शुक्रवार, 11 जनवरी 2013

सरहदें गूंजा रही विकास का संगीत



सरहदें गूंजा रही विकास का संगीत

मरुथल में सीमा क्षेत्रीय बुनियादी सुविधाओं ने पाया विस्तार

- डॉ. दीपक आचार्य

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी,


जैसलमेर

भारत की पश्चिमी सरहद पर बसे राजस्थान के जैसलमेर जिले में सीमावर्ती, दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों में बुनियादी सेवाओं व सुविधाओं तथा आम आदमी के लिए जरूरी संसाधनों की उपलब्धता की दृष्टि से हाल के वर्षो में खूब प्रयास हुए हैं।

सरहदी क्षेत्र होने की वजह से भारतवर्ष की इस पश्चिमी सरहद का विशेष सामरिक महत्त्व है। इस सरहद की रक्षा तथा सैन्य गतिविधियों की दृष्टि से जरूरी सुविधाओं का होना इन रेतीले क्षेत्रों मे पीढ़ियों से चले आ रहे जन-जीवन तथा सेना के जवानों के लिए नितांत आवश्यक है।

इसी को ध्यान में रखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर पर्याप्त ध्यान दिया जा रहा है।

ख़ासकर पिछले 4 वर्ष में जैसलमेर जिले के सरहदी क्षेत्रों में कई प्रकार के निर्माण कार्य हुए हैं जिनकी वजह से मीलों पसरी रेगिस्तानी सरहद पर जीवनयापन अपेक्षाकृत आसान हुआ है। जिले में सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम (बी.ए.डी.पी) के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्रों में भवनों, सड़काें,पेयजल संरचनाओं आदि के बेहतर कार्य हुए हैं जिनका लाभ सरहदी क्षेत्रों के ग्रामीणों व सैन्य गतिविधियों को मिल रहा है।

सीमा सुरक्षा बल दक्षिणी कमान द्वारा सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय वर्ष2010-11 में मिनी एम.आई. भवन (शीत कक्ष सहित) का निर्माण बीओपी कारटा में करवाया गया है। कुल 60 लाख की लागत से बने इस भवन का लाभ ग्राम पंचायत धनाना एवं हरनाउ के मूमल, कारटा, मुरार एवं धनाना को मिल रहा है तथा यह सेना के उपयोग में आ रहा है।

इसी प्रकार शून्य आर.डी. भारेवाला से काबुल की ढांणी तक 2 किलोमीटर की बीटी सड़क का निर्माण वित्तीय वर्ष 2010-11 में किया गया है। भारेवाला ग्राम में निर्मित यह सड़क सार्वजनिक निर्माण विभाग, प्रथम खण्ड, जैसलमेर द्वारा बनाई गई है व इस पर 31 लाख रुपए की धनराशि खर्च हुई है।

रेतीली सरहद पर सड़क सुविधाओं व उपयोगी भवनों के साथ ही सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम में पेयजल को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। सरहदी इलाकों में पेयजल के लिए दूरगामी ठोस योजनाओं पर बल दिया गया है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ग्राम पंचपात लूणार के गुंजनगढ़ गांव में सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम में 15 लाख की धनराशि से स्थापित ट्यूब वैल एवं पम्प रूम क्षेत्र में जलप्रदाय गतिविधियों की धुरी बना हुआ है।

इसी प्रकार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अंतर्गत ही रामगढ़ ग्राम पंचायत के तनोट गांव में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 6.32 लाख की लागत से स्वच्छ जलाशय स्थापित कर पाईप लाईन के जरिये पानी पहुँचाया जा रहा है। सरहदी क्षेत्रों घण्टियाली एवं तनोट में सीमा क्षेत्र विकास गतिविधियों के अन्तर्गत हुए पेयजल संबंधित कार्यों ने क्षेत्रीय ग्रामीणों को राहत का अहसास कराया है वहीं मवेशियों के लिए भी पानी की समस्या हल हुई है।

सरहदी जिले जैसलमेर में सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सीमाई क्षेत्र विकास गतिविधियों ने सरहदी क्षेत्र में रहने वाले लोगों व सैन्य कर्मियों को सहूलियतों का अहसास कराया है।

मरूप्रदेश के लोक संगीत का जादू विदेशियो के सिर चढ़कर बोल रहा है

विदेशी हुए लोकसंगीत के मुरीद

जैसलमेर। कलात्मक सुंदरता व बारीक नक्काशी के बूते विश्व पर्यटन मानचित्र पर विशिष्ट पहचान बना चुके मरूप्रदेश के लोक संगीत का जादू विदेशियो के सिर चढ़कर बोल रहा है। यही नहीं, जुदा संस्कृति होने के बावजूद लोक संगीत इन मेहमानो के दिलो की गहराइयो मे उतरकर मन को झनकृत कर देता है। यही कारण है कि तबला, हारमोनियम, राजस्थानी नृत्य व सुरों की लय सीखने के लिए सात समंदर पार से सैलानी जैसलमेर आ रहे हैं। जैसलमेर के उस्ताद मोहन खां के पास विदेशों से आए कुछ युवक युवतियां वाद्य यंत्र बजाने के गुर सीख रहे हैं।

अफ्रीका से तीन युवक रैनी, अलिक्सेन्ड्रा व एरिक कॉफी को तबला वादन मे पारंगत होने की चाहत जैसलमेर खींच लाई है। उस्ताद मोहन खान से बुधवार को तबला वादन की शिक्षा लेना शुरू कर दिया। फ्रांसिसी महिला डोमिनिक को उस्ताद के सिखाने का लहजा इतना भाया कि वे उनके सानिध्य में पांच महीने तक रह कर उनसे राजस्थानी नृत्य के साथ हारमोनियम व संगीत के सुरों की शिक्षा लेंगी।

खान ने अपने चारों शिष्यों को शिक्षा देना शुरू कर दी है। अफ्रीकन मूल के अलिक्सेनड्रा ने बताया कि उन्हें यहां के तबला वादक की जानकारी इन्टरनेट से मिली तो वे यहां का पता लगाते हुए जैसलमेर पहुंचे है और तीन दिन तक जैसलमेर का दीदार करने के साथ तबला वादन सीखेंगे। उन्हें तबला बजाना अच्छा लगता है। फ्रांसिस महिला डोमिनिक ने बताया कि वे भारत की संस्कृति की कायल है और यहां की संस्कृति विरासत को बांधे रखने वाले सुर, संगीत व नृत्य को सीखने के लिए यहां आए है।

जैसलमेर संक्षिप्त प्रशासनिक समाचार ..आज की ताज़ा खबरें




अनुजा आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल
शनिवार को रामदेवरा आयेंगेकरेंगे जनसुनवाई
       जैसलमेर, 11 जनवरी/ राजस्थान अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल शनिवार, 12 जनवरी को सायं रामदेवरा आयेंगे। अनुजा आयोग के अध्यक्ष मेघवाल इसी दिन रामदेवरा में जनसुनवाई करेंगे। वे रात्रि विश्राम रामदेवरा में ही करेंगे। अनुजा आयोग के अध्यक्ष मेघवाल रविवार , 13 जनवरी को प्रातः बजे रामदेवरा से समदड़ी के लिए प्रस्थान करेंगे।
---000---
बैंक शाखा मोहनगढ़ का शिलान्यास 15 जनवरी को
       जैसलमेर, 11 जनवरी/ दी जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की शाखा मोहनगढ़ भवन का शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम पोकरण विधायक शाले मोहम्मद के मुख्य आतिथ्य में 15 जनवरीमंगलवार को प्रातः 11 बजे मोहनगढ़ में रखा गया है। प्रबन्ध निदेशक बी एल मीणा ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष देवी सिंह भाटी करेंगे तथा जिला प्रमुख अब्दुला फकीर व पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान मूलाराम चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
---000---
प्रशासन गांवों के संग अभियान- 2013
राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष संचालित
       जैसलमेर, 11 जनवरी/प्रशासन गांवों के संग अभियान- 2013 के संबंध में राज्य स्तर पर मॉनिटरिंग करनेअभियान के दौरान उत्पन्न समस्याओं और उसके निराकरण व मार्गदर्शन के लिए राज्य स्तर पर नियंत्रण कक्ष संचालित है। यह नियंत्रण कक्ष 28 फरवरी 2013 तक संचालित रहेगा। इस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष व फैक्स नम्बर 0141-5116094 है।
       यह राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक दो पारी में संचालित रहेगा। यह नियंत्रण कक्ष अभियान के दौरान राजकीय अवकाश में भी संचालित रहेगा।
---000---
जिला कलक्टर द्वारा जैसलमेर दो स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित
       जैसलमेर, 11 जनवरी/ जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने जिले में कलेण्डर वर्ष 2013 के लिए दो स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किए हैं। जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार अक्षय तृतीया 13 मई व धनतेरस 1 नवम्बर 2013 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
---000---
पंचायती राज नियम के तहत नोटिस जारी किये जाने की अवधि एक माह के स्थान पर दिवस होगी
       जैसलमेर, 11 जनवरी/ प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान राजस्थान पंचायती राज नियम 1996 के नियम 148 के तहत नोटिस जारी किये जाने की निर्धारित अवधि एक माह के स्थान पर 7 दिवस ही होगी।
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी   ने  मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद्अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशनउपायुक्त उपनिवेशन जैसलमेर और नाचनाउपखण्ड अधिकारी/ तहसीलदार जैसलमेरपोकरणफतेहगढ और भणियाना को इसकी अधिसूचना की प्रति भेज कर निर्देशित किया है कि इसकी पालना करें।
---000---
श्रम विभाग के प्रतिनिधि 10 शिविरों में हाेंगे उपस्थित
       जैसलमेर, 11 जनवरी/ प्रशासन गांवों के संग अभियान में आयोजित होने वाले 10 शिविरो में श्रम विभाग के प्रतिनिधि भी  उपस्थित होेंगे। अतिरिक्त प्रभार श्रम कल्याण अधिकारी जैसलमेर ने बताया कि ग्राम पंचायत फतेहगढ़लंवारामगढ़भणियाणाआसकन्द्रा में आयोजित होने वाले शिविरों में श्रम निरीक्षक एच.के शर्मा व ग्राम पंचायत डाबला,मोहनगढ़खेतोलाई व नोख में आयोजित होने वाले शिविरों में श्रम निरीक्षक के साथ ही श्रम कल्याण अधिकारी पीतराम यादव भी उपस्थित रहेंेगे।
---000---
प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान
राजस्व विभाग की कार्यसूची में दो बिन्दु और जोड़े गये
       जैसलमेर, 11 जनवरी/ प्रशासन गांवों के संग अभियान 2013 के दौरान राजस्व विभाग की कार्य सूची में दो बिन्दु और जोडे़ गए हैं।
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि राजस्थान भू राजस्व (ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि भूमि का अकृषि प्रयोजनार्थ संपरिवर्तन) नियम 2007 के नियम 9 में संशोधित कर खातेदारी भूमि पर आवासीय इकाई के लिए 2500 वर्ग मीटर तक संपरिवर्तन किये जाने की शक्तियां तहसीलदार को प्रदत्त की गई हैं। खातेदारी भूमि पर तहसीलदार आवासीय इकाई के लिए 2500 मीटर तक संपरिवर्तन/नियमितीकरण किये जाने में सक्षम/विहित प्राधिकारी है।
       इसी प्रकार ऎसी राजकीय भूमियां जिनका वास्तव में जोहड़पायतन या तालाब आदि के रूप में वर्षा जल संरक्षण के लिए उपयोग हो रहा हैतथा राजस्व रिकॉर्ड में अंकन नहीं है। ऎसी भूमियों के संबंध में अभियान के दौरान ग्राम पंचायत से प्रस्ताव प्राप्त होते हैं तो उन भूमियों का सर्वे कर लैण्ड रिकॉर्ड रूल्स के प्रावधानों के अनुसार राजस्व रिकॉर्ड में अंकन किया जाए। जिला कलक्टर ने राजस्व विभाग के जोड़े गए दो बिन्दुओं के संबंध में पत्र प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये।
---000---
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की
संचालित योजनाओं के आवेदन पत्र होंगे तैयार
स्वीकृति जारी करने के लिए अधिकृत किया अधिकारियों को
       जैसलमेर, 11 जनवरी/ प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओंजिनका सम्पादन इन शिविरों में किया जाना है की स्वीकृतियां मौके पर ही जारी कर लाभार्थी को आर्थिक सहायता पहुॅंचाई जायेगी।
       आयुक्त एव शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बताया कि आदेश के अनुसार शिविर में प्राप्त होने वाले पेंशन एवं अन्य आवेदनों की स्वीकृतियां जारी करने के लिए अभियान अवधि में सभी उपखण्ड अधिकारी/शिविर प्रभारी अधिकारी/विकास अधिकारी व विभाग के जिला पर्यवेक्षण एवं समाज कल्याण अधिकारी को समानान्तर शक्तियां प्रदान करने की स्वीकृति जारी करने के लिए अधिकृत कर दिया है।
       आयुक्त के आदेशानुसार अभियान में लग रहे वाले शिविरों में राजस्थान वृद्धावस्थाअपाहिजअपंगविधवा पेंशन योजनाइन्दिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन योजनाइन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजनानिशक्तजन पेंशन योजना एवं विशेष योग्यजन पेंशन के तहत आवेदन पत्रों की जॉंच कर स्वीकृति जारी की जायेगी। इसी प्रकार निःशक्त जनों के विवाह पर आर्थिक सहायता योजन के तहत आवेदन पत्रों की जॉंच एवं स्वीकृतिविशेष योग्यजन को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र भरवाए जाकर स्वीकृतियां जारी की जायेगी।
       शिविरों में विश्वास विशेष योग्यजन को स्वरोजगार के लिए सहायता प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र भरवाए जाकर स्वीकृति जारी की जायेगीपालनहार योजना के आवेदन पत्रों की जॉंच कर स्वीकृति जारी करनाबीपीएल परिवारों/विधवाओं की पुत्रियों के विवाह पर आर्थिक सहायता के लिए सहयोग योजना के तहत आवेदन पत्रों की जांच कर स्वीकृति जारी की जायेगी।
---000---
बीसूका की बैठक सोमवार को
       जैसलमेर, 11 जनवरी/ बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा बैठक जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में 14 जनवरी सोमवार को अपराह्न 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। इसी प्रकार 28 जनवरी सोमवार को भी अपराह्न 4 बजे बीसूका की बैठक होगी।
---000---
पेंशनर मेडिकल डायरियों होगी कम्प्युटराईज्ड
नई मेडिकल डायरी के लिए करें आवेदन
       जैसलमेर, 11 जनवरी/ जिले के समस्त सिविल/पारिवारिक पेंशनरों की कम्प्युटराईज्ड पेंशनर मेडिकल डायरियां बनाने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा चुकी है। कोषाधिकारी रश्मि बिस्सा ने बताया कि जिन पेंशनरों द्वारा नई मेडिकल डायरी के लिए आवेदन नहीं किया गया है वे स्वयं अथवा डाक द्वारा आवेदन तत्काल प्रेषित करें।
       कोषाधिकारी बिस्सा ने बताया कि प्रार्थना पत्र के साथ दो संयुक्त /एकल रंगीन फोटो मय पीपीओ की छाया प्रति लगाकर भेजें। प्रार्थना पत्र पूर्ण भर कर प्रस्तुत करें अन्यथा नई मेडिकल डायरी बनाना सम्भव नहीं होगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में प्रस्तुत किये गये आवेदन पत्रों के पूर्ण नहीं होने से नई मेडिकल डायरियां बनना संभव नहीं हो रहा हैं जिसकी सूची मय कारण के कार्यालय कोषाधिकारी के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी गई है।

जयपुर में कुत्ते ने खोली सेक्स रैकेट की पोल

जयपुर में कुत्ते ने खोली सेक्स रैकेट की पोल

जयपुर। राजस्थान की राजधानी में चोरी-छुपे चल रहे एक सेक्स रैकेट की पोल उसकी संचालक के पालतू कुत्ते के कारण खुल गई। रैकेट चलाने वाली रोशनी(परिवर्तित नाम) ने कुत्ते को वेश्यावृत्ति के अड्डे से लोगों को दूर रखने के लिए रखा हुआ था,लेकिन उसी की वजह से पुलिस गुरूवार को वहां पहुंची। वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़ हुआ और पीटा एक्ट के तहत चार महिलाओं सहित 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

झोटवाड़ा एसीपी नसीमउल्लाह खान के अनुसार गुरूवार शाम करीब साढ़े पांच बजे निवारू रोड स्थित गणेश वाटिका के एक मकान पर दबिश दी गई। जहां मकान मालकिन रोशनी (परिवर्तित नाम) वेश्यावृति करवाती हुई मिली। मौके से पुलिस ने रैगर मोहल्ला,झोटवाड़ा निवासी पिंकी (परिवर्तित नाम),गणेश वाटिका निवासी करिश्मा(परिवर्तित नाम)और पश्चिम बंगाल निवासी रजिया(परिवर्तित नाम) को गिरफ्तार किया है। इनके साथ पुलिस ने चेन्नई निवासी रंजन पुत्र मो. सागीर और बैताली नेपाल निवासी केसर बहादुर पुत्र कुल बहादुर को भी गिरफ्तार किया है।

ऎसे खुली सेक्स रैकेट की पोल

सेक्स रैकेट संचालिका गुड्डी देवी ने एक विदेशी नस्ल का बड़ा कुत्ता पाल रखा था। आस-पड़ोसियों को डराने के लिए कुत्ते को आगे कर देती थी,जिस कारण उसके घर के आस-पास कोई नहीं फटकता था। जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह गुड्डी देवी व उसके साथियों ने पड़ोसी रवींद्र सिंह के साथ कचरा फेंकने की बात को लेकर झगड़ा किया था,बाद में गुड्डी देवी ने अपना कुत्ता उसपर छोड़ दिया था। कुत्ते ने रवींद्र को काट लिया था। जिसके बाद गुड्डी देवी के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया गया था। पुलिस ने जांच की तो वेश्यावृति की जानकारी भी सामने आई और दबिश देकर पीटा एक्ट की कार्रवाई की गई।

..और ऊपर से गुजर गई रेलगाड़ी

..और ऊपर से गुजर गई रेलगाड़ी

बालोतरा। जाको राखे साइयां मार सके ना कोय..... गुरूवार को बालोतरा-समदड़ी रेलमार्ग पर कुछ ऎसा ही घटित हुआ। रेल पटरियों के नीचे बेसुध सोए एक शराबी के ऊपर से पूरी रेलगाड़ी गुजर गई, लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई। जानकारी पर ड्राइवर ने रेलगाड़ी रोकी। बाद में उसे समदड़ी रेलवे पुलिस चौकी के सुर्पुद किया।

जानकारी अनुसार गुरूवार दोपहर बाड़मेर जोधपुर साधारण रेलगाड़ी बालोतरा से रवाना हुई। बालोतरा जानियाना रेलमार्ग के बीच बिठूजा के पास रेल चालक को पटरियों पर एक व्यक्ति सोया हुआ दिखा। तेज गति से भाग रही रेलगाड़ी को ब्रेक लगाकर रोकता तब तक रेलगाड़ी उसके ऊपर से गुजर चुकी थी। घबराए चालक ने रेलगाड़ी रोक उसकी तलाश शुरू की तो वह रेल पटरी पर बैठा मुस्कराता मिला। उसे किसी भी प्रकार की चोट तो दूर खरोंच तक नहीं लगी। रेलवे पुलिस ने उसे पकड़कर समदड़ी पुलिस थाना को सौंपा। इसकी पहचान खीमाराम मेघवाल 45 वर्ष मेघवाल बस्ती बालोतरा के रूप में हुई। उसने शराब पी रखी थी।

कुंभ में आसाराम के शिविर में तोड़फोड़

कुंभ में आसाराम के शिविर में तोड़फोड़
इलाहाबाद। कुंभ मेले में आसाराम बापू के प्रवचन के लिए लगाए गए शिविर में तोड़फोड़ की गई। दिल्ली गैंगरेप मामले पर की गई टिप्पणी पर चौतरफा विरोध झेलने वाले आसाराम बापू के कुंभ दौरे का कई संगठनों ने विरोध किया है।


इस शिविर में आसाराम के तीन दिन ठहरने व प्रवचन देने का कार्यक्रम था। शिविर के मुख्यद्वार में गुरूवार को आग लगा दी गई। पुलिस के अनुसार अभी यह पता नहीं लग पाया है कि हमलावर कौन थे। आसाराम का यहां 14 जनवरी को आने का कार्यक्रम है।


संन्यासी परिषद,अखिल भारतीय संत महासभा व अखिल भारत पुरोहित महासभा ने बयान जारी कर कहा है कि वे आसाराम के कुंभ दौरे का विरोध करेंगे।

सेना के 1,000 जवान भूख हड़ताल पर

सेना के 1,000 जवान भूख हड़ताल पर
नई दिल्ली। अपने दो साथियों की हत्या से राजपूताना राइफल्स के जवान काफी गुस्से में हैं। सूत्रों के मुताबिक करीब 1000 जवानों ने पिछले दो दिन से कुछ भी नहीं खाया है। ये चाहते हैं कि भारतीय जवानों की दरिंदगी से की गई हत्या का पाकिस्तान से बदला लिया जाए।

सूत्रों के मुताबिक कमांडिंग ऑफिसर जवानों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वे भूख हड़ताल तोड़ने को तैयार नहीं है। मंगलवार को पुंछ के मेंढर में पाकिस्तान की बलूच रेजिमेंट के सैनिकों ने घात लगाकर हमला कर दो जवानों लांस नायक हेमराज और लांस नायक सुधाकर की गला रेतकर हत्या कर दी थी। पाकिस्तानी सैनिक एक जवान का सिर अपने साथ ले गए थे।

इस घटना के बाद से ही यूनिट के अन्य जवान काफी गुस्से में हैं। जैसे ही हेमराज और सुधाकर की बेरहमी से हत्या की खबर मिली,13 राजपूताना राइफल्स की पूरी टुकड़ी ने खाना-पीना छोड़ दिया। जवान अपने साथियों के साथ बरती गई दरिंदगी का बदला चाहते हैं। वे चाहते हैं कि एलओसी पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया जाए।

पाकिस्तान ने सरहद बनाए हज़ार से अधिक बंकर ...फिर पाक सैनिको के भी काटो सिर


पाकिस्तान ने सरहद बनाए हज़ार से अधिक बंकर ...फिर पाक सैनिको के भी काटो सिर

चन्दन सिंह भाटी


बाड़मेर पाकिस्तान के सैनिको द्वारा भारतीय सीमा में घुस कर जिस कायरता से भारतीय सैनिको के सिर काटे उससे पूरा देश उदेलित हें ,पाकिस्तान अपनी इस कायराना हरकत की साफगोई में जिस कुटिलता से यह कह रहा हें की भारतीय सैनिको ने भारतीय सरहद में अधिक बंकर निर्माण कराये इस कारण बदला लेने की नियन से इस कृत्य को अंजाम दिया .इस हिसाब से भारतीय सेना को इस जैसे कृत्य को बहूत पहले अंजाम दे देना चाहिय था ,क्योंकि भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के आंकड़े कहते हें पाकिस्तान ने ना केवल अपनी सरहद पर बल्कि नो मेन्स लेंड पर भी एक हज़ार से अधिक बंकरो का निर्माण अन्तराष्ट्रीय नियमो का उलंघन कर बने .रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो पर नज़र डाले पाकिस्तान सेना द्वारा भारत पकिस्तान की सरहद पर आठ सौ छियासी बंकरो का निर्माण अवेध रूप से कराया वहीं दो सौ मोर्चो का निर्माण ,तीन सौ अठानुवे तोवारो का निर्माण एक सौ त्यालिस अग्रीम चौकियो का निर्माण अवेध रूप से कराया ,भारतीय सेना ,सीमा सुरक्षा बल द्वारा समय समय पर पाकिस्तानी सेना और रेंजरो के बेथाको में इन निर्माणों का जमकर विरोध , मगर पाकिस्तानी सेना और रेंजरो ने भारत की आपति को अनदेखा किया ,भारतीय सेना को भी पाकिस्तान की कार्यवाही की तर्ज पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम देना चाहिए ,पश्चिमी राजस्थान से लगती लगभग ग्यारह सौ किलोमीटर लम्बी तारबंदी के आस पास सेकड़ो की तादाद में निर्माण कराया ,वहीं बाड़मेर जिले के मुनाबाव रेलवे स्टेशन के हिक सामने स्थित पाकिस्तान के जीरो लाइन प्ल्लेत्फर्म के पास पकिस्तान ने अवेध रूप से मोर्चा बना रखा हें ,और तो और पाकिस्तान ने तो भारत की छाती पर रेलवे प्लेटफार्म भी अवेध रूप से बनाया जिसका राष्ट्रिय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारतीय सेना और सुरक्षा बल द्वारा विरोध दर्ज कराया मगर पाकिस्तान की सेहत पर कोई असर नहीं पडा ,अब जबकि जम्मू में पाकिस्तान्बी सैनिको द्वारा भारतीय जवानो के सिर महज इसलिए कलम किये की भारतीय जवानो ने सरहद पर बंकरो का निर्माण कराया अब जबकि खुलासा हो चूका हें की पाकिस्तान ने भी पिछले पांच सालो में सरहद पर अवेध रूप से सुलह सौ से अधिक अवेध निर्माण कार्य कराये हें ,फिर भारतीय सेना पाकिस्तानी सैनिको के सर कलम क्यों नहीं करती .

गुरुवार, 10 जनवरी 2013

बाड़मेर में हाउसिंग बोर्ड की पांच सौ करोड़ की योजना

बाड़मेर में हाउसिंग बोर्ड की पांच सौ करोड़ की योजना


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले को शीघ्र हाउसिंग बोर्ड की योजना का लाभ मिलेगा .इससे सेकड़ो लोगो को सस्ते घर नसीब होंगे ,गुरूवार को हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त नीरज के पवन ने आज बाड़मेर अपनी टीम के साथ आये तथा इस सम्बन्ध में जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू से मुलाक़ात कर व्यापक चर्चा की .बाद में उन्हें बाड़मेर शहर के आसपास हाउसिंग बोर्ड के लिए जमीनों की लोकेसन देखि .नीरज के पवन ने बताया की आने वाले समय में बाड़मेर के लोगो को हाउसिंग बोर्ड की सौगात मिलेगी .इस योजना का प्रारूप पांच सौ करोड़ रुपये हें ,इस योजना से हर वर्ग के लोगो को लाभान्वित किया जाएगा .बाड़मेर में सेकड़ो मकान हाउसिंग बोर्ड में बनेंगे .

ब्वायफ्रेंड समेत 7 ने करा नाबालिग से गैंगरेप

ब्वायफ्रेंड समेत 7 ने करा नाबालिग से गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में शादी का झांसा देकर प्रेमी समेत सात युवकों द्वारा एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। इस मामले में प्रेमी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और लड़की को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस शेष दो आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस ने गुरूवार को बताया कि लड़की के परिजनों ने बुधवार शाम को सिविल लाईन सिविल लाइन पर तहरीर दी कि उनकी पुत्री के साथ सोनूपाल, प्रवीन, रवि, नितिन, आशू, सुनील और सुभाष ने सामूहिक बलात्कार किया। तहरीर के अनुसार शमा मुहल्ले में विनोदकुमार की 15 वष्ाीüय बेटी अपनी मां लक्ष्मी के साथ बाजार से अपने घार लौट रही थी। इसी बीच सोनू नामक युवक युवती से किसी व्यक्ति के मकान का पता पूछने लगा। युवती जब सोनू को मकान का पता बता रही थी कि इसी बीच सुभाष्ा नामक युवक भी वहां आ पहुंचा।

सोनू ने युवती का मुंह दबा लिया तथा उसे एक काले रंग की गाड़ी में डाल कर ले गए। कार मे आशू, नितिन सुभाष तथा हरिजन बैठे थे। यह लोग युवती को जानसठ पुल के आगे एक टयूबैल पर ले गए। जहां एक अज्ञात बंदूकधारी भी मौजूद था। सभी लोगों ने युवती के साथ बलात्कार किया। इस मामले मे पुलिसने नितिन, रवि, सुभाष्ा, आशू, सोनू को गिरफ्तार कर लिया। जबकि सुनील और सुभाष की तलाश जारी है। गिरफ्तार सभी लड़के 12वीं कक्षा के छात्र हैं। इस बीच आरोपी छात्रों का कहना है कि सोनूपाल के लड़की के साथ आठ माह से प्रेम संबंध थे और लड़की ने इन लोगों को खुद फोन करके बुलाया था और लड़की की सहमति पर यह सब हुआ। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

देह व्यापार के अड्डे पर रंगेहाथ पकड़ाई दिल्ली की मॉडल

नागपुर। महल इलाके में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने तीन महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
देह व्यापार के अड्डे पर रंगेहाथ पकड़ाई दिल्ली की मॉडल
आरोप है कि ये तीनों महिलाएं दिल्ली से आई युवती से देह व्यवसाय करा रही थीं। सूत्रों की मानें तो युवती दिल्ली की मॉडेल है। वह नागपुर अपने रिश्तेदारों के घर आई थी। उसे बरगला कर इस काम में तीन महिलाओं ने लगा दिया।

कार्रवाई अपराध पुलिस शाखा के सामाजिक सुरक्षा दस्ते ने गोपनीय तरीके से की। नागपुर में घरेलू महिलाओं द्वारा देह व्यापार अड्डा चलाने का मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार सामाजिक सुरक्षा दस्ते ने बुधवार की शाम करीब 4.30 बजे राहतेकरवाडी दसरा रोड पर चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर छापा मारा। यह अड्डा रुमी अब्दुल्ला पठाण ,नसीमबानो लियास मेनन (35) और सीमा श्रावण काटेकर (39) चला रही थीं।

पुलिस ने अड्डे पर अपना पंटर भेजा। पंटर ने तीन हजार रुपए में सौदा तय किया। सौदा तय हो जाने पर पंटर ने जाल फैलाकर बैठे सामाजिक सुरक्षा दस्ते को सूचित कर दिया। दस्ते ने अड्डे पर छापा मारा।

पुलिसिया कार्रवाई के बाद 20 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में अपनी मौसी के पास रहती है। वह अनाथ है। उसकी मां उत्तर नागपुर की रहने वाली थी।

उसके सिर से माता-पिता का साया बचपन में ही उठ गया था। उसके मामा नागपुर में रहते हैं। वह उनसे मिलने नागपुर आते रहती थी।इस दौरान उसकी पहचान विनोबा भावे नगर निवासी सीमा काटेकर से हुई। सीमा ने उसे कई तरह के लालच दिया। दिल्ली में वह छोटे-छोटे काम करके थक चुकी थी। उसने सोचा कि वह अच्छी कमाई कर अपना जीवन संवार लेगी। इन तीनों महिलाओं ने दिल्ली की इस कथित मॉडेल युवती को यकीन दिलाया कि वह तीनों इस तरह के काम में लिप्त हैं लेकिन वे युवती को अकेले ही इस काम में लगा दिया। इसके लिए रुमी पठाण के घर को अड्डा बनाया गया। रुमी के पति के घर से बाहर जाने के बाद ये तीनों महिलाएं युवती से वहां देह व्यवसाय कराती थीं। सूत्रों ने बताया कि सीमा को इस काम में महारत हासिल है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि सीमा का देश के किन हिस्सों से संबंध जुड़ा है। पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि उससे यह काम जबरन कराया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी रुमी, सीमा और नसीमबानों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

पाकिस्तान में हिन्दू बच्ची से दुष्कर्म मामले में होगी डीएनए जांच

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में संसदीय समिति ने पांच साल की हिन्दू लड़की से दुष्कर्म मामले की डीएनए जांच कराने के आदेश दिए हैं। दुष्कर्म का आरोप एक मुस्लिम व्यक्ति पर है।

समाचार पत्र 'डॉन' में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, मानवाधिकारों पर नेशनल असेम्बली की स्थाई समिति ने कथित दुष्कर्म मामले में धीमी जांच पर असंतोष जताते हुए सिंध प्रांत में मीरपुरखास जिले के पुलिस उपमहानिरीक्षक गुलाम हैदर को डीएनए जांच कराने के आदेश दिए।

आरोप है कि हिन्दू बच्ची के साथ सिंध में उमेरकोट के नजदीक एक गांव में 2 दिसम्बर, 2012 को दुष्कर्म किया गया।

नेशनल असेम्बली के सदस्य नवाब यूसुफ तलपर ने यह मामला सामने लाया, जिसे मानवाधिकारों पर सदन की स्थाई समिति के पास भेज दिया गया।

इस घटना के बाद सिंध के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन व रैलियां हुईं। विभिन्न रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि पुलिस कानून प्रक्रिया में खामियों का फायदा उठाकर आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक गुलाम हैदर का हालांकि कहना है कि 'दोषी का कबूलनामा रिकॉर्ड कर लिया गया है', लेकिन जांच में देरी हो रही है। इसकी वजह यह है कि रासायनिक जांचकर्ताओं की रिपोर्ट स्पष्ट नहीं है। डीएनए जांच से सभी भ्रम दूर हो जाएंगे।

समाचार पत्र के अनुसार, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।

राजस्थान में बलात्कारी को फांसी की सजा

राजस्थान में बलात्कारी को फांसी की सजा

श्रीगंगानगर। नाबालिक से दुष्कर्म और हत्या के करीब 2 साल पुराने एक मामले में गुरूवार को राजस्थान में 27 वर्षीय आरोपी को फांसी की सजा सुना दी गई। श्रीगंगानगर की विशेष अपर-जिला न्यायालय ने आरोपी सोनू उर्फ सोहन लाल को फांसी की सजा का फैसला सुनाया।

जानकारी के अनुसार बलात्कार का यह मामला 17 मई 2010 का है। आरोपी सोनू ने एक नाबालिग से रेप कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया था और मामला अब तब से न्यायालय में विचाराधीन था। अपर जिला न्यायालय(महिला उत्पीड़न,दहेज प्रताड़ना) ने सुनवाई के बाद सोनू को दोषी पाया और गुरूवार को उसे फांसी की सजा सुना दी।

शहीद जवान के पेट में फिट किया जिंदा बम

शहीद जवान के पेट में फिट किया जिंदा बम

रांची। झारखंड में नक्सलियों ने घात लगाकर किए गए हमले में शहीद हुए एक जवान के पेट को चीरकर उसमें एक बम रख दिया। पोस्टमार्टम के समय चिकित्सकों की नजर उस पर गई और उन्होंने अलार्म बजाया। बम को बाद में निष्क्रिय कर दिया गया।

ज्ञात हो कि गत मंगलवार को लातेहार जिले में नक्सलियों ने गश्त कर रहे सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला किया था जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 11 जवान शहीद हो गए थे। बुधवार को केवल चार बरामद किए गए थे।

एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि जब पोस्टमार्टम के लिए शवों को रांची के राजेंद्र इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस में ले जाया गया, तब चिकित्सकों ने सीआरपीएफ के एक जवान के पेट पर कटे का निशान पाया।

जवान के पेट के अंदर जब बम होने का संदेह हुआ तब चिकित्सकों ने पुलिस को बुलाया। इस पर बम निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया जिसने शव में बम होने की पुष्टि की। सोमवार को सुरक्षाकर्मियों व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के नौ जवान शहीद हो गए थे। इनमें से पांच शव दो दिन से मिल नहीं रहे थे।

तलाशी अभियान में बुधवार को उनके शव मिले। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार इनमें दो के शव में विस्फोटक लगाए गए थे। एक शव को सरकाते ही उसमें विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में दो ग्रामीणों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। ये ग्रामीण शवों को हटाने में सुरक्षाकर्मियों की मदद कर रहे थे। सुरक्षकर्मियों को लगा कि शेष दो शवों में बम नहीं हैं।

नक्सलियों ने सीआरपीएफ के मददगार होने के संदेह में दो ग्रामीणों की भी हत्या कर दी थी। पुलिस ने कहा कि नक्सलियों ने झूठे संदेश भेजकर लातेहार के अमुआटीकर गांव के समीप सुरक्षा बलों को लालच के जाल में फंसाया था। इस कारण सोमवार को दोपहर बाद सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जो बुधवार शाम तक जारी रहा। उल्लेखनीय है कि झारखंड के 24 जिलों में से 18 में नक्सली सक्रिय हैं।

घर घर संपर्क किया कार्यकर्ताओ ने आम जन को साहित्य किया भेंट



स्वामी विवेकानंद की सार्धशती जयंती समारोह को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार

घर घर संपर्क किया कार्यकर्ताओ ने आम जन को साहित्य किया भेंट

बाड़मेर स्वामी विवेकानंद सार्द्धशती समारोह समिति के तत्वावधान में गुरूवार को स्वामी विवेकानंद की 150 वी जयंती समारोह को लेकर कार्यकर्ताओ ने व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए घर घर जनसंपर्क कर समारोह में आने का विधिवत न्यौता दिया ,समारोह समिति के नगर संयोजक महेश गुप्ता ने बताया की समारोह को लेकर आज जन संपर्क का आयोजन किया गया जिसमें सभी समिति के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की उपस्थिति में स्वामी विवेकानंदजी की 150वीं जयंती के अवसर पर आगामी 12 जनवरी को शोभा यात्रा समारोह मनाये जाने को लेकर व्यापक जन संपर्क किया गया .। ट्रोली प्रमुख पूर सिंह राठोड के नेतृत्व में छुग सिंह गिराब ,कान सिंह उन्ड्खा ,दिनेश्पाल सिंह लखा ,विजय सिंह खारा ,प्रेम सिंह केलनोर ,जगदीश लंगेरा ,नरेन्द्र सिंह बिसुकला ,प्रेम सिंह लंगेरा ,मग सिंह लंगेरा ने शहर के चौहटन चौराहा ,गडरा चौराहा ,रैन बसेरा रोड ,नॅशनल हाई वे पन्द्र सहित लोगो से जन संपर्क कर लोगो को बारह जनवरी को निकलने वाली शोभा यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया तथा स्वामी विवेकानंद की तस्वीरे और कर पत्र तथा साहित्य का वितरण किया गया .