24 घण्टे में 51 लाख की लूट का पर्दाफाश,
लूट का माल बरामद, नामजद लूटरो की तलाश जारी
ग्वार से भरा ट्रक व वारदात में प्रयुक्त बोलेरो बरामद
जैसलमेर तीन रोज पूर्व दुर्गा टेडिंग कम्पनी रामग़ढ जिला जैसलमेर से ट्रक नम्बर आर.जे. 19 जीए 4003 में 265 बोरी ग्वार ड्राईवर पे्रमाराम पुत्र गोविन्दाराम माली नि0 देवा व उक्त कम्पनी का मुनीम श्रीराम शर्मा नि0 श्री डुंगरग़ जिला बीकानेर जोधपुर मण्डी के लिये रवाना हुए थे रात्रि करीब 10.30 बजे चान्दन रेल्वे क्रोसिंग से आगे सरहद सो़ाकौर में एक बोलेरो बंद बोडी में आये चार व्यक्तियों ने चालक व मुनीम को चाकू की नोक पर गवार से भरा ट्रक लूट लिया तथा चालक व मुनीम को नींद की गोलियां देकर नगदी व मोबाईल वगैरा जबरदस्ती छीन लिये तथा बोलेरो में डाल कर ग्राम भुंगरा तहसील शेरग़ जिला जोधपुर के पास अलग अलग जगहों पर दोनों को उतार दिया। बाद में उक्त दोनो उतारे गये स्थानो से लोटकर रविवार को जैसलमेर पहुंच रिपोर्ट पेश की। जिस पर लूट का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया जाकर उच्च अधिकारियों को सुचित किया गया। उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल द्वारा गंभीरता से लेते
हुए लूट की वारदात का पर्दाफाश करने हेतु आदेश दिये जिस पर रामसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
जैसलमेर के निर्देशानुसार सायरसिंह वृताधिकारी जैसलमेर के नेतृत्व में वीरेन्द्रसिंह नि.पु. मय
चिमनाराम उनि, भगवानसिंह सउनि, प्रेमशंकर मु.आ. 67, कानि0 उगमसिंह, दिनेश कुमार, राणाराम,
माधोसिंह, शंकराराम, मुकेश बीरा की टीम मामुर कर अनुसंधान जारी किया गया। दौराने अनुसंधान
टीमों द्वारा विभिन्न संभावित स्थानों हल्खा जिला जैसलमेर व बाड़मेर में तलाश की गई। दौराने
तलाश पुलिस की मुश्तैदी के कारण लूटे गये ग्वार में से सरहद निम्बला से 210 ग्वार की बोरियों से
भरा ट्रक नं0 आर.जे 19 जीए 4003 को तथा सरहद सिणधरी से लूट की वारदात में प्रयुक्त बोलेरो
बंद बोडी नं0 आर.जे. 10 यूए 0775 बरामद की गई तथा मुल्जिमान का तलाश सरगर्मी से जारी हैं।
जैसलमेर के निर्देशानुसार सायरसिंह वृताधिकारी जैसलमेर के नेतृत्व में वीरेन्द्रसिंह नि.पु. मय
चिमनाराम उनि, भगवानसिंह सउनि, प्रेमशंकर मु.आ. 67, कानि0 उगमसिंह, दिनेश कुमार, राणाराम,
माधोसिंह, शंकराराम, मुकेश बीरा की टीम मामुर कर अनुसंधान जारी किया गया। दौराने अनुसंधान
टीमों द्वारा विभिन्न संभावित स्थानों हल्खा जिला जैसलमेर व बाड़मेर में तलाश की गई। दौराने
तलाश पुलिस की मुश्तैदी के कारण लूटे गये ग्वार में से सरहद निम्बला से 210 ग्वार की बोरियों से
भरा ट्रक नं0 आर.जे 19 जीए 4003 को तथा सरहद सिणधरी से लूट की वारदात में प्रयुक्त बोलेरो
बंद बोडी नं0 आर.जे. 10 यूए 0775 बरामद की गई तथा मुल्जिमान का तलाश सरगर्मी से जारी हैं।