गुरुवार, 18 अप्रैल 2013

एनएच पंद्रह पर डकैती की घटना के तीन आरोपी गिरफ्तार छ लाख रुपये बरामद

14 लाख रुपए की डकैती का खुलासा


एनएच पंद्रह पर डकैती की घटना के तीन आरोपी गिरफ्तार छ लाख रुपये बरामद


बाड़मेर  नेशनल हाइवे पंद्रह पर बाड़मेर से करीब 32 किलोमीटर दूर बाछड़ाऊ के पासपांच नकाबपोश बदमाशों द्वारा तीन रोज पूर्व तीन व्यापारियों से 14 लाख रुपए नगद और सोने का एक ब्रेसलेट लूटने की घटना का बाड़मेर पुलिस ने आज पर्दाफास कर दिया .इस हाई डकैती की घटना में शामिल तीन नकाबपोश आरोपियों को छह लाख रुपये और बोलेरो कर .पुलिस बारहट ने की बताया की पंद्रह अप्रैल की रात को पांच बदमाशो द्वारा बिना नंबर की बोलेरो में आए। उन्होंने व्यापारियों की कार रुकवाकर उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और बाद में व्यापारियों की आंखों में मिर्च डाल दी। जिन लोगों के रुपए लूटे गए हैं वे अपने परिचित की कार में रास्ते से ही बैठे थे। घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने युवकों को पकडऩे के लिए जिले भर में नाकेबंदी करवाई तथा अन्वेषण के लिए नौ दलों का गठन किया कर डकैतों की तलाश शुरू की दो दिन की तलाश के दौरान तीन डकैतों को भीख सिंह उम्र बीस साल ,लियाकत अली उम्र अठाईस साल और कादर खान उम्र छबीस साल को छह लाख रुपये की के साथ गिरफ्तार किया गाया . बोलेरो वाहन भी बरामद किया . 

उन्होंने बताया कि वारदात दो रोज पूर्व रात करीब 10 बजे हुई। बाड़मेर में नेमीचंद गोलेच्छा की गली निवासी पवन कुमार छाजेड़ ऊंजा, गुजरात से जीरा बेचकर कार से लौट रहे थे। धोरीमन्ना के पास पवन के दो परिचित व्यापारी रमेश कुमार व संजय कुमार मिले जो बाड़मेर में इनके घर के पास ही रहते हैं। जान पहचान होने से पवन ने दोनों को अपनी कार में बैठा दिया। अल्लारखा निवासी बाड़मेर कार चला रहा था। इनमें रमेश के पास 9 लाख रुपए व संजय के पास चार लाख रुपए अलग-अलग बैग में थे। व्यापारी नेशनल हाइवे पंद्रह पर बाड़मेर से करीब 35 किलोमीटर दूर बाछड़ाऊ के पास लोरटी हाइट पहुंचे तो इसी दौरानपीछे से आई सफेद रंग की बिना नंबर की बोलेरो के चालक ने गाड़ी बार-बार ओवरटेक करने की बात कहकर कार रुकवा दी।
इसी दौरान बोलेरो से उतरे चार नकाबपोश व्यक्तियों ने कुल्हाड़ी से वार कर कार के कांच तोड़ दिए। उन्होंने व्यापारियों की आंखों में मिर्च झोंक दी और नोटों से भरे बैग छीन लिए। उन्होंने पवन कुमार के हाथ में पहना सोने का ब्रेसलेट और मोबाइल फोन भी छीन लिया। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। व्यापारियों ने वारदात की सूचना अपने परिचितों को दी जिस पर पुलिस को जानकारी दी गई।
सूचना मिलने पर सदर थाने के एसआई लूणसिंह जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे। बाद में गुड़ामालानी डिप्टी अर्जुनसिंह, आरपीएस अमृत जीनगर, कोतवाली थानाधिकारी देवाराम चौधरी सहित आस पास के थानों की टीमें पहुंची। एसपी राहुल बारहट भी रात करीब 12 बजे मौके पर पहुंचे। सदर पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद जिले भर में नाकेबंदी करवाई है। रात भर जिले में और आसपास नाकाबंदी रही, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया। इस मामले में पीडि़तों की ओर से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की .आरोपियों के बारे में प्राम्भिक जांच में चौहटन क्षेत्र के होने की जानकारी मिलाने पर उनके निवासो पर दबिसे दी गई ,उन्होंने बताया जांच दल में शामिल पुलिस उप अधिक्ष नाजिम अली खान ,निरंजन प्रताप सिंह प्रेम चाँद वृताधिकारी ,सहित पुलिस दल ने सराहनीय प्रयास कर डकैती की वारदात का खुलासा करने में सफलता दिलाई ,इस वारदात में शामिल दो अन्य आरोपियों चुनाराम जाट निवासी लकडासर और प्रह्लाद राम जाट की तलाश जारी हे वहीं आरोपियों के एक इम्फोर्मेर की भी तलाश की जारही हें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें