मंगलवार, 18 दिसंबर 2012

बाड़मेर बाईस कोचिंग पर छात्रो के दो गुट भीडे


बाड़मेर बाईस कोचिंग पर छात्रो के दो गुट भीडे


पुलिस पहुंची मौके पर


बाड़मेर जिला मुख्यालय कल्याण पूरा मार्ग नंबर चार पर संचालित निजी कोचिंग सेंटर बाईस कोचिंग पर मंगलवार प्रातः सात बजे छात्रो के दो गुटों के बीच जोरदार झड़प हो गई .जिसे बढ़ता देख स्थानीय पुलिस विभाग को सूचित किया .घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली .शहर कोतवाल नाजिम अली सहित पुलिस दल मौके पर पहुंचा तथा मामला शांत कराया .शहर की मुख्य आबादी के बीच चल रहे बाईस कोचिंग को लेकर पदौसियो द्वारा कई बार पुलिस और प्रशासन को आपतिया दर्ज कराइ गई मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई .आये दिन छात्र गुटों के बीच झगड़े के कारन मोहलेवासियो को परेशानी का सामना करना पद रहा हें ,मंगलवार सबह छत्रो के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर तकरार हो गई जिसने शीघ्र उग्र रूप धारण कर लिए नौबत हाथा पी और मारपीट तक पहुँचाने पर पुलिस को सूचित किया गया .पुलिस मौके पर हें .

हीरो बनाने का झांसा दे 7 किशोरों को ठगा



जयपुर। अशोक नगर थाने के पास एक होटल में ठहरे तीन युवक व दो युवतियों ने पंजाबी फिल्म में काम देने का झांसा देकर 7 किशोरों से10 मोबाइल, एक लैपटॉप व 17 हजार रूपए उड़ा लिए। पीडितों का आरोप है कि अभियुक्तों के फरार होने पर होटल प्रशासन ने उनको पकड़ लिया और अभियुक्तों के बिल का खर्च एक लाख रूपए वसूलने का दबाव बनाया। दिन भर बंधक रहने के बाद सोमवार शाम को किशोरों के परिजन होटल पहुंचे, तब उनको छोड़ा गया।
city news 
इस संबंध में पीडितों ने अशोक नगर थाने में शिकायत दी है। जयसिंहपुरा खोर निवासी हरीश कुमार, ऎरिक जोसफ, विकास सिंह, दीपक मीणा, विशाल खत्री व कूकस निवासी ओमप्रकाश शर्मा व रेशू शर्मा ने एक डांस ग्रुप बना रखा है। सभी दसवीं और बारहवीें के छात्र हैं। इन लोगों ने अपने ग्रुप के संबंध यू-ट्यूब पर जानकारी दे रखी है।

एक शॉट का एक हजार
शनिवार को होटल में ठहरे विक्रम, सिद्धार्थ ओबराय, उदयभान व दो युवतियों ने किशोरों से मोबाइल पर संपर्क किया और पंजाबी फिल्म में काम देने का झांसा दे होटल बुलाया। रविवार शाम पीडित होटल पहुंचे तो उन्हें एक शॉट के एक-एक हजार रूपए देने का झांसा दिया। अभियुक्तों ने प्रेक्टिस के दौरान मोबाइल, लैपटॉप व रूपए रखवा लिए। सोमवार तड़के अभियुक्त चुपचाप पीडितों के मोबाइल, लैपटॉप व रूपए लेकर फरार हो गए। होटल प्रशासन ने बिल न देकर जाने पर पीडितों को पकड़कर बैठा लिया।

new foto maharawal of jaisalmer riyasat..brijraj singh









maharawal of jaisalmer riyasat..brijraj singh 


जैसलमेर रियासत के महारावल ब्रिजराज सिंह 

जैसलमेर सूर्यागढ़ बनी लीडर्स ऑफ टूमारो


जैसलमेर सूर्यागढ़ बनी लीडर्स ऑफ टूमारो
--------------------------------
 
जैसलमेर स्टार कैटेगरी की होटल सूर्यागढ़ लगातार बुलंदियां छू रही है। इसी क्रम में पिछले दिनों होटल सूर्यागढ़ को दिल्ली में लीडर्स ऑफ टूमारो का अवार्ड मिला। होटल के एमडी मानवेन्द्रसिंह को वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा और सुनील भारती मित्तल ने इस अवार्ड से नवाजा। एमडी मानवेन्द्रसिंह ने बताया कि ईटी नाउ की ट्रेवल एंड होस्पीटेलिटी कैटेगरी में सूर्याग
ढ़ को यह अवार्ड मिला। उन्होंने बताया कि इसके लिए कुल 63 हजार एंट्री थी जिसमें से पांच बेस्ट इंडस्ट्रीज को चुना गया। सूर्यागढ़ की टक्कर बड़ी बड़ी कंपनियों से थी, जिसमें सूर्यागढ़ ने बाजी मारी और यह अवार्ड हासिल किया। उन्होंने बताया कि यह अवार्ड जैसलमेर व सूर्यागढ़ के लिए बहुत मायने रखता है और इसका श्रेय टीम वर्क को है। —

जोधपुर.दो मसाज पार्लर और एक होटल में चल रहा था सेक्स का धंधा!

दो मसाज पार्लर और एक होटल में चल रहा था सेक्स का धंधा!दो मसाज पार्लर और एक होटल में चल रहा था सेक्स का धंधा!दो मसाज पार्लर और एक होटल में चल रहा था सेक्स का धंधा!


जोधपुर.शहर के अलग-अलग इलाकों में मसाज पार्लर की आड़ में अनैतिक कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार को दो स्पा सेंटर और एक होटल पर दबिश देकर 17 जनों को गिरफ्तार किया है। इनमें 8 युवतियां व और 9 युवक हैं।
 डीसीपी (पश्चिम) अजयपाल लांबा ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों में स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की शिकायतें मिली थी। इस आधार पर एसीपी (पश्चिम) की टीम को इनकी निगरानी के निर्देश दिए गए। इन टीमों ने कई दिनों तक निगरानी के बाद अनैतिक गतिविधियों की पुष्टि की तो एसीपी प्रीति जैन, कुंवर राष्ट्रदीप व पहाड़सिंह की अलग-अलग टीमें बनाई गई। इनमें एसीपी जैन की टीम ने सरदारपुरा बी रोड स्थित गंगा स्पा सेंटर के संचालक भवानी सिंह राजावत, जितेंद्र सिंह, गणोश सिंह शेखावत, मणिपुर निवासी लियांग सिलयु, चोआंग पिलयु को गिरफ्तार किया। इसी तरह, एसीपी कुंवर राष्ट्रदीप की टीम ने ओलिंपिक रोड स्थित होटल नवरतन प्लाजा पर दबिश दी। यहां से पुलिस ने होटल संचालक राजीव कुमार रंजन, शबनम, पिंकी, चैनाराम व महेंद्र को पीटा के तहत गिरफ्तार किया। एसीपी पहाड़सिंह की टीम ने सरदारपुरा ए रोड पर अरिहंत टॉवर में स्थित तेजस स्पा एंड मसाज सेंटर पर दबिश दी। यहां से स्पा सेंटर के संचालक अरुण अशोककेन, भाग्यलक्ष्मी, शालिनी, राजेश्वरी, उदयमन, अमुआनंदन, सुरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया। इस संबंध में सरदारपुरा थाने में पीटा के तहत तीन प्रकरण दर्ज कर जांच सरदारपुरा थानाधिकारी कालूराम को सौंपी गई है।

दुष्कर्म के आरोपियों को 10 वर्ष का कारावास

दुष्कर्म के आरोपियों को 10 वर्ष का कारावास


जालोर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेशचंद्र पारीक ने दुष्कर्म के दो आरोपियों को 10-10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। मामले के अनुसार दो वर्ष पूर्व शाम के समय दूध लेने जा रही सरनाऊ निवासी एक युवती को भंवराराम पुत्र जावताराम विश्नोई व वसनाराम पुत्र करसन भील जबरदस्ती जीप में डालकर ले गए। जिसके बाद रमणा गांव के पास एक खेत में ले जाकर दोनों ने युवती से दुष्कर्म किया। जिसके बाद वे युवती को प्रभुराम गवारिया के सुपुर्द कर चले गए, उसने भी उससे दुष्कर्म किया। घटना के बाद युवती के पिता ने सांचौर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद न्यायाधीश ने दुष्कर्म का दोषी मानते हुए वचनाराम भील और प्रभुराम गवारिया को 10-10 वर्ष की सजा सुनाई। इस मामले में अब तक तीसरा आरोपी भंवराराम विश्नोई फरार है

सोने की चूडिय़ां नहीं देने पर बहू को जलाया


सोने की चूडिय़ां नहीं देने पर बहू को जलाया


भीलवाड़ा की बेटी के साथ मप्र के जावरा में हुई घटना, दस दिन से जिंदगी व मौत से संघर्ष करने के बाद दम तोड़ा

भीलवाड़ा सोने की चूडिय़ां नहीं देने पर भीलवाड़ा की बेटी को उसके मध्यप्रदेश के जावरा स्थित ससुराल में जिंदा जला दिया। करीब दस दिन से जिंदगी से संघर्ष कर रही इस बेटी ने सोमवार सुबह भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में दम तोड़ दिया। जावरा थाना प्रभारी बीपी वर्मा ने दूरभाष पर बताया कि नाथद्वारा सराय भीलवाड़ा निवासी माया की शादी 12 साल पहले जावरा के दुर्गाशंकर सिंधी से हुई थी। पति दुर्गाशंकर ट्रेन में नमकीन बेचता था। माया से पति, सास निर्मला व ननद पुष्पा दहेज स्वरूप सोने की चूडिय़ों की मांग कर रहे थे। पीहर पक्ष की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से माया, आरोपियों की यह मांग पूरी नहीं कर पाई। मांग पूरी नहीं करने पर छह दिसंबर की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे सास निर्मला ने माया पर केरोसिन डालकर आग लगा दी। इस दौरान पति व ननद भी कमरे में मौजूद थे। इससे माया गंभीर रूप से झुलस गई। उन्हें रतलाम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सात दिसंबर को रतलाम से भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। घटना के दस दिन बाद सोमवार सुबह माया ने दम तोड़ दिया। जावरा पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव पीहर पक्ष को सौंप दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि जानलेवा हत्या का मामला दर्ज कर दिया गया है।


पति, सास व ननद गिरफ्तार

आठ दिसंबर को जावरा पुलिस ने माया के बयान पर पति, सास व ननद के खिलाफ दहेज की मांग कर प्रताडि़त करने व जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। उसी दिन पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेश करने पर तीनों को जेल भेज दिया गया था।

पहले भी कर चुके कोशिश : माया को जान से मारने की कोशिश एक साल पहले भी उसके ससुराल पक्ष के लोग कर चुके हैं। तब इन लोगों ने माया को छत से धकेल दिया था। माया बच गई। इसके बावजूद वह इन आरोपियों की प्रताडऩाओं का सामना कर ससुराल में ही रह रही थी।

छोटी बहन को भी मारा था : यूआईटी के पूर्व ट्रस्टी विनोद झुर्रानी ने बताया कि माया की एक बहन को दस साल पहले दहेज की खातिर जिंदा जला दिया था। उसकी भी मौत हो गई। इस मामले में पति को उम्र कैद हो गई थी।



मृतका चार बच्चों की मां थी, जबकि माया के आठ वर्षीय एक बेटा है।

नानी पर पांच बच्चों की जिम्मेदारी

माया के पिता नहीं है। मां और दो भाई हैं। भाई बीमार हैं। परिवार मां चलाती हैं। माया की छोटी बहन की मौत के बाद उसके चार बच्चे नानी के पास थे। अब माया की मौत हो जाने व पति सास के जेल में होने से उसके भी एक बेटे को पालने की जिम्मेदारी माया की मां पर आ गई है।

सोमवार, 17 दिसंबर 2012

7 विभूतियों को "राजस्थान रत्न"

7 विभूतियों को "राजस्थान रत्न"

जयपुर। मरूधरा की 7 विभूतियां सोमवार को "राजस्थान रत्न" से सम्मानित हुईं। राज्यपाल माग्रेट आल्वा,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पर्यटक मंत्री बीना काक ने राजधानी के जवाहर कला केन्द्र में आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में अतुलनीय योगदान देने वाली इन विभूतियों को इस सम्मान से नवाजा।

सम्मान के रूप में इन विभूतियों को एक लाख रूपए का चैक,शॉल,प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। प्रदेश में पहली बार शुरू हुए इस सम्मान की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में की थी।

"राजस्थान रत्न" से सम्मानित होने वालों में लोक कला संरक्षण एवं संवर्घन के लिए स्व. कोमल कोठारी,साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले स्व. कन्हैया लाल सेठिया,,गजल गायक स्व. जगजीत सिंह,राजस्थानी कथा साहित्य के लिए विजय दान देथा,मोहन वीणा वादन के लिए पंडित विश्व मोहन भट्ट,मांड गायकी (लोक गायन) के लिए स्व. अल्लाह जिलाई बाई तथा राजस्थानी साहित्य एवं संस्कृति के लिए वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मी कुमारी चुडावत शामिल हैं।

ट्रक-जीप भिड़ंत में 18 की मौत,7 घायल

ट्रक-जीप भिड़ंत में 18 की मौत,7 घायल
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर थाना क्षेत्र में सोमवार कोे ट्रक और यात्री जीप की आमने सामने की जोरदार भिडंत के दर्दनाक हादसें में 18 लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मैहर थाना क्षेत्र के सरला नगर में सुबह दस बजे करीब विपरीत दिशा से आ रही जीप कोे ट्रक ने सामने से जोरदार टककर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप पूरी तरह से ट्रक में घुसकर चिपक गई।

हादसे की खबर लगने पर घटनास्थल पहुंचे पुलिस बल और अन्य की मदद से दोनों वाहनों को अलग किया गया, तब जाकर मृतकों और घायल कों का पता लगा। घटनास्थल पर ही 12 लोगों ने दम तोड़ दिया था और 13 घायलों को मैहर और सतना जिला मुख्यालय में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इलाज के दौरान 6 घायलों के दम तोड़ देने से मृतकों की संख्या 12से बढ़कर 18 हो गई। मृतको में 11 पुरूष, 4 महिला, 2 बालिका और एक बालक शामिल है। मृतकों में जीप में सवार 16 यात्री शामिल है। इनमें राजा बाबू (50), रामी कोल(48), पुष्पेन्द्र कोरी (3), नीलम कुशवाह (12), रजनी नामदेव (35), वृन्दा कोरी (45), गुहिया बुनकर (32), विश्वभर कोरी (58), कांति कुमार शुक्ला (27), गुलाम रानी मिश्रा (78), हिमांशु गुप्ता (40), चुनकाई प्रजापति (44), और रामकिशोर मिश्रा (35) है। शेष दो मृतकों में इंडिका कार में सवार 35 वष्ाीüय राजेश्वर और 34 वर्षीय रामकिशोर भी शामिल है। मैहर और सतना के शासकीय अस्पताल में सात घायलों का इलाज चल रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह दर्दनाक हादसा ट्रक को ओवर टेक कर रही यात्रियों से भरी जीप के सामने से आ रहे ट्रक से टकरा जाने से हुआ है। ट्रक से टकराने के बाद जीप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर ट्रक से चिपक गई थी। हादसे की भयावता का पता इस बात से पता चलता है कि जीप के चालक और क्लीनर को काफी मशककत के बाद जीप के नीचे से निकाला गया। इसके चलते जीप में बैठे 22 यात्रियों में से 16 मौत का शिकार हो गए। इस हादसे के दौरान पीछे से आ रहा ट्रक भी सामने से आ रही कार से टकरा गया।

जिससे कार में सवार दो लोग की अकाल मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों और मृतकों के शव फंसी हुई जीप से निकालने में मदद की। साथ आसपास के लोगों ने इस काम में काफी सहयोग प्रदान किया। इस दर्दनाक में देढ दर्जन लोगों के मारे जाने से मैहर और सतना जिला मुख्यालय में शोक लहर दौड़ गई। मोहल्लों और चौराहों पर लोग इस हादसे के बारे में जानकारी लेते हुए देखे गए।

राज्य मंत्री राजकुमार को 3 साल की सजा

राज्य मंत्री राजकुमार को 3 साल की सजा

जयपुर। जयपुर की निचली अदालत ने सोमवार को 15 साल पुराने मामले में राजस्थान के चिकित्सा राज्य मंत्री राजकुमार शर्मा को 3 साल सजा सुनाई है। छात्रनेता से मंत्री बने राजकुमार शर्मा को राजकार्य में बाधा पहुंचाने का दोषी पाया गया।

उनके साथ विधायक हनुमान बेनिवाल व विजय देहुड़ा को भी 3-3 साल की सजा सुनाई गई। हालांकि,कोर्ट ने तीनों को जमानत पर रिहा कर दिया है।


3 साल की सजा वाले इस फैसले के खिलाफ राजकुमार शर्मा सहित अन्य के पास ऊपरी अदालत में जाने का विकल्प है। उल्लेखनीय है कि मंत्री पद पर रहते हुए इस मामले में राजकुमार पहले भी जमानत ले चुके हैं।

यह था मामला

राजकार्य में बाधा पहुंचाने का यह मामला 1997 का है। राजकुमार शर्मा उस समय राजस्थान यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत थे। बतौर छात्र नेता उन्होंने महारानी कॉलेज के बाहर पुलिस का रास्ता रोका था।

इस दौरान राजकुमार और अन्य के खिलाफ पुलिस से मारपीट का मामला दर्ज हुआ था। मामले में पिछले 15 साल से सुनवाई चल रही थी। इस दौरान राजकुमार छात्रनेता से राजनेता बने और फिर राज्य सरकार में मंत्री बन गए। मंत्री रहते हुए राजकुमार इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में उपस्थित नहीं हो सके और उन्हें जमानत भी लेनी पड़ी थी।

पाकिस्तानी राजनीतिज्ञ की पत्नी की हत्या

इस्लामाबाद।। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मोटरसाइकल सवार अज्ञात बंदूकधारियों ने राजनीतिज्ञ की पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी।

न्यूज पेपर 'जिओ न्यूज' ने पुलिस के हवाले से बताया कि 2 बंदूकधारियों ने कोटरी के सिकंदराबाद कॉलोनी में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-नवाज) के जिला अध्यक्ष निसार अहमद चांडिया के घर पर दो बंदूकधारियों ने शनिवार रात को हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि हमले में बिलकिस चांडिया की मौत हो गई। गोली उनके सिर में लगी थी। राजनीतिज्ञ ने आपसी रंजिश की बात से इनकार किया है।

रिजर्वेशन में प्रमोशन बिल राज्यसभा से पास

नई दिल्ली।। राज्यसभा में आज प्रमोशन में आरक्षण का रास्ता साफ करने वाले संविधान संशोधन बिल को राज्यसभा ने भारी बहुमत से पास कर दिया है। अब यह बिल मंजूरी के लिए लोकसभा को भेजा जाएगा।

सोमवार को प्रमोशन में रिजर्वेशन बिल पर हुई वोटिंग में बिल के पक्ष में 184 मत पड़े जबकि इसके खिलाफ 8 वोट। उच्च सदन से पास होने के बाद अब यह बिल लोकसभा में पेश किया जाएगा।

समाजवादी पार्टी और शिवसेना पहले ही घोषणा कर चुकी थीं कि वे इस बिल का विरोध करेंगी। बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने इसके समर्थन में विप जारी कर रखा था। मायावती भी इस बिल को पारित करवाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए थीं। ऐसे में 117वें सविंधान संशोधन बिल का राज्यसभा से पारित होना पहले से तय माना जा रहा था।

दरअसल कांग्रेस और बीजेपी का बड़ा तबका अंदरखाने इस बिल के पक्ष में नहीं था। लेकिन दोनों पार्टियां सोशल इंजीनियरिंग की वजह से इसका विरोध करने से परहेज कर रही थीं। ऐसे में आशंका यह भी जताई जा रही थी कि कहीं क्रॉस वोटिंग न हो जाए। मगर, राज्यसभा में यह बिल बिना किसी दिक्कत के पास हो जाने के बाद अब माना जा रहा है कि लोकसभा में भी इसके पास होने में खास कठिनाई नहीं होगी।

केरलः बहन को हवस का शिकार बना दोस्तों से गैंगरेप करवाता रहा भाई

कसरगोड़. केरल में परिजनों द्वारा रेप के मामलों के पर्दाफाश का सिलसिला जारी है। इस बार एक 14 वर्षीय लड़की के साथ उसके सगे भाई और भाई के दोस्तों द्वारा दो साल तक रेप करने का मामला सामना आया है।
केरलः बहन को हवस का शिकार बना दोस्तों से गैंगरेप करवाता रहा भाई
पुलिस के मुताबिक पिछले दो साल के दौरान पीड़ित लड़की को कर्नाटक के कई स्थानों पर ले जाकर बलात्कार किया गया। पुलिस द्वारा लड़की को चार लोगों के साथ होटल में देखकर पूछताछ करने के बाद बलात्कार का यह मामला सामने आया। लड़की से पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस का कहना है कि लड़की के साथ कुछ और लोगों ने भी बलात्कार किया हो सकता है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

पिछले कुछ महीनों में केरल में सगे रिश्तेदारों द्वारा रेप के कई सनसनीखेज मामले सामने आए हैं। एर्नाकुलम में 17 साल की एक लड़की के साथ उसके पिता और अन्य लोग पिछले एक साल से रेप कर रहे थे। वहीं एक 6 साल की बच्ची से पिता ने जबरदस्ती शराब पिलाकर रेप किया। केरल के ही कन्नूर जिले में एक 13 साल की एक लड़की के साथ पिता, भाई और चाचा पिछले दो साल से रेप कर रहे थे।

एग्जिट पोलः गुजरात में मोदी को फिर मिलेगा पूर्ण बहुमत

narendra-modi

नई दिल्ली ।। गुजरात में सोमवार को दूसरे और आखिरी दौर की वोटिंग समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती नतीजों के मुताबिक गुजरात में बीजेपी को एक बार फिर विशाल बहुमत मिलने वाला है। हिमाचल में जरूर कांग्रेस के आने की बात कही गई है।

(हम पाठकों के सामने यह बात साफ कर देना चाहते हैं कि ये नतीजे एग्जिट पोल के हैं जो एक तरह का अनुमान हैं। चुनाव के नतीजे 20 दिसंबर को आएंगे।)

सी वोटर के मुताबिक गुजरात में बीजेपी को इस बार 46 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। एजेंसी के मुताबिक अगर यह अनुमान सही है तो प्रदेश की 182 सीटों में से 124 सीटों पर बीजेपी का कब्जा हो जाएगा। सी वोटर के मुताबिक कांग्रेस को 34 फीसदी वोट मिलने वाले हैं। एक अन्य एजेंसी चाणक्या के एग्जिट पोल मुताबिक तो बीजेपी को 140 सीटें मिलने वाली हैं। चाणक्या के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सत्ता में वापसी नहीं हो पाएगी। यहां कांग्रेस को 40 सीटें मिलेंगी जबकि बीजेपी की सीट संख्या 23 तक सिमट आएगी। चाणक्या के एग्जिट पोल के नतीजे टाइम्स नाउ, न्यूज 24 और ईटीवी चैनलों पर दिखाए जा रहे हैं। ये नतीजे आप नीचे के टेबलों में भी देख सकते हैं।

गुजरात: सीटों का अनुमान (चाणक्या)
पार्टी
वोट
2007
वोट
2012(भविष्यवाणी)
सीट
2007
सीट
2012(भविष्वाणी)
बीजेपी
49%
50% ± 3%
117
140 ± (प्लस/माइनस) 11 सीटें
कांग्रेस
38%
35% ± 3%
59
40 ± (प्लस/माइनस) 11 सीटें
अन्य
13%
15% ± 3%
6
2 ± (प्लस/माइनस) 3 सीटें
हिमाचल प्रदेश: सीटों का अनुमान (चाणक्या)
पार्टी
वोट
2007
वोट
2012(भविष्यवाणी)
सीट
2007
सीट
2012(भविष्यवाणी)
कांग्रेस
39%
44 ± 3%
23
40 ± (प्लस/माइनस) 7 सीटें
बीजेपी
44%
39 ± 3%
41
23 ± (प्लस/माइनस7 सीटें
अन्य
17%
17 ± 3%
4
5 ± (प्लस/माइनस) 3 सीटें

बाड़मेर में 45 लाख रूपये की अवेध शराब बरामद

बाड़मेर में 45 लाख रूपये की अवेध शराब बरामद 

ट्रेलर टेंकर में भरी अवेध हरियाणा निर्मित शराब के 703 कार्टन जब्त एक गिरफ्तार

 बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री अर्जुनसिह पुलिस उप अधीक्षक गुड़ामालानी व श्री गौरव अमरावत नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना गुड़ामालानी के निर्देशन पर श्री रावताराम स.उ.नि. मय जाप्ता की गठित टीम द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सोमवार वक्त प्रातः चार बजे  पर मेगा हाईवे पर सरहद आलपुरा के पास नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबन्दी वक्त 5.15 एएम पर बालोतरा की तरफ से आ रहे टेंकर टेलर नम्बर जीजे 12 जेड 1767 आता दिखाई दिया जिसको रूकवाकर चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम अर्जुनराम पुत्र गोरधनराम जाति जाट निवासी चोहटन होना बताया। टेंकर मे भरे माल के बारे मे पुछने पर टेंकर को खाली होना बताया मगर संदिग्ध होने से टेंकर की तलाशी ली गई तो टेंकर के 5 खानो मे अवैध व बिना लाईसेन्स की हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब भरी पाई गई जिसमें ओफीसर सोईस पव्वो के 360 कार्टन, ओफीसर चोईस बोतलो के 145 कार्टन, पार्टी स्पेशल बोतलो के 98 कार्टन व ब्लयू मूड बोतलो के 100 कार्टन इस प्रकार कुल 703 कार्टन में 4116 बोतल 17280 पव्वें अंग्रेजी बरामद कर मुल्जिम अर्जनराम को गिरफतार कर ट्रक को जब्त किया जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में महत्वपूर्ण सफलात प्राप्त की गई। बरामद शराब की अनुमानित किमत करीब 45 लाख रूपये आंकी गई है।