आरमोर का तकनिकी कोशल उन्यायाँ प्रशिक्षण रावतसर आरम्भ
बाड़मेर राजस्थान कोश एवं आजीविका मिशन के सोजन्य से बी एबल कंपनी द्वारा रावतसर में कौशल प्रशिक्षण के तहत डीजल एवं पम्प सेट मेकैनिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक विजय्करण सिंह जडेजा द्वारा आरम्भ किया गया .इस दौरान शिक्षित युवाओं को हुनर सिखाया गया तथा उन्हें पूर्ण प्रशिक्षित किया जाएगा .कंपनी के मोबालईजर भंवर सिंह ने इस अवसर पर कहा की राज्य सरकार की मंशा हें की शिक्षित युवक तकनिकी क्षेत्र में महारत हासिल कर स्वरोजगार के अवसरों का लाभ उठाये ,उन्होंने कहा सरकार की मंशा के अनुरूप बी एबल कंपनी द्वारा युवाओ को प्रशिक्षित किया जा रहा हें ,इस अवसर पर कंपनी के सेंटर हेड बी डी चारण ने कहा की बी एबल कंपनी द्वारा जिले में अन्य स्थानों पट भी हाउस कीपिंग ,ट्रेडिंग ,मेस्सर्स के प्रशिक्षा संचालित किये जाकर युवाओं को तकनिकी शिक्षा दी जा रही हें .उन्होंने बताया आर एस एल डी के तत्वाधान में जिले में प्रशिक्षण कार्य संचालित किये जा रहे हें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें