गुरुवार, 18 अप्रैल 2013

केन्द्रीय कर्मचारियों के डीए में 8 फीसदी की बढ़ोतरी

केन्द्रीय कर्मचारियों के डीए में 8 फीसदी की बढ़ोतरी

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया हें । सरकार कर्मचारियों के डीए में 8 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी । फिलहाल कर्मचारियों को 72 फीसदी डीए मिल रहा है।

अगर 8 फीसदी डीए बढ़ने से तो यह 80 फीसदी हो जाएगा। इससे 50 लाख कर्मचारियों और 30 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। वित्त मंत्रालय ने डीए में 8 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था जिस पर कैबिनेट मुहर लगा दी हें

सूत्रों के मुताबिक बढ़ोतरी 1 जनवरी 2013 से प्रभावी होगी। कर्मचारियों और पेंशनर्स को एरियर मिलेगा। केन्द्र सरकार ने पिछले साल सितंबर में डीए 72 फीसदी कर दिया था। यह 1 जुलाई 2012 से प्रभावी माना गया था।

जब डीए 50 फीसदी से ज्यादा हो जाता है तो वह बेसिक पे में जुड़ जाता है। इससे कर्मचारियों के भत्ते बढ़ जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें