सोना-चांदी के टैरिफ शुल्क में भारी कमी
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी से आई गिरावट के मद्दे नजर सरकार ने दोनों के आयात पर सीमा शुल्क तय करने के लिए आधार मूल्य में भारी कमी की है।
सोने का आधार मूल्य 449 डालर प्रति दस ग्राम और चांदी का 762 डालर प्रति किलो तय किया गया है। सरकार ने महज दो दिन पहले ही सोने का आधार मूल्य घटाकर 499 डालर प्रति दस ग्राम और चांदी का 890 डालर प्रति किलो किया था। सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार केन्द्रीय उत्पाद और सीमा बोर्ड (सीबीईसी) ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है ।
गौरतलब है कि विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी से गिरावट आई है और इसका असर घरेलू बाजारों में भी देखा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें