-- लावारिस बम्बो से जनहानि की घटनाओ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक की जनता से अपील
जैसलमेर सरहदी क्षेत्र रामगढ़ में शनिवार को बम फटने से एक बालक की मौत हो गई .पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया कि लोगेंवाला चौराहा के पास एक बम फटने से दामोदर पुत्र शेराराम जाति भील उम्र 11 वर्ष व राहुल पुत्र आसूराम जाति भील उम्र 10 वर्ष निवासियान रामग की मौके पर मृत्यु हो गई। उक्त मामले की पुलिस द्वारा जॉच करने पर पाया कि उक्त बम लावारिस हालत में बच्चो को मिलना ज्ञात हुआ तथा आज दिनांक 30.12.2012 को गॉव नेतसी में लावारिस बम्ब मिलने की जानकारी मिलने पर मुकेश चावडा निपु थानाधिकारी पुलिस थाना रामग मय जाब्ता द्वारा गॉव नेतसी जाकर बम्बो को अपने कब्जा में लिया तथा जॉच प्रारम्भ की। उक्त घटना की जानकारी उच्चधिकारियों की दी। जिले में इस प्रकार के पुराने बम्ब मिलने की घटनाओ एवं जिला जैसलमेर सीमावर्ती जिला होने से क्षैत्र में सेनाओं द्वारा समयसमय पर अभ्यास किये जाने से दौराने अभ्यास बम्ब एवं विस्फोटक सामान रेत में दब जाते है। उक्त विस्फोटक सामग्री बाद मे आमजन को मिलने से जनहानि की घटनाओ को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल द्वारा समस्त जिलावासियों से अपील की है कि अगर किसी के भी पास भूलवंश इस प्रकार की कोई विस्फोट सामग्री या बम्ब हो तो उसकी जानकारी अपने नजदीकी पुलिस थाने में देवें। अन्यथा उसको अपने नजदीकी पुलिस थाना में जमा करवावे। सुचना देने वाले/जमा करवाने वाले का नाम, पता गोपनीय रखा जावेगा। जिससे जिले में जनहानि को रोका जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें