सोमवार, 31 दिसंबर 2012

कराची में भीड़ का तांडव,गोलीबारी


इस्लामाबाद। एक सामाजिक कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में अज्ञात लोगों ने सोमवार को पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान एक दो मंजिला भवन, चार दुकानें, दो वाहन और कुछ मोटरसाइकिलों को फूंक दिया गया।

जीओ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की टुकडियों को स्थिति पर नियंत्रण के लिए रवाना किया गया है। बाद में बड़ी संख्या में महिलाएं सड़कों पर उतर आई और गैर राजनीतिक धार्मिक संगठन पाकिस्तान सुन्नी तहरीक (पीएसटी) के कार्यकर्ता 28 वर्षीय मोहम्मद अकबर के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें