ट्रक-जीप भिड़ंत में 18 की मौत,7 घायल
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर थाना क्षेत्र में सोमवार कोे ट्रक और यात्री जीप की आमने सामने की जोरदार भिडंत के दर्दनाक हादसें में 18 लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मैहर थाना क्षेत्र के सरला नगर में सुबह दस बजे करीब विपरीत दिशा से आ रही जीप कोे ट्रक ने सामने से जोरदार टककर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप पूरी तरह से ट्रक में घुसकर चिपक गई।
हादसे की खबर लगने पर घटनास्थल पहुंचे पुलिस बल और अन्य की मदद से दोनों वाहनों को अलग किया गया, तब जाकर मृतकों और घायल कों का पता लगा। घटनास्थल पर ही 12 लोगों ने दम तोड़ दिया था और 13 घायलों को मैहर और सतना जिला मुख्यालय में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इलाज के दौरान 6 घायलों के दम तोड़ देने से मृतकों की संख्या 12से बढ़कर 18 हो गई। मृतको में 11 पुरूष, 4 महिला, 2 बालिका और एक बालक शामिल है। मृतकों में जीप में सवार 16 यात्री शामिल है। इनमें राजा बाबू (50), रामी कोल(48), पुष्पेन्द्र कोरी (3), नीलम कुशवाह (12), रजनी नामदेव (35), वृन्दा कोरी (45), गुहिया बुनकर (32), विश्वभर कोरी (58), कांति कुमार शुक्ला (27), गुलाम रानी मिश्रा (78), हिमांशु गुप्ता (40), चुनकाई प्रजापति (44), और रामकिशोर मिश्रा (35) है। शेष दो मृतकों में इंडिका कार में सवार 35 वष्ाीüय राजेश्वर और 34 वर्षीय रामकिशोर भी शामिल है। मैहर और सतना के शासकीय अस्पताल में सात घायलों का इलाज चल रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह दर्दनाक हादसा ट्रक को ओवर टेक कर रही यात्रियों से भरी जीप के सामने से आ रहे ट्रक से टकरा जाने से हुआ है। ट्रक से टकराने के बाद जीप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर ट्रक से चिपक गई थी। हादसे की भयावता का पता इस बात से पता चलता है कि जीप के चालक और क्लीनर को काफी मशककत के बाद जीप के नीचे से निकाला गया। इसके चलते जीप में बैठे 22 यात्रियों में से 16 मौत का शिकार हो गए। इस हादसे के दौरान पीछे से आ रहा ट्रक भी सामने से आ रही कार से टकरा गया।
जिससे कार में सवार दो लोग की अकाल मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों और मृतकों के शव फंसी हुई जीप से निकालने में मदद की। साथ आसपास के लोगों ने इस काम में काफी सहयोग प्रदान किया। इस दर्दनाक में देढ दर्जन लोगों के मारे जाने से मैहर और सतना जिला मुख्यालय में शोक लहर दौड़ गई। मोहल्लों और चौराहों पर लोग इस हादसे के बारे में जानकारी लेते हुए देखे गए।
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर थाना क्षेत्र में सोमवार कोे ट्रक और यात्री जीप की आमने सामने की जोरदार भिडंत के दर्दनाक हादसें में 18 लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मैहर थाना क्षेत्र के सरला नगर में सुबह दस बजे करीब विपरीत दिशा से आ रही जीप कोे ट्रक ने सामने से जोरदार टककर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप पूरी तरह से ट्रक में घुसकर चिपक गई।
हादसे की खबर लगने पर घटनास्थल पहुंचे पुलिस बल और अन्य की मदद से दोनों वाहनों को अलग किया गया, तब जाकर मृतकों और घायल कों का पता लगा। घटनास्थल पर ही 12 लोगों ने दम तोड़ दिया था और 13 घायलों को मैहर और सतना जिला मुख्यालय में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इलाज के दौरान 6 घायलों के दम तोड़ देने से मृतकों की संख्या 12से बढ़कर 18 हो गई। मृतको में 11 पुरूष, 4 महिला, 2 बालिका और एक बालक शामिल है। मृतकों में जीप में सवार 16 यात्री शामिल है। इनमें राजा बाबू (50), रामी कोल(48), पुष्पेन्द्र कोरी (3), नीलम कुशवाह (12), रजनी नामदेव (35), वृन्दा कोरी (45), गुहिया बुनकर (32), विश्वभर कोरी (58), कांति कुमार शुक्ला (27), गुलाम रानी मिश्रा (78), हिमांशु गुप्ता (40), चुनकाई प्रजापति (44), और रामकिशोर मिश्रा (35) है। शेष दो मृतकों में इंडिका कार में सवार 35 वष्ाीüय राजेश्वर और 34 वर्षीय रामकिशोर भी शामिल है। मैहर और सतना के शासकीय अस्पताल में सात घायलों का इलाज चल रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह दर्दनाक हादसा ट्रक को ओवर टेक कर रही यात्रियों से भरी जीप के सामने से आ रहे ट्रक से टकरा जाने से हुआ है। ट्रक से टकराने के बाद जीप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर ट्रक से चिपक गई थी। हादसे की भयावता का पता इस बात से पता चलता है कि जीप के चालक और क्लीनर को काफी मशककत के बाद जीप के नीचे से निकाला गया। इसके चलते जीप में बैठे 22 यात्रियों में से 16 मौत का शिकार हो गए। इस हादसे के दौरान पीछे से आ रहा ट्रक भी सामने से आ रही कार से टकरा गया।
जिससे कार में सवार दो लोग की अकाल मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों और मृतकों के शव फंसी हुई जीप से निकालने में मदद की। साथ आसपास के लोगों ने इस काम में काफी सहयोग प्रदान किया। इस दर्दनाक में देढ दर्जन लोगों के मारे जाने से मैहर और सतना जिला मुख्यालय में शोक लहर दौड़ गई। मोहल्लों और चौराहों पर लोग इस हादसे के बारे में जानकारी लेते हुए देखे गए।