दिल्ली गेंग रेप काण्ड का आक्रोश थार में बरकरार
गृहमंत्री का फूंका पुतला ..क़ानून बदलने की मांग
बाड़मेर दिल्ली गेंग रेप की पीडिता की मौत के बाद देश में दुष्कर्म क़ानून में बदलाव की मांग को लेकर थार नगरी बाड़मेर में आक्रोश बरकरार हें ,ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्ताओ ने आज देश में दुष्कर्म के क़ानून में बदलाव तथा दिल्ली गेंग रेप के आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर गृह मंत्री सुशिल कुमार शिंदे का पुतला जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर फूंका तथा महिलाओ की सुरक्श की मांग ,आरोपियों को फांसी देने के नारे युवाओ ने लगाये ,तथा राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक र्नारेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा .ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की दिल्ली गेंग रेप मामले में युवाओं में आआक्रोश बरकरार हें ,युवा आरोपियों को फांसी देने तथा दुष्कर्म मामलो में नया क़ानून इज्जाद करने की मांग को लेकर सोमवार शाम पांच बजे जिला कलेक्टर परिसर के बाहर ग्रुप के कार्यकर्ताओ ने नारेबाजी कर गृह मंत्री का पुतला जलाया .इस दौरान हिन्दू सिंह तामलोर ,नितेश दवे ,रमेश सिंह इन्दा ,रेवंत सिंह सोढा ,अशोक सारला दिग्विजय सिंह चुली ,भेराराम सुथार ,दिनेश विश्नोई ,तेजा राम हुडा ,दलपत सिंह परमार सहित कई कार्यकर्ताओ ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की .बाद में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिए गए ,
सोमवार, 31 दिसंबर 2012
आखिर रासायनिक तरीके से कैसे बनाया जाता है नपुंसक, जानिए
नई दिल्ली. कांग्रेस चाहती है कि बलात्कारियों को रासायनिक प्रक्रिया के जरिए नपुंसक बनाया जाए। इसके तहत पुरुषों को एंटी-एंड्रोजन या फिर गर्भ निरोधक दिया जाता है। इसके लिए विश्वभर में सामान्यतः साइप्रोटेरोन या डेपा प्रोवेरा नाम की दवा दी जाती है।
डॉक्टरों के मुताबिक इस दवा से पुरुष 'बधिया' नहीं होता है बल्कि उसकी सेक्स क्षमता और इच्छा कम हो जाती है। यही नहीं इन दवाइयों का असर तीन माह में ही खत्म भी हो जाता है। यानि एक पुरुष को 'नामर्द' बनाए रखने के लिए हर तीन माह में यह दवा देना जरूरी हो जाता है
बलात्कार के दोषियों के मामलों में इस दवा को हर तीन महीने बाद देना राज्य सरकारों की जिम्मेदारी हो जाएगी। विधि विशेषज्ञों के मुताबिक रसायनिक बधियाकरण का उद्देश्य बलात्कार के दोषी के मन में जीवनभर के लिए यह विचार बिठाना होता है कि उसने जो किया वो गलत किया। यही नहीं, जीव विज्ञान के विशेषज्ञ मानते हैं कि रासायनिक बधियाकरण फांसी की सजा या आजीवन कारावास से भी खतरनाक सजा है क्योंकि यह दोषी को मानसिक रूप से परेशान कर देता है। रासायनिक रूप से बधिया किए गए लोग हर पल अपने अपराध के अहसास के साथ जीते हैं।
इस तरीके का इस्तेमाल दुनिया के कई देशों में किया गया है। जहां अपराध के दोबारा होने की संभावना अधिक होती है वहीं इस तरीके का इस्तेमाल किया जाता है। जिन लोगों का रासायनिक बधियाकरण किया गया उन्होंने अपने जीवन में दोबारा कभी ऐसा अपराध नहीं किया।
रसायनिक बधियाकरण को सबसे पहले 1966 में अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद फ्लोरिडा, जॉर्जिया, आयोवा, लूजियाना, मोंटाना, ओरेगॉन और टेक्सास समेत कई अन्य राज्यों में भी इस प्रक्रिया का इस्तेमाल किया गया। सबसे पहले बाल यौन शोषण के एक आरोपी को रसायन का इस्तेमाल करके बधिया किया गया था। लेकिन भारत में इसे कानूनी जामा पहनाने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखानी होगी। कांग्रेस ने इस संबंध में प्रस्ताव लाने की बात तो की है लेकिन घोषणाओं पर अमल का उसका रिकॉर्ड निराश करने वाला ही है। हालांकि इस मामले में भाजपा उसके साथ दिखाई दे रही है। पार्टी के नेता वेंकैया नायडू ने सोमवार को बलात्कारियों के लिए इस सजा की वकालत की। लेकिन देखना है कि इसे कानून के रूप लेने में कितना वक्त लगता है?
डॉक्टरों के मुताबिक इस दवा से पुरुष 'बधिया' नहीं होता है बल्कि उसकी सेक्स क्षमता और इच्छा कम हो जाती है। यही नहीं इन दवाइयों का असर तीन माह में ही खत्म भी हो जाता है। यानि एक पुरुष को 'नामर्द' बनाए रखने के लिए हर तीन माह में यह दवा देना जरूरी हो जाता है
बलात्कार के दोषियों के मामलों में इस दवा को हर तीन महीने बाद देना राज्य सरकारों की जिम्मेदारी हो जाएगी। विधि विशेषज्ञों के मुताबिक रसायनिक बधियाकरण का उद्देश्य बलात्कार के दोषी के मन में जीवनभर के लिए यह विचार बिठाना होता है कि उसने जो किया वो गलत किया। यही नहीं, जीव विज्ञान के विशेषज्ञ मानते हैं कि रासायनिक बधियाकरण फांसी की सजा या आजीवन कारावास से भी खतरनाक सजा है क्योंकि यह दोषी को मानसिक रूप से परेशान कर देता है। रासायनिक रूप से बधिया किए गए लोग हर पल अपने अपराध के अहसास के साथ जीते हैं।
इस तरीके का इस्तेमाल दुनिया के कई देशों में किया गया है। जहां अपराध के दोबारा होने की संभावना अधिक होती है वहीं इस तरीके का इस्तेमाल किया जाता है। जिन लोगों का रासायनिक बधियाकरण किया गया उन्होंने अपने जीवन में दोबारा कभी ऐसा अपराध नहीं किया।
रसायनिक बधियाकरण को सबसे पहले 1966 में अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद फ्लोरिडा, जॉर्जिया, आयोवा, लूजियाना, मोंटाना, ओरेगॉन और टेक्सास समेत कई अन्य राज्यों में भी इस प्रक्रिया का इस्तेमाल किया गया। सबसे पहले बाल यौन शोषण के एक आरोपी को रसायन का इस्तेमाल करके बधिया किया गया था। लेकिन भारत में इसे कानूनी जामा पहनाने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखानी होगी। कांग्रेस ने इस संबंध में प्रस्ताव लाने की बात तो की है लेकिन घोषणाओं पर अमल का उसका रिकॉर्ड निराश करने वाला ही है। हालांकि इस मामले में भाजपा उसके साथ दिखाई दे रही है। पार्टी के नेता वेंकैया नायडू ने सोमवार को बलात्कारियों के लिए इस सजा की वकालत की। लेकिन देखना है कि इसे कानून के रूप लेने में कितना वक्त लगता है?
स्वागत...वंदन...अभिनंदन.... नव वर्ष तुम्हारा
स्वागत...वंदन...अभिनंदन.... नव वर्ष तुम्हारा
नवप्रभात के नव संकल्पों से, आओ मन को ताजा कर लें।
कुछ तुम चल लो, कुछ हम बढ़ लें, नई डगर को साझा कर लें॥
बीती बातें, रीती रातें भुल-भुलाकर आगे चल लें
नवजीवन की रश्मियों का आओ अवगाहन कर लें।
जो छूटा सो छूट गया, पाने भर की बात करें
नव पल्लव नव सुरताल पाकर जीवन में खुशियाँ भर लें।
- डॉ. दीपक आचार्य, 9413306077
कराची में भीड़ का तांडव,गोलीबारी
इस्लामाबाद। एक सामाजिक कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में अज्ञात लोगों ने सोमवार को पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान एक दो मंजिला भवन, चार दुकानें, दो वाहन और कुछ मोटरसाइकिलों को फूंक दिया गया।
जीओ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की टुकडियों को स्थिति पर नियंत्रण के लिए रवाना किया गया है। बाद में बड़ी संख्या में महिलाएं सड़कों पर उतर आई और गैर राजनीतिक धार्मिक संगठन पाकिस्तान सुन्नी तहरीक (पीएसटी) के कार्यकर्ता 28 वर्षीय मोहम्मद अकबर के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की।
दिल्ली में सरेराह लड़की की हत्या
दिल्ली में सरेराह लड़की की हत्या
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में गैंगरेप की शिकार 23 वर्षीय पैरामेडिकल की छात्रा का मामले को लेकर जहां लोग इंसाफ की मांग को लेकर सड़कों पर हैं वहीं सोमवार को सरेआम कुछ गुंडो ने एक लड़की की हत्या कर दी। लड़की पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा में बस स्टेंड के पास हुई। इस घटना से क्षेत्र में दहशत और अक्रोश व्याप्त हो गया।
सूत्रों के अनुसार हत्यारे बाइक पर सवार होकर आए थे। उन्होंने स्टेंड पर खड़े एक लड़के और लड़की को निशाना बनाया। चाकू लगने से लड़की ने मौके पर ही दम तोड़ दिया,लड़के की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर ही लोगों ने बाइक सवारों को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में गैंगरेप की शिकार 23 वर्षीय पैरामेडिकल की छात्रा का मामले को लेकर जहां लोग इंसाफ की मांग को लेकर सड़कों पर हैं वहीं सोमवार को सरेआम कुछ गुंडो ने एक लड़की की हत्या कर दी। लड़की पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा में बस स्टेंड के पास हुई। इस घटना से क्षेत्र में दहशत और अक्रोश व्याप्त हो गया।
सूत्रों के अनुसार हत्यारे बाइक पर सवार होकर आए थे। उन्होंने स्टेंड पर खड़े एक लड़के और लड़की को निशाना बनाया। चाकू लगने से लड़की ने मौके पर ही दम तोड़ दिया,लड़के की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर ही लोगों ने बाइक सवारों को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
"दामिनी"के परिजनों को मिलेंगे 15 लाख
"दामिनी"के परिजनों को मिलेंगे 15 लाख
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने 16 दिसम्बर को राजधानी में सामूहिक बलात्कार के बाद मृत पैरामेडिकल की छात्रा के परिजनों को 15 लाख रूपए अनुग्रह राशि के रूप में देने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की पेशकश का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में सामूहिक दुष्कर्म की दर्दनाक घटना और इसके बाद युवती के निधन पर नागरिकों को हो रहे दुख को साझा किया।
मंत्रिमंपरिषद ने दिवंगत परिवार के सदस्यों को देश द्वारा संवेदनाएं व्यक्त करने में स्वयं को शामिल माना। बैठक के बाद दीक्षित ने संवाददाताओं को बताया कि मृतक लड़की की स्मृति में मंत्रिमंडल ने दो मिनट का मौन रखा। बेहद असाधारण परिस्थितियों और निर्मम अपराध के मद्दे नजर मंत्रिमंडल ने पीडिता के परिजनों को 15 लाख रूपए अनुग्रह राशि के रूप में देने का फैसला किया। यह निर्णय नियमों में छूट देकर किया गया। उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने परिजनों के एक सदस्य को नौकरी देने की पेशकश का फैसला भी किया।
चार्जशीट तेयार
दिल्ली गैंगरेप मामले में पुलिस ने चार्जशीट का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। ये ड्राफ्ट करीब 30 पेज का है। इसमें पीडिता के दोस्त, बयान दर्ज करने वाली एसडीएम और विदेशी चिकित्सकों समेत 30 जनों को गवाह बनाया गया है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक 3 जनवरी से पहले चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी जाएगी। पुलिस आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग कर सकती है।
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने 16 दिसम्बर को राजधानी में सामूहिक बलात्कार के बाद मृत पैरामेडिकल की छात्रा के परिजनों को 15 लाख रूपए अनुग्रह राशि के रूप में देने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की पेशकश का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में सामूहिक दुष्कर्म की दर्दनाक घटना और इसके बाद युवती के निधन पर नागरिकों को हो रहे दुख को साझा किया।
मंत्रिमंपरिषद ने दिवंगत परिवार के सदस्यों को देश द्वारा संवेदनाएं व्यक्त करने में स्वयं को शामिल माना। बैठक के बाद दीक्षित ने संवाददाताओं को बताया कि मृतक लड़की की स्मृति में मंत्रिमंडल ने दो मिनट का मौन रखा। बेहद असाधारण परिस्थितियों और निर्मम अपराध के मद्दे नजर मंत्रिमंडल ने पीडिता के परिजनों को 15 लाख रूपए अनुग्रह राशि के रूप में देने का फैसला किया। यह निर्णय नियमों में छूट देकर किया गया। उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने परिजनों के एक सदस्य को नौकरी देने की पेशकश का फैसला भी किया।
चार्जशीट तेयार
दिल्ली गैंगरेप मामले में पुलिस ने चार्जशीट का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। ये ड्राफ्ट करीब 30 पेज का है। इसमें पीडिता के दोस्त, बयान दर्ज करने वाली एसडीएम और विदेशी चिकित्सकों समेत 30 जनों को गवाह बनाया गया है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक 3 जनवरी से पहले चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी जाएगी। पुलिस आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग कर सकती है।
आरमोर का तकनिकी कोशल उन्यायाँ प्रशिक्षण रावतसर आरम्भ
आरमोर का तकनिकी कोशल उन्यायाँ प्रशिक्षण रावतसर आरम्भ
बाड़मेर राजस्थान कोश एवं आजीविका मिशन के सोजन्य से बी एबल कंपनी द्वारा रावतसर में कौशल प्रशिक्षण के तहत डीजल एवं पम्प सेट मेकैनिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक विजय्करण सिंह जडेजा द्वारा आरम्भ किया गया .इस दौरान शिक्षित युवाओं को हुनर सिखाया गया तथा उन्हें पूर्ण प्रशिक्षित किया जाएगा .कंपनी के मोबालईजर भंवर सिंह ने इस अवसर पर कहा की राज्य सरकार की मंशा हें की शिक्षित युवक तकनिकी क्षेत्र में महारत हासिल कर स्वरोजगार के अवसरों का लाभ उठाये ,उन्होंने कहा सरकार की मंशा के अनुरूप बी एबल कंपनी द्वारा युवाओ को प्रशिक्षित किया जा रहा हें ,इस अवसर पर कंपनी के सेंटर हेड बी डी चारण ने कहा की बी एबल कंपनी द्वारा जिले में अन्य स्थानों पट भी हाउस कीपिंग ,ट्रेडिंग ,मेस्सर्स के प्रशिक्षा संचालित किये जाकर युवाओं को तकनिकी शिक्षा दी जा रही हें .उन्होंने बताया आर एस एल डी के तत्वाधान में जिले में प्रशिक्षण कार्य संचालित किये जा रहे हें
बाड़मेर राजस्थान कोश एवं आजीविका मिशन के सोजन्य से बी एबल कंपनी द्वारा रावतसर में कौशल प्रशिक्षण के तहत डीजल एवं पम्प सेट मेकैनिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक विजय्करण सिंह जडेजा द्वारा आरम्भ किया गया .इस दौरान शिक्षित युवाओं को हुनर सिखाया गया तथा उन्हें पूर्ण प्रशिक्षित किया जाएगा .कंपनी के मोबालईजर भंवर सिंह ने इस अवसर पर कहा की राज्य सरकार की मंशा हें की शिक्षित युवक तकनिकी क्षेत्र में महारत हासिल कर स्वरोजगार के अवसरों का लाभ उठाये ,उन्होंने कहा सरकार की मंशा के अनुरूप बी एबल कंपनी द्वारा युवाओ को प्रशिक्षित किया जा रहा हें ,इस अवसर पर कंपनी के सेंटर हेड बी डी चारण ने कहा की बी एबल कंपनी द्वारा जिले में अन्य स्थानों पट भी हाउस कीपिंग ,ट्रेडिंग ,मेस्सर्स के प्रशिक्षा संचालित किये जाकर युवाओं को तकनिकी शिक्षा दी जा रही हें .उन्होंने बताया आर एस एल डी के तत्वाधान में जिले में प्रशिक्षण कार्य संचालित किये जा रहे हें
24 घण्टे में 51 लाख की लूट का पर्दाफाश,
नववर्ष के आगमन पर जैसलमेर पुलिस की ग्वार लूटरो के विरूद्ध बडी काम्याबी,
24 घण्टे में 51 लाख की लूट का पर्दाफाश,
लूट का माल बरामद, नामजद लूटरो की तलाश जारी
ग्वार से भरा ट्रक व वारदात में प्रयुक्त बोलेरो बरामद
जैसलमेर तीन रोज पूर्व दुर्गा टेडिंग कम्पनी रामग़ढ जिला जैसलमेर से ट्रक नम्बर आर.जे. 19 जीए 4003 में 265 बोरी ग्वार ड्राईवर पे्रमाराम पुत्र गोविन्दाराम माली नि0 देवा व उक्त कम्पनी का मुनीम श्रीराम शर्मा नि0 श्री डुंगरग़ जिला बीकानेर जोधपुर मण्डी के लिये रवाना हुए थे रात्रि करीब 10.30 बजे चान्दन रेल्वे क्रोसिंग से आगे सरहद सो़ाकौर में एक बोलेरो बंद बोडी में आये चार व्यक्तियों ने चालक व मुनीम को चाकू की नोक पर गवार से भरा ट्रक लूट लिया तथा चालक व मुनीम को नींद की गोलियां देकर नगदी व मोबाईल वगैरा जबरदस्ती छीन लिये तथा बोलेरो में डाल कर ग्राम भुंगरा तहसील शेरग़ जिला जोधपुर के पास अलग अलग जगहों पर दोनों को उतार दिया। बाद में उक्त दोनो उतारे गये स्थानो से लोटकर रविवार को जैसलमेर पहुंच रिपोर्ट पेश की। जिस पर लूट का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया जाकर उच्च अधिकारियों को सुचित किया गया। उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल द्वारा गंभीरता से लेते
हुए लूट की वारदात का पर्दाफाश करने हेतु आदेश दिये जिस पर रामसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
जैसलमेर के निर्देशानुसार सायरसिंह वृताधिकारी जैसलमेर के नेतृत्व में वीरेन्द्रसिंह नि.पु. मय
चिमनाराम उनि, भगवानसिंह सउनि, प्रेमशंकर मु.आ. 67, कानि0 उगमसिंह, दिनेश कुमार, राणाराम,
माधोसिंह, शंकराराम, मुकेश बीरा की टीम मामुर कर अनुसंधान जारी किया गया। दौराने अनुसंधान
टीमों द्वारा विभिन्न संभावित स्थानों हल्खा जिला जैसलमेर व बाड़मेर में तलाश की गई। दौराने
तलाश पुलिस की मुश्तैदी के कारण लूटे गये ग्वार में से सरहद निम्बला से 210 ग्वार की बोरियों से
भरा ट्रक नं0 आर.जे 19 जीए 4003 को तथा सरहद सिणधरी से लूट की वारदात में प्रयुक्त बोलेरो
बंद बोडी नं0 आर.जे. 10 यूए 0775 बरामद की गई तथा मुल्जिमान का तलाश सरगर्मी से जारी हैं।
जैसलमेर के निर्देशानुसार सायरसिंह वृताधिकारी जैसलमेर के नेतृत्व में वीरेन्द्रसिंह नि.पु. मय
चिमनाराम उनि, भगवानसिंह सउनि, प्रेमशंकर मु.आ. 67, कानि0 उगमसिंह, दिनेश कुमार, राणाराम,
माधोसिंह, शंकराराम, मुकेश बीरा की टीम मामुर कर अनुसंधान जारी किया गया। दौराने अनुसंधान
टीमों द्वारा विभिन्न संभावित स्थानों हल्खा जिला जैसलमेर व बाड़मेर में तलाश की गई। दौराने
तलाश पुलिस की मुश्तैदी के कारण लूटे गये ग्वार में से सरहद निम्बला से 210 ग्वार की बोरियों से
भरा ट्रक नं0 आर.जे 19 जीए 4003 को तथा सरहद सिणधरी से लूट की वारदात में प्रयुक्त बोलेरो
बंद बोडी नं0 आर.जे. 10 यूए 0775 बरामद की गई तथा मुल्जिमान का तलाश सरगर्मी से जारी हैं।
सेहत सुरक्षा योजनाओं का लाभ लें - डॉ. राजकुमार शर्मा
सेहत सुरक्षा योजनाओं का लाभ लें - डॉ. राजकुमार शर्मा
चिकित्सा राज्यमंत्री ने पोकरण सीएचसी में सोनोग्राफी मशीन का लोकार्पण किया
जैसलमेर, 31 दिसंबर/परिवार कल्याण, आयुर्वेद एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री डॉ.राजकुमार शर्मा ने स्वस्थ व्यक्ति को स्वस्थ प्रदेश की जान बताते हुए लोगों से सेहत सँवारने पर पर्याप्त ध्यान देने का आह्वान किया है और कहा है कि राज्य सरकार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो योजनाएं और कार्यक्रम लागू किए हैं उनका लाभ सभी जरूरतमन्दों तक पहुंचाने के लिए प्रभावी भूमिका का निर्वहन करें।
चिकित्सा राज्यमंत्री ने सोमवार को पोकरण के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नवस्थापित सोनोग्राफी मशीन के लोकार्पण समारोह में उपस्थितजनोें को संबोधित करते हुए यह आह्वान किया।
चिकित्सा राज्यमंत्री ने अस्पताल में फीता काटकर सोनाग्राफी कक्ष का उद्घाटन किया और सोनोग्राफी मशीन का संचालन आरंभ कर इसका लोकार्पण किया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा, जैसलमेर के जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, पोकरण विधायक शाले मोहम्मद, सांकड़ा पंचायत समिति के प्रधान वहीदुल्ला मेहर, पोकरण नगरपालिकाध्यक्ष छोटेश्वरी देवी, पूर्व अध्यक्ष आनंदीलाल, समाजसेवी पं. बलदेव जोशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंदगोपाल पुरोहित, गिरीश पारीक आदि अतिथियों के रूप में उपस्थित थे।
जरूरतमन्दों की सेवा की ऎतिहासिक योजनाएं
समारोह को संबोधित करते हुए चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा ने राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओें की आम जन तक पहुंच को बेहतर बनाने और जरूरतमन्दों की सेवा के सरोेकारों भरी गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी दी और कहा कि इतिहास में पहली बार गरीबों और जरूरतमन्दों के लिए बुनियादी लोक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इतनी सारी योजनाओं का सूत्रपात किया जा रहा है। उन्होंने इनका ग्राम्यांचलों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने और इनका लाभ लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया।
चिकित्सा राज्यमंत्री ने निःशुल्क दवा योजना का जिक्र किया और कहा कि आगामी सात अप्रेल से प्रदेश में जांचों का काम भी निःशुल्क होने लगेगा।
उन्होंने पोकरण अस्पताल को 75 से बढ़ाकर एक सौ शैय्याओं वाला करने की बात कही और जानकारी दी कि अस्पताल से जुड़ी हुई जो भी समस्याएं हैं उनका निराकरण जल्द ही कर दिया जाएगा।
चिकित्साकर्मियों की कमी जल्द पूरी होगी
डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार चिकित्सा स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए दो महीने में 25 हजार पेरा मेडिकल स्टाफ भर्ती करने की कार्यवाही करने जा रही है। इनमें10-10 हजार पद एएनएम एवं जीएनएम के होंगे। जबकि पांच हजार पद सहयोगी स्टाफ से संबंधित होंगे। इस भर्ती के बाद राजस्थान में एक भी उप केन्द्र ऎसा नहीं होगा जहां एएनएम नहीं होगी। सभी रिक्त स्थानों की पूर्ति के प्रयास किए जा रहे हैं और ईलाज के अभाव में किसी को भी, कहीं भी मरने नहीं दिया जाएगा। डॉक्टरों की कमी का दूर करने के लिए सरकार के सभी संभव प्रयासों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताय कि जहां कहीं रिटायर्ड डॉक्टर उपलब्ध हैं उन्हेंं मासिक 60 हजार रुपए पारिश्रमिक पर लगाये जाने के आदेश हैं।
उन्हाेंंने कहा कि राजस्थान में सरकार पीपीपी मॉडल के आधार पर आने वाले दो माह में 4-5 मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं।
मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में साठ फीसदी गिरावट
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार की जननी शिशु सुरक्षा योजना खूब कारगर सिद्ध हुई है और इस वजह से राज्य में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में साठ फीसदी की कमी आयी है। उन्होंने जानकारी दी कि सरकार उन सभी गांवों में उप केन्द्रों की स्थापना करेगी जहां अभी नहीं हैं। इन उपकेन्द्रों के भवन निर्माण के लिए स्वीकृति के साथ ही पन्द्रह-पन्द्रह लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी। उन्होंने भ्रष्टाचार निवारण तथा बेटियों को बचाने के लिए पूरे मन से काम करने तथा स्वस्थ एवं निर्मल सोच के साथ आगे आने पर जोर दिया।
इस अवसर पर पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने चिकित्सा राज्य मंत्री का स्वागत करते हुए पोकरण क्षेत्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए ज्यादा से ज्यादा काम किए जाने की जरूरत बतायीं।
जिलाप्रमुख अब्दुला फकीर ने सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को आम आदमी के लिए वरदान बताया जबकि प्रधान वहीदुल्ला मेहर एवं अन्य वक्ताओं ने सरकारी योजनाओं का पोकरण क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने पर जोर दिया। संचालन रामेश्वर शर्मा ने किया। आभार प्रदर्शन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद गोपाल पुरोहित ने किया।
बाड़मेर दो हादसों में दो की मौत
बाड़मेर दो हादसों में दो की मौत
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में सोमवार को दो अलग अलग हादसों में दो जानो की मौत हो गयी ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार हनुमानाराम पुत्र लिखमाराम जाट नि. सुथारो का कुंआ ने मुलजिम ट्रक नम्बर आरजे 19 जीए 6446 का चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति से चलाकर मुस्तगीस के पिता लिखमाराम के टक्कर मारना जिससे मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह गेमराराम पुत्र लालाराम गर्ग नि. भीयाड़ ने पुलिस थाना धोरीमना पर रिपोर्ट पेश की कि मुकेश मीणा पुत्र छोटेलाल मीणा उम्र 28 वर्ष नि. मनसेर जिला करौली द्वारा सब स्टेशन बामणोर पर फ्यूज बाधते समय अकस्मात करंट आने से मुकेश मीणा की मृत्यु होना वगेरा पर पुलिस थाना धोरीमना पर मर्ग प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम जांच की जा रही है।
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में सोमवार को दो अलग अलग हादसों में दो जानो की मौत हो गयी ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार हनुमानाराम पुत्र लिखमाराम जाट नि. सुथारो का कुंआ ने मुलजिम ट्रक नम्बर आरजे 19 जीए 6446 का चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति से चलाकर मुस्तगीस के पिता लिखमाराम के टक्कर मारना जिससे मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह गेमराराम पुत्र लालाराम गर्ग नि. भीयाड़ ने पुलिस थाना धोरीमना पर रिपोर्ट पेश की कि मुकेश मीणा पुत्र छोटेलाल मीणा उम्र 28 वर्ष नि. मनसेर जिला करौली द्वारा सब स्टेशन बामणोर पर फ्यूज बाधते समय अकस्मात करंट आने से मुकेश मीणा की मृत्यु होना वगेरा पर पुलिस थाना धोरीमना पर मर्ग प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम जांच की जा रही है।
सबके मन में सवाल- यूथ यहां है, राहुल गांधी कहां हैं?
नई दिल्ली।। दिल्ली में मेडिकल की स्टूडेंट से गैंग रेप और बाद में उसकी मौत के विरोध में पूरे देश में उग्र प्रदर्शन हुए, लेकिन इस दौरान कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की मौजूदगी तक देखने को नहीं मिली। हर कोई हैरान था कि खुद को 'यूथ आइकॉन' के रूप में प्रॉजेक्ट करने वाले राहुल गांधी कहां हैं। युवाओं में राहुल गांधी को लेकर जबर्दस्त नाराजगी है। आंदोलन के दौरान लोग नारे भी लगा रहे थे, देश का युवा यहां है , राहुल गांधी कहां है ? अहम मसलों पर राहुल की गैरमौजूदगी को लेकर सियासी गलियारे के बाद समाजशास्त्री भी सवाल उठाने लगे हैं।
शनिवार को राहुल गांधी के ऑफिस ने एक स्टेटमेंट जारी कर दुष्कर्म की शिकार लड़की की मौत पर शोक जताया। पिछले सप्ताह कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी के साथ विरोध-प्रदर्शन करने वाले कुछ लोगों की बैठक में वह भी थे। हालांकि, इसे छोड़कर गांधी परिवार के इस उत्तराधिकारी की तरफ से इस मसले को लेकर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है। 2014 चुनावों में कांग्रेस के कैंपेन का दारोमदार उनके कंधों पर रहने की काफी उम्मीद है।मामले से जुड़े कई लोगों ने कहा कि राहुल गांधी विदेश में थे। सिक्योरिटी मसलों को लेकर न तो उनके ऑफिस का कोई व्यक्ति और न ही कांग्रेस का कोई नेता उनकी लोकेशंस के बारे में इकनॉमिक टाइम्स से बातचीत करने को तैयार था। एक रीजनल पार्टी के सीनियर नेता ने कहा कि गांधी की प्रॉब्लम की वजह यह है कि उनमें राजनीतिक कौशल का अभाव है। उन्होंने कहा, 'दिल्ली गैंग रेप की घटना का विरोध करने वालों में ज्यादातर कॉलेज स्टूडेंट्स और यंग थे। अक्सर यूथ आइकॉन कहे जाने वाले गांधी लीडरशिप दिखाने के लिए इस मौके का इस्तेमाल कर सकते थे।'
समाजशास्त्री दीपांकर गुप्ता ने कहा, 'राहुल गांधी ने मौका खो दिया। इंडिया के प्रेजिडेंट, सोनिया गांधी और प्राइम मिनिस्टर के मामले में भी ऐसा ही है। उन्होंने खुद को सुरक्षा घेरे में बनाए रखा। सरकार ने गैर-पार्टी आंदोलनों को लेकर बार-बार अकड़ और बेरुखी दिखाई है।'
उन्होंने कांग्रेस के उन कई युवा नेताओं की गैरमौजूदगी पर भी सवाल खड़े किए, जिन्हें राहुल गांधी का करीबी माना जाता है। जब राजधानी के कई हिस्से विरोध के केंद्र बने हुए थे, तब इन युवा नेताओं का कहीं अता-पता नहीं था।
गुप्ता ने कहा, 'पक्का है कि कांग्रेस की ओर से ऐसा कोई विप इश्यू नहीं किया गया था कि कोई नेता इन प्रदर्शन में शामिल नहीं हो सकता। गांधी की तरह सचिन पायलट उन युवा नेताओं में शामिल हैं, जो इंडिया के यूथ के साथ कनेक्ट नहीं हो सकते।'
आम आदमी पार्टी के लीडर योगेंद्र यादव ने भी इसी तरह की राय व्यक्त की। हालांकि, उन्होंने खासकर राहुल गांधी पर टिप्पणी करने से मना कर दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि तथाकथित युवा नेता उन चीजों से दूर हैं, जिसे देश चाहता है।
नाबालिग लड़की से सगा भाई करता था रेप
नई दिल्ली।। दिल्ली के बाराखंभा इलाके में चलती बस में खयाला की जिस नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला शनिवार रात आया था, उसमें नया मोड़ आ गया है। पूछताछ और काउंसलिंग के बाद मिली जानकारी के मुताबिक लड़की ने खयाला थाने की पुलिस को बताया कि उसके साथ उसका सगा बड़ा भाई रेप करता है। आरोपी भाई को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।
लड़की का कहना है कि जब उसने इस बारे में अपने पिता को बताया तो उल्टे उसे ही डांट दिया था। इससे वह काफी समय पहले ही घर छोड़कर चली गई थी और एक एनजीओ के तुगलकाबाद स्थित केंद्र में रह रही थी। ढाई साल बाद वह यह सोचकर घर वापस आई कि अब भाई बदल गया होगा, लेकिन जब वह घर आई तो उसका भाई फिर पहले की तरह हरकत करने लगा। आरोप है कि 15 दिन पहले भी जब लड़की का पिता घर में नहीं था तो भाई ने उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए थे। इससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान थी। इसी कारण वह 29 दिसंबर की रात घर छोड़कर प्रयास एनजीओ के पास लाजपत नगर जाने के लिए खयाला से निकल गई थी।
यहां से उसने रूट नंबर 410 की बस पकड़ी थी। फिर उसी बस में रात में लड़की के साथ छेड़छाड़ हुई थी। काउंसलिंग करने वाली एनजीओ की प्रतिनिधि मेरिन ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी भाई को रविवार की शाम ही हिरासत में ले लिया था। पीड़ित लड़की का रविवार की शाम दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में मेडिकल कराया गया। लड़की ने अपने पिता के पास घर जाने से इनकार कर दिया है। उसे प्रयास एनजीओ में भेजने का इंतजाम किया जा रहा है।इस मामले में वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के अडिशनल सीपी वी. रंगनाथन से बात हुई तो उन्होंने बताया कि लड़की ने अपने बयान में भाई पर आरोप लगाया है। पीड़ित लड़की का मेडिकल कराया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित लड़की की मां बचपन में उसे पिता के पास छोड़कर चली गई थी। पिता ने उसके बाद 2 और शादी कर ली थीं। इस मामले में खयाला थाने में पहले लड़की के किडनैपिंग का मामला दर्ज था, क्योंकि शनिवार रात लड़की के पिता ने खयाला थाने में लड़की के गुम/किडनैप होने की सूचना दी थी।
नया साल एक संकल्प ले ..
..मैं संकल्प लेता हूँ की मैं महिलाओं का सम्मान करूंगा ...उनकी इज्ज़त की हिफाज़त करूंगा ...ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर
चाइल्ड मैरिज "पोस्टर गर्ल" का बाल विवाह
चाइल्ड मैरिज "पोस्टर गर्ल" का बाल विवाह
पुरूलिया। वर्ष 2007 में पुरूलिया के बारारोला गांव की 12 वर्षीय रेखा कालिंदी इस वजह से सुर्खियों में आई थी, क्योंकि उसने अपने माता-पिता का विरोध कर बाल विवाह से इनकार किया था। इस बहादुरी पर तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील और पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने उसका सम्मान किया था और यूनिसेफ के बाल विवाह के खिलाफ अभियान के लिए उसे "पोस्टर गर्ल" बनाया गया था।
पिछले हफ्ते 17 वर्षीय रेखा एक बार फिर सुर्खियों में आई और स्थानीय मीडिया में कहा गया कि रेखा ने करीब एक साल पहले यानी 16 साल की उम्र में विवाह कर लिया है। हालांकि रेखा ने इससे इनकार किया,लेकिन उसके रिश्तेदार,स्कूल के अध्यापक और ग्रामीण इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि रेखा ने जनवरी,2011 में गांव के एक मंदिर में महिंद्रा कालिंदी के साथ विवाह कर लिया है और दोनों महिंद्रा के घर में साथ रहते हैं। पुष्टि करते हुए महिंद्रा की मां ने बताया कि वे हमारे घर में पति-पत्नी की तरह रहते हैं। वे दोनों एक-दूसरे को प्यार करते हैं। इसमें गलत क्या है?
हालांकि बहन के घर रह रही रेखा ने इन खबरों को गलत बताते हुए कहा कि उसने अभी तक शादी नहीं की है। वह महिंद्रा को चाहती है, लेकिन शादी दसवीं की परीक्षा के बाद ही करेगी। फिलहाल रेखा ने आठवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की है।
रेखा के स्कूल के हेडमास्टर प्रतिराम महातो ने कहा कि उन्होंने रेखा को कई बार महिंद्रा के गांव में उसके साथ देखा है। वे बकट गांव में साथ रहते हैं। उसने गरीबी और माता-पिता के दबाव में शादी कर ली होगी। लेकिन वह बाल विवाह के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से मशहूर है, इसलिए इस विवाह का खुलासा नहीं किया जा रहा।
जिला प्रशासन के सूत्रों का कहना है कि यह महिंद्रा का तीसरा विवाह है। उसकी आर्थिक स्थिति रेखा से भी बुरी है, क्योंकि रेखा को बाल विवाह का विरोध करने पर पुरस्कार स्वरूप वार्षिक भत्ता मिलता है। अधिकारी ने बताया कि उसे 14 हजार रूपए वार्षिक भत्ता मिलता है और शादी की खबर को इसी वजह से छिपाया जा रहा है कि कहीं यह भत्ता बंद न हो जाए।
पुरूलिया। वर्ष 2007 में पुरूलिया के बारारोला गांव की 12 वर्षीय रेखा कालिंदी इस वजह से सुर्खियों में आई थी, क्योंकि उसने अपने माता-पिता का विरोध कर बाल विवाह से इनकार किया था। इस बहादुरी पर तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील और पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने उसका सम्मान किया था और यूनिसेफ के बाल विवाह के खिलाफ अभियान के लिए उसे "पोस्टर गर्ल" बनाया गया था।
पिछले हफ्ते 17 वर्षीय रेखा एक बार फिर सुर्खियों में आई और स्थानीय मीडिया में कहा गया कि रेखा ने करीब एक साल पहले यानी 16 साल की उम्र में विवाह कर लिया है। हालांकि रेखा ने इससे इनकार किया,लेकिन उसके रिश्तेदार,स्कूल के अध्यापक और ग्रामीण इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि रेखा ने जनवरी,2011 में गांव के एक मंदिर में महिंद्रा कालिंदी के साथ विवाह कर लिया है और दोनों महिंद्रा के घर में साथ रहते हैं। पुष्टि करते हुए महिंद्रा की मां ने बताया कि वे हमारे घर में पति-पत्नी की तरह रहते हैं। वे दोनों एक-दूसरे को प्यार करते हैं। इसमें गलत क्या है?
हालांकि बहन के घर रह रही रेखा ने इन खबरों को गलत बताते हुए कहा कि उसने अभी तक शादी नहीं की है। वह महिंद्रा को चाहती है, लेकिन शादी दसवीं की परीक्षा के बाद ही करेगी। फिलहाल रेखा ने आठवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की है।
रेखा के स्कूल के हेडमास्टर प्रतिराम महातो ने कहा कि उन्होंने रेखा को कई बार महिंद्रा के गांव में उसके साथ देखा है। वे बकट गांव में साथ रहते हैं। उसने गरीबी और माता-पिता के दबाव में शादी कर ली होगी। लेकिन वह बाल विवाह के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से मशहूर है, इसलिए इस विवाह का खुलासा नहीं किया जा रहा।
जिला प्रशासन के सूत्रों का कहना है कि यह महिंद्रा का तीसरा विवाह है। उसकी आर्थिक स्थिति रेखा से भी बुरी है, क्योंकि रेखा को बाल विवाह का विरोध करने पर पुरस्कार स्वरूप वार्षिक भत्ता मिलता है। अधिकारी ने बताया कि उसे 14 हजार रूपए वार्षिक भत्ता मिलता है और शादी की खबर को इसी वजह से छिपाया जा रहा है कि कहीं यह भत्ता बंद न हो जाए।
3975 किलो विस्फोटक बरामद
3975 किलो विस्फोटक बरामद
भिवाड़ी। पुलिस ने रविवार को चौपानकी थाना क्षेत्र के उदनवास गांव में दबिश देकर दो दुकानों में बने गोदाम से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है। पुलिस गोदाम मालिक की तलाश रही है। राजस्थान पत्रिका के 28 दिसम्बर के अंक में "बारूद के ढेर पर उद्योग नगरी" शीर्षक से समाचार प्रकाशित होने के बाद पुलिस हरकत में आई।
एएसपी अनिल कयाल ने बताया कि रविवार को उदनवास जोन में स्थित एक गोदाम पर छापा मारा। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ मिले। गोदाम से 3975 किलो विस्फोटक पदार्थ जब्त किया गया है। इसमें 50 किलो के 70 कट्टे तथा 25 किलो के 19 कट्टे अमोनियम नाइट्रेट, हाई एक्सप्लोसिव विस्फोटक पदार्थ में 4 कार्टन नियोजल 90, तीन कार्टन शक्ति पावर विस्फोटक, 14 कार्टन जिलेटिन की छड़ें मिलीं, जिनका करीब 350 किलो वजन था। 11 बण्डल लाल डोरी व एक बण्डल हरी डोरी व डेटोनेटर जब्त किया गया।
भिवाड़ी। पुलिस ने रविवार को चौपानकी थाना क्षेत्र के उदनवास गांव में दबिश देकर दो दुकानों में बने गोदाम से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है। पुलिस गोदाम मालिक की तलाश रही है। राजस्थान पत्रिका के 28 दिसम्बर के अंक में "बारूद के ढेर पर उद्योग नगरी" शीर्षक से समाचार प्रकाशित होने के बाद पुलिस हरकत में आई।
एएसपी अनिल कयाल ने बताया कि रविवार को उदनवास जोन में स्थित एक गोदाम पर छापा मारा। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ मिले। गोदाम से 3975 किलो विस्फोटक पदार्थ जब्त किया गया है। इसमें 50 किलो के 70 कट्टे तथा 25 किलो के 19 कट्टे अमोनियम नाइट्रेट, हाई एक्सप्लोसिव विस्फोटक पदार्थ में 4 कार्टन नियोजल 90, तीन कार्टन शक्ति पावर विस्फोटक, 14 कार्टन जिलेटिन की छड़ें मिलीं, जिनका करीब 350 किलो वजन था। 11 बण्डल लाल डोरी व एक बण्डल हरी डोरी व डेटोनेटर जब्त किया गया।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)