शनिवार, 15 दिसंबर 2012

बैंक मैनेजर ने पंखे से फंदा लगाकर की आत्महत्या



बैंक मैनेजर ने पंखे से फंदा लगाकर की आत्महत्या



बाड़मेर शहर के गांधी चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ मैनेजर ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी ईह लीला समाप्त कर दी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को मोर्चरी ले जाया गया। इस आशय की सूचना परिजनों को दी गई। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बैंक मैनेजर बीते कई दिनों से मानसिक तनाव में थे। उनके साथ एक अन्य बैंक का अधिकारी भी रहता था।

पुलिस ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ मैनेजर शीतल चंद जैन निवासी उदयपुर ने सरदारपुरा में स्थित किराए के मकान में पंखे के हुक से फंदा लगाकर आत्महत्या की। अन्य बैंक में कार्यरत अधिकारी ने बताया कि वह उसके साथ रहता है। शुक्रवार सुबह दस बजे वह बैंक के लिए रवाना हुआ तो जैन ने कहा कि मेरी तबियत ठीक नहीं है। मैं अभी आराम कर रहा हूं, आप चले जाओ। इस पर सहकर्मी बैंक चला गया। शाम सात बजे वह बैंक से मकान लौटा तो कमरे में अंधेरा पसरा था। इस पर उसने पहले आवाज लगाई, लेकिन जवाब नहीं मिला। इस पर कमरे के अंदर जाकर लाइट ऑन की तो मैनेजर जैन पंखे के हुक से लटक रहे थे। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और बाद में मोर्चरी ले गए। जहां पर परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।
मानसिक तनाव थे मैनेजर 

बैंक ऑफ बड़ौदा में चीफ मैनेजर पद पर कार्यरत शीतल चंद बीते कई दिनों से मानसिक तनाव में थे। सहकर्मी ने बताया कि उनका यहां मन नहीं लग रहा था। बैंक या घरेलू मामले को लेकर खामोश रहते थे। पुलिस ने बताया कि कमरे में नींद की गोलियां भी मिली है। 

तीन माह पहले हुआ था प्रमोशन 

चीफ मैनेजर पद पर शीतल चंद का तीन माह पहले प्रमोशन हुआ था। इसके बाद पहली पोस्टिंग बाड़मेर स्थित बैंक में हुई थी। कुछ समय बाद ही प्रेशर के चलते उन्होंने अपना इस्तीफा भी पेश किया था, मगर बैंक प्रशासन ने स्वीकार नहीं किया। 

भारत-पाक के बीच सरल वीजा समझौता लागू


भारत-पाक के बीच सरल वीजा समझौता लागू


६५ साल वालों को तुरंत मिलेगा पाक का वीजा

व्यवसायियों को मल्टीपल एंट्री और रिपोर्टिंग-फ्री वीजा मिलेगा

नई दिल्ली  भारत-पाकिस्तान के बीच मल्टीपल एंट्री व व्यवसायियों के लिए आसान वीजा व्यवस्था वाले नए समझौते को शुक्रवार को लागू करने की घोषणा की गई। इस मौके पर भारत के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे व पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक मौजूद थे। 15 जनवरी से 65 साल की उम्र वालों को पहुंचते ही वीजा मिलेगा। व्यवसायियों को मल्टीपल एंट्री और रिपोर्टिंग-फ्री वीजा मिलेगा। इस पर वे पांच शहरों की यात्रा कर सकेंगे। पहले यह तीन शहर तक सीमित था।
समझौते में प्रावधान

> 50 लाख (पाकिस्तानी रु.) की आय या तीन करोड़ (पाकिस्तानी रु.) सालाना कारोबार वाले व्यवसायियों को पुलिस जांच की जरूरत नहीं।

> अटारी/वाघा के जरिए पैदल प्रवेश नहीं हुआ होगा तो यहां से पैदल बाहर निकलने की छूट भी नहीं।

> 15 मार्च से 30 दिन के लिए ग्रुप टूरिस्ट वीजा जारी होगा। यह कम से कम दस और अधिकतम 50 सैलानियों के समूह के लिए होगा।

> अपवाद मामलों में दो साल का वीजा मिलेगा। पहले यह अवधि एक साल की थी। यह 65 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों या ऐसे एक देश के नागरिक को जिसने दूसरे देश के नागरिक से विवाह किया हो।



ऐसे युगल के 12 साल से कम आयु के बच्चों को भी यह वीजा दिया जाएगा।

छात्रा से छेड़छाड़ करते गिरफ्तार

छात्रा से छेड़छाड़ करते गिरफ्तार

चौहटन। चौहटन पुलिस ने ऑपरेशन रोमियो के तहत छात्रा के साथ छेड़छाड़ करते हुए भजनलाल पुत्र बींजाराम को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि छेड़छाड़ एवं अश्लील हरकतों की घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस महानिदेशक जोधपुर के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर ऑपरेशन रोमियो चलाया जा रहा है। शुक्रवार को हेड कांस्टेबल हिन्दूसिंह ने स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ एवं अश्लील हरकतें करते हुए भजनलाल पुत्र बींजाराम निवासी खारिया राठौड़ान को गिरफ्तार किया।

मुनाबाव-खोखरापार बस पर नियमों का "पावर ब्रेक

मुनाबाव-खोखरापार बस पर नियमों का "पावर ब्रेक

बाड़मेर। मुनाबाव-खोखरापार रेल मार्ग के बाद इस रास्ते भारत-पाक के बीच बस सेवा शुरू करने पर भारत की ओर से नियमों का "पॉवर ब्रेक" लगा हुआ है। हालांकि यह बस सेवा शुरू करने में भारत एक वर्ष से प्रयासरत है तथा इसके लिए पाक भी कवायद कर चुका है। भारत ने गत वर्ष अक्टूबर में मुनाबाव और खोखरापार के बीच बस सेवा शुरू करने का प्रस्ताव रखा था।

इस वर्ष सितम्बर में इस्लामाबाद में इस प्रस्ताव पर पाकिस्तान ने हामी भरी। 21 सितम्बर को दोनों देशों के बीच वाणिज्य सचिवों के स्तर की बैठक में यहां से सड़क मार्ग के जरिये व्यवसायिक संबंधों की बहाली पर सहमति व्यक्त की गई। भारत के वाणिज्य सचिव एसआर राव और पाक के वाणिज्य सचिव मुनीर कुरैशी के नेतृत्व में हुई बैठक में दोनों देशों ने इस दिशा में तेजी से कार्य करने के लिए एक कार्यकारी दल भी गठित किया।

प्रयास जारी है
इन नियमों में संशोधन के लिए उच्च स्तरीय प्रयास जारी है। उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच प्रगाढ़ रिश्तों की बहाली के लिए इस बस सेवा की राह में आ रहे इन नियमों के रोड़े शीघ्र हटेंगे। -हरीश चौधरी, सांसद, बाड़मेर

नियमों का अड़ंगा
भारत और पाक के बीच बस सेवा शुरू करने में नियम का बड़ा अड़ंगा लगा हुआ है। बाड़मेर जिले में नेशनल हाइवे 15 के पश्चिम दिशा में विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध है। विदेशी नागरिक प्रतिबंधित क्षेत्र अधिनियम 1958 जिले में 16 फरवरी 1988 को लागू हुआ। दूसरे नियम दाण्डिक विधि संशोधित अधिनियम 1961 के तहत सीमावर्ती थाना क्षेत्रों को अधिसूचित कर रखा है। इसके तहत इस क्षेत्र के अलावा किसी भी भारतीय अथवा विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर रोक है। इस क्षेत्र में प्रवेश के लिए सम्बन्घित मजिस्टे्रट की अनुमति आवश्यक है।

थार एक्सप्रेस में रियायत
भारत और पाक के बीच मुनाबाव-खोखरापार के बीच चलने वाली साप्ताहिक रेल इस नियमों से परे है। हालांकि थार से पाक जाने वाले यात्री को जोधपुर से बैठना पड़ता है और पाक से आने वाले यात्री को मुनाबाव में उतरने की अनुमति नहीं है। मुनाबाव से रवाना होकर थार एक्सप्रेस सीधे जोधपुर पहुंचकर ही रूकती है।

सीरियल किलर को 240 वर्षो की जेल

सीरियल किलर को 240 वर्षो की जेल

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको में न्यायालय ने छह महिलाओं की हत्या के दोषी सीरियल किलर को 240 वर्षो की जेल की सजा सुनाई है। राज्य के अटार्नी जनरल कार्यालय ने समाचार एजेंसी ईएफई को बताया कि सीजर अरमांडो लिब्राडो लेगोरेटा को प्रत्येक हत्या के लिए 40 वर्षो की सजा सुनाई गई है।

एक सूत्र ने बताया कि पीडितों के परिवारों द्वारा दायर मुकदमे का फैसला सुनाते हुए न्यायालय ने लेगोरेटा को 20,012 डॉलर का जुर्माना भी किया है। इसके अलावा उसे मुआवजे के तौर पर 44,547 डॉलर की अतिरिक्त राशि का भुगतान भी करना होगा। लेगोरेटा (29) को इसी वर्ष फरवरी में फरार हो जाने के बाद तीन मार्च को दोबारा पकड़ लिया गया था।

उसने सिटी बस चालक के तौर पर काम करते हुए पहले पीडितों का विश्वास जीता और बाद में उनकी हत्या कर दी। लेगोरेटा ने दोबारा से गिरफ्तारी के बाद स्वीकार कर लिया था कि उसने जिन भी महिलाओं का बलात्कार किया, वे सभी युवा थी और उसने बाद में पुलिस में रपट के डर के कारण उनकी हत्या कर दी।

नाबालिगों ने करा 16 साल की छात्रा से रेप

नाबालिगों ने करा 16 साल की छात्रा से रेप

पणजी। मडगाव पुलिस ने एक 16 वर्षीय स्कूल छात्रा के साथ बलात्कार के मामले में एक अवयस्क लड़के को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार लड़की की मां ने शिकायत दर्ज कराई है कि लड़की अवयस्क लड़के के साथ फिल्म देखने गई थी और फिल्म के मध्यान के समय लड़के ने शौच गृह में लड़की के साथ कथितरूप से बलात्कार किया।

इसके बाद लड़का पीडिता के साथ केटीसी बस स्टैंड तक गया और अपने एक दोस्त को भी वहीं बुला लिया और दोनों ने उस लड़की को एक सूनसान स्थान पर ले गए और वहां दोस्त ने लड़की के साथ बलात्कार किया।

इस दौरान लड़की के साथ फिल्म देखने गए लड़के ने उसकी तस्वीर अपने मोबाइल में ले ली। घर पहुंचने पर लड़की ने अपनी मां को इस संबंध में सारी जानकारी दे दी जानकारी मिलने के बाद मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 376 और गोवा बालकानून की धारा 8 के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस दूसरे दोस्त की तलाश कर रही है।

अमरीका के स्कूल में गोलीबारी,27 मरे

अमरीका के स्कूल में गोलीबारी,27 मरे

वाशिंगटन। अमरीका के कनेक्टीकट राज्य स्थित न्यूटाउन के स्कूल में एक हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। शुरूआती आंकड़ों के अनुसार गोलीबारी में 18 बच्चे और दो कर्मचारियों समेत नौ अन्य लोग मारे गए। गवर्नर डेनेल मैलो के प्रवक्ता एंड्रयू डोबा ने कहा कि गवर्नर हालात पर नजर रखे हुए हैं और राज्य पुलिस के साथ लगातार संपर्क में हैं। संघीय और लोकल अधिकारी भी चौकस हैं।

घटना अमरीकी समयानुसार सुबह 10.40 बजे की है। मृतकों में कुछ शिक्षक भी शामिल हैं। बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हमलावर के पास 4 बन्दूकें थी। पुलिस गोलीबारी में उसकी मौत होने की खबर है। एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। अमरीका में पिछले कुछ महीनों के दौरान अमरीकी विद्यालयों में गोलीबारी की यह तीसरी बड़ी घटना है।

चौथी कक्षा तक के हैं बच्चे

न्यूटाउन के सेंडी हुक प्राथमिक स्कूल में चौथी कक्षा तक के 600 बच्चे पढ़ते हैं। सूचना मिलते ही बच्चों के माता पिता स्कूल की ओर भागे। घटना के बाद इलाके के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। सीबीएस न्यूज के अनुसार हमले में कुछ बाहरी लोग भी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि स्कूल के एक क्लासरूम में गोलीबारी की गई। हादसे की जो तस्वीरें जारी की गईं हैं, उनमें दिखाया गया है कि कैसे बहुत सारे बच्चे एक जगह पर जमा होकर बिलख रहे हैं। टीचर्स बच्चों को हमले वाली जगह से दूर ले गए हैं। स्कूल और लोकल इमरजेंसी अधिकारी बच्चों को उनके पैरंट्स तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया...
एक बालिका ने बताया "मैं घटना के समय स्कूल के जिम में थी। अचानक गोलियों की आवाज सुनी। एक पुलिस अधिकारी आया और हमें बाहर जाने को कहा। मैंने कई राउंड फायरिंग सुनी।"

शुक्रवार, 14 दिसंबर 2012

4 बीबीयों व 10 बच्चों के चलते अरेस्ट

4 बीबीयों व 10 बच्चों के चलते अरेस्ट

बीजिंग। एक चीनी अधिकारी को जाली विवाह प्रमाणपत्र रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में पता चला है कि इस अधिकारी की चार पत्नियां और 10 बच्चे हैं, जबकि चीन में बहुविवाह एवं एक से अधिक बच्चे पैदा करना गैरकानूनी है।
शुक्रवार को ताईयुआन शहर की जियाओडियन जिला पीपुल्स कांग्रेस के डिप्टी तथा जिकुआन गांव के प्रधान ली जुनवेन (43) को कथित तौर पर जाली विवाह प्रमाणपत्र रखने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

घोषणा में कहा गया है कि अवैध तरीके से बच्चों के नाम पर आवास का पंजीकरण कराने में ली की मदद करने के लिए 14 अधिकारी जिम्मेदार हैं तथा उसकी विधायी योग्यता की समुचित जांच करने में विफल रहे हैं, इसलिए उन्हें चेतावनी दी गई है तथा पदावनत कर दिया गया है।

इन अधिकारियों में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की जिवेनझुआंग शहर इकाई के सचिव, टाउनशिप पुलिस स्टेशन के प्रमुख तथा परिवार कल्याण प्रभारी कई अधिकारी शामिल हैं। चीनी विवाह कानून के अनुसार, वहां बहुविवाह और एक से अधिक बच्चे पैदा करना वर्जित है। दूसरा बच्चा पैदा करने की अनुमति केवल विशेष परिस्थितियों में ही दी जा सकती है।

इस वर्ष मई में पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत में दूसरा बच्चा पैदा करने वाले एक दम्पति पर 10.3 लाख युआन (206,677 डॉलर) का जुर्माना लगाया गया था। ली का विवाह हू योंगजियान के साथ 1989 में हुआ था, जिससे चार बच्चे हुए थे। ली ने और तीन विवाह किए। बाद की तीनों पत्नियों से उसके छह बच्चे हुए। चार में से एक पत्नी के नाम मकान का पंजीकरण कराने के लिए उसने जाली विवाह प्रमाणपत्र का इस्तेमाल किया।

परिवार कल्याण नियमों के तहत एक से अधिक विवाह से उत्पन्न बच्चे के नाम से मकान का पंजीकरण नहीं किया जा सकता।ली ने हालांकि जालसाली कर अपने नौ बच्चों के नाम से आवासीय प्रमाणपत्र बनवा रखे हैं।

मोदी के काफिले में शामिल बस खाई में गिरी, 10 पुलिसकर्मियों की मौत

 10 Police Killed As Bus Falls In Gorge In Gujarat
मोदी के काफिले में शामिल बस खाई में गिरी, 10 पुलिसकर्मियों की मौत

 
अहमदाबाद। अभी-अभी खबर आ रही है नरेन्‍द्र मोदी के चुनावी काफिले में शामिल एक बस हादसे का शिकार हो गई है। गहरे खाई में गिरने से 10 पुलिस वालों की मौत हो गई है जिसमें कुछ महिला कांस्‍टेबिल भी शामिल हैं। यह हादसा उस वक्‍त हुआ जब बस मुख्‍यमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के चुनावी रैली से वापस लौट रही थी। सूचना मिलते ही मौके पर बचाव दल पहुंच गया और शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिये भेज दिया गया। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यह घटना गुजरात के लिम्‍बडी इलाके की है। दोहाद में मोदी की चुनावी रैली थी। रैली के बाद यह बस वापस लौट रही थी। सूत्रों ने बताया कि बस के चालक को अचानक दिल का दौरा पड़ गया और बस अनियंत्रित हो गयी। अनियंत्रित होकर बस गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही बचाव दल और स्‍थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गये। सभी पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला गया और उन्‍हें अस्‍पताल भेजा गया जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि मरने वाले पुलिसवालों में महिला कांस्‍टेबिल भी हैं।

 

मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव को 'नागिन' ने दिखाया फन!

मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव को 'नागिन' ने दिखाया फन!Uttar Pradesh Nagin Gang Warns Akhilesh Over Increasing Rape Case  
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में बढ़ रही बलात्कार की घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए नवोदित महिला संगठन ‘नागिन गैंग' की चीफ कमांडर शीलू निषाद ने समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव को उनका चुनावी वादा "बलात्कार पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाया जाएगा" याद दिलाते हुए कहा कि ‘सपा अध्यक्ष को झूठा चुनावी वादा करने के लिए महिलाओं से माफी मांगना चाहिए।' नागिन गैंग की मुखिया शीलू निषाद इस समय एक दलित छात्रा के साथ हुई रेप की घटना के सिलसिले में फतेहपुर में हैं। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि बुधवार को केन्द्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री कृष्णा तीरथ ने राज्य सभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग में इस वर्ष बलात्कार की 570 शिकायते आई हैं, जिनमें 319 शिकायते उत्तर प्रदेश से हैं। उन्होंने कहा कि बलात्कार की बढ़ रही घटनाओं से साबित होता है कि प्रदेश सरकार महिला हिंसा रोंकने में विफल है और सपा का विधान सभा चुनाव में यह वादा कि उनकी सरकार बनी तो बलात्कार की पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाया जाएगा, झूठा साबित हो गया है। शीलू निषाद ने कहा कि अखिलेश यादव सरकार में कोई ऐसा दिन नहीं गुजरता, जब किसी महिला की अस्मत न लूटी जाती हो। बढ़ रही बलात्कार की घटनाओं से कानून व्यवस्था चरमरा गई है। शीलू उदाहरण के तौर पर बताती हैं कि फतेहपुर शहर में एक दलित छात्रा द्वारा रेप का अभियोग दर्ज कराए जाने पर पुलिस पहले चार दिन उसे महिला थाने में बंद किए रही और अब 24 नवम्बर से नारी निकेतन में बंद किए है। पुलिस कार्रवाई पर उंगली उठाते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि विवेचक अब तक पूर्णतः घटनास्थल का निरीक्षण तक नहीं कर पाए और न ही अदालत में उसका बयान ही दर्ज करा सके। अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर सवाल ही नहीं किया जा सकता। इसी तरह खागा थाने के अमांवा गांव में पिछले दिनों रुबीना नामक युवती की सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई, पुलिस ने अभियोग दर्ज करने में सिर्फ हत्या की धारा का उल्लेख किया है। ‘नागिन गैंग' की चीफ कमांडर का कहना है कि ‘यदि सरकार चाह ले तो पल भर में जैसे दस्यु ददुआ और ठोकिया का सफाया हो गया है, उसी तरह महिला हिंसा पर भी रोंक लग सकती है, पर सरकार ऐसा इसलिए नहीं कर रही क्योंकि इस घिनौने अपराध में ज्यादातर सत्ता में भागीदार लोग शामिल रहते हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि सपा प्रमुख मुलायाम सिंह यादव को अपना चुनावी वादा भूल जाने के लिए महिलाओं से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगना चाहिए या फिर अखिलेश को सत्ता से हटा देना चाहिए।

 

ब्रेकिंग न्यूज़ ...बाड़मेर व्यापारी से सरे राह डेढ़ लाख रुपये लुटे

   ब्रेकिंग न्यूज़ ...बाड़मेर व्यापारी से सरे राह डेढ़ लाख रुपये लुटे 




बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार शाम शास्त्री नगर रेल वे फाटक पर कृषि मंदी से घर लौट रहे एक व्यापारी को स्कॉर्पियो में सवार अज्ञात सवारों ने लूट लिया .लूटेरो ने व्यापारी से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए .घटना की जानकारी मिलाने पर पुलिस दल मौके पर पहुँच गया .घटना स्थल पर लोगो की भरी भीड़ हो गई हें ,यह रास्ता आम रास्ता होने के बावजूद लूट पाट की सरेआम घटना ने लोगो को हैरत में डाल दिया हें ,उलेखनीय हें इसी स्थान पर पूर्व में भी एक स्वर्णकार को लूटने का असफल प्रयास हो चुका हें .समाचार लिखे जाने तक पुलिस दल मौके पर हें ,घटना की विस्तृत रिपोर्ट आणि शेष हें

अफीम तस्करी के आरोपियों को 10-10 वर्ष की कैद

नार्कोटिक्स एंड ड्रग्स प्रिवेंटिव स्पेशल कोर्ट (एनडीपीएस कोर्ट) ने अफीम के सवा तीन किलो दूध के साथ पकड़े गए दो आरोपियों को दस-दस साल की सजा और एक-एक लाख रूपए जुर्माना भरने की सजा सुनाई है। यह आदेश कोर्ट के विशेष जज चन्द्रभान गुप्ता ने गुडा विश्नोईयां निवासी महेश व जयराम बनाम सरकार मामले का निस्तारण करते हुए सुनाई।

मामले के अनुसार 11 जनवरी 2010 को रोहट पुलिस थाना के तत्कालीन थानेदार भरत देवासी को सूचना मिली कि गुडा विश्नोईयां की ओर से एक मारूती 800 कार रोहट की तरफ आ रही है जिसमें भारी मात्रा में अफभ्ीम का दूध रखा हुआ है। इस पर पुलिस ने लालकी गांव के पास नाकाबंदी की तो सामने से एक मारूती कार आते हुए दिखाई दी। उसे जब रोकने का ईशारा किया तो कार चालक ने उसे झाडिय़ों की ओर मोड़ दिया व कार में सवार तीन में से मोहन नामक एक व्यक्ति भाग गया।
लेकिन पुलिस ने अन्य दो आरोपियों महेश व जयराम को पकड़ लिया। कार में सवा तीन किलो अफीम का दूध मिला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालान पेश किया। अभियोजन पक्ष की ओर से सहायक लोक अभियोजक नरपतसिंह भाटी ने अदालत में 14 गवाह तथा 39 दस्तावेज पेश किए। बचाव पक्ष ने आरोपियों के पहली बार जुर्म करने की दुहाई देते हुए सजा कम करने का आग्रह किया गया। अदालत ने आरोपियों को धारा 8/17 एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों आरोपियों को 10-10 वर्ष की कैद व एक-एक लाख के जुर्माने की सजा सुनाई।

RUMOUR: अब मर्द नहीं रहे महान बॉक्सर माइक टायसन!

RUMOUR: अब मर्द नहीं रहे महान बॉक्सर माइक टायसन!

लंदन. कहते हैं फेम के साथ कॉन्ट्रोवर्सी का गहरा संबंध है। जब इंसान के पास फेम आता है तो उसका विवादों में फंसना लाजमी सा हो जाता है। अमेरिकी बॉक्सर माइक टायसन के साथ भी कुछ ऐसा ही है। हाल ही में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा खुलासा कर सनसनी मचा दी थी। अब वे खुद एक मजाक के शिकार हो गए।

खबर है कि माइक टायसन ने अपना सेक्स चेंज करवा लिया है। उन्होंने अपना नाम माइक की जगह मिशेल रख लिया है।एक ब्रिटिश वेबसाइट ने टायसन की जिंदगी में नया भूचाल लाते हुए एक भद्दा मजाक किया। साइट ने फर्जी खबर छापी कि माइक टायसन ने अपना सेक्स चेंज करा लिया है। यही नहीं, उन्होंने अपना नाम भी बदल कर 'मिशेल' रख लिया है। जोक स्टाइल में लिखी गई इस खबर को अफ्रीकी मीडिया ने गंभीरता से ले लिया और इस खबर को बड़ी-बड़ी सुर्खियों के साथ प्रकाशित कर दिया।पूर्व हैवीवेट बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन के सेक्स चेंज की खबरें पूरे अफ्रीकी मीडिया में छा गईंयह खबर सबसे पहले ब्रिटेन की वेबसाइट- न्यूजबिस्किट पर एक मजाक के तौर पर जारी की गई थी। इसके बाद सबसे पहले जिम्बॉब्वे स्टैंडर्ड ने इसे प्रकाशित किया। यही नहीं, मंगलवार तक इस न्यूज को स्पाईघाना नामक वेबसाइट ने प्रमुखता से प्रदर्शित किया। जिम्बॉब्वे स्टैंडर्ड की वेबसाइट ने तो यह तक लिखा कि लिंग परिवर्तन कराने वाले माइक टायसन के लिए मासिक चक्र का अनुभव करना एक बड़ा सपना रहा है।
अफवाहों और फर्जीवाड़े का दौर यहीं नहीं थमा। ब्रिटिश वेबसाइट पर खबर आने के बाद इसे फेसबुक पर लाइक करने वालों की कतार लग गई। हजारों लोगों ने इसे फेसबुक पर पसंद की गई खबर के रूप में दर्ज किया।टायसन ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी रॉबिन गिवेंस को हॉलीवुड स्टार ब्रेड पिट के साथ सेक्स करते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। इसी कारण इन दोनों के बीच तलाक की नौबत आई थी।

अमन का पैगाम लेकर आया हूं: रहमान मलिक



अमन का पैगाम लेकर आया हूं: रहमान मलिक
पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे. भारत के गृहराज्य मंत्री आर पी एन सिंह ने उनका स्वागत किया. रहमान मलिक ने कहा कि वह अमन का पैगाम लेकर आए हैं.

मलिक ने आतंकवाद और मुंबई हमलों के मास्टर माइंड हाफिज सईद के बारे में कहा, 'हम भी आतंकवाद का दर्द समझते हैं. हाफिज के खिलाफ सबूत मिले तो हम उसे गिरफ्तार करेंगे. कोर्ट अजमल कसाब के बयान को सबूत नहीं मानती है.'

इसके अलावा मलिक ने कहा, 'वीजा समझौते से दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर होंगे. मैं अमन का पैगाम लेकर आया हूं. संपर्क बढ़ाने से ही शांति बढ़ेगी.' मलिक के भारत के तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है. उनके दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच उदारीकृत वीजा समझौता लागू होने वाला है.
 

जैसलमेर प्रशासनिक समाचार ......आज की खबर आज


जैसलमेर प्रशासनिक समाचार ......आज की खबर आज 


नवजीवन योजना का प्रभावी क्रियान्वयन करें  - शुचि
जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक
       जैसलमेर, 14 दिसंबर/जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने नवजीवन योजना की जैसलमेर जिले मेें प्रभावी क्रियान्विति के निर्देश दिए हैं और कहा है कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी चिह्नित परिवारोें को विकास की मुख्य धारा में लाए जाने के लिए हरसंभव प्रयासों को अमल में लाया जाना चाहिए।
       जिला कलक्टर त्यागी ने शुक्रवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में नवजीवन योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए। बैठक मेंं पुलिस उपाधीक्षक शायरसिंहसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया तथा अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिए कि नवजीवन योजना में चिह्नित व्यक्तियों को बैंकों से ऋण मुहैया कराने की कार्यवाही तीव्र गति से पूरी की जाए।
       उन्होंने पोकरण क्षेत्र में संबंधित गांवों व बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्रॉप आइट बच्चों को तालीम से जो़ड़ने के साथ ही ब्रिजकोर्स से लाभान्वित करें।
       जिला कलक्टर ने आबकारी विभाग को निर्देश दिए कि नवीन मुकदमों की सूची सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को उपलब्ध कराएं। विभागीय सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने नवजीवन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की।
----000----
खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें- शुचि
जिला कलक्टर ने दिए निर्देश
       जैसलमेर, 14 दिसंबर/जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने जिले में खाद-बीज की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विभागों एवं एजेंसियों को निर्देश दिए हैं और कहा है कि इस माामले में सभी प्रकार की कार्यवाही समयबद्ध ढंग से पूर्ण होनी चाहिए।
       जिला कलक्टर ने शुक्रवार को जिले में खाद-बीज की व्यवस्था के लिए सभी संबंधित विभागों और एजेेंसियों की बैठक ली और यह निर्देश दिए।
       जिला कलक्टर ने बिजली की सुगम पहुंच से जुड़े हुए इलाकों में डिग्गियों को बिजली कनेक्शन से जोड़ने के निर्देश दिए और खाद पहुंच से संबंधित रेक पाइंट के लिए राज्य सरकार के स्तर पर आग्रह की जानकारी दी तथा बताया कि यूरिया की मांग के अनुरूप प्राप्ति के लिए कारगर प्रयास किए जा रहे हैं।
--000--
विशेष योग्यजनों को पेंशन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने चाहे आवेदन
       जैसलमेर, 14 दिसंबर/सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने विशेष योग्यजनों को पेंशन के लिए आवेदन चाहे हैं।
       विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने इस पेंशन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा राजस्थान अपाहिजअपंग एवं अंधे व्यक्ति के पेंशन नियम 1965 में संशोधन कर किसी भी आयु के विशेष योग्यजन को जो राजस्थान के निवासी हैं तथा स्थायी रूप से राजस्थान मे निवास करते हैं तथा जो विशेष योग्यजन हैं जिसके फलस्वरूप वे अपनी आजीविका कमाने के लिये अयोग्य अथवा असमर्थ हैं तथा उनके पास जीवन निर्वाह के लिये स्वयं की एवं परिवार की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 14 हजार रूपये से कम एवं शहरी क्षेत्र में 16 हजार से कम हैवे इन नियमों के अन्तर्गत पेंशन पाने के अधिकारी होंगे।  शून्य से 08 वर्ष के विशेष योग्यजन को 250/- रुपये और इससे ऊपर की आयु के विशेष योग्यजन को 500/- से 750/- रुपये पेंशन राशि देय है।
       पेंशन के पात्र विशेष योग्यजनों द्वारा अपने आवेदन पत्र तैयार कराकर सम्बन्धित स्वीकृतिकर्ता अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र हेतु सम्बन्धित विकास अधिकारी एवं शहरी क्षेत्र हेतु सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी को प्रस्तुत किये जाने चाहिएं।
       सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने जैसलमेर जिले के विशेष योग्यजनों से अपील है कि वे अधिकाधिक आवेदन पत्र तैयार करवाकर योजना का लाभ प्राप्त करें।
---000---
पालनहार योजना के आवेदन पंचायत समिति में
       जैसलमेर, 14 दिसम्बर/राज्य सरकार के नवीन आदेश के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना के आवेदन पत्र अब सम्बन्धित पंचायत समितियों में स्वीकार किये जायेंगे एवं उनकी स्वीकृति सम्बन्धित विकास अधिकारी द्वारा जारी की जायेगी। इसके बाद जारी की जाने वाली स्वीकृति आदेश की प्रति सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को भेजी जायेगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा स्वीकृत पालनहारों को राशि का भुगतान किया जायेगा।
       यह जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने योजना के पात्र आवेदकों से अपील है कि वे आवेदन पत्र अपने क्षेत्र की पंचायत समिति (जैसलमेर/सम/सांकड़ा) के कार्यालय में जमा कराएं।