बुधवार, 26 दिसंबर 2012

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में राज ठाकरे और जयललिता, नीतीश को नहीं गया न्‍योता


PHOTOS: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में राज ठाकरे और जयललिता, नीतीश को नहीं गया न्‍योता
अहमदाबाद. नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर को लगातार चौथी बार गुजरात के सीएम पद की शपथ ली। अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह के लिए हजारों की भीड़ जुटी । शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के तमाम सीनियर नेता पहुंचे। जेडी(यू) के किसी नेता को छोड़ कर एनडीए के लगभग सभी घटक दलों के नेताओं ने समारोह में शिरकत की। एनडीए से बाहर के नेता भी मोदी को चौथी बार मुख्‍यमंत्री बनते देखने के लिए आए। इनमें एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे और एआईएडीएमके नेता जयललिता प्रमुख रहीं। कहा जा रहा है कि बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को न्‍योता ही नहीं भेजा गया। मोदी की मां भी समारोह में मौजूद रहीं।
PHOTOS: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में राज ठाकरे और जयललिता, नीतीश को नहीं गया न्‍योता
मोदी के शपथ लेने के बाद उनके मंत्रिमंडल के सदस्‍यों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गइ्र।
इन विधायकों ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली-
नितिन कुमार रति भाई पटेल
आनंदी बेन पटेल
रमण लाल वोरा
भूपेंद्र सिंह चूडास्मा
सौरभ भाई पटेल
गणपत भाई वसावा
बाबू भाई बोखिरिया

इन विधायकों ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली-
पुरुषोत्तम भाई सोलंकी
परबत पटेल
बसुबेन नरेंद्रभाई त्रिवेदी
प्रदीप सिंह जडेजा
लीलाधर वाघेला
रजनीकांत पटेल
गोविंद भाई पटेल
नानूभाई भगवानभाई वनानी
जयंती कावाडिया


2001 में केशुभाई पटेल के हटने के बाद मोदी पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। इस बार मोदी का शपथ ग्रहण समारोह पहले के मुकाबले हाईप्रोफाइल रहेगा। सूत्र बताते हैं कि नीतीश कुमार के दफ्तर के मुताबिक उन्‍हें मोदी की ओर से शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए कोई चिट्ठी नहीं मिली है। यहां उल्लेखनीय है कि एनडीए के मुख्य घटक दल जेडी(यू) के नीतीश कुमार ने अभी तक मोदी को हैट्रिक विजय पर बधाई नहीं दी है।

शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रीय स्तर पर खुद की छवि उभारने का एक मौका है। समारोह में हर राज्य से बीजेपी के अलावा वहां के किसी क्षेत्रीय दल के मजबूत नेता को आमंत्रित करने की रणनीति पर काम किया गया। राजनीतिज्ञों के अलावा फिल्म स्टार, बॉलीवुड एवं गुजरात फिल्म जगत के लोगों को भी आमंत्रित किया गया। फिल्‍म और उद्योग जगत से जुड़ी कई हस्तियां यहां पहुंचीं। सुब्रत राय सहारा भी इनमें शामिल थे। मोदी ने उनसे गर्मजोशी से मुलाकात की। भाजपा नेता सुषमा स्‍वराज ने भी गले लगा कर सहारा का स्‍वागत किया

मुस्लिम बालिकाओं को तालिम से जोड़ने की अनूठी पहल

मुस्लिम बालिकाओं को तालिम से जोड़ने की अनूठी पहल


बाड़मेर/ बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में शिक्षा से वंचित मुस्लिम बालिकाओं को दुनियावी तालिम से जोड़ने के लिए बाड़मेर जिले में मदरसा गुलशन ए खदीज तूल कूबरा ने अनूठी पहल की है। मुस्लिम समाज के सहयोग से चलाए जा रहे इस मदरसे में प्रदेश के बाड़मेर समेत चार जिलों की 90 बालिकाओं को शिक्षित किया जा रहा है।राजस्थान प्रदेश में यह बालिकाओं का दूसरा आवासीय मदरसा है जहां पर इनको नि:शुल्क अध्ययन कराया जा रहा है। राज्य सरकार से मान्ययता प्राप्त इस मदरसे में अरबी,उर्दू के साथ हिन्दी,फारसी एवं अंग्रेजी का अध्ययन कराया जा रहा है। 


बाड़मेर जिला शिक्षा के लिहाज से बेहद पिछड़ा है। विशेषकर मुस्लिम समुदाय के अधिकतर बच्चे शिक्षा से जुड़ नहीं पाए है। हालांकि कुछ इलाकों में मदरसों में इनको पढाया जा रहा है, लेकिन यह महज धार्मिक शिक्षा तक सिमट कर रह जाता है। ऐसे में बालिकाओं को दुनियावी शिक्षा की कल्पना करना भी बेहद मुश्किल है। बावजूद इसके मुस्लिम समाज के जागरूक लोगों ने इसकी पहल करते हुए बाड़मेर जिला मुख्यालय तिलक नगर में इसके लिए मदरसे की स्थापना की है। इस मदरसे में बाड़मेर जिले के अलावा जोधपुर,जैसलमेर,नागौर,पाली,जालोर जिले की बालिकाओं को शिक्षित करने की पहल की है।


बाड़मेर के इस मदरसे में मुस्लिम धर्म की इन बालिकाओं में शिक्षा के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा है। इन बालिकाओं के लिए नि:शुल्क भोजन एवं आवास के साथ पुस्तकों तथा यूनीफार्म की व्यवस्था की गई है। मदरसे के मौलवी मीर मोहम्मद अकबरी के अनुसार जल्दी ही कंप्यूटर शिक्षा प्रारंभ करने की योजना है। उन्होंने बताया की अल्पसंख्यक बालिकाओ के लिए शिक्षा की व्यव्श्था नहीं थी ऐसे में समाज के लोगो से विचार विमर्श कर जन सहयोग से बालिका मदरसा स्थापित करने का निर्णय लेकर इसे साकार किया .मुस्लिम बालिकाओ को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा .उन्होंने बताया की राजस्थान का यह दूसरा बालिका मदरसा हें ,

बाड़मेर आज की प्रमुख पन्द्र बड़ी खबरे ...हेड लाइन्स टुडे

बाड़मेर आज की प्रमुख पन्द्र बड़ी खबरे ...हेड लाइन्स टुडे 


बाड़मेर में पिछले कुछ दिनों से सर्द हवाओ ने ठिठुरन बढ़ा दी है सुबह कोहरे के चलते सडक पर चलने वाले वाहनों को खासी परेशानीयो का सामना करना पड़ता है वही सुबह 9 बजे तक दिन में भी लाइटे करके वहन चलने को मजबूर है
बाड़मेर-बाड़मेर जैसलमेर सांसद हरीश चोधरी आज बाड़मेर में अपने निवास पर करेंगे जनसुनवाई लोगो की समस्याओ के निस्तारण के लिए अधिकारियो को देंगे आवश्यक दिशा निर्देश

बाड़मेर-अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण धवल सेना के साथ आज पहुंचेगे बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन सहीत जैन समाज के प्रमुख उत्तरलाई पर करेंगे अगुवाई 

बाड़मेर-नागरिक सुरक्षा कार्यालय बाड़मेर के तत्वावधान में नागरिक सुरक्षा अभ्यास एंव प्रदर्शन शिविर आज से

बाड़मेर-रोडवेज को अवैध बस मालिक पहुंचा रहे है लाखो का नुकसान कई रुटो पर संचालित है अवैध बसे परिवहन विभाग नही कर रहा कार्यवाही

बाड़मेर-रामसर के जैसार गांव में पिछले लम्बे समय ट¬ुबैल खराब क्षेत्र में पेयजल की भारी किल्लत जलदाय विभाग नही दे रहा इस और ध्यान

बाड़मेर-शहर में बेरोक टोक दौड़ रहे है ओवरलोड वाहन कभी भी दे सकते है बड़े हादसे को न्यौता परिवहन विभाग नही दे रहा है ध्यान

बाड़मेर-शहर में जगह-जगह सड़क के बीच खड़े पोल इन दिनों लोगो के लिए खतरनाक होते जा रहे है विभाग किसी बड़े हादसे का कर रहा इंतजार

 बाड़मेर-अल्प संख्यक मामलात राज्य मंत्री अमीन खां शिव विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर गांवो में करेंगे जनसुनवाई

बाड़मेर-धोरिमन्ना में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 फिर चढा अतिक्रमण की भेंट जिम्मेदार नही दे रहे है इस और ध्यान

बाड़मेर-जिले के सरहदी इलको में बड़ी वारदातों का पर्दाफास करने लिए प्रशिक्षित डॉग नही मिलने से लाखो रुपयो से बने भवन नकारा

बाड़मेर-तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2012 में कथीत धांधली के आरोप में जांच की मांग को लेकर आशार्थी शिक्षक संघर्ष समिति बाड़मेर का जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना जारी 

बाड़मेर-विधायक मेवाराम जैन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर ग्रामीणो की समस्या से होंगे रुबरु समस्या समाधान के अधिकारीयो को देंगे दिशा निर्देश

बाड़मेर-भाजपा नेता व पुर्व जिला अध्यक्ष आदू राम मेघवाल चौहटन क्षेत्र के दौरे पर लोगो की समस्याओ से होंगे रुबर

बाड़मेर-भाजपा नेता वीर सिंह भाटी शिव विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती गांवो के दौरे पर लोगो की समस्या से होंगे रुबरु

बाड़मेर-धोरिमन्ना कस्बे व आसपास क्षेत्र के करिब पांच हजार उपभोक्ता रसौई गैस सिलैण्डरो की कमी के चलते परेशान है अधिकारी नही देरहे ध्यान

लड़की नहीं हुई तैयार तो चाकू गोदकर मारा, खुद की गर्दन काटी

मुंबई।। जब पूरा देश महिलाओं की सुरक्षा के लिए आंदोलित है वैसे में मुंबई में घटी इस घटना के बाद फिर से कई सवाल खड़े हो गए हैं। मुंबई में चेतना कॉलेज ऑफ कॉमर्स की 21 वार्षीय छात्रा पायल बरसारा पर शनिवार को कॉलेज कैंपस में ही एक सिरफिरे आशिक ने चाकू से जानलेवा हमला किया था। मंगलवार को पायल की मौत हो गई। इस मौत से मुंबई में भी दिल्ली की तरह चर्चा गर्म है। सिरफिरा आशिक 22 वर्षीय निखिल बांगर पायल का क्लासमेट था। हालांकि, पायल और निखिल में दोस्ती पहले से ही थी। दोनों क्लासमेट के साथ अच्छे दोस्त भी थे।murder-1
इस बात को पायल के परिवार वाले भी स्वीकार करते हैं। लेकिन जिस तरीके से निखिल ने कॉलेज कैंपस में पायल पर चाकू से हमला कर लहूलुहान किया था, हर कोई हैरान है। कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ पायल के घर वालों को भी भरोसा नहीं हो रहा था कि निखिल इतनी घिनौनी हरकत कर सकता है। पिछले शनिवार को कॉलेज कैंपस में ही निखिल ने पायल पर चाकू से कई बार वार किए थे। इसमें पायल बुरी तरह से घायल हो गई थी। इसके तुरंत बाद निखिल ने खुद पर भी चाकू से लगातार वार कर बुरी तरह से घायल कर लिया था।

पायल और निखिल को एक ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। निखिल ने तो हॉस्पिटल में कुछ ही घंटों में दम तोड़ दिया। दूसरी तरफ बुरी तरह से घायल पायल जिंदगी और मौत से जूझ रही थी। पायल की आंत में इंफेक्शन फैल गया था। डॉक्टरों ने पायल को आईसीयू में रखा लेकिन पायल का किडनी भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ था। इंफेक्शन से पायल का आंत सड़ने लगा। किडनी भी काम करना बंद कर दिया था। मंगलवार को पायल ने आखिरकार दम तोड़ दिया।पायल के पिता और चाचा ने कहा कि वह बेहद हंसमुख थी। हमलोग को भी पता था कि निखिल पायल का दोस्त है। हम भरोसा नहीं कर पा रहे हैं कि वह इस हद तक जा सकता था। पायल की मां ने कहा कि निखिल पायल पर रिलेशनशिप के लिए दबाव बना रहा था। पायल इसके लिए तैयार नहीं थी। पायल के मना करने के बाद वह इस हद तक जा पहुंचा। पायल का घर मुंबई के सांता क्रुज में प्रभात कॉलोनी में है। इस घटना के बाद कॉलोनी में सन्नाटा पसरा है। पायल के पड़ोसी ने बताया कि उसका छोटा भाई भी उसी कॉलेज में पढ़ता है। वह पढ़ने में बेहद तेज थी। पायल विदेश जाकर स्टडी करने की तैयारी में थी। लेकिन एक सिरफिरे आशिक ने पायल और उसके सपनों को हमेशा के लिए खत्म कर दिया।

मिट्टी के नीचे दबने से तीन महिलाओं की मौत

हिसार : गांव सातरोड़ खुर्द के पास मिट्टीके नीचे दबने से तीन महिलाओं की मौत हो गई , जबकि एकमहिला गंभीर रूप से घायल हो गई। लाडवा की तरफ एकस्थान पर बने गड्ढे में हिसार की फैक्टरियों से निकला कचराऔर स्क्रैप फेंका जाता है। सातरोड़ खुर्द व आसपास के कुछगांवों की महिलाएं तकरीबन रोजाना इस गड्ढे से स्क्रैप औरलोहा चुगकर कबाड़ में बेचकर अपनी रोजी - रोटी चलातीथी।

मंगलवार सुबह चार महिलाएं इस गड्ढे में उतरी थीं। जब येस्क्रैप चुगने में लगी हुई थी तभी सुबह लगभग 6 बजे अचानक मिट्टी का बड़ा सा तोंदा इनके ऊपर आ गिरा ,जिससे गांव सातरोड़ खुर्द निवासी संतरा , कृष्णा व उसकी बेटी रेणू की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे मेंगंभीर रूप से घायल हुई रीना को हिसार के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

पंचायत ने लगाई बीवी की कीमत, गरीब न चुका सका तो...!


पंचायत ने लगाई बीवी की कीमत, गरीब न चुका सका तो...!
जोधपुर. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-4 जोधपुर महानगर ने पुलिस थाना मथानिया के ग्राम नेवरा निवासी समा राम की ओर से दायर इस्तगासा पर प्रसंज्ञान लेते हुए जातीय पंचायत के सभी पंचों सहित कुल 15 प्रथम दृष्टया आरोपियों को समन भेज कर अदालत में तलब किया है। यह आदेश एसीजेएम मोहिता भटनागर ने परिवादी समा राम की ओर से अधिवक्ता विशाल सारस्वत की ओर से की गई बहस प्रसंज्ञान सुनने के बाद दिए।यह सब 2 जुलाई 2007 को देने के बाद 8 अगस्त 2007 मुकलावे की तारीख तय की गई।परिवादी को 20 जुलाई को बताया गया कि पंचों ने धापुड़ी का विवाह कहीं और तय कर दिया है।इसके बाद 7 सितंबर 2007 को परिवादी के ससुर धन्ना राम, तिलकराम और अन्य लोग आए व परिवादी के साथ उसके पिता व भाई को जबरन जीप में डाल कर ले गए।नेवरा में जहां जाति पंचायत जुटी थी, इन सभी को हाथ पांव बांध कर गर्म रेत में डाल दिया।पंचायत ने परिवादी व उनके परिजनों को परिवादी की पत्नी का कहीं और विवाह करने, उसके गहने, रुपए नहीं लौटाने सहित परिवादी के परिवार को 10 वर्ष के लिए समाज से बहिष्कृत करने और सवा लाख रुपए का जुर्माना लगाने के फरमान सुनाए गए।

ब्वॉयफ्रेंड के साथ घूमने गई युवती के साथ 6 दरिंदों ने की गैंगरेप की कोशिश


ब्वॉयफ्रेंड के साथ घूमने गई युवती के साथ 6 दरिंदों ने की गैंगरेप की कोशिशआगरा। कोचिंग के टूर के बहाने ब्‍वायफ्रेंड और उनके दोस्‍तों के साथ 12वीं क्‍लास की छात्रा फतेहपुर सीकरी चली गई। तीन दोस्‍तों के साथ घूमते हुए हिरण मिनार के पास पहुंची। मंगलवार की शाम साढ़े छह बजे अंधेरा छाने लगा। सन्‍नाटे के बीच छह मनचले आ गए। हड़काया तो ब्‍वायफ्रेंड और उसके दो दोस्‍त भाग गए। इसके बाद अकेली लड़की पर मनचले टूट पड़े। कपड़े फाड़ डाले। गैंगरेप की कोशिश की।

लड़की चिल्‍लाई तो भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण का सुरक्षा कर्मी ओमपाल सिंह आ गए। उसके साहस दिखाया और तुरंत भागकर गांववालों को बुला लिया। भीड़ को आते देखकर मनचले भाग खड़े हुए। लड़की बाल-बाल बच गई। सुरक्षाकर्मी ने गांववालों की मदद से लड़की को फतेहपुर सीकरी थाना में भेज दिया। पुलिस ने उसके कोचिंग सेंटर रॉयल कोचिंग के शिक्षक को बुलाया। तब शिक्षक ने बताया कि सभी स्‍टूडेंट को सुबह मथुरा और वृंदावन में टूर के राम नगर पुलिया स्थित सेंटर पर बुलाया गया था। लेकिन यह छात्रा टूर की टीम में शामिल नहीं हुई थी।

बलात्कार पीडिता मासूम ने दम तोड़ा

बलात्कार पीडिता मासूम ने दम तोड़ा
वड़ोदरा। दिल्ली गेंग रेप को लेकर देशभर में विरोध जताया जा रहा है वहीं गुजरात के पंचमहाल जिले के हालोल में गत शुक्रवार को बलात्कार की शिकार हुई ढाई वर्ष की बालिका की मंगलवार तड़के यहां सयाजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है। मूल नेपाल और हाल में हालोल स्थित वैशाली सोसायटी में चौकीदार के रूप में नौकरी करने वाले गोरखा युवक के घर शुक्रवार को उनका रिश्तेदार केशव जयराम जोशी (34) अतिथि बनकर आया, वह खेड़ा जिले में बालासिनोर के निकट वीरपुर में चौकीदार के रूप में नौकरी करता है।

शुक्रवार को खाना खाने के बाद केशव मेजबान की ढाई वर्ष की बालिका को बिस्किट दिलाने के बहाने घर से ले गया और झाडियों में ले जाकर बालिका से दुष्कर्म किया। इस करतूत के चलते खून से लथपथ हुई बालिका को उपचार के लिए वड़ोदरा स्थित सयाजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

बालिका की हालत नाजुक होने के कारण ऑपरेशन करने की नौबत आई और सोमवार को ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर चिकित्सकों ने एनेस्थिसिया की प्रक्रिया शुरू की लेकिन बालिका की स्थिति और खराब होने के कारण ऑपरेशन टाल दिया गया। इसके बाद बालिका को पीडियाट्रिक विभाग में ऑक्सीजन पर रखा गया और मंगलवार तड़के बालिका की मौत हो गई।

आरोपी को उन्हें सौंपे
मंगलवार सुबह बालिका का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक बालिका के शव को लेकर परिजन हालोल पहुंचे, उसके अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस घटना से शोक में डूबे बालिका के पिता व अनेक लोगों ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है। गुस्साए लोगों का कहना था कि यदि सरकार के पास इस तरह का प्रावधान नहीं हो तो आरोपी को उन्हें सौंप दिया जाए। गौरतलब है कि आरोपी को शुक्रवार को ही लोगों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया था। बालिका के मौत के बाद पुलिस ने मंगलवार को हत्या का मामला भी दर्ज किया है।

दिखावा बनी सरकार की शराब नीति व पाबंदी

दिखावा बनी सरकार की शराब नीति व पाबंदी
बालोतरा। रात आठ बजे तक शराब की नीति बालोतरा सहित उपखंड क्षेत्र के गांवों में दिखावा बनकर रह गई है। रात आठ बजे के बाद अधिकृत शराब की दुकानों पर शराब नहीं बेचने के लिए सख्त हिदायत के बाद भी नियम व नीतियो की हर दिन सरेआम अवहेलना हो रही है। पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारी मौन साधे तमाशा देख रहे है। रात आठ बजे के बाद भी अधिकृत शराब की दुकानों पर बेरोकटोक शराब का कारोबार देखा जा सकता है।

राज्य सरकार ने रात आठ बजे के बाद अधिकृत दुकानों पर शराब की बिक्री पर पाबंदी घोषित कर रखी है, लेकिन जवाबदार महकमों की चलताऊ नीति के चलते सरकारी आदेशों की पालना नहीं हो रही है। रात आठ बजते ही दुकानों पर ताले जरूर लग जाते हैं, लेकिन कारोबार देर रात तक बदस्तूर चलता रहता है। दुकानदारों व सेल्समैन द्वारा बंद शटर के पीछे दुकान में बैठकर ग्राहकों को देर रात तक शराब थमाई जाती है।

सहूलियत के लिहाज से इन दुकानों के शटर के ऊपरी हिस्से में इस तरह झिरी बनाई गई हैं कि बंद दुकान के भीतर बैठा सेल्समैन बाहर खड़े ग्राहक को उसके इच्छित ब्राण्ड की शराब थमा देता है। बाहर से भले ही दुकान बंद नजर आती हो, लेकिन कारोबार पर किसी भी प्रकार का असर नहीं है। यह बात भी नहीं है कि वस्तुस्थिति की सत्यता से पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारी वाकिफ नहीं है। पुलिस व आबकारी विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों तथा गश्ती वाहनों का भी इन दुकानों के आगे से देर रात तक आवागमन रहता है।

बढ़ा अवैध शराब का कारोबार
सरकार की शराब नीति से कारोबार पर तो ज्यादा असर नहीं हुआ है। बहरहाल अवैध शराब के कारोबारियों का धंधा जरूर चेत गया है। शहर में आबादी इलाकों में ऎसे कई ठिकाने हैं, जहां रहवासीय मकानों में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। रात आठ बजे के बाद शराब की इन अवैध दुकानों पर ग्राहकों की रेलमपेल लगी रहती है। इसके अलावा अधिकृत शराब की दुकानों के आस-पास भी अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोग ग्राहकों की टोह में खड़े रहते है।

मोबाइल पर डिलीवरी
शहर के शराब कारोबार में एक नया चलन इजाद हुआ है। अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों ने पियक्कड़ों को अपने मोबाइल नम्बर दे रखे है। ग्राहकों द्वारा इनके मोबाइल पर कॉल कर ब्राण्ड व मात्रा बता दी जाती है और अवैध कारोबारी या उसके आदमी दुपहिया वाहन लेकर ग्राहक के बताए पते पर शराब पहुंचा देते हैं। इस सुविधा के लिए अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों द्वारा अतिरिक्त चार्ज भी नहीं लिया जाता।

माजीसा मंदिर में उमड़े हजारों श्रद्धालु

माजीसा मंदिर में उमड़े हजारों श्रद्धालु

बालोतरा। मार्गशीर्ष शुक्ल द्वादशी को जसोल माता राणी भटियाणी के दर्शन के लिए प्रदेश भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में शीश नवा, प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की। दिन भर श्रद्धालुओं की आवाजाही से यहां मेले सा माहौल दिखाई दिया। शुक्ल पक्ष की शुरूआत के साथ माता राणी भटियाणी मंदिर जसोल में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का जो सिलसिला शुरू हुआ था, वह अनवरत रूप से जारी है।

प्रदेश व क्षेत्र से अब तक हजारों श्रद्धालुु मां के दरबार में सिर नवा व प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांग चुके हैं। द्वादशी को मां के दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए प्रदेश के कोने कोने से हजारों की संख्या में पहुंचे। इसके अलावा बालोतरा सहित क्षेत्र के गांवों से अलसुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के जयकारे लगाते व भजन गाते हुए पैदल जत्थों के रूप में मंदिर पहुंचे। उन्होंने मां की मंगला आरती उतार व प्रसाद चढ़ाकर परिवार में खुशहाली की कामना की। इस दिन मांजीसा की प्रतिमा का नए वस्त्रों, गहनों व फूलमालाओं से श्रृंगार किया गया। दिन निकलने के बाद दूर दूर से रेलों, बसों व निजी साधनों में सवार होकर हजारों श्रद्धालु मंदिर पहुंचे।

समूचा मंदिर खचाखच भर गया। यहां लगी लंबी कतारों में श्रद्धालुओं ने घंटों खड़े रहकर आई बारी पर मां के दरबार में शीश नवाया, चुंदड़ी, कुंकुंम, श्रीफल, मांजीसा का बागा, धूप, अगरबत्ती, प्रसाद चढ़ाकर परिवार में खुशहाली की कामना की। सुखमय जीवन की कामना को लेकर वर वधू ने सेड़ा बंधी बांधकर मंदिर की परिक्रमा लगाई। अपने नौनिहालों के दीघार्यु जीवन की कामना को लेकर अभिभावकों ने उनके झडूले उतवाए। संतान कामना को लेकर नि:संतान दम्पतियों ने बायोसा की खेजड़ी के तांती व झूला बांधा।

इसके अलावा कई श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामनाओं के पूरा होने पर परिवार सदस्यों व रिश्तेदारों के साथ मांजीसा के नाम रातीजोगा दिया। श्रद्धालुओं ने परिसर में स्थित सवाईसिंहजी, लालसिंहजी व बायोसा के मंदिर में भी पूजा अर्चना कर परिवार में खुशहाली की कामना की। श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जाने वाले जयकारो व गाए जाने वाले भक्तिगीतों से पूरे दिन माहौल धर्ममय बना रहा। इसके बाद मंदिर के बाहर लगे हाट बाजार में खरीदारी की। दिन भर श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी रहने से यहां मेले सा माहौल नजर आया। मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधार्थ छाया, पानी, चिकित्सा एवं सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया।

मंगलवार, 25 दिसंबर 2012

पिता ने सुपारी देकर कराई बेटे की हत्या

पिता ने सुपारी देकर कराई बेटे की हत्या

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक व्यापारी ने अपने पुत्र की हरकतों से परेशान होकर तीन लाख रूपए की सुपारी देकर उसकी हत्या करा दी। इस मामले में पुलिस ने पिता और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुराने शहर के अजय अग्रवाल का शव बैैरसिया थाना क्षेत्र के जंगल में एक सप्ताह पहले मिला था। उसके शरीर पर धारदार हथियारों के निशान थे। वहीं अजय के पिता रमेशचंद्र अग्रवाल ने पुत्र के लापता होने के बाद यहां कोतवाली थाना क्षेत्र में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

सूत्रों ने कहा कि प्रारंभिक पड़ताल में लूटपाट के इरादे से हत्या की वारदात की बात सामने आई थी लेकिन कुछ सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने काम किया तो मामला सामने आ गया। व्यापारी ने अपने मुनीम उत्तमचंद जैन के माध्यम से एक कर्मचारी मान सिंह को पुत्र की हत्या की सुपारी तीन लाख रूपए में दी थी। मान सिंह अपने एक रिश्तेदार लाखन के साथ अजय को घुमाने के बहाने शहर से बाहर ले गया और पहले तीनों ने शराब का सेवन किया। इसके बाद जंगल में ले जाकर अजय की धारदार हथियार से हत्या कर दी। आरोपियों ने इस काम को अंजाम देने के पहले ही 60 हजार रूपए ले लिए थे और शेष रूपए काम को अंजाम देने के बाद देना तय हुआ था।

सूत्रों ने कहा कि चारों आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार करके अदालतमें पेश किया गया जहां से मान सिंह और लाखन को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि 60 हजार रूपए के बारे में पता लगाया जा सके। दो अन्य आरोपी रमेशचंद्र अग्रवाल और उत्तमचंद जैन को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बताया गया है कि अजय बुरी सौबत में आ गया था और प्रति दिन घर से पैसे लेकर मौज-मस्ती के लिए निकल जाता था। मना करने पर वह पिता और अन्य परिजनों से अक्सर मारपीट करता था।

जैसलमेर न्यूज़ बॉक्स ....आज की खबरे


जैसलमेर न्यूज़ बॉक्स ....आज की खबरे 

ग्रामीण समस्याओं के निराकरण में तेजी लाएं - शाले मोहम्मद
पोकरण विधायक ने किया दर्जन भर ढांणियों का दौरा
       
जैसलमेर, 25 दिसंबर/पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने  ग्रामीणों की समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं और कहा है कि ग्राम्य विकास की गतिविधियों तथा ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए  त्वरित गति से प्रयास किए जाएं।
       पोकरण विधायक ने मंगलवार को जैसलमेर जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करते हुए ग्रामीण विकास की गतिविधियों का अवलोकन किया और ग्रामीणों से चर्चा करते हुए समस्याएं सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर यह निर्देश दिए।
       विधायक शाले मोहम्मद ने नेड़ान और मदासर क्षेत्र में पुंजराजसिंह की ढांणीचारणों की ढांणीराजपूतों की ढांणीभीमसिंह गणपतसिंह परिहार की ढांणीहाथीसिंह अनोपिंसंह की ढांणीमंगलियों की ढांणी सहित दर्जन भर ढांणियों का दौरा किया और सभी स्थानों पर ग्रामीणों से चर्चा की।
       नेड़ान क्षेत्र की ढांणियों में ग्रामीणों ने पर्याप्त संख्या में हैण्डपंप खुदवाने तथा खराब हैण्डपंपों को ठीक कराने और पिछले आठ माह से घरेलू कनेक्शन के लिए डिमाण्ड राशि जमा करा चुकने के बाद भी बिजली कनेक्शन नहीं मिल पाने की जानकारी विधायक को दी।
       इस पर विधायक ने पानी और बिजली से संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए कि इन मामलों में तत्काल कार्यवाही कर ग्रामीणों को राहत पहुंचायें। उनके साथ पंचायत समिति सदस्य शिवदानसिंह नेडान तथा अन्य ग्रामीण समाजसेवी भी थे।
       मदासर क्षेत्र में पानी के टांकों तक पाईप लाईन जोड़ने का आग्रह ग्रामीणों ने किया। इस पर अधिकारियों से चर्चा कर जल्द से जल्द ऎसा किए जाने के निर्देश दिए।


गुजरात के राष्ट्रीय आपदा मोचन बल द्वारा आपदाओं से बचने की जानकारी दी गई
   

जैसलमेर, 25 दिसम्बर/ गुजरात राज्य की राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एन.डी.आर.एफ.) की छठी बटालियन द्वारा जैसलमेर शहर स्थित अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में  मंगलवार को विद्यालयी छात्र-छात्राओं एवं विद्यालयी परिवार तथा जिले की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों को आपदा आधारित जन जागरुकता अभियान के अन्तर्गत विभिन्न प्राकृतिक एवं अन्य आपदाओं से बचाव के तरीकों एवं प्राथमिक उपचारों की जानकारी दी गई।
   प्रधानाचार्य बंशीलाल सोनी ने बताया कि इस आपदा बचाव कार्यक्रम के दौरान सड़क दुर्घटना के समय रक्त स्राव को प्रभावी ढंग से रोकनेसांप के काटे जाने परनुकीली वस्तु के लगने परबाढ़आग और भूकम्प  के दौरान किए जाने वाले बचाव कार्यक्रम के के बारे में बल के जाबांज जवानों द्वारा बेहतर जानकारी प्रदान की गई।
   इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर सक्रिय योगदान दिया। इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से लेखाकार जगदीश खत्री एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे। आपदा प्रबंधन एवं बचाव के कार्यक्रमों के प्रति लोगों की बहुत ही अच्छी रुचि देखी गयी।

जैसलमेर तहसील में डिजीटल जमाबंदी का शुभारंभ
       
जैसलमेर, 25 दिसम्बर/जैसलमेर तहसील में डिजीटल जमाबंदी का शुभांरभ सोमवार को किया गया जिसके अन्तर्गत जैसलमेर तहसील के नागरिक सेवा केन्द्रों एवं ई-मित्र केन्द्रों को जिला कलक्ट्री परिसर में स्थित डीआरडी हॉल में एक दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
       इस कार्यक्रम के अन्तर्गत वक्रांगी के जिला समन्वयक संजय छंगाणी एवं ई-मित्र सोसायटी के सूचना सहायक विनोद छंगाणी ने सभी वीएलई को जमाबंदी सम्बंधी तकनीक का प्रशिक्षण दिया। इस से पूर्व जमाबंदी की सेवाएँ स्थानीय साईबर कियोस्क द्वारा दी जाती थीं। अब यह सेवा केवल ई-मित्र एवं नागरिक सेवा केन्द्रों द्वारा ही प्रदान की जायेगी। इस सेवा के लिए प्रति पेज 30 रुपये निर्धारित किये गये हैं। प्रशिक्षण में जमाबंदी के लिए  नागरिकों में जागरूकता पर जोर दिया गया और कहा गया कि इसका लाभ लेने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार जरूरी है। इस प्रशिक्षण में 11 कियोस्क संचालकों ने भाग लिया।

उप खंड अधिकारी विनीता सिंह विशाला में रात्रि चौपाल में ग्रामीणों से हुई रूबरू

उप खंड अधिकारी विनीता सिंह विशाला में रात्रि चौपाल में ग्रामीणों से हुई रूबरू



बाड़मेर बाड़मेर उप खंड अधिकारी विनीता सिंह ने सोमवार को ग्राम पंचायत विशाल मुख्यालय पर रात्री चौपाल में ग्रामीणों को समस्याओ को सूना तथा समस्याओ के निराकरण के सम्बंधित विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए ,सोमवार रार्त्र चौपाल में विशाल के ग्रामीणों ने बताया की पिछले लम्बे समय से बिजली के बिल खपत से कहीं अधिक आ रहे हें ,बिजली विभाग के अधिकारियो को इस सम्बन्ध में लिखित और मौखिक रूप से कई बार बताने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई ,ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उप खंड अधिकारी ने समबन्धित विभाग के अधिकारियों को बिजली के बिल शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए ,ग्रामीणों ने क्षेत्र में पेयजल समस्या को भी प्रमुखता से रखा ,दुदाबेरी पंच्जायत के नया मालवा मलवा गाँव के ग्रामीणों ने समस्या के बारे में बताया की पिछले साल भर से पेयजल समस्या से जूझ रहें हें विभाग के अधिकारियो सहित जनप्रतिनिधियों को भी बताया मगर समाधान नहीं हो रहा ,उप खंड अधिकारी विनीता सिंह ने क्षेत्र की पेयजल समस्याओ के शीघ्र निस्तारण के निर्देश सम्बंधित विभाग को दिए ,विनीता सिंह ने ग्रामीणों की जन समस्याओ को गंभीरता से सूना तथा समस्याओ के शीघ्र निस्तारण का विशवास दिया ,रात्री चौपाल में उप खंड अधिकारी के साथ कई विभागों के अधिकारियो सहित सरपंच बलवंत सिंह भाटी भी मौजूद थे

श्रीगंगानगर पति ने बीवी को देह व्यापार में धकेला!

पति ने बीवी को देह व्यापार में धकेला!

श्रीगंगानगर। राजस्थान के गंगानगर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने स्थानीय नेता सहित 9 प्रभावशाली लोगों के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवती तीन चार दिन पहले पुलिस अधीक्षक संतोष चालके के समक्ष पेश हुई थी। उसने अपने पति संदीप बजाज पर दिखावे के लिए शादी कर जबरन देह व्यापार में धकेलने का आरोप लगाते हुए शिकायत की।

युवती का आरोप है कि संदीप ने उसकी अश्लील फिल्म बना ली और उसे जबरन एक नेता "एक कॉलोनाइजर" एक सरकारी कर्मचारी सहित कु छ सम्पन्न लोगों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। युवती अपनी छोटी बहन को बचाने के लिए यह सब करती रही लेकिन जब संदीप के अत्याचारों की हद हो गई तब उसने पुलिस अधीक्षक को आप बीती सुनाई।

युवती मूलरूप से सीकर जिले के फ तेहपुर शेखावाटी क्षेत्र की रहने वाली है। उसके माता-पिता का कुछ समय पहले देहांत हो गया था।

पीडिता का आरोप है कि संदीप और कुछ लोगों का एक गिरोह है,जिसने सात अन्य युवतियों को भी फंसाकर रखा है। गिरोह के सदस्यों ने इन युवतियों के प्रभावशाली लोगों के साथ अश्लील चित्र बना लिए। इसके जरिए वे उन लोगों को ब्लैक मेल कर रहे है। पुलिस ने एसपी के आदेश पर संदीप बजाज को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिशें जारी है।

मुंहासे की क्रीम से सावधान रहें गर्भवती महिलाएं

मुंहासे की क्रीम से सावधान रहें गर्भवती महिलाएं

गर्भधारण करने की योजना बना रही या गर्भवती अथवा स्तनपान कराने वाली महिलाएं मुंहासों से निजात दिलाने वाली क्रीम चेहरे पर लगाना तो दूर उंगली से भी न छुएं क्योंकि इसका उनका गर्भस्थ शिशु हमेशा के लिए न सिर्फ पंगु हो सकता है, बल्कि उसके दिल में छेद तक होने का खतरा पैदा हो सकता है।

Image Loading


अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्त्री रोग विभाग की पूर्व प्रमुख डाक्टर कमल बख्शी तथा फिनिक्स अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ शिवानी सचदेव समेत अनेक स्त्री रोग विशेषज्ञों का मानना है कि मुंहासों की क्रीम कैमिस्टों के पास खुले आम काउन्टर पर नहीं, बल्कि डाक्टर की सलाह पर ही पर्ची दिखा कर ही मिलनी चाहिए।

सचदेव का कहना है कि गर्भावस्था के दौरान अकसर उन महिलाओं को भी मुंहासे निकल आते हैं जिन्हें इसके पहले कभी नहीं निकले हों। इसलिए महिलाएं बिना सोचे समझे सीधे कैमिस्ट की सलाह से या विज्ञापनों पर भरोसा कर मुंहासों की क्रीम लगाना शुरू देती हैं। उन्होंने कहा कि न सिर्फ गर्भवती या स्‍तनपान कराने वाली, बल्कि गर्भधारण की योजना बना रही महिलाओं तक को मुंहासे से छुटकारा दिलाने वाली क्रीमें चेहरे पर ही नहीं लगानी चाहिए बल्कि उंगली से भी नहीं छूनी चाहिए।

डाक्टर सचदेव ने बताया कि दरअसल मुंहासों से छुटकारा दिलाने वाली क्रीमों में एजेलेक एसिड एडेपलेन, ट्रेटिनोइन, सोडियम सल्फासेटेमाइड, किलनडामाइसिन एरथ्रोमाइसिन, सेलीसाइलिक एसिड, हाइड्रोकाटिजोन तथा बेंजोइल पेरौक्साइड जैसे तत्व होते हैं। जिनके रक्त में पहुंचने के बाद इनसे गर्भस्थ शिशु के हाथ पैर सामान्य से छोटे होना, दिल में छेद, मानसिक रूप से विक्षिप्त, होंठ या तालु कटे होना, आंखों व कानों में दोष तथा मूत्राशय से संबंधित दोष हो सकते हैं।

उन्होंने बताया कि खासतौर पर ऐसी क्रीम जिसमें ट्रेटिनोइन तत्व मौजूद हो, उसे गर्भवती या स्तन पान कराने वाली महिलाएं या फिर गर्भधारण करने की योजना बनाने वाली महिलाएं इसलिए नहीं छुएं क्योंकि क्रीम लगाने के बाद उसके तत्व त्वचा के भीतर पहुंच कर रक्त में शामिल हो जाते हैं और फिर प्लेसेंटा के माध्यम से गर्भसथ शिशु के रक्त में पहुंच जाते हैं।

डाक्टर बख्शी ने कहा कि कई क्रीमें गर्भावस्था के प्रारंभिक दौर में इस्तेमाल करना घातक नहीं होता लेकिन ट्रेटिनोइन तत्व मौजूद होने वाली क्रीम लगाने से शिशु में जन्मजात विकृतियां पैदा हो जाने का खतरा रहता है। उन्होंने कहा कि सोडियम सल्फासेटेमाइड युक्त क्रीम भी गर्भावस्था के दूसरे महीने के बाद इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए।

विशेषज्ञों का कहना है कि मुंहासों की क्रीमों में विश्वस्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित 'सी' तथा 'एक्स' श्रेणी की दवाएं होती हैं। जिनसे गर्भस्थ शिशु में विकृतियां पैदा हो सकती हैं। जबकि कुछ का मानना है कि इनके नियमित इस्तेमाल से गर्भपात तक होने की आशंका होती है। अमेरिका में कई ऐसे अध्ययन किए जा चुके हैं जिनसे पता चलता है कि मुंहासे दूर करने क्रीम बिना डाक्टर की सलाह के तो कभी नहीं लगानी चाहिए, क्योंकि इनके तत्व रक्त में पहुंचते हैं और गर्भस्थ शिशु के लिए खतरा बन सकते हैं।

डाक्टर शिवानी ने कहा कि मुंहासों की जिन क्रीमों में ट्रेटिनोइन हो उसे तो गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान के अलावा गर्भधारन करने की योजना बनाने के दौरान भी नहीं प्रयोग में लाना चाहिए। क्योंकि इस्तेमाल बंद कर देने के बाद भी इसका असर कम से कम एक माह तक रहता है। अमेरिकन एसोसिएशन आफ फिजीशियन्स का कहना है डाक्टरों को किसी भी महिला को मुंहासों की क्रीम लगाने की सलाह देने से पहले उनकी उम्र का ध्यान अवश्य करना चाहिए तथा गर्भधारण करने वाली उम्र (चाइल्ड बियरिंग एज) की महिलाओं को तो खासतौर पर ये क्रीम लगाने की सलाह नहीं देनी चाहिए। इसके अलावा जिस दौरान महिलाओं को ये क्रीमें लगाने की सलाह दी जाती है उस दौरान उन्हें कडा़ई से गर्भनिरोधक उपायों का इस्तेमाल करने की भी सलाह देनी चाहिए।