीमाल ने इससे पूर्व चार लोगस्स का उच्चारण किया। बेटियों द्वारा अपनी मां को कांधा व मुखाग्नि देने की इस घटना को अंतिम यात्रा में शामिल बड़ी संख्या में मौजूद प्रबुद्धजनों ने सराहनीय व अपूर्व पहल बताया।
बालोतरा। बालोतरा की दो बेटियों ने बेटे का फर्ज निभाते हुए अपनी मां की पार्थिव देह को कंधा व मुखाग्नि दी। बालोतरा में संभवत: इस प्रकार का यह पहला मौका बताया जा रहा है। शहर के एक निजी चिकित्सालय डागा हॉस्पिटल में नेत्र रोग विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत डॉ. राजेन्द्र राज जैन की पत्नी श्रीमती स्नेहलता जैन पिछले काफी समय से असाध्य बीमारी से ग्रस्त थी। उनके पुत्र नहीं था।
दो बेटियंा श्वेता व अंकिता के साथ ही पति डॅा. राजेन्द्र राज जैन ने बीमारी के दौरान उनकी हरसंभव सेवा की। दोनों बेटियों ने कभी भी अपने माता-पिता को बेटे की कमी खलने नहीं दी। बुधवार को श्रीमती स्नेहलता का निधन हो गया।
अंतिम यात्रा के दौरान घर से रवानगी के वक्त श्वेता व अंकिता ने बेटे का फर्ज निभाते हुए अपनी मां की पार्थिव देह को कंधा दिया। बाद में मुक्तिधाम स्थल पहुंचकर मुखाग्नि देने की रस्म अदा की। प्रकाश श्रीश्रीमाल ने इससे पूर्व चार लोगस्स का उच्चारण किया। बेटियों द्वारा अपनी मां को कांधा व मुखाग्नि देने की इस घटना को अंतिम यात्रा में शामिल बड़ी संख्या में मौजूद प्रबुद्धजनों ने सराहनीय व अपूर्व पहल बताया।
गुरुवार, 18 अप्रैल 2013
बाड़मेर के लीलाणा में लगेगी रिफाइनरी, जून में होगा शिलान्यास
बाड़मेर के लीलाणा में लगेगी रिफाइनरी, जून में होगा शिलान्यास
बाड़मेर हमारी रिफाइनरी का शिलान्यास बाड़मेर जिले के लीलाणा में जून माह में ही हो जाएगा। इस बीच काम शुरू करने के लिए राज्य सरकार हिंदुस्तान पेट्रोलियम को अधिक से अधिक जमीन अवाप्त करके देगी। किसानों को अवाप्तशुदा जमीन का वाजिब मुआवजा मिले, इसके लिए जोधपुर संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में बनी कमेटी किसानों से नेगोशिएशन कर रही है। रिफाइनरी में फिलहाल हिंदुस्तान पेट्रोलियम 74 और राज्य सरकार 26 प्रतिशत शेयर रखेगी।
मुख्य सचिव सी.के. मैथ्यू की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई राज्य स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में इन बातों पर सहमति बनी। इस दौरान रिफाइनरी के संबंध में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी की ओर से प्रजंटेशन भी दिया गया। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि रिफाइनरी लगने के बाद स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिलें, इसलिए अभी से स्किल डवलपमेंट पर ध्यान दिया जाना चाहिए।
बैठक के बाद खान एवं पेट्रोलियम सचिव सुधांश पंत ने बताया कि शिलान्यास की अभी तारीख तय नहीं है, लेकिन प्रयास यही है कि हर हाल में जून में इसका शिलान्यास करवाकर काम शुरू करवा दिया जाए। पहले रिफाइनरी के लिए 25 एमजीपीडी पानी की आवश्यकता महसूस की गई थी, परंतु अब यह बढ़कर 28 एमजीपीडी हो गई है। एचपीसीएल ने प्रजंटेशन के माध्यम से रिफाइनरी के लिए भूमि, पानी सप्लाई, बिजली, पर्यावरण स्वीकृति और एप्रोच रोड आदि के बारे में जानकारी दी। सभी संबंधित अधिकारियों से रिफाइनरी के संबंध में आने वाली परेशानियों को दूर कर इस काम जल्दी आगे बढ़ाने के लिए कहा गया।
बैठक में उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुनील अरोड़ा, प्रमुख वित्त सचिव डॉ. गोविंद शर्मा, प्रमुख ऊर्जा सचिव शैलेंद्र कुमार अग्रवाल, प्रमुख राजस्व सचिव तपेश पंवार, प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी जे.सी. मोहंती, उच्च शिक्षा सचिव राजीव स्वरूप, खान सचिव सुधांश पंत, आरएसएलडीसी आयुक्त राजेश यादव, जोधपुर संभागीय आयुक्त, बाड़मेर कलेक्टर, केंद्रीय संयुक्त सचिव (रिफाइनरी) एल.एन. गुप्ता और एचपीसीएल के रिफाइनरी निदेशक मौजूद थे।
<ह्यश्चड्डठ्ठ ह्यह्ल4द्यद्ग="द्घशठ्ठह्ल-2द्गद्बद्दद्धह्ल: ड्ढशद्यस्र;">औद्योगिक क्षेत्र और पार्क विकसित करेगा रीको: स्बैठक में बताया गया कि रिफाइनरी और पेट्रो कैमिकल कॉम्पलेक्स के साथ ही इस क्षेत्र में कई तरह की अन्य यूनिटें भी लगेंगी। इन यूनिटों को जमीन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रीको वहां औद्योगिक क्षेत्र और पार्क अभी से विकसित करेगा।
स्किल्ड मैनपावर का आकलन होगा: रिफाइनरी और पेट्रो कैमिकल कॉम्प्लेक्स में किस तरह के कितने प्रशिक्षित लोगों की जरूरत होगी। आरएसएलडीसी, तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारी एचपीसीएल के साथ मिलकर इसका आकलन करेंगे और टास्क फोर्स की अगली बैठक में इसकी जानकारी देंगे।
मुख्य सचिव सी.के. मैथ्यू की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई राज्य स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में इन बातों पर सहमति बनी। इस दौरान रिफाइनरी के संबंध में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी की ओर से प्रजंटेशन भी दिया गया। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि रिफाइनरी लगने के बाद स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिलें, इसलिए अभी से स्किल डवलपमेंट पर ध्यान दिया जाना चाहिए।
बैठक के बाद खान एवं पेट्रोलियम सचिव सुधांश पंत ने बताया कि शिलान्यास की अभी तारीख तय नहीं है, लेकिन प्रयास यही है कि हर हाल में जून में इसका शिलान्यास करवाकर काम शुरू करवा दिया जाए। पहले रिफाइनरी के लिए 25 एमजीपीडी पानी की आवश्यकता महसूस की गई थी, परंतु अब यह बढ़कर 28 एमजीपीडी हो गई है। एचपीसीएल ने प्रजंटेशन के माध्यम से रिफाइनरी के लिए भूमि, पानी सप्लाई, बिजली, पर्यावरण स्वीकृति और एप्रोच रोड आदि के बारे में जानकारी दी। सभी संबंधित अधिकारियों से रिफाइनरी के संबंध में आने वाली परेशानियों को दूर कर इस काम जल्दी आगे बढ़ाने के लिए कहा गया।
बैठक में उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुनील अरोड़ा, प्रमुख वित्त सचिव डॉ. गोविंद शर्मा, प्रमुख ऊर्जा सचिव शैलेंद्र कुमार अग्रवाल, प्रमुख राजस्व सचिव तपेश पंवार, प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी जे.सी. मोहंती, उच्च शिक्षा सचिव राजीव स्वरूप, खान सचिव सुधांश पंत, आरएसएलडीसी आयुक्त राजेश यादव, जोधपुर संभागीय आयुक्त, बाड़मेर कलेक्टर, केंद्रीय संयुक्त सचिव (रिफाइनरी) एल.एन. गुप्ता और एचपीसीएल के रिफाइनरी निदेशक मौजूद थे।
<ह्यश्चड्डठ्ठ ह्यह्ल4द्यद्ग="द्घशठ्ठह्ल-2द्गद्बद्दद्धह्ल: ड्ढशद्यस्र;">औद्योगिक क्षेत्र और पार्क विकसित करेगा रीको: स्बैठक में बताया गया कि रिफाइनरी और पेट्रो कैमिकल कॉम्पलेक्स के साथ ही इस क्षेत्र में कई तरह की अन्य यूनिटें भी लगेंगी। इन यूनिटों को जमीन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रीको वहां औद्योगिक क्षेत्र और पार्क अभी से विकसित करेगा।
स्किल्ड मैनपावर का आकलन होगा: रिफाइनरी और पेट्रो कैमिकल कॉम्प्लेक्स में किस तरह के कितने प्रशिक्षित लोगों की जरूरत होगी। आरएसएलडीसी, तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारी एचपीसीएल के साथ मिलकर इसका आकलन करेंगे और टास्क फोर्स की अगली बैठक में इसकी जानकारी देंगे।
सोना-चांदी के टैरिफ शुल्क में भारी कमी
सोना-चांदी के टैरिफ शुल्क में भारी कमी
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी से आई गिरावट के मद्दे नजर सरकार ने दोनों के आयात पर सीमा शुल्क तय करने के लिए आधार मूल्य में भारी कमी की है।
सोने का आधार मूल्य 449 डालर प्रति दस ग्राम और चांदी का 762 डालर प्रति किलो तय किया गया है। सरकार ने महज दो दिन पहले ही सोने का आधार मूल्य घटाकर 499 डालर प्रति दस ग्राम और चांदी का 890 डालर प्रति किलो किया था। सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार केन्द्रीय उत्पाद और सीमा बोर्ड (सीबीईसी) ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है ।
गौरतलब है कि विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी से गिरावट आई है और इसका असर घरेलू बाजारों में भी देखा गया है।
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी से आई गिरावट के मद्दे नजर सरकार ने दोनों के आयात पर सीमा शुल्क तय करने के लिए आधार मूल्य में भारी कमी की है।
सोने का आधार मूल्य 449 डालर प्रति दस ग्राम और चांदी का 762 डालर प्रति किलो तय किया गया है। सरकार ने महज दो दिन पहले ही सोने का आधार मूल्य घटाकर 499 डालर प्रति दस ग्राम और चांदी का 890 डालर प्रति किलो किया था। सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार केन्द्रीय उत्पाद और सीमा बोर्ड (सीबीईसी) ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है ।
गौरतलब है कि विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी से गिरावट आई है और इसका असर घरेलू बाजारों में भी देखा गया है।
प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बारहट शुक्रवार को बाड़मेर में
प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बारहट शुक्रवार
को बाड़मेर में
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के प्रदेश
महामंत्री राजेंद्र सिंह बारहट शुक्रवार
को बाड़मेर आयेंगे .जोधपुर संभाग
उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की समिति के प्रदेश महामंत्री
राजेंद्र सिंह बारहट बाड़मेर में आठ और नौ जून को होने वाले राजस्थानी
साहित्य और संस्कृति महोत्सव की तैयारियों को लेकर गुरूवार को सुबह
बाड़मेर पहुंचेंगे .उन्होंने बताया की बारहट दोपहर बारह बजे मीडिया से
रूबरू होंगे साथ ही बाड़मेर में राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता के
लिए चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा भी करेंगे तथा समिति के पदाधिकारियों
और कार्यकर्ताओ की बैठक लेकर अभियान पर चर्चा करेंगे
को बाड़मेर में
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के प्रदेश
महामंत्री राजेंद्र सिंह बारहट शुक्रवार
को बाड़मेर आयेंगे .जोधपुर संभाग
उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की समिति के प्रदेश महामंत्री
राजेंद्र सिंह बारहट बाड़मेर में आठ और नौ जून को होने वाले राजस्थानी
साहित्य और संस्कृति महोत्सव की तैयारियों को लेकर गुरूवार को सुबह
बाड़मेर पहुंचेंगे .उन्होंने बताया की बारहट दोपहर बारह बजे मीडिया से
रूबरू होंगे साथ ही बाड़मेर में राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता के
लिए चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा भी करेंगे तथा समिति के पदाधिकारियों
और कार्यकर्ताओ की बैठक लेकर अभियान पर चर्चा करेंगे
केन्द्रीय कर्मचारियों के डीए में 8 फीसदी की बढ़ोतरी
केन्द्रीय कर्मचारियों के डीए में 8 फीसदी की बढ़ोतरी
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया हें । सरकार कर्मचारियों के डीए में 8 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी । फिलहाल कर्मचारियों को 72 फीसदी डीए मिल रहा है।
अगर 8 फीसदी डीए बढ़ने से तो यह 80 फीसदी हो जाएगा। इससे 50 लाख कर्मचारियों और 30 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। वित्त मंत्रालय ने डीए में 8 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था जिस पर कैबिनेट मुहर लगा दी हें
सूत्रों के मुताबिक बढ़ोतरी 1 जनवरी 2013 से प्रभावी होगी। कर्मचारियों और पेंशनर्स को एरियर मिलेगा। केन्द्र सरकार ने पिछले साल सितंबर में डीए 72 फीसदी कर दिया था। यह 1 जुलाई 2012 से प्रभावी माना गया था।
जब डीए 50 फीसदी से ज्यादा हो जाता है तो वह बेसिक पे में जुड़ जाता है। इससे कर्मचारियों के भत्ते बढ़ जाते हैं।
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया हें । सरकार कर्मचारियों के डीए में 8 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी । फिलहाल कर्मचारियों को 72 फीसदी डीए मिल रहा है।
अगर 8 फीसदी डीए बढ़ने से तो यह 80 फीसदी हो जाएगा। इससे 50 लाख कर्मचारियों और 30 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। वित्त मंत्रालय ने डीए में 8 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था जिस पर कैबिनेट मुहर लगा दी हें
सूत्रों के मुताबिक बढ़ोतरी 1 जनवरी 2013 से प्रभावी होगी। कर्मचारियों और पेंशनर्स को एरियर मिलेगा। केन्द्र सरकार ने पिछले साल सितंबर में डीए 72 फीसदी कर दिया था। यह 1 जुलाई 2012 से प्रभावी माना गया था।
जब डीए 50 फीसदी से ज्यादा हो जाता है तो वह बेसिक पे में जुड़ जाता है। इससे कर्मचारियों के भत्ते बढ़ जाते हैं।
राजस्थान में बढ़ेगा केर्न का उत्पादनः सूत्र
सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक केर्न इंडिया ने राजस्थान में उत्पादन 20 फीसदी से बढ़ाकर 2 लाख बैरल प्रतिदिन करने के लिए सरकार से मंजूरी मांगी है।
सूत्रों का कहना है कि राजस्थान में केर्न इंडिया के भाग्यम फील्ड में आ रही तकनीकी खामियां अब ठीक कर ली गई हैं। लिहाजा केर्न इंडिया को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2014 में भाग्यम फील्ड से रोजाना 40,000 बैरल तेल का उत्पादन किया जा सकता है। वहीं केर्न इंडिया की मंगला फील्ड के 48 कुओं में तेल की खुदाई करने की योजना है।
सूत्रों की मानें तो केर्न इंडिया सरकार से ऐश्वर्य फील्ड में उत्पादन 25,000 बैरल प्रतिदिन तक बढ़ाने के लिए भी मंजूरी मांगने वाली है। केर्न इंडिया ने राजस्थान ब्लॉक डेवलपमेंट की योजना को कैबिनेट कमिटी ऑन इंवेस्टमेंट (सीसीआई) के सामने रखा है।
आईपीएल में लाखों का सट्टा,5 गिरफ्तार
आईपीएल में लाखों का सट्टा,5 गिरफ्तार
जयपुर। एक ओर एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जा रहा था,वहीं ब्रह्मपुरी थाना इलाके में मैच पर लाखों के सट्टे का खेल भी चल रहा था।
सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र के एक मकान में दबिश देकर पांच सटोरियों को गिरफ्तार कर 60 हजार की नकदी व करीब 12 लाख की पर्चिंयां बरामद की। पुलिस को गिरफ्तार आरोपियों से बड़े सट्टे का खुलासा होने की आशंका है। डीसीपी (उत्तर) महेंद्र सिंह ने बताया कि बीती रात को सूचना मिली थी कि ब्रह्मपुरी थाना इलाके के एक निजी फाइनेंस कंपनी के ऊपर स्थित एक मकान में मैच पर सट्टेबाजी हो रही है।
ये हुए गिरफ्तार
डीसीपी ने बताया कि सट्टा लगाते महेंद्र कुमार सैनी व अशोक कुमार ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र,राहुल अग्रवाल व विनोद कुमार नाहरगढ़ थाना क्षेत्र व चंद्रप्रकाश मानसरोवर थाना क्षेत्र के निवासी है। गिरफ्तार युवक निजी कार्य करते हैं।
मिले 21 मोबाइल
पुलिस ने मैच पर सट्टा लगाते हुए पांच युवकों को पकड़ उनसे 60 हजार नकद,21 मोबाइल फोन,एक नोईस कट (दिल्ली से जुड़ी सीधी फोन सेवा), एक टीवी,एक सेटअप बॉक्स,दो रिमोट एक कैलकुलेटर और एक रजिस्टर जब्त किया है। इसके अलावा पुलिस ने सटोरियों ने करीब 12 लाख रूपए की पर्चियां भी जब्त की।
जयपुर। एक ओर एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जा रहा था,वहीं ब्रह्मपुरी थाना इलाके में मैच पर लाखों के सट्टे का खेल भी चल रहा था।
सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र के एक मकान में दबिश देकर पांच सटोरियों को गिरफ्तार कर 60 हजार की नकदी व करीब 12 लाख की पर्चिंयां बरामद की। पुलिस को गिरफ्तार आरोपियों से बड़े सट्टे का खुलासा होने की आशंका है। डीसीपी (उत्तर) महेंद्र सिंह ने बताया कि बीती रात को सूचना मिली थी कि ब्रह्मपुरी थाना इलाके के एक निजी फाइनेंस कंपनी के ऊपर स्थित एक मकान में मैच पर सट्टेबाजी हो रही है।
ये हुए गिरफ्तार
डीसीपी ने बताया कि सट्टा लगाते महेंद्र कुमार सैनी व अशोक कुमार ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र,राहुल अग्रवाल व विनोद कुमार नाहरगढ़ थाना क्षेत्र व चंद्रप्रकाश मानसरोवर थाना क्षेत्र के निवासी है। गिरफ्तार युवक निजी कार्य करते हैं।
मिले 21 मोबाइल
पुलिस ने मैच पर सट्टा लगाते हुए पांच युवकों को पकड़ उनसे 60 हजार नकद,21 मोबाइल फोन,एक नोईस कट (दिल्ली से जुड़ी सीधी फोन सेवा), एक टीवी,एक सेटअप बॉक्स,दो रिमोट एक कैलकुलेटर और एक रजिस्टर जब्त किया है। इसके अलावा पुलिस ने सटोरियों ने करीब 12 लाख रूपए की पर्चियां भी जब्त की।
मां के सामने बेटियों के साथ गैंगरेप
मां के सामने बेटियों के साथ गैंगरेप
संभल। उत्तर प्रेदश के संभल जिले के हयातनगर क्षेत्र मे तीन युवकों ने एक घर मे घुसकर कथित तौर पर दो नाबालिक बहनों के साथ गुरूवार को गैंगरेप किया। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के ही तीन युवकों ने तमंचा दिखाकर मां के सामने ही उसकी बेटियों के साथ रेप किया गया।
महिला ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया कि तीन युवक 11 अप्रेल को जबरन उसके घर में घुस गए और तमंचे का डर दिखाकर उसके सामने ही 15 और 17 वर्षीय नाबालिक बेटियों से गैंगरेप किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले मे नजीर,हनीफ और तालिब के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
संभल। उत्तर प्रेदश के संभल जिले के हयातनगर क्षेत्र मे तीन युवकों ने एक घर मे घुसकर कथित तौर पर दो नाबालिक बहनों के साथ गुरूवार को गैंगरेप किया। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के ही तीन युवकों ने तमंचा दिखाकर मां के सामने ही उसकी बेटियों के साथ रेप किया गया।
महिला ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया कि तीन युवक 11 अप्रेल को जबरन उसके घर में घुस गए और तमंचे का डर दिखाकर उसके सामने ही 15 और 17 वर्षीय नाबालिक बेटियों से गैंगरेप किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले मे नजीर,हनीफ और तालिब के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
फिसल न जाएं महिलाएं, कृपया हैंडसम पुरुष बाहर जाएं!
नई दिल्ली। बहुत खूबसूरत होने के कारण संयुक्त अरब अमीरात के तीन नागरिकों को राजधानी रियाद में चल रहे एक समारोह से जबरन बाहर निकाल दिया गया। इसके पीछे डर ये था कि समारोह देखने आईं सऊदी अरब की महिलाएं कहीं उनकी ओर खिंच न जाएं।
अरबियन बिजनेस डॉट कॉम ने अरबी के अखबार एलाफ के हवाले से बताया कि संयुक्त अरब अमीरात से आए तीन प्रतिनिधियों को रविवार को रियाद में एक सांस्कृतिक समारोह से अरब की धार्मिक पुलिस ने बाहर निकाल दिया। अखबार में कहा गया है कि इसके बाद तीनों को संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी वापस लौटाने की प्रशासनिक कार्रवाई की गई।
एलाफ के मुताबिक कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित अधिकारी ने बताया कि यूएई नागरिकों को इस कारण से बाहर निकाल दिया गया कि वे बेहद खूबसूरत थे। आयोग के लोगों को इस बात की शंका थी कि समारोह में भाग लेने आईं महिलाएं उनकी ओर खिंच सकती हैं।
अमीरात ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि वहां की धार्मिक पुलिस पवेलियन में एक अनचाही और अनजानी महिला आर्टिस्ट को देखकर चिंतित हो गए थे। जबकि उसका वहां जाना महज संयोग था। इस बयान में यूएई डेलीगेशन के प्रमुख सईद अल काबी ने कहा कि ऐसा समारोह के संचालकों को बताया नहीं गया था। यह साफ नहीं है कि उस महिला की मौजूदगी खूबसूरत मर्दों के कारण थी।
मालूम हो कि सऊदी अरब में रूढ़िवादी सुन्नी मुस्लिम समाज बहुसंख्यक है। यहां महिलाओं के लिए बिना रिश्ते के पुरुषों से बातचीत करने पर भी पाबंदी है। दुनिया का यह इकलौता देश है जहां महिलाओं के ड्राइविंग करने पर पाबंदी है। वैसे यहां के अरबपति राजकुमार अल्वालिद बिन तलाल ने महिला ड्राइवरों के लिए अपनी सहमति दी है।
राजकुमार ने रविवार को ट्वीट करके कहा है कि ऐसा होने पर सऊदी अरब में पांच लाख से अधिक नौकरी बचाकर सामाजिक और आर्थिक फायदा उठाया जा सकता है। एक अनुमान के मुताबिक यहां आठ लाख विदेशी कामगार हैं जिसमें से हजारों को सरकार ने अवैध पाकर बाहर कर दिया है।
वेश्यावृत्ति से मुक्ति के लिए पूरी रात जलती लाशों के बीच नाचती रहीं वेश्याएं!
वाराणसी। अमेरिका के टेक्सास में जिस समय विस्फोट के बाद लगी आग में कई जिंदगियां स्वाहा हो रही थीं (वीडियो), उसी समय वाराणसी में वेश्याएं जलती चिताओं के बीच नृत्य कर 'जलालत की जिंदगी से मुक्ति' पाने के लिए आराधना कर रही थीं। जलती हुई चिताएं, उनसे निकलती चिंगारियां और परिजनों को अपनों की मौत का गम। ऐसे ही नजारे में सप्तमी यानी बुधवार की रात वाराणसी की धरती पर स्थित मणिकर्णिका श्मशान घाट पर दर्जनों नगरवधुओं ने अखंड नृत्य साधना की ताकि उन्हें अगले जन्म में तन ना बेचना पड़े। उनकी यह साधना पूरी रात चली और वे पूरी रात थिरकती रहीं।
मणिकर्णिका श्मशान घाट स्थित मशान बाबा मंदिर में साधना के लिए वाराणसी के अलावा चंदौली, मिर्जापुर, मुंबई आदि शहरों से नगरवधुएं आई थीं। उन्होंने सबसे पहले मंदिर में श्मशान नाथ बाबा का श्रृंगार किया। फिर चिताओं के पास सजी संगीत की महफिल में पूरी रात थिरकती रहीं। नगरवधू कमला (बदला हुआ नाम ) ने बताया कि यह जलालत भरा जीवन है। जब से आँखे खोली और बड़ी हुई, तभी से सौदा हो रहा है। मशान नाथ बाबा से प्रार्थना है कि अगला जीवन ऐसा न मिले।नगरवधू निम्मी (बदला हुआ नाम ) ने बताया कि यह जीवन नरक से भी बदतर है। बच्चों का भविष्य भी बेकार है। हम जिस समाज से हैं, उन्हें कोई नहीं स्वीकारता। सब केवल तन की पूजा करते हैं, मन की नहीं। सारी रात नृत्य करने का सिर्फ एक ही मकसद है, महादेव हमारी फरियाद स्वीकार कर लें और अगला जन्म नगरवधू का नहीं मिलेकार्यक्रम के आयोजक गुलशन कपूर ने बताया कि इस परंपरा को अकबर के जमाने में राजा मान सिंह ने शुरू किया था। 16वी शताब्दी में राजा मान सिंह ने इस मशान नाथ मंदिर का निर्माण करवाया था। उस समय परम्परा थी कि जब भी मंदिर निर्माण होता था, उसके बाद वहां भजन-कीर्तन का आयोजन होता था। लेकिन यहां, श्मशान होने की वजह से कोई कलाकर आने को तैयार नहीं हुआ। राजा की ओर से नगरवधुओं को निमंत्रण भेजा गया। उन्होंने इसे सहर्ष स्वीकार किया। वे पूरी रात बाबा के दरबार में नृत्य करती रहीं और मन्नते मांगती रहीं कि उनका अगला जन्म मुक्ति का हो और उनको तन ना बेचना पड़ेकार्यक्रम के महामंत्री विजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि यहां साधना करने के लिए बनारस के अलावा चंदौली, मिर्जापुर, बनारस और मुंबई से नगरवधुएं आयी हैं ।सोनभद्र से दाह संस्कार करने आए अजय यादव ने बताया कि मेरे चाचा की मौत हो गयी है और उनकी चिता जल रही है। शायद श्मशान के पास ऐसी परम्परा शायद यही है। दाह संस्कार करने आये मंजीत पासवान ने बताया कि विश्वास नहीं होता, चिताओं के सामने निशा काल में नगरवधुएं नाच रही हैं, वो भी शिव की आराधना से मुक्ति पाने के लिए।काशी की इस परम्परा का एक और पहलू भी है। दरअसल पहले नृत्य करने वाली तवायफें इस कार्यक्रम के दौरान पैसे को हाथ नहीं लगाती थीं लेकिन आज का दस्तूर कुछ अलग ही है। साल में 364 दिन तक चिताओं के चिटखने की आवाज से गूंजने वाला मणिकर्णिका घाट सिर्फ सप्तमी की रात घुघंरुओं की आवाज से रौशन होता है। पूर्व की नगरवधू और वर्तमान की तवायफ के नाम से पहचाने जाने वाली युवतियां यहां आकर रात भर नृत्य करती हैं।
अक्षय तृतीया पर्व पर बाल विवाह रोकथाम के पुख्ता प्रबन्ध
अक्षय तृतीया पर्व पर बाल विवाह रोकथाम के पुख्ता प्रबन्ध
होगी कार्मिकों की जिम्मेदारी निर्धारित
बाडमेर, 18 अप्रेल। जिले में अक्षय तृतीया अथवा आखातीज एवं उसके तुरन्त उपरान्त पीपल पूर्णिमा पर्व के मौके पर बाल विवाह की रोकथाम के लिए पुख्ता प्रबन्ध किए गए है। इस सामाजिक कुरीति के विरूद्ध समझार्इश तथा कानूनी प्रावधानों के व्यापक प्रचार प्रसार पर जोर दिया गया है। साथ ही किसी क्षेत्र में बाल विवाह होने पर संबंधित क्षेत्र में कार्यरत सरकारी कार्मिकों की जिम्मेदारी तय कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस बार अक्षय तृतीया (आखातीज) का पर्व 12 मर्इ को मनाया जाएगा।
जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह को रोकने के लिए ग्राम स्तर पर कार्यरत ग्राम सेवक, अध्यापक, पटवारी, भू0अ0 निरीक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, बीट कानिस्टेबलों की जिम्मेवारी रहेगी कि वे उनके क्षेत्र में उक्त पर्व पर आयोजित होने वाले बाल विवाह का अंदेशा होने पर तत्काल नजदीक के पुलिस स्टेशन पर उक्त विवाह की सूचना उपलब्ध करावे, ऐसा नहीं करने पर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
उन्होंने बताया कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के अन्तर्गत सभी उपखण्ड अधिकारियों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी बनाया गया है, जो बाल विवाह रोकने के संबंध में कोर्इ शिकायत अथवा सूचना प्राप्त होने पर संबंधित दोषी व्यकित के विरूद्ध कार्यवाही करेंगे। उन्होंने बताया कि बाल विवाह को संज्ञेय अपराध मानकर संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट तथा पुलिस दोषी व्यकितयों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करेंगे। उन्होंने समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेटस को निर्देश दिए है कि वे अधिनियम के तहत कार्यवाही करें तथा अधिनस्थ तहसीलदार, थानाधिकारी को मौके पर भेजकर बाल विवाह रोकने की कार्यवाही सुनिशिचत करें।
जिला कलेक्टर ने बताया कि अक्षय तृतीया के पर्व पर विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाहों के आयोजन की आशंका रहती है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को अक्षय तृतीया के अवसर पर जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बाल विवाह को रोकने के लिए अभियान चलाया जाकर तहसील व गांव स्तर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दायित्व सौपने तथा घर-घर, गांव-गांव में बाल विवाह रोकने का सन्देश पहुंचाने तथा जन चेतना जागृत करने की कार्यवाही सुनिशिचत करने के निर्देश दिए है।
जिला कलेक्टर ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधनों की आम जनता को जानकारी प्रदान करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से जन जागृति उत्पन्न करके बाल विवाह की रोकथान हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। जिला मजिस्टे्रट ने जिले के उपखण्ड मजिस्टे्रटों को अक्षय तृतीया के पर्व पर होने वाले बाल विवाह की रोकथाम हेतु अपने अधिनस्थ सभी तहसीलदारों, भू अभिलेख निरीक्षकों व पटवारियों को निर्देर्शित करने तथा उनके कार्यालय में नियन्त्रण कक्ष स्थापित कर 24 घण्टे कार्यशील रखने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि नियन्त्रण कक्ष में पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा विभाग, पंचायत राज विभाग की सहभगिता ली जाए। जिला मुख्यालय पर स्थापित नियन्त्रण कक्ष के आल ओवर इन्चार्ज अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित होंगे जिनके टेलीफोन नम्बर कार्यालय 02982-220007 एवं निवास 02982- 220008 है। नियन्त्रण कक्ष के टेलीफोन नम्बर 02982- 222226 एवं टोल फ्री नम्बर 1077 है।
..
हिमायत बेग को सुनाई फांसी की सजा
हिमायत बेग को सुनाई फांसी की सजा
पुणे। जर्मन बेकरी ब्लास्ट मामले में दोषी हिमायत बेग को पुणे की स्थानीय अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। बेग के वकील ने कहा है कि वे कोर्ट के फैसला का सम्मान करते हैं।
फैसले को बोम्बे हाईकोर्ट में चुनौती देंगे।
2010 में जर्मनी बेकरी में हुए धमाके में 5 विदेशी नागरिकों सहित 17 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 64 अन्य घायल हो गए थे। इस मामले में कुल 6 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इनमें से पांच अभी भी फरार हैं।
आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े बेग को पिछले हफ्ते कोर्ट ने दोषी करार दिया था। उस पर हत्या,साजिश रचने,प्रोपर्टी को नुकसान पहुंचाने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए गए थे।
सत्र न्यायालय के न्यायाधीश एन. पी. धोटे ने सजा पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। 13 फरवरी 2010 को पुणे के कोरेगांव पार्क इलाके में स्थित जर्मन बेकरी में ब्लास्ट हुआ था।
जर्मन बेकरी पुणे में काफी मशहूर है। ब्लास्ट के सात महीने बाद सितंबर 2010 को एटीएस ने बेग को लातूर जिले के उदगिर से गिरफ्तार किया था।
पुणे। जर्मन बेकरी ब्लास्ट मामले में दोषी हिमायत बेग को पुणे की स्थानीय अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। बेग के वकील ने कहा है कि वे कोर्ट के फैसला का सम्मान करते हैं।
फैसले को बोम्बे हाईकोर्ट में चुनौती देंगे।
2010 में जर्मनी बेकरी में हुए धमाके में 5 विदेशी नागरिकों सहित 17 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 64 अन्य घायल हो गए थे। इस मामले में कुल 6 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इनमें से पांच अभी भी फरार हैं।
आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े बेग को पिछले हफ्ते कोर्ट ने दोषी करार दिया था। उस पर हत्या,साजिश रचने,प्रोपर्टी को नुकसान पहुंचाने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए गए थे।
सत्र न्यायालय के न्यायाधीश एन. पी. धोटे ने सजा पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। 13 फरवरी 2010 को पुणे के कोरेगांव पार्क इलाके में स्थित जर्मन बेकरी में ब्लास्ट हुआ था।
जर्मन बेकरी पुणे में काफी मशहूर है। ब्लास्ट के सात महीने बाद सितंबर 2010 को एटीएस ने बेग को लातूर जिले के उदगिर से गिरफ्तार किया था।
एनएच पंद्रह पर डकैती की घटना के तीन आरोपी गिरफ्तार छ लाख रुपये बरामद
14 लाख रुपए की डकैती का खुलासा
एनएच पंद्रह पर डकैती की घटना के तीन आरोपी गिरफ्तार छ लाख रुपये बरामद
बाड़मेर नेशनल हाइवे पंद्रह पर बाड़मेर से करीब 32 किलोमीटर दूर बाछड़ाऊ के पासपांच नकाबपोश बदमाशों द्वारा तीन रोज पूर्व तीन व्यापारियों से 14 लाख रुपए नगद और सोने का एक ब्रेसलेट लूटने की घटना का बाड़मेर पुलिस ने आज पर्दाफास कर दिया .इस हाई डकैती की घटना में शामिल तीन नकाबपोश आरोपियों को छह लाख रुपये और बोलेरो कर .पुलिस बारहट ने की बताया की पंद्रह अप्रैल की रात को पांच बदमाशो द्वारा बिना नंबर की बोलेरो में आए। उन्होंने व्यापारियों की कार रुकवाकर उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और बाद में व्यापारियों की आंखों में मिर्च डाल दी। जिन लोगों के रुपए लूटे गए हैं वे अपने परिचित की कार में रास्ते से ही बैठे थे। घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने युवकों को पकडऩे के लिए जिले भर में नाकेबंदी करवाई तथा अन्वेषण के लिए नौ दलों का गठन किया कर डकैतों की तलाश शुरू की दो दिन की तलाश के दौरान तीन डकैतों को भीख सिंह उम्र बीस साल ,लियाकत अली उम्र अठाईस साल और कादर खान उम्र छबीस साल को छह लाख रुपये की के साथ गिरफ्तार किया गाया . बोलेरो वाहन भी बरामद किया .
उन्होंने बताया कि वारदात दो रोज पूर्व रात करीब 10 बजे हुई। बाड़मेर में नेमीचंद गोलेच्छा की गली निवासी पवन कुमार छाजेड़ ऊंजा, गुजरात से जीरा बेचकर कार से लौट रहे थे। धोरीमन्ना के पास पवन के दो परिचित व्यापारी रमेश कुमार व संजय कुमार मिले जो बाड़मेर में इनके घर के पास ही रहते हैं। जान पहचान होने से पवन ने दोनों को अपनी कार में बैठा दिया। अल्लारखा निवासी बाड़मेर कार चला रहा था। इनमें रमेश के पास 9 लाख रुपए व संजय के पास चार लाख रुपए अलग-अलग बैग में थे। व्यापारी नेशनल हाइवे पंद्रह पर बाड़मेर से करीब 35 किलोमीटर दूर बाछड़ाऊ के पास लोरटी हाइट पहुंचे तो इसी दौरानपीछे से आई सफेद रंग की बिना नंबर की बोलेरो के चालक ने गाड़ी बार-बार ओवरटेक करने की बात कहकर कार रुकवा दी।
इसी दौरान बोलेरो से उतरे चार नकाबपोश व्यक्तियों ने कुल्हाड़ी से वार कर कार के कांच तोड़ दिए। उन्होंने व्यापारियों की आंखों में मिर्च झोंक दी और नोटों से भरे बैग छीन लिए। उन्होंने पवन कुमार के हाथ में पहना सोने का ब्रेसलेट और मोबाइल फोन भी छीन लिया। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। व्यापारियों ने वारदात की सूचना अपने परिचितों को दी जिस पर पुलिस को जानकारी दी गई।
सूचना मिलने पर सदर थाने के एसआई लूणसिंह जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे। बाद में गुड़ामालानी डिप्टी अर्जुनसिंह, आरपीएस अमृत जीनगर, कोतवाली थानाधिकारी देवाराम चौधरी सहित आस पास के थानों की टीमें पहुंची। एसपी राहुल बारहट भी रात करीब 12 बजे मौके पर पहुंचे। सदर पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद जिले भर में नाकेबंदी करवाई है। रात भर जिले में और आसपास नाकाबंदी रही, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया। इस मामले में पीडि़तों की ओर से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की .आरोपियों के बारे में प्राम्भिक जांच में चौहटन क्षेत्र के होने की जानकारी मिलाने पर उनके निवासो पर दबिसे दी गई ,उन्होंने बताया जांच दल में शामिल पुलिस उप अधिक्ष नाजिम अली खान ,निरंजन प्रताप सिंह प्रेम चाँद वृताधिकारी ,सहित पुलिस दल ने सराहनीय प्रयास कर डकैती की वारदात का खुलासा करने में सफलता दिलाई ,इस वारदात में शामिल दो अन्य आरोपियों चुनाराम जाट निवासी लकडासर और प्रह्लाद राम जाट की तलाश जारी हे वहीं आरोपियों के एक इम्फोर्मेर की भी तलाश की जारही हें
एनएच पंद्रह पर डकैती की घटना के तीन आरोपी गिरफ्तार छ लाख रुपये बरामद
बाड़मेर नेशनल हाइवे पंद्रह पर बाड़मेर से करीब 32 किलोमीटर दूर बाछड़ाऊ के पासपांच नकाबपोश बदमाशों द्वारा तीन रोज पूर्व तीन व्यापारियों से 14 लाख रुपए नगद और सोने का एक ब्रेसलेट लूटने की घटना का बाड़मेर पुलिस ने आज पर्दाफास कर दिया .इस हाई डकैती की घटना में शामिल तीन नकाबपोश आरोपियों को छह लाख रुपये और बोलेरो कर .पुलिस बारहट ने की बताया की पंद्रह अप्रैल की रात को पांच बदमाशो द्वारा बिना नंबर की बोलेरो में आए। उन्होंने व्यापारियों की कार रुकवाकर उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और बाद में व्यापारियों की आंखों में मिर्च डाल दी। जिन लोगों के रुपए लूटे गए हैं वे अपने परिचित की कार में रास्ते से ही बैठे थे। घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने युवकों को पकडऩे के लिए जिले भर में नाकेबंदी करवाई तथा अन्वेषण के लिए नौ दलों का गठन किया कर डकैतों की तलाश शुरू की दो दिन की तलाश के दौरान तीन डकैतों को भीख सिंह उम्र बीस साल ,लियाकत अली उम्र अठाईस साल और कादर खान उम्र छबीस साल को छह लाख रुपये की के साथ गिरफ्तार किया गाया . बोलेरो वाहन भी बरामद किया .
उन्होंने बताया कि वारदात दो रोज पूर्व रात करीब 10 बजे हुई। बाड़मेर में नेमीचंद गोलेच्छा की गली निवासी पवन कुमार छाजेड़ ऊंजा, गुजरात से जीरा बेचकर कार से लौट रहे थे। धोरीमन्ना के पास पवन के दो परिचित व्यापारी रमेश कुमार व संजय कुमार मिले जो बाड़मेर में इनके घर के पास ही रहते हैं। जान पहचान होने से पवन ने दोनों को अपनी कार में बैठा दिया। अल्लारखा निवासी बाड़मेर कार चला रहा था। इनमें रमेश के पास 9 लाख रुपए व संजय के पास चार लाख रुपए अलग-अलग बैग में थे। व्यापारी नेशनल हाइवे पंद्रह पर बाड़मेर से करीब 35 किलोमीटर दूर बाछड़ाऊ के पास लोरटी हाइट पहुंचे तो इसी दौरानपीछे से आई सफेद रंग की बिना नंबर की बोलेरो के चालक ने गाड़ी बार-बार ओवरटेक करने की बात कहकर कार रुकवा दी।
इसी दौरान बोलेरो से उतरे चार नकाबपोश व्यक्तियों ने कुल्हाड़ी से वार कर कार के कांच तोड़ दिए। उन्होंने व्यापारियों की आंखों में मिर्च झोंक दी और नोटों से भरे बैग छीन लिए। उन्होंने पवन कुमार के हाथ में पहना सोने का ब्रेसलेट और मोबाइल फोन भी छीन लिया। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। व्यापारियों ने वारदात की सूचना अपने परिचितों को दी जिस पर पुलिस को जानकारी दी गई।
सूचना मिलने पर सदर थाने के एसआई लूणसिंह जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे। बाद में गुड़ामालानी डिप्टी अर्जुनसिंह, आरपीएस अमृत जीनगर, कोतवाली थानाधिकारी देवाराम चौधरी सहित आस पास के थानों की टीमें पहुंची। एसपी राहुल बारहट भी रात करीब 12 बजे मौके पर पहुंचे। सदर पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद जिले भर में नाकेबंदी करवाई है। रात भर जिले में और आसपास नाकाबंदी रही, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया। इस मामले में पीडि़तों की ओर से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की .आरोपियों के बारे में प्राम्भिक जांच में चौहटन क्षेत्र के होने की जानकारी मिलाने पर उनके निवासो पर दबिसे दी गई ,उन्होंने बताया जांच दल में शामिल पुलिस उप अधिक्ष नाजिम अली खान ,निरंजन प्रताप सिंह प्रेम चाँद वृताधिकारी ,सहित पुलिस दल ने सराहनीय प्रयास कर डकैती की वारदात का खुलासा करने में सफलता दिलाई ,इस वारदात में शामिल दो अन्य आरोपियों चुनाराम जाट निवासी लकडासर और प्रह्लाद राम जाट की तलाश जारी हे वहीं आरोपियों के एक इम्फोर्मेर की भी तलाश की जारही हें
कौन लेना चाहता है मोदी की जान?
कौन लेना चाहता है मोदी की जान?
नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की जान को खतरा है। उन पर हमला हो सकता है। यह कहना है मशहूर लेखिका मधु किश्वर का।
किश्वर ने बुधवार को मोदी पर हमले की आशंका को लेकर टि्वट किया था। हालांकि बाद में उन्हें इस विवादित टि्वट को डिलीट कर दिया। टि्वट डिलीट किए जाने से पहले हजारों लोगों ने इसे देख लिया और उसकी प्रामाणिकता पर बहस शुरू कर दी।
यह था किश्वर का टि्वट
"कल कुछ वरिष्ठ अधिकारियों से मिली। उन्होंने कहा कि अगर तीस्ता कांग्रेस मोदी के खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज करवाने में नाकाम होती है तो उनकी हत्या की पूरी संभावना है।" किश्वर ने जिस तीस्ता का जिक्र किया है वह सामाजिक कार्यकर्ता है। वह गुजरात दंगा पीडितों को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रही है।
किश्वर के मुताबिक जब उनका टि्वट वायरल हुआ तो पैनिक फैल गया। किश्वर सीएसडीएस में सीनियर फैलो है। वह मोदी की प्रबल समर्थक मानी जाती है।
नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की जान को खतरा है। उन पर हमला हो सकता है। यह कहना है मशहूर लेखिका मधु किश्वर का।
किश्वर ने बुधवार को मोदी पर हमले की आशंका को लेकर टि्वट किया था। हालांकि बाद में उन्हें इस विवादित टि्वट को डिलीट कर दिया। टि्वट डिलीट किए जाने से पहले हजारों लोगों ने इसे देख लिया और उसकी प्रामाणिकता पर बहस शुरू कर दी।
यह था किश्वर का टि्वट
"कल कुछ वरिष्ठ अधिकारियों से मिली। उन्होंने कहा कि अगर तीस्ता कांग्रेस मोदी के खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज करवाने में नाकाम होती है तो उनकी हत्या की पूरी संभावना है।" किश्वर ने जिस तीस्ता का जिक्र किया है वह सामाजिक कार्यकर्ता है। वह गुजरात दंगा पीडितों को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रही है।
किश्वर के मुताबिक जब उनका टि्वट वायरल हुआ तो पैनिक फैल गया। किश्वर सीएसडीएस में सीनियर फैलो है। वह मोदी की प्रबल समर्थक मानी जाती है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)