अहमदाबाद. नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर को लगातार चौथी बार गुजरात के सीएम पद की शपथ ली। अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह के लिए हजारों की भीड़ जुटी । शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के तमाम सीनियर नेता पहुंचे। जेडी(यू) के किसी नेता को छोड़ कर एनडीए के लगभग सभी घटक दलों के नेताओं ने समारोह में शिरकत की। एनडीए से बाहर के नेता भी मोदी को चौथी बार मुख्यमंत्री बनते देखने के लिए आए। इनमें एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे और एआईएडीएमके नेता जयललिता प्रमुख रहीं। कहा जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को न्योता ही नहीं भेजा गया। मोदी की मां भी समारोह में मौजूद रहीं।
मोदी के शपथ लेने के बाद उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गइ्र।
इन विधायकों ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली-
नितिन कुमार रति भाई पटेल
आनंदी बेन पटेल
रमण लाल वोरा
भूपेंद्र सिंह चूडास्मा
सौरभ भाई पटेल
गणपत भाई वसावा
बाबू भाई बोखिरिया
इन विधायकों ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली-
पुरुषोत्तम भाई सोलंकी
परबत पटेल
बसुबेन नरेंद्रभाई त्रिवेदी
प्रदीप सिंह जडेजा
लीलाधर वाघेला
रजनीकांत पटेल
गोविंद भाई पटेल
नानूभाई भगवानभाई वनानी
जयंती कावाडिया
2001 में केशुभाई पटेल के हटने के बाद मोदी पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। इस बार मोदी का शपथ ग्रहण समारोह पहले के मुकाबले हाईप्रोफाइल रहेगा। सूत्र बताते हैं कि नीतीश कुमार के दफ्तर के मुताबिक उन्हें मोदी की ओर से शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए कोई चिट्ठी नहीं मिली है। यहां उल्लेखनीय है कि एनडीए के मुख्य घटक दल जेडी(यू) के नीतीश कुमार ने अभी तक मोदी को हैट्रिक विजय पर बधाई नहीं दी है।
शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रीय स्तर पर खुद की छवि उभारने का एक मौका है। समारोह में हर राज्य से बीजेपी के अलावा वहां के किसी क्षेत्रीय दल के मजबूत नेता को आमंत्रित करने की रणनीति पर काम किया गया। राजनीतिज्ञों के अलावा फिल्म स्टार, बॉलीवुड एवं गुजरात फिल्म जगत के लोगों को भी आमंत्रित किया गया। फिल्म और उद्योग जगत से जुड़ी कई हस्तियां यहां पहुंचीं। सुब्रत राय सहारा भी इनमें शामिल थे। मोदी ने उनसे गर्मजोशी से मुलाकात की। भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने भी गले लगा कर सहारा का स्वागत किया