प्रशासन शहरों के संग अभियान
जैसलमेर में प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने किया अवलोकन
शिविर में ही नगरवासियों की समस्याओं का हो हाथों हाथ निस्तारण
जैसलमेर, 13 दिसम्बर / जिले के प्रभारी मंत्री, प्रदेश के राजस्व, जल संसाधन एवं उपनिवेशन मंत्री हेमाराम चौधरी ने गुरुवार को जैसलमेर नगर परिषद के तत्वावधान में चल रहे ’’प्रशासन शहरों के संग ’’ अभियान वार्ड संख्या 5 व 6 चैनपुरा में आयोजित शिविर का आकस्मिक अवलोकन किया एवं शिविर में निपटाए जा रहे कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
शिविर में मिले नागरिकाें को राहत
प्रभारी मंत्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने नगरवासियों की समस्याओं के निस्तारण के लिये इस अभियान का संचालन किया है। उन्होंने नागरिकों से कहा कि वे इन शिविरों में भूमि सम्बन्धी मामलों के साथ ही स्टेट ग्रॉन्ट एक्ट के तहत पट्टे प्राप्त करने, अन्य छोटे-मोटे कार्यो के लिये आवेदन-प्रस्तुत कर उनका निस्तारण कर राहत प्राप्त करें।
इस अवसर पर जिला कलक्टर शुचि त्यागी, पोकरण विधायक शाले मोहम्मद, नगरपरिषद के अध्यक्ष अशोक तँवर, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तँवर, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान मूलाराम चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका, वार्ड नम्बर पांच की पार्षद श्रीमती अरुणा देवड़ा, वार्ड संख्या 6 के पार्षद गोपालसिंह महेचा के साथ ही वार्डवासी उपस्थित थे।
शिविर में मौके पर ही निपटाए कार्य
जिले के प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने जिला कलक्टर को कहा कि शिविरो में होने वाले कार्यो की प्रभावी मॉनेटरिंग करें। उन्होंने नगरपरिषद के अधिकारियों के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे राज्य सरकार की मंशा के अनुरुप शिविर में लोगों के काम निपटा कर उन्हें राहत पहुँचाए।
मार्ग दर्शन प्राप्त कर उचित कार्यवाही करें
प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्टेट ग्राँन्ट एक्ट पट्टों के मामलों में या अन्य किसी मामलों में कोई भ्रांति हो तो उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर उसका समाधान निकालें एवं शिविर के दौरान ही ऎसे मामलों का निस्तारण करें।
जनप्रतिनिधि भी करें सहयोग
उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे शिविरों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर नगरवासियों की समस्याएँ निपटाने में पूरा सहयोग करें। प्रभारी मंत्री ने शिविर में लोगों की सस्याओं से संबंधित प्रार्थना-पत्र प्राप्त किए एवं उनको धैर्य से सुनकर अधिकारियों को समस्या के निकारण करने के निर्देश दिए।
पुश्तैनी मकानों के पट्टे प्राप्त करें
पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने कहा कि राज्य सरकार ने पुस्तैनी निवासियों को एक रुपए में स्टेट ग्राँन्ट एक्ट के तहत पट्टा देने की जो अनुमति प्रदान की हैं वह जैसलमेर वासियों के लिए बहुत ही लाभदायी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि शिविरों के दौरान नगरपरिषद को विशेष अधिकार भी दिये है ताकि शिविरों में मौके पर ही लोगों के कार्य हो सकें।
न्यास गतिविधियों को हो रहा प्रभावी संचालन
नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तँवर ने भी लोगों से स्टेट ग्राँट एक्ट के तहत पट्टे लेने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नगर विकास न्यास ने अपना कार्य सुचारु रुप से करना प्रारंभ कर दिया हैं एवं न्यास की पेराफेरी में जो 12 गांव आते हैं उन्हें कृषि भूमि रुपान्तरण के लिये न्यास को आवेदन करना होगा।
ये हुए कार्य शिविरों में
नगर परिषद के सभापति अशोक तँवर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इन शिविरों के माध्यम से नगरवासियों राहत प्रदान की जा रही है। आयुक्त आर.के.माहेश्वरी ने बताया कि अब तक प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान 41 लीज डीड के मामले निपटा कर 10 लाख 50 हजार रुपए की राजस्व आय अर्जित की गयी। वहीं स्टेट ग्राँट एक्ट के तहत पट्टों के लिये 115 आवेदन-पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनकी आपतियाँ जारी की दी गई हैं।
इन्होंने किया स्वागत
प्रारंभ में प्रभारी मंत्री के साथ ही अन्य अतिथियों का अध्यक्ष तँवर, पार्षद श्रीमती अरुणादेवी, पार्षद गोपालसिंह ,समाजसेवी मानसिंह देवड़ा, जितेन्द्रसिंह सिसोदिया, आयुक्त माहेश्वरी, सहायक अभियंता आर.के.सिंघल ने स्वागत किया।
ये थे उपस्थित
शिविर में नगर विकास न्यास के सचिव आर.डी.बारहठ, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवराम सुथार, उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द जैन्थ , समाजसेवी अमीन खां भी उपस्थित थे।