सोमवार, 17 दिसंबर 2012

ट्रक-जीप भिड़ंत में 18 की मौत,7 घायल

ट्रक-जीप भिड़ंत में 18 की मौत,7 घायल
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर थाना क्षेत्र में सोमवार कोे ट्रक और यात्री जीप की आमने सामने की जोरदार भिडंत के दर्दनाक हादसें में 18 लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मैहर थाना क्षेत्र के सरला नगर में सुबह दस बजे करीब विपरीत दिशा से आ रही जीप कोे ट्रक ने सामने से जोरदार टककर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप पूरी तरह से ट्रक में घुसकर चिपक गई।

हादसे की खबर लगने पर घटनास्थल पहुंचे पुलिस बल और अन्य की मदद से दोनों वाहनों को अलग किया गया, तब जाकर मृतकों और घायल कों का पता लगा। घटनास्थल पर ही 12 लोगों ने दम तोड़ दिया था और 13 घायलों को मैहर और सतना जिला मुख्यालय में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इलाज के दौरान 6 घायलों के दम तोड़ देने से मृतकों की संख्या 12से बढ़कर 18 हो गई। मृतको में 11 पुरूष, 4 महिला, 2 बालिका और एक बालक शामिल है। मृतकों में जीप में सवार 16 यात्री शामिल है। इनमें राजा बाबू (50), रामी कोल(48), पुष्पेन्द्र कोरी (3), नीलम कुशवाह (12), रजनी नामदेव (35), वृन्दा कोरी (45), गुहिया बुनकर (32), विश्वभर कोरी (58), कांति कुमार शुक्ला (27), गुलाम रानी मिश्रा (78), हिमांशु गुप्ता (40), चुनकाई प्रजापति (44), और रामकिशोर मिश्रा (35) है। शेष दो मृतकों में इंडिका कार में सवार 35 वष्ाीüय राजेश्वर और 34 वर्षीय रामकिशोर भी शामिल है। मैहर और सतना के शासकीय अस्पताल में सात घायलों का इलाज चल रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह दर्दनाक हादसा ट्रक को ओवर टेक कर रही यात्रियों से भरी जीप के सामने से आ रहे ट्रक से टकरा जाने से हुआ है। ट्रक से टकराने के बाद जीप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर ट्रक से चिपक गई थी। हादसे की भयावता का पता इस बात से पता चलता है कि जीप के चालक और क्लीनर को काफी मशककत के बाद जीप के नीचे से निकाला गया। इसके चलते जीप में बैठे 22 यात्रियों में से 16 मौत का शिकार हो गए। इस हादसे के दौरान पीछे से आ रहा ट्रक भी सामने से आ रही कार से टकरा गया।

जिससे कार में सवार दो लोग की अकाल मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों और मृतकों के शव फंसी हुई जीप से निकालने में मदद की। साथ आसपास के लोगों ने इस काम में काफी सहयोग प्रदान किया। इस दर्दनाक में देढ दर्जन लोगों के मारे जाने से मैहर और सतना जिला मुख्यालय में शोक लहर दौड़ गई। मोहल्लों और चौराहों पर लोग इस हादसे के बारे में जानकारी लेते हुए देखे गए।

राज्य मंत्री राजकुमार को 3 साल की सजा

राज्य मंत्री राजकुमार को 3 साल की सजा

जयपुर। जयपुर की निचली अदालत ने सोमवार को 15 साल पुराने मामले में राजस्थान के चिकित्सा राज्य मंत्री राजकुमार शर्मा को 3 साल सजा सुनाई है। छात्रनेता से मंत्री बने राजकुमार शर्मा को राजकार्य में बाधा पहुंचाने का दोषी पाया गया।

उनके साथ विधायक हनुमान बेनिवाल व विजय देहुड़ा को भी 3-3 साल की सजा सुनाई गई। हालांकि,कोर्ट ने तीनों को जमानत पर रिहा कर दिया है।


3 साल की सजा वाले इस फैसले के खिलाफ राजकुमार शर्मा सहित अन्य के पास ऊपरी अदालत में जाने का विकल्प है। उल्लेखनीय है कि मंत्री पद पर रहते हुए इस मामले में राजकुमार पहले भी जमानत ले चुके हैं।

यह था मामला

राजकार्य में बाधा पहुंचाने का यह मामला 1997 का है। राजकुमार शर्मा उस समय राजस्थान यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत थे। बतौर छात्र नेता उन्होंने महारानी कॉलेज के बाहर पुलिस का रास्ता रोका था।

इस दौरान राजकुमार और अन्य के खिलाफ पुलिस से मारपीट का मामला दर्ज हुआ था। मामले में पिछले 15 साल से सुनवाई चल रही थी। इस दौरान राजकुमार छात्रनेता से राजनेता बने और फिर राज्य सरकार में मंत्री बन गए। मंत्री रहते हुए राजकुमार इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में उपस्थित नहीं हो सके और उन्हें जमानत भी लेनी पड़ी थी।

पाकिस्तानी राजनीतिज्ञ की पत्नी की हत्या

इस्लामाबाद।। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मोटरसाइकल सवार अज्ञात बंदूकधारियों ने राजनीतिज्ञ की पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी।

न्यूज पेपर 'जिओ न्यूज' ने पुलिस के हवाले से बताया कि 2 बंदूकधारियों ने कोटरी के सिकंदराबाद कॉलोनी में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-नवाज) के जिला अध्यक्ष निसार अहमद चांडिया के घर पर दो बंदूकधारियों ने शनिवार रात को हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि हमले में बिलकिस चांडिया की मौत हो गई। गोली उनके सिर में लगी थी। राजनीतिज्ञ ने आपसी रंजिश की बात से इनकार किया है।

रिजर्वेशन में प्रमोशन बिल राज्यसभा से पास

नई दिल्ली।। राज्यसभा में आज प्रमोशन में आरक्षण का रास्ता साफ करने वाले संविधान संशोधन बिल को राज्यसभा ने भारी बहुमत से पास कर दिया है। अब यह बिल मंजूरी के लिए लोकसभा को भेजा जाएगा।

सोमवार को प्रमोशन में रिजर्वेशन बिल पर हुई वोटिंग में बिल के पक्ष में 184 मत पड़े जबकि इसके खिलाफ 8 वोट। उच्च सदन से पास होने के बाद अब यह बिल लोकसभा में पेश किया जाएगा।

समाजवादी पार्टी और शिवसेना पहले ही घोषणा कर चुकी थीं कि वे इस बिल का विरोध करेंगी। बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने इसके समर्थन में विप जारी कर रखा था। मायावती भी इस बिल को पारित करवाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए थीं। ऐसे में 117वें सविंधान संशोधन बिल का राज्यसभा से पारित होना पहले से तय माना जा रहा था।

दरअसल कांग्रेस और बीजेपी का बड़ा तबका अंदरखाने इस बिल के पक्ष में नहीं था। लेकिन दोनों पार्टियां सोशल इंजीनियरिंग की वजह से इसका विरोध करने से परहेज कर रही थीं। ऐसे में आशंका यह भी जताई जा रही थी कि कहीं क्रॉस वोटिंग न हो जाए। मगर, राज्यसभा में यह बिल बिना किसी दिक्कत के पास हो जाने के बाद अब माना जा रहा है कि लोकसभा में भी इसके पास होने में खास कठिनाई नहीं होगी।

केरलः बहन को हवस का शिकार बना दोस्तों से गैंगरेप करवाता रहा भाई

कसरगोड़. केरल में परिजनों द्वारा रेप के मामलों के पर्दाफाश का सिलसिला जारी है। इस बार एक 14 वर्षीय लड़की के साथ उसके सगे भाई और भाई के दोस्तों द्वारा दो साल तक रेप करने का मामला सामना आया है।
केरलः बहन को हवस का शिकार बना दोस्तों से गैंगरेप करवाता रहा भाई
पुलिस के मुताबिक पिछले दो साल के दौरान पीड़ित लड़की को कर्नाटक के कई स्थानों पर ले जाकर बलात्कार किया गया। पुलिस द्वारा लड़की को चार लोगों के साथ होटल में देखकर पूछताछ करने के बाद बलात्कार का यह मामला सामने आया। लड़की से पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस का कहना है कि लड़की के साथ कुछ और लोगों ने भी बलात्कार किया हो सकता है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

पिछले कुछ महीनों में केरल में सगे रिश्तेदारों द्वारा रेप के कई सनसनीखेज मामले सामने आए हैं। एर्नाकुलम में 17 साल की एक लड़की के साथ उसके पिता और अन्य लोग पिछले एक साल से रेप कर रहे थे। वहीं एक 6 साल की बच्ची से पिता ने जबरदस्ती शराब पिलाकर रेप किया। केरल के ही कन्नूर जिले में एक 13 साल की एक लड़की के साथ पिता, भाई और चाचा पिछले दो साल से रेप कर रहे थे।

एग्जिट पोलः गुजरात में मोदी को फिर मिलेगा पूर्ण बहुमत

narendra-modi

नई दिल्ली ।। गुजरात में सोमवार को दूसरे और आखिरी दौर की वोटिंग समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती नतीजों के मुताबिक गुजरात में बीजेपी को एक बार फिर विशाल बहुमत मिलने वाला है। हिमाचल में जरूर कांग्रेस के आने की बात कही गई है।

(हम पाठकों के सामने यह बात साफ कर देना चाहते हैं कि ये नतीजे एग्जिट पोल के हैं जो एक तरह का अनुमान हैं। चुनाव के नतीजे 20 दिसंबर को आएंगे।)

सी वोटर के मुताबिक गुजरात में बीजेपी को इस बार 46 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। एजेंसी के मुताबिक अगर यह अनुमान सही है तो प्रदेश की 182 सीटों में से 124 सीटों पर बीजेपी का कब्जा हो जाएगा। सी वोटर के मुताबिक कांग्रेस को 34 फीसदी वोट मिलने वाले हैं। एक अन्य एजेंसी चाणक्या के एग्जिट पोल मुताबिक तो बीजेपी को 140 सीटें मिलने वाली हैं। चाणक्या के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सत्ता में वापसी नहीं हो पाएगी। यहां कांग्रेस को 40 सीटें मिलेंगी जबकि बीजेपी की सीट संख्या 23 तक सिमट आएगी। चाणक्या के एग्जिट पोल के नतीजे टाइम्स नाउ, न्यूज 24 और ईटीवी चैनलों पर दिखाए जा रहे हैं। ये नतीजे आप नीचे के टेबलों में भी देख सकते हैं।

गुजरात: सीटों का अनुमान (चाणक्या)
पार्टी
वोट
2007
वोट
2012(भविष्यवाणी)
सीट
2007
सीट
2012(भविष्वाणी)
बीजेपी
49%
50% ± 3%
117
140 ± (प्लस/माइनस) 11 सीटें
कांग्रेस
38%
35% ± 3%
59
40 ± (प्लस/माइनस) 11 सीटें
अन्य
13%
15% ± 3%
6
2 ± (प्लस/माइनस) 3 सीटें
हिमाचल प्रदेश: सीटों का अनुमान (चाणक्या)
पार्टी
वोट
2007
वोट
2012(भविष्यवाणी)
सीट
2007
सीट
2012(भविष्यवाणी)
कांग्रेस
39%
44 ± 3%
23
40 ± (प्लस/माइनस) 7 सीटें
बीजेपी
44%
39 ± 3%
41
23 ± (प्लस/माइनस7 सीटें
अन्य
17%
17 ± 3%
4
5 ± (प्लस/माइनस) 3 सीटें

बाड़मेर में 45 लाख रूपये की अवेध शराब बरामद

बाड़मेर में 45 लाख रूपये की अवेध शराब बरामद 

ट्रेलर टेंकर में भरी अवेध हरियाणा निर्मित शराब के 703 कार्टन जब्त एक गिरफ्तार

 बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री अर्जुनसिह पुलिस उप अधीक्षक गुड़ामालानी व श्री गौरव अमरावत नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना गुड़ामालानी के निर्देशन पर श्री रावताराम स.उ.नि. मय जाप्ता की गठित टीम द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सोमवार वक्त प्रातः चार बजे  पर मेगा हाईवे पर सरहद आलपुरा के पास नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबन्दी वक्त 5.15 एएम पर बालोतरा की तरफ से आ रहे टेंकर टेलर नम्बर जीजे 12 जेड 1767 आता दिखाई दिया जिसको रूकवाकर चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम अर्जुनराम पुत्र गोरधनराम जाति जाट निवासी चोहटन होना बताया। टेंकर मे भरे माल के बारे मे पुछने पर टेंकर को खाली होना बताया मगर संदिग्ध होने से टेंकर की तलाशी ली गई तो टेंकर के 5 खानो मे अवैध व बिना लाईसेन्स की हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब भरी पाई गई जिसमें ओफीसर सोईस पव्वो के 360 कार्टन, ओफीसर चोईस बोतलो के 145 कार्टन, पार्टी स्पेशल बोतलो के 98 कार्टन व ब्लयू मूड बोतलो के 100 कार्टन इस प्रकार कुल 703 कार्टन में 4116 बोतल 17280 पव्वें अंग्रेजी बरामद कर मुल्जिम अर्जनराम को गिरफतार कर ट्रक को जब्त किया जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में महत्वपूर्ण सफलात प्राप्त की गई। बरामद शराब की अनुमानित किमत करीब 45 लाख रूपये आंकी गई है।

बाड़मेर प्रशासन से ...आज की खबरें

बाड़मेर प्रशासन से ...आज की खबरें 

गणतन्त्र दिवस हशोर्ल्लास के साथ मनाया जाएगा 

बाडमेर, 17 दिसम्बर। गणतन्त्र दिवस (26 जनवरी,2013) के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर सोमवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर पुरोहित ने कहा कि प्रतिवशर की भांति इस वशर भी गणतन्त्र दिवस हशर और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होने कहा कि इस मौके पर राश्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्होने बताया कि गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर भाहर के मुख्य स्थानों, चौराहों एवं सरकारी भवनों पर आकशर्क रोानी की व्यवस्था की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रमों के दौरान निकाली जाने वाली झांकियो तथा सांयकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होने झांकियों में जिले के विकास कार्यो तथा उपलब्धियों को समाहित करते हुए आकशर्क झांकियां निकालने तथा उनके भाीशर्क एवं वाहनों की आवयकता के बारे में 19 जनवरी तक जिला रसद अधिकारी कार्यालय को सूचना भिजवाने के निर्दो दिए। इस दौरान दोपहर में आयोजित होने वाले खेलकूद के कार्यक्रमों पर भी चर्चा की।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर पुरोहित ने गणतन्त्र दिवस पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों तथा व्यवस्थाओं आदि पर विस्तार पूर्वक विचार विमार पचात संबंधित अधिकारियों को सौपी गई जिम्मेदारी को निश्ठापूर्वक पूर्ण करने के निर्दो दिए। उन्होने कहा कि प्रास्ति पत्रों के लिए प्रस्ताव निर्धारित समय पर भिजवाए जाए।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह मीणा, उपखण्ड अधिकारी विनीता सिंह जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया, जिला िक्षा अधिकारी (मा.) गोरधनसिंह पंजाबी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक 20 को 

बाडमेर, 17 दिसम्बर। जिला परिशद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर भानु प्रका एटूरू की अध्यक्षता में 20 दिसम्बर को दोपहर 12.00 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि उक्त बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं की माह नवम्बर तक की वितीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा के अलावा भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों की प्रगति, मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना, इन्दिरा आवास योजना, महानरेगा, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम सहित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।
राश्ट्रीय पोशाहार कार्यक्रम 

जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक 20 को


बाडमेर, 17 दिसम्बर। राश्ट्रीय पोशाहार कार्यक्रम के कि्रयान्वयन एवं समीक्षा हेतु गठित जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक जिला कलेक्टर भानु प्रका एटूरू की अध्यक्षता में 20 दिसम्बर को प्रातः 10.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

0-

विदेशी पर्यटको के साथ लपकागिरी करते चार लपके गिरफतार

विदेशी पर्यटको के साथ लपकागिरी करते चार लपके गिरफतार 

 जैसलमेर पर्यटक सिजन एवं आगामी नये साल को जैसलमेर शहर में पर्यटको की भीडभाड को देखते हुए ममता राहुल पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार रामसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक एवं शायरसिंह वृताधिकारी जैसलमेर के द्वारा लपको के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देशो के तहत सोमवार को वीरेन्द्रिंसह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर एवं शैतानसिंह सउनि प्रभारी पर्यटन सहायता बल के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता एवं पर्यटन सहायता बल में तैनात हैड कानि0 गणपतसिंह, कानि0 देवेन्द्रसिंह, जालमसिंह, भंवरसिंह एवं हेमेन्द्र द्वारा अलगअलग समय में किला उपर, जैन मंदिर, गोपा चौक इत्यादि जगहों पर विदेशी पर्यटकों के साथ लपका गिरी करते 1. जुगताराम पुत्र सांवलाराम जाति मेघवाल नि0 कुछड़ी, 2. महेन्द्रसिंह पुत्र घनश्यामसिंह हजुरी नि0 तालरिया पाड़ा जैसलमेर, 3. राणेखां पुत्र ईमामखां जाति मैरासी नि0 गफूर भटठा जैसलमेर 4. उदयदान पुत्र श्री दुर्गदान चारण नि0 सिंयाधा पु0था0 शेरग़ हाल पुलिस लाईन कच्ची बस्ती जैसलमेर को पर्यटन अधिनियम 2010 के तहत गिरफतार किया गया।

जयपुर जंक्शन पर दिखेगी महिला कुली

जयपुर जंक्शन पर दिखेगी महिला कुली

जयपुर। हर क्षेत्र में अपना स्थान बनाने वाली महिलाएं अब एक नए रोजगार की ओर कदम बढ़ाने जा रही हैं। इसी कड़ी में अब जल्द ही जयपुर जंक्शन पर प्रदेश की पहली महिला कुली नजर आएगी। जानकारी के अनुसार एक महिला ने अपने पति की मौत के बाद उसके स्थान पर कुली का काम करने के लिए आवेदन किया है।

नियमानुसार कार्रवाई करते हुए रेलवे प्रशासन ने महिला को कुली का लाइसेंस पोट्र्स जारी करने की कवायद शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जयपुर जंक्शन पर कार्यरत बिल्ला नंबर 15 कुली महादेव प्रसाद का देहांत बीते मार्च माह में हो गया। महादेव की मौत के बाद उसकी पत्नी मंजु देवी के सामने अपने दो बच्चों के लालन पालन का संकट खड़ा हो गया।

हालांकि मंजु देवी ने पुनर्विवाह कर लिया है, लेकिन फिर भी वह आत्मनिर्भर बनना चाहती है। रेल प्रशासन ने मंजु देवी का मेडिकल करवा लिया है। एक सीनियर डिविजनल मेडिकल ऑफिसर ने उक्त महिला को कुली का कार्य करने के लिए फिट मानते हुए फिटनेस सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया है। जयपुर मंडल दस्तावेज प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही उसे लाइसेंस पोट्र्स जारी करेगा।

उदयपुर में छात्रों के बीच खूनी खेल,एक मरा

उदयपुर में छात्रों के बीच खूनी खेल,एक मरा
उदयपुर। शहर के दो कॉलेजों के छात्र गुट आपस में भिड़ गए। एक गुट ने दूसरे पक्ष के छात्रों पर चाकूओं से हमला कर दिया। इसमें एक छात्र की मौत हो गई,जबकि तीन अन्य घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार कॉमर्स कॉलेज और एमबी कॉलेज के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर शनिवार को झगड़ा हो गया था। हालांकि समझा बूझाकर मामला शांत करा दिया गया। लेकिन सोमवार को दोनों गुट के छात्र जब थड़ी पर चाय पी रहे थे,इसी दौरान किसी बात को लेकर फिर झगड़ा शुरू हो गया।

एक गुट ने दूसरे पक्ष के छात्रों पर चाकूओं से हमला कर दिया। इसमें एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जयपाल सिंह पाली जिले के पदमपुरा गांव का निवासी था। वह यहां एमबी कॉलेज के प्रथम वर्ष का छात्र था। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से पास के कॉलेजों में छुट्टी करा दी। कॉलेज और अस्पताल में पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया है।

सच्चाई पसंद नहीं हें गहलोत ...

सच्चाई पसंद नहीं हें गहलोत ...


राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने फेसबुक पर आपका मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नामक पेज बना रखा हें जिसमे दावा किया गया थी की जनता के लिए बनाया हें ,...मगर हमने तीन चार समस्याए ,भरष्टाचार सम्बंधित पोस्ट उन्हें डाली तो हमें ब्लोक कर दिया ...चमचागिरी और लोकप्रियता ऐसे नहीं मिलती अशोकजी जनता की बात चाहे कड़वी हो आपको सुनानी पड़ेगी ..हमें ब्लोक करने से आपकी लोक प्रियता नहीं बढ़ेगी लोक प्रियता जनता की समस्याओ के समाधान से होगी ..आपकी पोस्टो को आँखे मूँद कर लाईक करे या आपकी शान में लिखे वो आपके हितेषी नहीं हो सकते .खरी खरी भी सुन कर उस पर मनन करना चाहिए ........तभी जनता आपकी सुनेगी ...

बीयर के तीन कार्टन जब्त,युवक गिरफ्तार

बीयर के तीन कार्टन जब्त,युवक गिरफ्तार

पोकरण। पुलिस ने रविवार शाम जैसलमेर रोड पर एक निजी बस को रूकवाकर उसमें सवार एक व्यक्ति के कब्जे से तीन कार्टन अवैध बीयर बरामद कर उसे गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया कि थानाधिकारी रमेशकुमार शर्मा ने   मुखबिर की सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक श्रवणकुमार के नेतृत्व में सिपाही भाईराम मीणा, सुभाषचंद्र विश्Aोई, जितेन्द्रसिंह, सवाईसिंह भाटी, मूलचंद ने पोकरण से जैसलमेर की तरफ जा रही एक निजी बस को रूकवाया तथा उसकी तलाशी ली, तो बस की पीछे की सीटों पर तीन कार्टन में अवैध बीयर रखी हुई थी। पूछताछ करने पर रतन की बस्सी निवासी शिवसिंह पुत्र हाथीसिंह ने बताया कि यह बीयर के कार्टन उसके है।

जब पुलिस ने लाइसेंस के बारे में पूछताछ की, तो उसके पास इस तरह का कोई लाइसेंस नहीं पाया गया। जिस पर पुलिस ने उसे अवैध शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार कर कार्टन में रखी बीयर की 36 बोतलें जब्त की।  

चलती बस में लड़की से गैंगरेप, बॉयफ्रैंड सहित फेंका बाहर


दिल्ली. दिल्ली के वसंत विहार इलाके में रविवार देर रात चलती वाइट लाइन बस में एक लड़की के साथ गैंगरेप हुआ है।
 

रेप के बाद उसके बॉयफ्रैंड और लड़की को चलती बस से फेंक दिया गया। लड़की को गंभीर चोट आयी है जबकि, लड़का भी घायल हुआ है। लड़की फिलहाल एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती है।


घटना 12 से 1 बजे रात के बीच हुई बताई जाती है। लड़की अपने बॉयफ्रैंड के साथ वाइट लाइन बस में सवार थी। लड़की के साथ गैंगरेप किया गया और वसंत विहार इलाके में लड़की को उसके बॉयफ्रैंड सहित चलती बस से बाहर फेंक दिया गया।


घटना में लड़की को गंभीर चोट आई जबकि, लड़का किसी तरह उसे अस्पताल तक ले गया। मामला पुलिस के प्रकाश में आ चुका है। फ़िलहाल किसी के गिरफ्तार होने की सूचना नहीं है।

कनॉट प्लेस में ताबड़तोड़ फायरिंग, सीसीटीवी कैमरे फेल



नई दिल्ली. दिल्ली का दिल माना जाने वाला कनॉट प्लेस रविवार तड़के हुई फायरिंग की वारदात से थर्रा उठा। शराब के नशे में धुत युवकों द्वारा अंजाम दी गई इस वारदात में एक वेटर को निशाना बनाया गया। वेटर का कसूर बस इतना था कि उसने नशे में चूर इन युवकों का झूठा खाना खाने से इंकार कर दिया था।

कनॉट प्लेस में ताबड़तोड़ फायरिंग, सीसीटीवी कैमरे फेल 

गनीमत है कि गोली किसी को नहीं लगी। लेकिन कनॉट प्लेस जैसे अति सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में बदमाशों ने करीब छह राउंड गोलियां चलाईं। बीट कांस्टेबल और स्थानीय लोगों की मदद से एक बदमाश पकड़ा गया, जबकि उसके दो साथी फरार होने में सफल रहे।


पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी की पहचान उत्तम नगर निवासी राजेश (25) के रूप में हुई। उसके पास से घटना में प्रयुक्त .32 बोर पिस्तौल दो राउंड गोलियां बरामद हुई हैं। घटना स्थल से पुलिस ने उस सेंट्रो कार को भी जब्त कर लिया गया है जिसमें सवार होकर तीनों बदमाश आए थे। राजेश उत्तम नगर में जिम चलाने के साथ-साथ साप्ताहिक बाजारों में छोले-भटूरे की रेहड़ी लगाता है।
 दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि यह वारदात कनॉट प्लेस स्थित शिवाजी स्टेडियम के पास बने जैन ढाबे पर सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई। सेंट्रो कार में सवार राजेश अपने दो साथी नीरज और साहिल के साथ ढाबे पर खाना खाने के लिए आया था। ढाबे के मालिक राज किशोर पांडे ने बताया कि आर्डर पर खाना मुहैया कराने के बाद वहां मौजूद कर्मी ढाबे की साफ-सफाई में लगे थे। तीनों नशे में धुत बदमाश ढाबे के कर्मचारी मोनू को उनके खाने की प्लेट में मौजूद झूठा खाना खाने को कहने लगे। मोनू इंकार करने पर तीनों भड़क उठे और उन्होंने पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव के लिए ढाबे के अन्य कर्मचारी वहां आ गए। भीड़ बढ़ती देख राजेश ने जेब से पिस्तौल निकाली और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। लेकिन गोली किसी को नहीं लगी। पुलिस के मुताबिक फायरिंग की आवाज काफी दूर तक सुनी गई। गोली की आवाज सुनकर घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित बीट कांस्टेबल धर्मवीर भी वहां आ गया और स्थानीय लोगों की मदद से उसने राजेश को धर दबोचा। इस दौरान उसके साथ नीरज और साहिल मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस के तीनों ने शराब पी थी या नहीं इसकी पुष्टि राजेश की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। हालांकि कार के अंदर नमकीन आदि मिलने की पुष्टि पुलिस ने की है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या के प्रयास) और आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस राजेश के दो फरार साथियों की तलाश कर रही है।