बाड़मेर बाईस कोचिंग पर छात्रो के दो गुट भीडे
पुलिस पहुंची मौके पर
बाड़मेर जिला मुख्यालय कल्याण पूरा मार्ग नंबर चार पर संचालित निजी कोचिंग सेंटर बाईस कोचिंग पर मंगलवार प्रातः सात बजे छात्रो के दो गुटों के बीच जोरदार झड़प हो गई .जिसे बढ़ता देख स्थानीय पुलिस विभाग को सूचित किया .घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली .शहर कोतवाल नाजिम अली सहित पुलिस दल मौके पर पहुंचा तथा मामला शांत कराया .शहर की मुख्य आबादी के बीच चल रहे बाईस कोचिंग को लेकर पदौसियो द्वारा कई बार पुलिस और प्रशासन को आपतिया दर्ज कराइ गई मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई .आये दिन छात्र गुटों के बीच झगड़े के कारन मोहलेवासियो को परेशानी का सामना करना पद रहा हें ,मंगलवार सबह छत्रो के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर तकरार हो गई जिसने शीघ्र उग्र रूप धारण कर लिए नौबत हाथा पी और मारपीट तक पहुँचाने पर पुलिस को सूचित किया गया .पुलिस मौके पर हें .