बुधवार, 9 जनवरी 2013

युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म

युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म

गुढ़ागौड़जी(झुंझुनूं)। दिल्ली में "दामिनी" के साथ गैंगरेप को लोग अभी भूले भी नहीं हैं कि गुढ़ागौड़जी थाना इलाके में एक युवती का अपहरण करके उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। ज्यादती के बाद आरोपित पीडिता को सर्द रात में सड़क पर पटककर गायब हो गए। पुलिस के अनुसार गांव भोड़की के गोदारों की ढाणी निवासी

नेकीराम व उसका परिचित छऊ निवासी सुमित शनिवार दोपहर बोलेरो जीप लेकर गांव गोदारों की ढाणी में नेकीराम के दूर के रिश्ते के भाई के घर आए। घर पर उन्नीस वर्षीय एक युवती अकेली थी। उस वक्त उसके परिजन खेत पर गए हुए थे। दोनों युवकों ने उसे चाकू दिखाकर जबरन बोलेरो गाड़ी में बैठा लिया और उसे पानी में नशीला पदार्थ पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपितों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

युवती को होश आया तो उसे बोलेरो गाड़ी में खुद के हाथ-पांव बंधे हुए मिले। इसके बाद आरोपित उसे सीकर जिले के गांव बेरी व तारपुरा में ले गए। वहां दिन व रात में उससे दुष्कर्म किया। पीडिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ सोमवार रात अपहरण व दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने पीडिता का मेडिकल मुआयना भी करवाया है।मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है ।

बाय में छोड़कर गए
आरोपित युवती को बोलेरो गाड़ी से नवलगढ़ के पास स्थित गांव बाय लेकर आए रविवार रात पौने नौ बजे बाय के बस स्टेण्ड पर छोड़ गए। युवती को बदहवास हालत में देख ग्रामीणों ने उससे पूछताछ की और उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन रविवार रात को ही बाय पहुंचे और रात करीब 11 बजे युवती को अपने घर लेकर आए। युवती ने सोमवार रात अपने परिजनों के साथ पुलिस थाने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। नवलगढ़ डीएसपी नरेन्द्र सिंह राठौड़ ने पुलिस थाने पहुंचकर घटना की जानकारी ली है।

पहले मांगा पानी, फिर अपहरण
आरोपी नेकीराम पीडिता का दूर के रिश्ते में चाचा लगता है। इसलिए वह उसे जानती थी। नेकीराम अपने परिचित युवक सुमित के साथ उसके घर आया। आरोपितों ने युवती से पानी मांगा। वह पानी लाने जा रही थी तब आरोपितों ने मौका पाकर उसे पकड़ना चाहा तो उसने विरोध किया। इस पर आरोपितों ने उसे चाकू दिखाकर और उसका मुंह बंद कर बोलेरो गाड़ी में डालकर उसका अपहरण करके ले गए।


इनका कहना है...
युवती की रिपोर्ट पर अपहरण व दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। पीडिता का मेडिकल भी करवाया है। जांच में सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई है । आरोपितों की तलाश की जा रही है।शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-शब्ब्ाीर खान, थानाधिकारी, गुढ़ागौड़जी


घर में घुसकर विवाहिता से दुष्कर्म
सीकर। रानोली इलाके के गोरियां गांव की एक विवाहिता ने गांव के दो भाइयों के खिलाफ चार-पांच दिन पहले घर में घुसकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है। मामले की जानकारी मिलने पर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने गोरियां गांव पहुंच कर पीडिता से मामले की जानकारी ली । पीडिता का मेडिकल करवाया गया है। पुलिस दुष्कर्म के आरोपी दोनों भाइयों से पूछताछ कर रही है।

थानाप्रभारी कृष्ण कुमार धनकड़ ने बताया कि गोरियां गांव निवासी विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया है कि उसका पति आदतन शराबी है। करीब छह माह पहले गांव का शिवपाल व उसका भाई प्रहलाद उसके घर आए । दोनों ने उसके जेवरात निकाल लिए तथा दुष्कर्म किया। इसके बाद बाद से दोनों लगातार उसका यौन शोष्ाण कर रहे हैं। पांच दिन पहले दोनों फिर घर में घुस गए तथा दुष्कर्म किया। विवाहिता ने सोमवार को मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस अधीक्षक ने ली मामले की जानकारी

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव श्रीवास्तव मंगलवार को गोरियां गांव पहुंचे। एसपी ने पीडित महिला से मामले की पूरी जानकारी ली। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक (ग्रामीण) सज्जनसिंह कर रहे है। पुलिस दोनों भाइयों से पूछताछ कर रही है।

बालोतरा को जिला बनाने की मांग को लेकर राजनीती गरमाई

अब तो बालोतरा को जिला बना दो ...

बालोतरा को जिला बनाने की मांग को लेकर राजनीती गरमाई 

पाकिस्तान सीमा से सटे राजस्थान के दो जिले जैसलमेर और बाड़मेर देश के पांच राज्यों से बड़े है। बाडमेर के मुनाबाब रेलवे स्टेशन से ही भारत और पाकिस्तान के बीच रेल भी संचालित होती है। जैसलमेर और बाड़मेर दोनों ही जिलों का क्षेत्रफल देश के पांच राज्यों से भी ज्यादा है। सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक मणिपुर 22347, मेघालय 22429, मिजोरम 21081, नागालैंड 16579 तथा सिक्किम 7096 किमी क्षेत्रफल वाले राज्य हैं। बाड़मेर का क्षेत्रफल सिक्किम से तो चार गुना ज्यादा है। वहीं जैसलमेर जिला तो बाड़मेर से बड़ा है, हालांकि दोनों ही जिलों का अधिकांश हिस्सा रेगिस्तानी है, यहां आबादी दूर-दूर बसी हुई है। दोनों ही जिलों की पाकिस्तान में काफी रिश्तेदारियां भी हैं।

देश के पांच राज्यों से बड़े होने के कारण अब दो की बजाय पांच जिले बनाए जाने को लेकर राजस्थान में राजनीति तेज हो गई है। इस साल के अंत में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिहाज से अब कांग्रेस एवं भाजपा के नेता दो के स्थान पर पांच जिले बनाने को लेकर लॉबिंग में जुट गए हैं। मामला कांग्रेस आलाकमान तक पहुंच गया है। दोनों ही जिलों के आधा दर्जन कांग्रेसी विधायक एवं पार्टी पदाधिकारी पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलकर दो के बजाय पांच जिले बनाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निर्देश देने का आग्रह कर चुके हैं। दोनों जिले के वरिष्ठ नेता अब 18 से 20 जनवरी तक जयपुर में होने वाले कांग्रेस चिंतन शिविर में यह मामला फिर कांग्रेस अध्यक्ष के समक्ष उठाने की रणनीति बनाई है। इन नेताओं का तर्क है कि बाड़मेर जिले के सबसे बड़े कस्बे बालोतरा को जिला बनाने की मांग 1964 से की जा रही है। इसके पीछे सबसे बड़ा तर्क यह है कि बाड़मेर का क्षेत्रफल 18,387 वर्ग किमी होने से लोगों को एक से दूसरी जगह पहुंचना भारी पड़ जाता है। बालोतरा वालों को जिला मुख्यालय में काम के लिए 110 किमी का सफर तय करना पड़ता है।

बुजुर्गो की मानें तो जिला बनने का पहला मौका बाड़मेर से पहले बालोतरा को ही मिला था, लेकिन कुछ कारणों से पीछे रह गया। बाद में जब लोगों को जिला बनने के फायदों का पता चला तो आंदोलन शुरू हो गए, जो 48 साल बाद भी जारी हैं। बालोतरा जिला निर्माण एवं विकास समिति की ओर से सरकार को जो रिपोर्ट दी है, उसमें बाड़मेर जिले के क्षेत्रफल को आधार मानते हुए अलग जिले की जरूरत बताई है। समिति की दलील है कि कई जिलों का क्षेत्रफल बाड़मेर से 20 प्रतिशत से भी कम है। मसलन राज्य के डूंगरपुर जिले का क्षेत्रफल 3770, धौलपुर 3500, सिरोही 5136, बांसवाड़ा 5037 और बूंदी का 5550 वर्ग किमी है। इस हिसाब से बाड़मेर जिले को तोड़कर पांच से छह जिले बनाए जा सकते है। बाड़मेर जिले की लंबाई करीब 325 किमी और चौड़ाई 275 किमी है। बालोतरा क्षेत्र के कई गांवों के लोगों को बाड़मेर पहुंचने के लिए दो-तीन जगह यातायात के साधन बदलने पड़ते हैं। गोदावास, गवालनाड़ा, डोली, कोरणा, मंडली आदि बाड़मेर से 180 किमी दूर है। बालोतरा को जिला बनाने से मुख्यालय से कोई भी क्षेत्र 75 किमी से दूर नहीं होगा। बालोतरा में सभी सरकारी कार्यालय है अगर इसे जिला बनाया जाता है तो तत्काल भवन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। पालिका का अपना बड़ा भवन है। इसके अलावा पालिका ने आवासीय और सरकारी कार्यालयों के उद्देश्य से करीब 934 बीघा जमीन पहले से ही अवाप्त कर रखी है। समिति ने जो रिपोर्ट सरकार को दी है, उसमें प्रस्तावित बालोतरा जिले में पचपदरा और सिवाना तहसील को शामिल करने की मांग है। इन दोनों की कुल जनसंख्या 6 लाख 96 हजार 117 है। इनमें 411 राजस्व गांव और 106 पटवार मंडल है। अगर जिले के लिहाज से यह जनसंख्या कम पड़ती है तो सिवाना उपखंड के समदड़ी और बालोतरा उपखंड के कल्याणपुर और मंडली को नई तहसीलें बनाकर शामिल किया जा सकता है।

मंगलवार, 8 जनवरी 2013

पति ने लुटवा दी पत्नी की आबरू

पति ने लुटवा दी पत्नी की आबरू

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक महिला ने अपने पति और उसके तीन भाईयों सहित सात लोगों पर अपहरण कर गैंगरेप करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। पीडित महिला का कहना है कि उसके पति ने उसके पुत्र से न केवल बालश्रम करवाया बल्कि सिगरेट से दागकर उसे यातनाएं भी दी। विवाहिता अपने पति से अलग अपने मायके में रह रही है। और उसकी ससुराल वालों से मुकदमें बाजी चल रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि चरथावल कस्बे की रहने वाली महिला ने पुलिस अधिकारियों को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका विवाह 10 वर्ष पूर्व सूजडू निवासी युवक के साथ हुआ था।

पीडित महिला ने बताया कि विवाह के बाद उसने एक पुत्र को जन्म दिया। आरोप है कि पति व ससुराल वाले दहेज की मांग करते थे। दहेज की मांग पूरी न होने पर उन लोगों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद वह अपने मायके जाकर रहने लगी और ससुराल वालों के विरूद्ध दहेज उत्पीडन का मुकदमा दर्ज कराया जो न्यायालय में चल रहा है।

उसका दस वर्षीय पुत्र अपने पिता के पास मिलने सूजडू चला जाता था। आरोप है कि उसके पति ने अपने पुत्र से चाय की दुकान पर बर्तन मंजवाए और इनकार करने पर उसे जलती सिगरेट से दागा गया। महिला ने आरोप लगाया कि छह जनवरी को उसका पति अपने तीन भाईयों व तीन अन्य साथी के साथ उसके घार आया और उसका अपहरण कर जंगल में ले गए और उसके साथ सामूहिक रूप से दुराचार किया और बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीडित महिला का आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए वह चरथावल थाने पहुंची लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पुलिस अधिकारियों ने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

नापाक दरिंदगीः भारतीय सीमा में घुस सैनिकों का गला काटा, सीमा पार से फायरिंग जारी

जम्मू. जम्मी-कश्मीर में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के नजदीक भारत की पेट्रोलिंग पार्टी के दो जवानों के शहीद हो गए। घटना जम्मू-कश्मीर के मेंढर इलाके की है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सैनिकों ने भारत में घुसपैठ कर दो सैनिकों का गला रेत दिया। इस रिपोर्ट के मुताबिक एक सैनिक का सिर भी पाकिस्तानी सैनिक अपने साथ ले गए। वहीं सेना ने सैनिकों का गला काटे जाने की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है।
नापाक दरिंदगीः भारतीय सीमा में घुस सैनिकों का गला काटा, सीमा पार से फायरिंग जारी
पाकिस्तान की ओर से 7 और पोस्टों पर मंगलवार देर शाम फायरिंग शुरु हुई। रिपोर्टों के मुताबिक लाइन ऑफ कंट्रोल के नजदीक मेंढर सेक्टर में 7 चौकियों पर पाकिस्तान की ओर से फॉयरिंग शुरू की गई। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने घटना की पूरी जानकारी लेकर रक्षा मंत्री एके एंटनी को रिपोर्ट दी है।

वहीं टीवी चैनल टाइम्स नाऊ की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक सैनिक का शव बेहद झत-विक्षत हालत में मिला है। मेजर जनरल नरसिमहन के मुताबिक लांस नायक हेमराज और लांस नायक सुधाकर सिंह पाकिस्तानी फायरिंग में शहीद हुए हैं। एक शैनिक के शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है। सेना घटना के बारे में अधिक जानकारी इकट्ठा कर रही है। सैनिक के साथ इस तरह का व्यवहार न सिर्फ युद्ध विराम का उल्लंघन है बल्कि तमाम अंतरराष्ट्रीय समझौते का भी उल्लंघन है। सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने उत्तरी कमांड के अधिकारियों से इस बारे में पूरी रिपोर्ट ली है।

भारतीय सेना के अधिकारियों के मुताबिक पेट्रोल पार्टी पर पाकिस्तान की ओर से हमला किया गया जिसमें दो जवान शहीद हो गए। सेना की ओर से घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि मंगलवार सुबह पुंछ के मेंढर इलाके में घना कोहरा था। पाक सेना ने इस कोहरे का फायदा उठाकर भारत में घुसपैठ कराने की कोशिश की। भारतीय सैनिकों ने पाक की ओर से हलचल को देखकर जवाबी फायरिंग की। दोनों ओर से करीब आधे घंटे तक फायरिंग की गई। भारतीय सेना ने पाक की ओर से घुसपैठ की कोशिश को तो नाकाम कर दिया लेकिन दो सैनिक इस कार्रवाई में शहीद हो गए।

सेना के मुताबिक मौसम में बदलाव के मद्देनजर पाकिस्तान की ओर से युद्ध विराम की घटनाएं बढ़ गई हैं। हाल ही में पाक की ओर से कई बार फायरिंग की गई है। पाकिस्तान बर्फ का सहारा लेकर भारत में घुसपैठ कराना चाहता है। पिछले एक महीने में पाक सेना ने कम से कम एक दर्जन बार युद्ध विराम का उल्लंघन किया है। राजौरी, उरी, केरान और पुंछ सेक्टर में फायरिंग की कई वारदातें हुई हैं।

पिछले 48 घंटे के भीतर ही यह दूसरी बार है जब पाकिस्तानी सेना ने युद्ध विराम का उल्लंघन किया है। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2003 से युद्ध विराम लागू है।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने ट्वीट करते हुए कहा, 'संघर्ष विराम का उल्लंघन बुरी बात है लेकिन सैनिकों के शव को क्षत-विक्षत करना किसी भी समाज में स्वीकार्य नहीं है। स्पष्ट है कि कमांड की कड़ी में कोई है जो नहीं चाहता कि दोनों देशों के बीच हालात बेहतर हों।'

वसुंधरा बाड़मेर जैसलमेर के भाजपा के नेताओ से 15-16 जनवरी को लेगी फीड बेक

वसुंधरा बाड़मेर जैसलमेर के भाजपा के नेताओ से 15-16 जनवरी को लेगी फीड बेक 

बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश राजनीति जयपुर से सिमटकर धौलपुर के सिटी पैलेस में चल रहीं है। इस दौर में बाड़मेर के भाजपा नेताओ से वसुंधरा राजे सुलह जनवरी को तथा जैसलमेर के नेताओ से पंद्रह जनवरी को फीड बेक लेगी .वसुंधरा ने बाड़मेर जैसलमेर के करीब डेढ़ सौ नेताओ को फीडबेक के लिए बुलाया हें जिसमे पूर्व विधायक ,हारे हुए प्रत्यासी ,जिला परिषद् सदस्य ,संभावित दावेदारों को धौलपुर में पन्द्र सुलह जनवरी का समय दिया हें .भाजपा के सूत्रों ने बताया की बाड़मेर भाजपा में चल रही गुटबाजी और बाहरी नेताओ के बाड़मेर में दखल से वसुंधरा ने नाराजगी जाती हें ,वसुंधरा ने सभी गुटों के नेताओ को आमंत्रित किया हें .। राजे ने विधानसभा चुनावों के बारे में फीडबैक लेने के साथ-साथ निजी मुलाकातों में कुछ निजी लोगों से पार्टी की धड़ेबाजी के बारे में भी बात करेगी ।
राजे राज्य के सभी जिलो से पदाधिकारियों को धौलपुर बुला कर आगामी विधानसभा चुनावों का फीड बेक ले रही हें ,। जन्हा बातचीत के दो दौर चलते है पहला सुबह साढ़े ग्यारह बजे से व दूसरा शाम साढ़े चार बजे से। सबसे पहले सामूहिक चर्चा होती है जिसमें वे अपने द्वारा तैयार कुछ सवालों पर चर्चा करती है जिसमें भाजपा शासन व वर्तमान शासन की तुलना होती है। उसके बाद यह भी पूछा जाता है कि आपके जिले का कोई ऐसा मुद्दा हो जिसे चुनावी घोषणापत्र में शामिल किया जा सकता है तो वह भी बताओ। सभी को बोलने का मौका दिया जाता है। लोग खुले मन से अपनी बात कहते है । चर्चा में जन सामान्य से जुड़े बिजली, पानी , चिकित्सा आदि के मुद्दों पर खास जोर है। उसके बाद कुछ समय खास लोगों को अलग से मुलाकात का भी मिलता है जिनसे से पार्टी की अदंरूनी स्थिति पर चर्चा करती है।

सरक्रीक में दो नावें जब्त,14 पाकिस्तानी मछुआरे गिरफ्तार


सरक्रीक में दो नावें जब्त,14 पाकिस्तानी मछुआरे गिरफ्तार
पाकिस्तानी मछुआरे
बाड़मेर भारत के सरहदी क्षेत्र सरक्रीक में बीएसएफ ने भारतीय जल सीमा में घुसपैठ करने पर दो नौकाओं को जब्त कर 14 पाकिस्तानी मछुआरों को गिरफ्तार किया है.

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया,‘कल देर रात सर क्रीक के करीब नल क्रीक में भारतीय जल सीमा में मछली पकड़ने का प्रयास करने वाले 14 पाकिस्तानी मछुआरों को गिरफ्तार कर उनकी दो नौकाओं को जब्त कर लिया गया.’

उन्होंने कहा कि मछुआरों को पुलिस के हवाले किए जाने से पहले कोटेर स्थित बीएसएफ की बटालियन इकाई में भेजा जाएगा.

पुलिस उन्हें आगे की जांच के लिए संयुक्त जांच केंद्र के अधिकारियों को सौंपेगी.

28 दिसंबर को बीएसएफ ने सर क्रीक के इलाके के पास हरामी नाला से एक पाकिस्तानी नौका को पकड़ा था. हालांकि, मछुआरे फरार हो पाने में कामयाब रहे थे.

पश्चिमी सरहद पर अगले सप्ताह ओपरेशन सर्द हवा

पश्चिमी सरहद पर अगले सप्ताह ओपरेशन सर्द हवा 

बाड़मेर  पाकिस्तान की सरहद पर पश्चिमी क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल का ओप्रेसन सर्द हवा अगले सप्ताह शुरू होगा ,सीमा सुरक्षा बल के सूत्रों ने बताया की सर्दी व धुंध बढ़ने के साथ सीमा पार से हलचल बढ़ गई है। सुरक्षा बल पूरी तरह से सतर्क हो गए हैं। सुरक्षाकर्मियोने सेक्टर की सीमा के साथ लगते पाकिस्तानी क्षेत्र में हो रही किसी भी हलचल को देखने व पैनी नजर रखने के लिए तारबंधी के आगे अपने क्षेत्र को साफ कर खुले मैदान की तरह बनाया है। उल्लेखनीय है कि सर्दी शुरू होने के साथ ही सीमा पार से हलचल शरू हो जाती है।ज्ञात रहे कि पिछले साल भी सर्दी में सीमा पार से पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ के प्रयास किए गए थे। सीमा सुरक्षा बल के स्तरों ने बताया की सरहद पर पद रही हाड कम्पने वाली सर्दी के बीच दुश्मनों से कैसे निपटा जाए इसी प्रशिक्षण के लिए ओपरेशन सर्द हवा आरम्भ किया जा रहा हें ,सूत्रों ने बताया कि सर्दी व धुंध के दिनों में सीमा पर सबसे ज्यादा हलचल बढ़ जाती है। पिछले चार सालों से पाकिस्तान की ओर से लगातार इस मौसम में घुसपैठ करवाने का प्रयास किया जाता रहा है। इसको देखते हुए सीमा पर सुरक्षा बल पूरी तरह से सतर्क हैं। तारबंधी के आगे उग आए सरकंडे व झाड़ियों को पूरी तरह से साफ करने के साथ पाकिस्तानी  इलाके में धुंध में देखने के यंत्र लगाए गए हैं। इसके साथ अतिरिक्त जवान हर जगह तैनात किए गए हैं।उन्होंने बताया की लगभग दस दिन चलने वाले इस अभ्यास में कडा प्रशिक्षण दिया जाएगा जवानो को .

आसाराम ने कहा,आलोचक भौंकने वाले कुत्ते

आसाराम ने कहा,आलोचक भौंकने वाले कुत्ते

नई दिल्ली/मुंबई। दिल्ली गैंग रेप की शिकार दामिनी के बारे में दिए विवादित बयान के बाद हो रही आलोचना का आसाराम बापू पर कोई असर नहीं पड़ रहा। उल्टा वह मीडिया को ही दोषी ठहराने में लगे हैं।

बापू का कहना है कि मीडिया उनको बदनाम करने में लगा है लेकिन वह झूठे और कलंकित करने वाले अभियान से डरने वाले नहीं है। महाराष्ट्र के पंढरपुर में अपने भक्तों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चैनलों को सिर्फ टीआरपी की चिंता है। टीआरपी के लिए चैनल उनको निशाना बना रहे हैं।

उन्होंने अपना बयान वापस लेने से भी इनकार किया है। बापू ने कहा कि बयान को लेकर हो रहे हंगामे से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि यह सब उनको बदनाम करने के लिए किया जा रहा है,इसलिए उस पर ध्यान न दें।

आम लोगों की कही गई बातों का महान लोगों पर कोई असर नहीं पड़ता। हाथी के पीछे कुत्ते भौंकते रहते हैं। हाथी को कोई फर्क नहीं पड़ता। पहले एक कुत्ता भौंकता है। बाद में दूसरा। इसके बाद सभी कुत्ते भौंकने लगते हैं। अगर कुत्तों के डर से हाथी भाग जाए तो इससे कुत्तों की वैल्यू बढ़ जाएगी और हाथी की कम हो जाएगी।

"ठंड से आसाराम बापू की बुदि्ध भ्रष्ट हो गई है"

उधर राखी सांवत ने बापू को आड़े हाथों लिया है। राखी का कहना है कि ज्यादा ठंड पड़ने के कारण आसाराम बापू के दिमाग का पारा गिर गया है। लगता है उनकी बुदि्ध भ्रष्ट हो गई है।

आसाराम बापू ने कहा था कि अगर रेप पीडिता आरोपियों को भाई बना लेती और उनके सामने रहम की भीख मांगती तो उसकी इज्जत और जान बच जाती। इस सलाह पर राखी ने कहा कि खुद आसाराम बापू के आश्रम में बहुत महिलाएं रहती है। क्या वे उन्हें भी यही सलाह देंगे? उन्होंने कहा कि बापू के आश्रम में गलत हरकतों के चलते बच्चों की मौत हुई थी। क्या

राखी ने कहा कि यह बड़े दुख की बात है कि रेप विक्टिम के प्रति सहानुभूति जताने की बजाय आए दिन कोई न कोई नेता और साधु अजीबो गरीब बयान दे रहा है। जब भी रेप की घटना होती है तो लड़कियों के कपड़ों को लेकर जरूर बयान दिए जाते हैं।

ऎसे लोगों को समझना चाहिए कि बलात्कार कपड़ों के कारण नहीं शराब के कारण होते हैं। लड़कियों को माता सीता की तरह हद में रहने की नसीहत देने वाले शराब पर पाबंदी लगाने की बात क्यों नहीं करते?दिल्ली में गैंग रेप करने वाले आरोपियों ने भी शराब पी रखी थी। जब नशा उतरा तो उन्होंने माफी मांग ली। राखी सावंत दिल्ली गैंग रेप की घटना से इतनी आहत थी कि उसने 31 दिसंबर को होने वाला अपना शो रद्द कर दिया था।

स्कूल प्रींसिपल को देनी पड़ी बाबू को रिश्वत

स्कूल प्रींसिपल को देनी पड़ी बाबू को रिश्वत

जयपुर। उदयपुर के एक सरकारी स्कूल के प्रींसिपल को अपनी इज्जत बचाने के लिए शिक्षा विभाग के बाबू को रिश्वत देनी पड़ी। मामला भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक कार्रवाई के दौरान मंगलवार को सामने आया। रिश्वत लेने वाला बाबू मदन मोहन प्रारम्भिक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक के रूप में कार्यरत है और उसे 4 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी के महानिरीक्षक टी.गुईटे के अनुसार गोरधन लाल कमलिया उच्च प्राथमिक विद्यालय छिपाला तहसील गोगून्दा उदयपुर में प्रींसिपल हैं। गोरधन की ने एसीबी को शिकायत की थी कि आरोपी बाबू उससे 5 हजार रूपए रिश्वत ले चुका है और एक मामले को रफा-दफा करने के लिए 5 हजार रूपए और मांग रहा है। इसी शिकायत पर मंगलवार को एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

यह था मामला
एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार प्रींसिपल गोरधन के खिलाफ अम्बालाल ने शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत की थी। अम्बालाल ने शिकायत की थी कि प्रींसिपल गोरधन लाल और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध हैं। इसकी शिकायत पर जांच हुई तो मामला झूंठा निकला। लेकिन वहां कार्यरत बाबू मदन मोहन ने गोरधन लाल को पूर्व में रखी चिट्ठी का हवाला देते हुए,इस मामले को रफा-दफा करने की एवज में पांच हजार रूपए की मांग की थी लेकिन दोनों में चार हजार रूपए में सौदा तय हो गया।

शिकायत पर ब्यूरो टीम उदयपुर द्वारा ट्रेप का आयोजन कर मदन मोहन को चार हजार रूपए की रिश् वत लेते हुए कार्यालय में ही गिरफ्तार कर लिया गया। हांलाकि इससे पहले इस मामले में मदन मोहन से पहले प्रींसिपल गोरधन लाल से 5 हजार रूपए ले चुका था।

बाड़मेर क्राईम न्यूज़ डायरी ...आज की अपराध की खबरें

बाड़मेर क्राईम न्यूज़ डायरी ...आज की अपराध की खबरें 
आबकारी अधिनियम के तीन प्रकरणों में अवैध शराब सहित मुलजिम बरामद
 बाड़मेरराहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवेध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री कैलाशदान उ.नि. पुलिस थाना गड़रारोड़ मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर कस्बा गड़रारोड़ में मुलजिम रमेश पुत्र जेतमालसिंह राजपूत नि. गड़रारोड़ के कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 70 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गड़रारोड़ पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसी तरह बाड़मेरलाखाराम स.उ.नि. पुलिस थाना सदऱ मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर रिको एरिया में मुलजिम भेराराम पुत्र जबराराम प्रजापत नि. रामनगर के कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 9 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसी प्रकार श्री हनुमानाराम हैड कानि. थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम भोजाराम पुत्र देवाराम जाट नि. खरटीया को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 30 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदऱ पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज किये गये। 

जुआ अधिनियम में 2 गिरफ्तार

 बाड़मेररूपाराम स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईतला पर नेहरू नगर में सार्वजनिक स्थान पर ताश के पतो पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे मुलजिम रमेश पुत्र दुर्गाराम भील नि. नेहरू नगर बाड़मेर वगेरा 2 को दस्तयाब कर उसके कब्जा से ताश व 350/रूपये जुआ राशि बरामद कर पुलिस थाना कोतवाली पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पिछले 24 घण्टो में दर्ज मारपीट और दहेज़  के प्रकरण 

 बाड़मेर हुकमाराम पुत्र धमाराम देशान्तरी नि. धोरीमना ने मुलजिम जगदीश पुत्र भंवराराम देशान्तरी नि. धोरीमना वगेरा 8 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर बाड़मेरश्रीमति कालीदेवी पत्नि किशनाराम विश्नोई नि. कोजा ने मुलजिम किशनाराम पुत्र विरधाराम विश्नोई नि. कोजा वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा को दहेज के लिए तंग परेशान कर मारपीट कर घर से निकालना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह बाड़मेर टीकमाराम पुत्र मानाराम जाट नि. डाबली सराणा ने मुलजिम बगताराम पुत्र भीखाराम जाट नि. निम्बलकोट वगेरा 7 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

"गरिमा" के लिए जयपुर में लेडी एसीपी तैनात

"गरिमा" के लिए जयपुर में लेडी एसीपी तैनात
जयपुर। जिला प्रशासन की ओर से शुरू किए गए ऑपरेशन गरिमा में अब पुलिस भी सीधा सहयोग करेगी। पुलिस आयुक्त ने ऑपरेशन गरिमा में आने वाली शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए सहायक पुलिस आयुक्त(एसीपी) को तैनात किया है जो जिला प्रशासन की ओर से मिलने वाली शिकायतों का निस्तारण कर जिला कलेक्टर को सूचित करेगी।

पुलिस आयुक्त बीएल सोनी के अनुसार "गरिमा हेल्पलाइन" को मदद करने के पुलिस आयुक्तालय जयपुर स्तर पर सहायक पुलिस आयुक्त (महिला प्रकोष्ठ) को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि महिलाओं को परेशान करने,फ ोन पर अश्लील बातें करने और फेसबुक पर फेक एकाउन्ट खोलकर महिलाओं का दुष्प्रचार कर उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली किसी भी प्रकार की शिकायत "गरिमा हेल्पलाइन" के मेल एड्रेस या फ ोन नंबर 78910-91111 के अलावा सहायक आयुक्त (महिला प्रकोष्ठ) को भी शिकायत की जा सकती है।

गरिमा हेल्पलाइन की ई-मेल आईडी द्वारा अग्रेषित ई-मेल के प्राप्त होते ही शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। इसके अलावा पुलिस नियंत्रण कक्ष,जयपुर द्वारा भी गरिमा हेल्पलाइन से एसएमएस प्राप्त कर घटनास्थल के अनुसार संबंधित थानाधिकारी को उसे अग्रेषित किया जाएगा ताकि महिलाओं की गरिमा हनन से संबंधित किसी भी समस्या का त्वरित निदान हो सके।

दिल्ली में फिर गैंगरेप,पांच ने लूटी अस्मत

दिल्ली में फिर गैंगरेप,पांच ने लूटी अस्मत
नई दिल्ली। दामिनी से हुए गैंग रेप का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि देश की राजधानी में एक और गैंग रेप का मामला सामने आया है। घटना 1 जनवरी की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पांच लोगों ने एक शादीशुदा महिला को अगवा कर उससे सामूहिक बलात्कार किया।

मेडिकल रिपोर्ट में महिला से बलात्कार की पुष्टि हो गई है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राहुल,सुनील और योगेंद्र के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस ने अब तक इस मामले को दबाकर रखा था लेकिन जब तीन लोगों गिरफ्तार कर लिया गया तब जाकर पुलिस ने मीडिया को घटना का जानकारी दी।

पुलिस का कहना है कि पीडिता कई आरोपियों को जानती है। बताया जा रहा है कि पीडिता आगरा की रहने वाली है। आगरा में वह अपने पति के साथ रहती है। वह अपने मित्र के घर दिल्ली आई थी। पीडिता का कहना है कि पांच लड़कों ने उसे एक कार में अगवा किया और बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके के बख्तावरपुर में ले जाकर बलात्कार किया।

चोरी की कार पर सवार थानेदार

चोरी की कार पर सवार थानेदार
जयपुर। इसे खाकी की दबंगई कहें या कुछ और...आठ साल पहले सचिवालय से चोरी गई जिस कार की तलाश में पुलिस हार गई, वह इन दिनों थानेदार कमल नयन की सवारी है।

डीजीपी के बंगले पर स्टाफ ऑफिसर नयन न केवल डयूटी पर इसी कार से आते हैं, बल्कि ये उनकी निजी जैसी ही है। कार मालिक इसकी शिकायत लेकर अफसरों के यहां चक्कर लगा रहा है। आरजे 14-7 सी 3036 नंबर की कार कानोता के हीरावाला निवासी नन्दकिशोर के नाम है। सचिवालयकर्मी नन्दकिशोर ने 2004 में यह कार हनुमान दास से खरीदी थी। नाम करवाने के साथ नन्द किशोर ने इस पर निजी फाइनेंस कम्पनी से लोन लिया, लेकिन दिसम्बर 2004 में कार सचिवालय के पास सहदेव मार्ग से चोरी हो गई। इसकी रिपोर्ट अशोक नगर थाने में दर्ज कराई गई।

सुराग न मिलने पर थाना पुलिस ने 318 नम्बर के इस मामले में 10 जनवरी 2005 को एफआर लगा दी।

वर्षो पहले ही देखा था
मामले में एफ.आर. लगने के बाद नन्दकिशोर बीमा कम्पनी से क्लेम लेने का प्रयास करते रहे। कुछ साल बाद यही कार थानेदार कमल नयन के पास देखी गई। कभी रामगंज थाने में तैनात रहे कमल नयन को नन्दकिशोर पहले से जानता है। दरअसल कार खरीदने के बाद उसका रूपयों के लेनदेन को लेकर हनुमानदास से विवाद हो गया था। इस पर हनुमानदास ने रामगंज थाने में मामला दर्ज कराया था। पूर्व परिचित हनुमान दास की रिपोर्ट पर नन्दकिशोर को गिरफ्तार किया था। इस घटना से पहले ही कार चोरी हो चुकी थी। बताते हैं कि तब भी कार कमल के पास ही थी।


इन सवालों का जवाब नहीं
परिवहन विभाग के दस्तावेज में कार नन्दकिशोर के नाम। उसने किसी को बेची नहीं। उसका विवाद हनुमान दास से था, फिर कार कमल नयन तक कैसे पहुंची?
कमल ने रामगंज थाने के मामले में ऎसी क्या पड़ताल की कि किसी और की कार उनके पास आ गई?
पीडित ने कई बार अर्जी दी फिर भी सुनवाई नहीं?

बंगले से भी पुष्टि
पत्रिका संवाददाता ने पीछा किया तो पता चला, कमल डयूटी ही नहीं, घर पर भी इसका इस्तेमाल करते हैं। डीजीपी बंगले पर तैनात पुलिसकर्मी ने बताया, थानेदार इसी कार से आते हैं।

मैं तो कार एक दिन के लिए ही हनुमान दास से लाया था।
कमल नयन, उप निरीक्षक

प्रदेशाध्यक्ष का फैसला करने जेटली आएंगे

प्रदेशाध्यक्ष का फैसला करने जेटली आएंगे
जयपुर। चुनावी वर्ष शुरू होने के साथ ही भाजपा और कांग्रेस में गतिविधियां बढ़ गई हैं। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष का कार्यकाल भी पूरा हो चुका है। ऎसे में पार्टी में नए प्रदेशाध्यक्ष को लेकर कवायद चल रही है। इसकी टोह लेने के लिए पार्टी के प्रदेश प्रभारी के बाद अब राष्ट्रीय नेताओं के भी जयपुर आने का कार्यक्रम बनाया जा रहा है।

जेटली से जहां पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और वरिष्ठ विधायक गुलाबचंद कटारिया, घनश्याम तिवाड़ी सोमवार को दिल्ली में मिल चुके हैं। इनकी मुलाकातों को प्रदेशाध्यक्ष के लिए चल रही लॉबिंग से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है इस माह के अंत में राज्यसभा में पार्टी के नेता अरूण जेटली सहित अन्य नेता भी जयपुर आने का कार्यक्रम बना रहे हैं। जयपुर में ये प्रदेशाध्यक्ष को लेकर चर्चा के साथ ही चुनावी तैयारियों को लेकर भी चर्चा करेंगे।

बैठाएंगे जातीय समीकरण संतुलन
चुनावी वर्ष होने के कारण प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति में वोटों की गणित को भी ध्यान रखा जा रहा है। इसी को ध्यान में रखकर पार्टी जाट या अनुसूचित जाति जनजाति के नेता को अध्यक्ष पद पर तैनात कर सकती है। इसके लिए पार्टी-संघ के बीच चर्चा चल रही है। प्रदेश की निचले स्तर तक टोह लेने के लिए अरूण जेटली सहित अन्य नेताओं के जयपुर दौरे के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

प्रदेशाध्यक्ष के लिए विधायक गुलाबचंद कटारिया,घनश्याम तिवाड़ी,फूलचंद भिंडा,राव राजेंद्र सिंह का भी चर्चा में हैं, लेकिन फिलहाल इन पर सहमति बनती नहीं दिख रही है। सर्वसहमति के अभाव और राष्ट्रीय अध्यक्ष के दोबारा निर्वाचन होने की स्थिति में प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी को भी फिर से मौका दिया जा सकता है।

बाड़मेर नगर वधुओ की बदनाम बस्ती ...जहॉ बच्चे मॉ के नाम से जाने जाते हैं





बाड़मेर नगर वधुओ की बदनाम बस्ती ...जहॉ बच्चे मॉ के नाम से जाने जाते हैंसाटिया बस्ती को विकास और सुविधा की दरकार


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सिवाना क्षैत्र के सांवरड़ा गांव जिले की एक मात्र बदनाम बस्ती हैं।जहॉ सदियों से नगर वधुऐं देह व्यापार में लिप्त हैं।साटिया जाति के लगभग सत्तर परिवार यहा आबाद हैं।पुरुषविहीन इस बस्ती में नगर वधुऐं और उनके बच्चें निवास करते हैं।यहा पैदा हुए बच्चों को कभी पिता का नाम नहीं मिला जिसके कारण ये बच्चे अपनी माताओं के नाम से ही जाने जाते हैं।यहॉ तक की इन बच्चों के विद्यालयों में भी पिता के नाम के स्थान पर माता का नाम दर्ज हैं।बाड़मेर जिले का सांवरडा गांव सदियों से देह व्यापार के धन्धे में लिप्त हे।ंपिच्यासी परिवारों के इस गांव में 132 नगर वधुऐं हैं वहीं 40-45 बच्चे हैं।इस गांव में प्राथमिक स्तर का एक विद्यालय हैं।जिसमें नगर वधुओं के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं।इन बच्चों के नाम विद्यालय में दर्ज हैं।इस बस्ती में बेटियों से देह व्यापर कराया जाता हें ,घर आने वाली बहुओ को देहव्यापार के धंधे से दूर रखा जा रहा हें ,इस बस्ती में शादी की परंपरा थी चार साल पूर्व ही आरम्भ हुई .कृष्णासंस्था के प्रयासों से पहली बार बारात इस गाँव में आई थी .उस वक्क यह निर्णय लिया की बहुओ से देहव्यापार नहीं करेंगे .यह निर्णय आज भी लागू हें .


इन बच्चों के पिता के नाम के स्थान पर माता का नाम दर्ज हैं।विद्यालय के अध्यापक पुखराज जो इसी बस्ती का बेटा हैं ने बताया कि बस्ती की महिलाऐं देह व्यापार कर दो जून की रोटी का इंतजाम कर अपना और अपने परिवार का पेट पालती हैं।इन परिवारों में शादी का रिवाज नही हैं।जिसके कारण घर पुरुष विहीन हैं।बस्ती के बच्चों को पिता का भान नहीं हैं।बच्चो के लिए उनको जन्म देने वाली मॉ ही मॉबाप का फर्ज अदा करती हैं।देह व्यापार से जुड़ी पेम्पली देवी ने बताया कि बस्ती में परम्परागत रुप से देह व्यापार होता हैं।कुछ नगर वधुऐं पढ़ी लिखी हैं।पहले हम बच्चों को विद्यालय नहीं भेजते थे।कृष्णा संस्था के द्वारा हमें समझाइ्रस कर बच्चो को विद्यालय में भिजवाना आरम्भ किया।


समाज की मुख्य धारा में शामिल होने की चाह के चलते इन नगर वधुओं ने अपना नाम देकर बच्चों को शिक्षित करने का साहस दिखाया।विद्यालय दस्तावेजों में देवा पुत्र छगनी,राजु पुत्र शारदा ,संतोष पुत्री मदनी देवी आदी दर्ज हैं।विद्यालय में इन बच्चो को माकुल सुविधा तो दूर आवश्यक सुविधा तक उपलब्ध नही हैं।इन विद्यार्थियों को नि:शुल्क पुस्तके,पोशाके और पाठय सामग्री तक नहीं मिलती।कृष्णा संस्था द्घारा प्रयास कर इन बच्चो के लिए पानी का एक टेंक बनाया गया था।इसके बाद इनकी तरफ प्रशासन या सरकार ने कभी झांका तक नही॥बस्ती की महिलाओं ने विद्यालय की क्रमोनति की कई र्मतबा प्रशासन से मांग की मगर कोई कार्यवाही नही हुई।इस बस्ती के पुखराज,शांति,और मदन प लिख कर सरकारी सेवा तक पहुॅचने में सफल हुए हैं।इन बच्चों को सम्बल की आवश्यक्ता हैं।पढ लिख कर बच्चे समाज की मुख्य धारा में जुड़ना चाहते हैं।


देहव्यापार से जुडी महिलाओ के बच्चो को शिक्षण सुविधा के लिए राज्य सरकार को जिला प्रशासन के मार्फ़त कई प्रस्ताव भिजवाए मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई ,नगर वधुए अपने बच्चो को शिक्षित कर इस दल दल से दूर रखना चाहती हें ,.बस्ती के कई बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हें ,बस्ती का बीटा पुखराज अध्यापक हे ,मदन साटिया ने स्नातक तक शिक्षा ग्रान कर राखी हें ,अभी वह शिक्षा केंद्र संचालित कर रहा हें ,साटिया बस्ती को विकास और सुविधा की दरकार हें .