3975 किलो विस्फोटक बरामद
भिवाड़ी। पुलिस ने रविवार को चौपानकी थाना क्षेत्र के उदनवास गांव में दबिश देकर दो दुकानों में बने गोदाम से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है। पुलिस गोदाम मालिक की तलाश रही है। राजस्थान पत्रिका के 28 दिसम्बर के अंक में "बारूद के ढेर पर उद्योग नगरी" शीर्षक से समाचार प्रकाशित होने के बाद पुलिस हरकत में आई।
एएसपी अनिल कयाल ने बताया कि रविवार को उदनवास जोन में स्थित एक गोदाम पर छापा मारा। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ मिले। गोदाम से 3975 किलो विस्फोटक पदार्थ जब्त किया गया है। इसमें 50 किलो के 70 कट्टे तथा 25 किलो के 19 कट्टे अमोनियम नाइट्रेट, हाई एक्सप्लोसिव विस्फोटक पदार्थ में 4 कार्टन नियोजल 90, तीन कार्टन शक्ति पावर विस्फोटक, 14 कार्टन जिलेटिन की छड़ें मिलीं, जिनका करीब 350 किलो वजन था। 11 बण्डल लाल डोरी व एक बण्डल हरी डोरी व डेटोनेटर जब्त किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें