गुरुवार, 13 दिसंबर 2012

बॉर्डर पर बंकर व टॉवर निर्माण पर बीएसएफ ने जताई आपत्ति


बॉर्डर पर बंकर व टॉवर निर्माण पर बीएसएफ ने जताई आपत्ति
loading...
बाड़मेर भारत-पाक रेंजर्स की बैठक बुधवार को कांफ्रेंस हॉल मुनाबाव में आयोजित हुई। बीएसएफ ने पाक सीमा में बॉर्डर के नजदीक बंकर व टॉवर निमार्ण पर आपत्ति जताई। साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक मवेशी चराने पर भी एतराज उठाया। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। भारत की ओर से बीएसएफ के कमांडेंट आई.के. मेहता ने नेतृत्व किया, जबकि पाकिस्तानी प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व विंग कमांडर मोहम्मद सिद्दीक ने किया। भारत पाक सीमा के पीलर न. 814 पर पाक रेंजर्स का बीएसएफ कमांडेंट आई.के. मेहता ने स्वागत किया। दोनों देशों की सीमा पर शांति व सौहार्द का माहौल बना रहे। इस उद्देश्य को लेकर आयोजित बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बीएसएफ ने बॉर्डर के नजदीक बंकर, ओ.पी. टॉवर निर्माण पर आपत्ति जताई। साथ ही पाकिस्तान की मवेशी सीमा पार कर भारत की सीमा में घुसने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की गई। जबकि पाक रेंजर्स ने बीएसएफ की ओर से बॉर्डर पर लगाई गई फ्लड लाइटों की रोशनी पर एतराज जताया। इसके अलावा बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर बीएसएफ के उप कमांडेंट डी.के. सिंह, उप कमांडेंट एस.एस. चौधरी, रवि एस. प्रसाद, सहायक कमांडेंट वी. नागराजन मौजूद थे।

नकबजनी की वारदातों का पर्दाफाश

नकबजनी की वारदातों का पर्दाफाश

बालोतरा। शहर के औद्योगिक क्षेत्र में पिछले लम्बे समय से सक्रिय नकबजन गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार आरोपियो को गिरफ्तार किया है। इनसे माल के साथ ही चोरी की वारदातों में प्रयुक्त किए जाने वाले लोडिंग तिपहिया वाहन बरामद किए गए है।

पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल के अनुसार चोरी व नकबजनी की वारदातों की रोकथाम व खुलासे के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत बालोतरा क्षेत्र में थानाधिकारी कैलाशचन्द्र मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी।

टीम में शामिल एएसआई शंकरसिंह, हैड कांस्टेबल किरताराम, कांस्टेबल राकेश कुमार, सुखदेव, राजेश, मनीराम, मांगुसिंह, भंवरलाल ने औद्योगिक क्षेत्र मे पिछले लम्बे समय से सक्रिय नकबजन गिरोह के पर्दाफाश के लिए भरसक प्रयास शुरू किए। कार्यवाही के दौरान टीम ने चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आरोपी निम्बाराम पुत्र तुलसाराम मेघवाल निवासी चीबी, मोहम्मद हुसैन पुत्र युसुफ खां मोयला निवासी धारणा हाल सांसी कॉलोनी बालोतरा, विशनाराम पुत्र केहराराम भाट निवासी सांसी कॉलोनी बालोतरा व दिनेश कुमार पुत्र बाबूलाल माली निवासी प्रतापजी की पोल बाड़मेर को गिरफ्तार कर इनसे माल व वारदात में प्रयुक्त किए गए तिपहिया वाहन जब्त किए।

तीन वारदातें कबूली
पुलिस ने आरोपियों से गहन पूछताछ की। आरोपियों ने औद्योगिक क्षेत्र में गौतमचंद पुत्र सिरेमल जैन के कारखाने से सीमेन्ट के 40 कट्टे व अन्य सामान चुराने, महेन्द्र पुत्र केशाराम माली के कारखाने से 15 कट्टे सीमेन्ट, पानी की एक मोटर व भवन निर्माण की अन्य सामग्री चुराने, रूपचंद पुत्र छगनराज सालेचा के कारखाने से 55 कट्टे सीमेन्ट व भवन निर्माण सामग्री चुराने की बात कबूल की। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

ऎसे देते थे अंजाम
औद्योगिक क्षेत्र मे पिछले लम्बे समय से सक्रिय इस गिरोह के लोग कारखाना मालिको के लिए टेंशन बन गए थे। ये आरोपी दिन में कारखानो की रेकी करते थे। रात के वक्त लोडिंग तिपहिया वाहन लेकर कारखानों में घुसते और सीमेंट, भवन निर्माण सामग्री तथा अन्य सामान लेकर रफूचक्कर हो जाते।

फोटोग्राफर ओम माली को विशिष्ठ पुरुस्कार बाड़मेर में ख़ुशी की लहर


फोटोग्राफर ओम माली को विशिष्ठ पुरुस्कार बाड़मेर में ख़ुशी की लहर




बाड़मेर पत्रकारिता के क्षेत्रमे प्रतिवर्ष दिए जाने वाले माणक अलंकरण एवं तीन विशिष्ठ पुरुस्कारों की घोषणा बुधवार को जोधपुर मर की गई जिसमे फोटोग्राफी का विशिष्ठ पुरूस्कार बाड़मेर के फोटोग्राफर ॐ माली को देने की घोषणा की गई ,यह पहला मौका हें जब फोटोग्राफर को विशिष्ठ पुरुस्कार देने की घोषणा हुई ,ओम माली हाल में पत्रिका से जुड़े हें ,माली को पुरुस्कार देने की घोषणा से बाड़मेर में ख़ुशी की लहर छाई हें

बुधवार, 12 दिसंबर 2012

गहलोत के चार साल खरी खरी ..पढ़िए बेबाक सच बाड़मेर के सन्दर्भ में

गहलोत के चार साल खरी खरी ..पढ़िए बेबाक सच बाड़मेर के सन्दर्भ में
राज्य की अशोक गहलोत सरकार कल चार साल पुरे कर रही हें ,कहने को गहलोत ने राज्य में कई योजनाओ का सूत्रपात किया ,मगर जीतनी भी योजनाए लागु की उसे प्रशासनिक अधिकारियो की इच्छाशक्ति के आभाव में दम तोड़ दिया .पत्ते देने का बेहतरीन काम था मगर आम आदमी को पट्टा  मिलाने की बजाय भू माफियो के वर्षो से लंबित पट्टा  प्रकरणों का निस्तारण कर अधिकारियो और कराम्चारियो ने बहती गंगा में हाथ धो कर करोडो के वारे न्यारे कर लिए ,मुख्यमंत्री बी पी एल आवास योजना कागजों से बाहर नहीं आई ,निह्शुल दवा योजना का बुरा हश्र हुआ ,दुकानों पर चार सौ में से चालीस पचास किस्म की दवाइयों से ज्यादा कभी उपलब्ध नहीं हुई ,निशुल्क पशु दवा योजना तो पशु अस्पतालों के अभावो में दम तोड़ दिया ,बाड़मेर में मोहनगढ़ लिफ्ट योजना को जनता में वाह वाही के लिए अधूरी योजना का उदघाटन सोनिया गाँधी से करा दिया जबकि यह योजना आगम चार साल से पहले पूर्ण नहीं होनी ,मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में नेताओ के रिश्तेदारों के बीच जबरदस्त बंदरबांट हुई ,नए रसन कार्डो का काम लटका हें ,आधार योजना को भी पंख नहीं लगे ,अध्यापक ,नर्सिंग कर्मी ,प्रबोधक ,कर्मचारी ,अपने अधिकारों के लिए धरने प्रदशानो का सहारा ले रहे हें ,राजीव गाँधी विद्युत् योजना अधर झूल में अटकी हें ,बिजली की ने कौध में खाज का कम किया ,अध्यापको की भारती का मामला भी अधरझूल में हें ,गहलोत सरकार ने बाड़मेर को चार मंत्री दिए राजस्व मंत्री हेमाराम ,चौधरी अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खान ,अनुसूचित आयोग के ,गोपाराम श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुल गफूर इन लोगो ने अपने कार्यकाल में अपने विधान सभा क्षेत्रो के आलावा किसी की सुध नहीं की इन चारो मंत्रियो में हेमाराम चौधरी के खाते में नई तहसीलों के गठन ,पटवारियों की भारती ,नए राजस्व गाँवो का सृजन जरुर हें मगर अपने विधान सभा या बाड़मेर जिले को विशेष लाभ नहीं दे पाए खुद के विधानसभा क्षेत्र में नायब तहसीलदार नहीं लगा पाए ,अमीन खान के खाते में सिर्फ विवाद आये ,गोपाराम को रामदेवरा से फुर्सत नहीं मिली गफूर ने अपने आप को अमीन खान के प्रतिद्वंदी के रूप में शिव विधानसभा में मजबूत किया ,विधायक द्वेषभाव से स्थानान्तरण की राजनीति में उलझे रहे ,सोनाराम का समय गहलोत सरकार की खिलाफत में बीता ,मदन प्रजापत ने अपने प्रोपर्टी डीलर के काम को अधिक मजबूत कर अपने आप को स्थापित किया ,पदमाराम का विधायक के रूप में जिले में कोई वजूद नहीं रहा .सांसद के खाते में एक भी काम खास तौर पर नज़र नहीं आया ,कुल मिलाकर चार सालो में बाड़मेर जिले के चुने जन प्रतिनिधियों ने अपनी निजी सम्पतियो को बढ़ने में जीतनी दिचास्पी दिखाई उतनी विकास में नहीं भाई भतीजावाद खुलकर सामने आये ,नेता जन सेवक के बजे अपने आप को ठेकेदारों के रूप में ज्यादा स्थापित करते नज़र आये ,सोनिया गाँधी के दौरे ने जाटो को कोंग्रेस से अलग कर दिया ,बहरहाल अशोक गहलोत के चार साल में उपलब्धिया कम विवाद ज्यादा नज़र आये ,--

पूज्य तन सिंह जयंती जालोर में पचीस जनवरी को

पूज्य तन सिंह जयंती जालोर में पचीस जनवरी को 


जयंती का पोस्टर जारी 

बाड़मेर क्षत्रिय युवक संघ के संथापक और पूर्व संसद पूज्य तन सिंह जी की जयंती इस बार जालोर जिले में पचीस जनवरी को वरद स्तर पर मनाई जायेगी .जयंती समारोह की त्यारियो का सिलसिला आज जयंती पोस्टर विमोचन के साथ शुरू हुआ ,

एक विधायक सस्‍पेंड, प. बंगाल में तख्‍तापलट का खतरा?

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में राजनीति गरम हो रही है। सत्‍ताधारी तृणमूल कांग्रेस में बगावत की अफवाह जोर पकड़ रही है। इस बीच, पार्टी ने अपनी एक विधायक को निलंबित कर दिया है। वहीं, विधानसभा में मंगलवार को मारपीट के बाद बुधवार को भी गरमागरमी रही। विधानसभा में बुधवार को कांग्रेस विधायकों ने हेलमेट पहन कर विरोध जताया। वे मंगलवार को विधानसभा में हुई हरकत का विरोध कर रहे थे।
एक विधायक सस्‍पेंड, प. बंगाल में तख्‍तापलट का खतरा?
मंगलवार को विधानसभा में जो कुछ भी हुआ, उसके बाद ऐसी अटकलें जोर पकड़ रही हैं कि ममता बनर्जी के तख्‍तापलट की साजिश रची जा रही है। कहा जा रहा है कि जल्‍द ही तृणमूल कांग्रेस दो फाड़ हो सकती है। अफवाह ऐसी है कि एक-तिहाई विधायक तृणमूल कांग्रेस से अलग होकर सुब्रत मुखर्जी को अपना नेता चुन सकते हैं और कांग्रेस और/या वाम दलों के समर्थन से उन्‍हें सीएम बना सकते हैं।

मां-बाप के सामने बेटी करती है सेक्स, कोई शर्मो-हया नहीं!



भोपाल। दुनियाभर में अफीम की खेती के लिए पहचाना जाने वाला मंदसौर और नीमच जिला देह व्यापार के कारण चर्चाओं में हैं। चर्चाओं का बाजार आम पब्लिक से लेकर विधानसभा तक में गर्म है। मध्यप्रदेश विधानसभा में जब भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने खुलासा किया कि मंदसौर में देह व्यापार के करीब 250 डेरे चल रहे हैं, तो वहां मौजूदा विधायक और अन्य लोग अवाक रह गए। हालांकि यहां दशकों से देह व्यापार चल रहा है, लेकिन पिछले कुछेक सालों में जिस्म की मंडियां और गर्म हुई हैं। खासकर अब देह व्यापार में अब छोटी-छोटी बच्चियों को भी ढकेला जा रहा है।

चिंताजनक बात यह है कि देह व्यापार के चलते इस जिले में घातक रोग एड्स भी तेजी से अपना दायरा बढ़ा रहा है। एमएलए यशपाल सिंह सिसौदिया के मुताबिक, जिले में 1223 व्यक्ति एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। करीब ६५६ एड्स की गंभीर चपेट में हैं, जबकि 48 लोग मौत का शिकार बन गए।

दरअसल, यहां निवासरत बांछड़ा समुदाय जिस्म बेचकर पेट पालने में कोई संकोच नहीं करता। मां-बाप स्वयं अपनी बेटियो को इस धंधे में उतारते हैं। मंदसौर में करीब ४० गांवों में फैला बांछड़ समुदाय देह व्यापार में लिप्त है।
बांछड़ा समुदाय के परिवार मुख्य रूप से मध्यप्रदेश के रतलाम, मंदसौर व नीमच जिले में रहते हैं। इन तीनों जिलों में कुल ६८ गांवों में बांछड़ा समुदाय के डेरे बसे हुए हैं।

मंदसौर शहर क्षेत्र सीमा में भी इस समुदाय का डेरा है। तीनों जिले राजस्थान की सीमा से लगे हुए हैं। रतलाम जिले में रतलाम, जावरा, आलोट, सैलाना, पिपलौदा व बाजना तहसील हैं। मंदसौर जिले में मंदसौर, मल्हारगढ़, गरोठ, सीतामऊ, पलपुरा, सुवासरा तथा नीमच में नीचम, मनासा व जावद तहसील है। मंदसौर व नीमच जिला अफीम उत्पादन के लिए जहां दुनियाभर में प्रसिद्ध है, वही इस काले सोने की तस्करी के कारण बदनाम भी है। इन तीनों जिलों की पहचान संयुक्त रूप से बांछड़ा समुदाय के परंपरागत देह व्यापार के कारण भी होती है ।

150 पहले अंग्रेज लाए थे हवस मिटाने और अब बांछड़ा समुदाय में यह पेट भरने का मुख्य जरिया बन गया है, जानिए हैरान कर देने वाली कहानी....बांछड़ा समुदाय की उत्पत्ति कहां से हुई, यह कुछ साफ नहीं है। जहां समुदाय के लोग खुद को राजपूत बताते हैं, जो राजवंश के इतने वफादार से थे कि इन्होंने दुश्मनों के राज जानने अपनी महिलाओं को गुप्तचर बनाकर वेश्या के रूप में भेजने में संकोच नहीं किया।

वहीं कुछ लोगों का तर्क है कि करीब 150 साल पहले अंग्रेज इन्हें नीमच में तैनात अपने सिपाहियों की वासनापूर्ति के लिए राजस्थान से लाए थे। इसके बाद ये नीमच के अलावा रतलाम और मंदसौर में भी फैलते गए।हालांकि ऐसा नहीं है कि सरकार ने इस जाति को देह व्यापार से निकालने कोई जतन नहीं किया हो, लेकिन इस समुदाय के लोग पेट भरने के लिए दूसरे कामों के बजाय जिस्म बेचना अधिक सरल मानते हैं। बांछड़ा और उनकी तरह ही देह व्यापार करने वाली प्रदेश के 16 जिलों में फैली बेडिय़ा, कंजर तथा सांसी जाति की महिलाओं को वेश्यावृत्ति से दूर करने के लिए शासन ने 1992 में जाबालि योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत समुदाय के छोटे बच्चों को दूषित माहौल से दूर रखने के लिए छात्रावास का प्रस्ताव था। इस योजना को दो दशक बीत चुके हैं, लेकिन जिस्म की मंडियां अब भी सज रही हैं। इस समुदाय को जिस्म फरोशी के धंधे से बाहर निकालने कई बड़े एनजीओ जैसे एक्शन एड आदि भी लगातार सक्रिय हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि आगे स्थिति सुधरेगी।मंदसौर जिले के इन गांवों में बांछड़ा समुदाय बहुलता में रहता है-बासगोन, ओसारा, संघारा, बाबुल्दा, नावली, कचनारा, बोरखेड़ी, शक्करखेड़ी, बरखेड़ापंथ, बिल्लौद, खखरियाखेड़ी, खेचड़ी, सूंठोद, चंगेरी, मुण्डली, डोडियामीणा, खूंटी, रासीतलाई, काल्याखेड़ी, पाडल्यामारू, आधारी उर्फ निरधारी, बानीखेड़ी, लिम्बारखेड़ी, रूणवली, कोलवा, निरधारी, लखमाखेड़ी, मोरखेड़ा, उदपुरा, डिमांवमाली, रणमाखेड़ी, पानपुर, आक्याउमाहेड़ा, मंदसौर शहर और बांसाखेड़।


बांछड़ा समुदाय ग्रुप में रहता है, जिन्हें डेरा कहते हैं। बांछड़ा समुदाय के अधिकतर लोग झोपड़ीनुमा कच्चे मकानों में रहते हैं। बांछड़ा समुदाय की बस्ती को सामान्य बोलचाल की भाषा में डेरा कहते हैं। इनके बारे में यह यह भी कहा जाता है कि मेवाड़ की गद्दी से उतारे गए राजा राजस्थान के जंगलों में छिपकर अपने विभिन्न ठिकानों से मुगलों से लोहो लेते रहे थे। माना जाता है कि उनके कुछ सिपाही नरसिंहगढ़ में छिप गए और फिर वहां से मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के काडिय़ा चले गए। जब सेना बिखर गई तो उन लोगों के पास रोजी-रोटी चलाने का कोई जरिया नहीं बचा, गुजारे के लिए पुरूष राजमार्ग पर डकैती डालने लगे तो महिलाओं ने वेश्वावृति को पेशा बना लिया, ऐसा कई पीढिय़ां तक चलता रहा और अंतत: यह परंपरा बन गई।इस समुदाय पर रिसर्च करने वाले मानते हैं कि बांछड़ा, बेडिय़ा, सांसी, कंजर जाति वृहद कंजर समूह के अंतर्गत ही आती हैं। सालों पहले वे जातियां वृहद कंजर समूह से पृथक हो गईं। इसके पीछे भी विभिन्न कारण रहे होंगे। धीरे-धीरे इनकी सामाजिक मान्यताओं में भी बदलाव आ गया। इन जातियों में वेश्वावृत्ति की शुरूआत के पीछे इनकी अपराधिक पृष्ठभूमि ही महत्वपूर्ण कारण रही होगी। पुरुष वर्ग जेल में रहता था या पुलिस से बचने के लिए इधर-उधर भटकता रहा हो सकता है कि महिलाओं ने अपने को सुरक्षित रखने के लिए तथा अपनी आजीविका चलाने के लिए वेश्वावृत्ति को अपना लिया हो। दूसरे अन्य कारण भी रहे होंगे। धीरे-धीरे इन जातियों में वेश्यावृति ने संस्थागत रूप धारण कर लिया। प्राचीन भारत के इतिहास में इन जातियों का उल्लेख नहीं मिलता है।रतलाम में मंदसौर, नीमच की ओर जाने वाले महु-नीमच राष्ट्रीय मार्ग पर जावरा से करीब 7 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम-बगाखेड़ा से बांछड़ा समुदाय के डेरों की शुरुआत होती है। यहां से करीब 5 किलोमीटर दूर हाई-वे पर ही परवलिया डेरा स्थित है। इस डेरे में बांछड़ा समुदाय के 47 परिवार रहते हैं। महू-नीमच राष्ट्रीय राजमार्ग पर डेरों की यह स्थिति नीमच जिले के नयागांव तक है। रतलाम जिले के दूरस्थ गांव में भी इनके डेरे आबाद हैं।

प्रभारी मंत्री चौधरी आज आदर्श स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह को संबोधित करेंगे


प्रभारी मंत्री चौधरी आज आदर्श स्टेडियम में 

आयोजित मुख्य समारोह को संबोधित करेंगे 

बाडमेर, 12 दिसम्बर। जिले के प्रभारी मंत्री तथा संसदीय सचिव दिलीप चौधरी गुरूवार को आदार स्टेडियम में राजस्थान सरकार द्वारा सफलता पूर्वक चार वशर पूर्ण करने के उपलक्ष में आयोजित मुख्य समारोह को सम्बोधित करेंगे तथा विभिन्न स्थानों पर राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का उद्घाटन करेंगे। 

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी 13 दिसम्बर को प्रातः 9.00 बजे सर्किट हाउस में जिले के जन प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे तथा प्रातः 11.00 बजे सूचना केन्द्र बाडमेर में चार सालबेमिसाल भाीशर्क चित्र प्रदार्नी का उद्घाटन करेंगे। इसके पचात चौधरी प्रातः 11.15 बजे आदार स्टेडियम में आयोजित माननीय मुख्यमंत्री श्री आोक गहलोत के कुाल नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा सफलतापूर्वक चार वशर पूर्ण करने के उपलब्ध में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करेंगे। इसी क्रम में वे चार सालबेमिसाल भाीशर्क बाडमेर जिला दार्न पुस्तिका का विमोचन करेंगे तथा दोपहर 3.00 बजे सर्किट हाउस बाडमेर में पत्रकार वार्ता करेंगे। वे सायं 4.30 बजे ग्राम कवास में राजीव गांधी सेवा केन्द्र का उद्घाटन करेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बाडमेर में करेंगे।

प्रभारी मंत्री चौधरी 14 दिसम्बर को प्रातः 9.00 बजे सर्किट हाउस में जन प्रतिनिधियों से मुलाकात करने के बाद प्रातः 11.00 बजे ग्राम कापराउ, दोपहर 2.00 बजे ग्राम बूठ राठौडान तथा सायं 4.00 बजे ग्राम कितनौरिया में राजीव गांधी सेवा केन्द्र का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे सायं 5.00 बजे बाडमेर से जैतारण के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

0-

अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल आज बाडमेर आएगें

बाडमेर, 12 दिसम्बर। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल आज बाडमेर आएगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष मेघवाल 13 दिसम्बर को राज्य सरकार के चार वशर के कार्यकाल की उपलब्धियों के उपलक्ष में आदार स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में िरकत करेगे। इसके पचात वे बाडमेर से दोपहर 1.00 बजे समदडी तथा समदडी से सायं 3.00 बजे रामदेवरा के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

0-

जैसलमेर विभिन्न मामलो में चार गिरफ्तार


जैसलमेर विभिन्न मामलो में चार गिरफ्तार 


बिना लाईसेंस एवं परमिट के अवैध शराब रखने के जूर्म में 02 गिरफतार 

जैसलमेर जिला जैसलमेर में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल के आदेशानुसार रामसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में बिना लाईसेंस एवं परमिट के अवैध शराब रखने वालो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कल दिनांक 11.12.2012 को पुलिस थाना नाचना में कानाराम पुत्र भोजाराम मेघवाल उम्र 71 साल नि0 पॉच का तला को अवैध हथकडी शराब रखने एवं भोमसिंह पुत्र कल्याणसिंह राजपुत उम्र 22 नि0 गडा पुलिस थाना शेरग को अवैध अग्रेजी शराब रखने के जूर्म में अलगअलग जगह से आबकारी अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया। 

देशी एवं विदेशी पर्यटको को बिना लाईसेंस घूमाते 02 लपके गिरफतार 

जैसलमेर पर्यटक सिजन को देखते हुए ममता राहुल पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार रामसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक के द्वारा लपको के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देशो के तहत आज दिनांक 12.12.2012 को पटवा हवेली के पास गणेश कुमार खटीक पुत्र प्रभूलाल खटीक निवासी कच्ची बस्ती गीता आश्रम जैसलमेर को एवं दशहरा चौक किला उपर श्रवणराम निवासी गीता आश्रम कच्ची बस्ती को बिना लाईसेंस गाईडिग कर पर्यटको को घूमाते हुए शैतानिंसह महेचा सउनि प्रभारी पर्यटन सहायता बल जैसलमेर मय हैड कानि0 गणपतसिंह, कानि0 देवेन्द्रसिंह, जालमसिंह, भंवरसिंह एवं हेमेन्द्र द्वारा अलगअलग समय में पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया। 

मोहनगढ़ से जैसलमेर पहुंचा नहरी पानी, पेयजल के क्षेत्र में जैसाण की लम्बी छलांग


मोहनगढ़ से जैसलमेर पहुंचा नहरी पानी,
पेयजल के क्षेत्र में जैसाण की लम्बी छलांग
शहरवासियों को अब नहीं रहेगी पेयजल की दिक्कत,
जिला कलक्टर शुचि त्यागी की पहल रंग लायी
    जैसलमेर, 12 दिसम्बर/मोहनगढ़ से जैसलमेर शहर तक 57 किलोमीटर पाईपलाईन बिछाकर शहरवासियों तक पानी पहुंचाने की योजना ने बुधवार को आकार ले लिया जब जिला कलक्टर शुचि त्यागी की पहल पर नहरी पानी पहुंचना शुरू हो गया।
इस दृष्टि से बुधवार का दिन जैसलमेर शहरवासियों के लिए ऎतिहासिक रहा है। यह पेयजल परियोजना फिलहाल परीक्षण के तौर पर शुरू की गई है। इससे जैसलमेर शहर के 75हजार लोग लाभान्वित होंगे।
    यहां फिल्टर हाउस में जिला कलक्टर शुचि त्यागी के निर्देश पर यह योजना परीक्षण के तौर पर आरंभ कर दी गई। इससे जैसलमेर शहर को अब आने वाले कई वर्षों तक पानी की किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं रहेगी।
    आर.यू.आई.डी.पी. की महत्वाकांक्षी परियोजना मोहनगढ़ से जैसलमेर तक बिछाई गई पाईप लाईन से पानी लाने का कार्य जिला कलेक्टर श्रीमति शुचि त्यागी के निर्देशन में आज ट्रायल रन के रूप में आर.यू.आई.डी.पी. एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में प्रारम्भ की गई।
    जिला कलेक्टर शुचि त्यागी ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को अविलम्ब इस पानी को उपयोग करने के निर्देश प्रदान किये। साथ ही यह हिदायत भी दी कि पानी की उपलब्धता को देखते हुए जैसलमेर शहर में पानी की सप्लाई प्रतिदिन तथा पूरे दबाव के साथ करने की व्यवस्था सुनिश्चित करावें। जो व्यक्ति पानी सप्लाई के लिए बूस्टर पम्प का उपयोग कर रहे है उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
   वर्तमान में जैसलमेर शहर में डाबला एवं देवा माईनर से पानी का वितरण किया जा रहा है। यह पानी जैसलमेर  शहर की सप्लाई के लिए पर्याप्त नहीं है। इस कारण वर्तमान में पानी की सप्लाई पूर्ण दबाव के साथ एवं रोजाना नहीं हो पाती है।
आर.यू.आई.डी.पी. परियोजना के तहत मोहनगढ़ से जैसलमेर शहर तक 600 मिमी व्यास की नई 57 किमी पाईप लाईन बिछाई गई एवं मोहनगढ़ में रॉ वाटर पम्पिंग स्टेशन का निर्माण करवाया गया एवं पानी की सप्लाई प्रारम्भ कर दी गई है। इससे जैसलमेर शहरवासियों को नियमित पूर्ण दबाव से पानी मिलना लक्षित है। इस परियोजना की कुल लागत83.33 करोड़ है।

राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर जैसलमेर में होगा भव्य समारोह,



Jaisalmer, Rajasthan

राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर जैसलमेर में होगा भव्य समारोह,
प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी होंगे मुख्य अतिथि
जिलादर्शन पुस्तिका का विमोचनप्रदर्शनी का उद्घाटन
जैसलमेर, 12 दिसम्बर/वर्तमान राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 13 दिसम्बरगुरुवार को जैसलमेर जिले में भव्य बहुआयामी समारोह का आयोजन किया जाएगा। इनका शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्रीप्रदेश के राजस्वउप निवेशन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी करेंगे।
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 13 दिसंबर गुरुवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जिला कलक्ट्री परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में बहुआयामी विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रातः 11 बजे प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी फीता काट कर करेंगे।
जिला कलक्टर त्यागी ने बताया कि इसके बाद शहर के हनुमान चौराहा पर प्रातः 11.30 बजे विशाल समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी मुख्य अतिथि होंगे जबकि अध्यक्षता बाड़मेर-जैसलमेर क्षेत्रीय सांसद हरीश चौधरी करेंगे।
समारोह में जिला प्रमुख अब्दुला फकीरपोकरण विधायक शाले मोहम्मदजैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटीनगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तँवरनगर परिषद अध्यक्ष अशोक तँवर एवं बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष गोवद्र्धन कल्ला विशिष्ट अतिथि होेंगे।
जिलादर्शन पुस्तिका का प्रकाशन
समारोह में प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी जैसलमेर जिले में चार वर्षीय उपलब्धियों पर प्रकाशित जिलादर्शन पुस्तिका का विमोचन करेंगे।
विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन
प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी 13 दिसम्बर गुरुवार को प्रातः 11 बजे डीआरडीए हॉल में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। यह प्रदर्शनी 19 दिसम्बर तक आम जन के लिए प्राः 10 से शाम बजे तक खुली रहेगी।
जिला कलक्टर की अपील
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने गुरुवार को होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में अधिकाधिक भागीदारी की अपील जिले भर के जन प्रतिनिधियोंजिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्योंसरपंचोंवार्ड पंचोंनगरपालिका एवं परिषद के पार्षदोंगणमान्य नागरिकोंमीडिया प्रतिनिधियोंअधिकारियों आदि से की है।
सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस - समारोह के बाद प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस में मीडियाकर्मियों से चर्चा करेंगे।
जिला कलक्टर ने किया अवलोकन - जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बुधवार शाम अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका तथा अन्य अधिकारियों के साथ प्रदर्शनी स्थल,समारोह स्थल आदि का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया।
---000---
जैसलमेर में प्रशासन शहरों के संग अभियान
लापरवाही पर सहायक अभियन्ता(बिजली) को कारण बताओ नोटिस जारी
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने दिया नोटिस
जैसलमेर, 12 दिसम्बर/जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने प्रशासन शहरों के संग अभियान में लापरवाही बरतने पर जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेडजैसलमेर के सहायक अभियंता जीवणाराम गर्ग को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जिला कलक्टर शुचि त्यागी द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जैसलमेर नगर परिषद के वार्ड क्रमांक एवं 10 के लिए प्रशासन शहरों के संग अभियान में गीताश्रम कच्ची बस्ती में हुए शिविर के दौरान  दिए गए निर्देशोंं की इस सहायक अभियंता द्वारा पालना नहीं की गई।
निर्देशों की पालना नहीं करने पर हुई कार्यवाही
सहायक अभियंता को निर्देश दिए गए थे कि उनके क्षेत्र से संबंधित विद्युत वितरण निगम के क्रियाकलापोंकार्यरत योजनाओंबिजली वितरण की स्थितिविद्युत कनेक्शन जारी करने के लिए विचाराधीन आवेदनों से संबंधित पूर्ण प्रतिवेदन 10 दिसंबर को कार्यालय समय समाप्ति से पूर्व जिला कलक्टर को प्रस्तुत करें लेकिन सहायक अभियंता ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया तथा न तो वे जिला कलक्टर कार्यालय आएन ही कोई प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
सात दिन में जवाब देंअन्यथा एकतरफा कार्यवाही
जिला कलक्टर ने सहायक अभियंता की इस लापरवाही को कत्र्तव्यों की उपेक्षा व अनुशासनहीनता मानते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही को वांछनीय बताते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।  जिला कलक्टर ने सात दिन के भीतर व्यक्तिशः उपस्थित होकर कारण स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं और साफ चेतावनी दी है कि स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किए जाने की स्थिति में एकतरफा कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
---000---
अजा आयोग अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल गुरुवार को रामदेवरा आएंगे
जैसलमेर, 12 दिसम्बर/राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल 13 दिसम्बर गुरुवार शाम सात बजे रामदेवरा पहुंचेंगे तथा अगले दिन 14 दिसम्बर शुक्रवार को प्रातः बजे रामदेवरा से नाडोल के लिए प्रस्थान करेंगे।
---000---
 मुख्यमंत्री हुनर विकास योजना के लिए आवेदन आमंत्रित
जैसलमेर, 12 दिसम्बर/सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने मुख्यमंत्री हुनर विकास योजना के अन्तर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित कर लाभ प्राप्त करने का आग्रह पात्र जनां से किया है।
विभागीय सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि किशोर न्याय (बालको की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2000 अन्तर्गत राजकीय एवं अनुदानित 17 से 21 वर्ष आयुवर्ग के बालगृहों के आवासी एवं पालनहार योजना के अन्तर्गत लाभान्वित बालक/बालिकाओं के लिये सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री हुनर विकास योजना क्रियान्वित की जा रही है।
उन्होंने जानकारी दी कि योजना के अन्तर्गत बालगृह आवासी/ पालनहार योजना से लाभान्वित का राजकीयमान्यता प्राप्त महाविद्यालयतकनीकी शैक्षणिक संस्थान में अध्ययनरत होने की स्थिति में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री हुनर विकास योजना के अन्तर्गत उच्च या तकनीकी शिक्षा के अन्तर्गत पूर्ण फीस का पुनर्भरण किया जाएगा।
योजना के अन्तर्गत राजस्थान आजीविका एवं कौशल विकास मिशन द्वारा चयनित संस्थाओं द्वारा व्यावसायिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा। इसके साथ ही बालक/ बालिकाओं द्वारा स्वरोजगार हेतु जिला उद्योग केन्द्र में पंजीयन पश्चात् इच्छित रोजगार के लिये वास्तविक लागत या 50 हजार रुपये की राशिजो भी कम होउपलब्ध करवाये जाने का प्रावधान है।   सहायक निदेशक ने पात्र आवेदकों से अपील है कि वे योजना के लाभ हेतु गाँधी कॉलोनी स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय से सम्पर्क कर अपना आवेदन पत्र तैयार कराकर प्रस्तुत करें ताकि वे योजना का अधिकाधिक लाभ प्राप्त कर सकें।
---000---
किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण की रूपरेखा तय करने शुक्रवार को बैठक
जैसलमेर, 12 दिसम्बर/जिले के किसानों को खादबीजबिजलीपानी की समस्याएं उत्पन्न होने की स्थिति में त्वरित समाधान की रूपरेखा सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में 14 दिसम्बरशुक्रवार को शाम पांच बजे जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में बैठक आयोजित होगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने बताया कि इसमें सभी संबंधित अधिकारी भाग लेंगे।
---000---
जिला सतर्कता समिति की बैठक 28 दिसम्बर को
जैसलमेर, 12 दिसम्बर/जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 28 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में होगी।
---000---
जैसलमेर जिले के 11 निर्माण श्रमिकों को साईकिल क्रय वाउचर दिए जाएंगे
गुरुवार के जिलास्तरीय समारोह में दिए जाएंगे वाउचर
जैसलमेर, 12 दिसम्बर/वर्तमान राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जैसलमेर में 13 दिसम्बरगुरुवार को होने वाले जिलास्तरीय समारोह में राजस्थान के श्रम विभाग के अन्तर्गत गठित भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल के एक वर्ष पूर्ण कर चुके 11 सदस्यों को  साईकिल क्रय वाउचर प्रदान किए जाएंगे। इन वाउचरों का जैसलमेर जिले मेें इस्तेमाल कर किसी भी साईकिल दुकान से वाउचर देकर साईकिल खरीदी जा सकती है।
पूरे प्रदेश में 13 दिसम्बर से यह योजना आरंभ की जा रही है और उसी क्रम में जैसलमेर जिले में गुरुवार को 11 जनों को यह वाउचर प्रदान किए जा रहे हैंं।
जैसलमेर के जिला श्रम कल्याण अधिकारी पितराम यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अन्तर्गत असंगठित निर्माण श्रमिकों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदान किए जा रहे इन साईकिल क्रय वाउचरों का उपयोग इन श्रमिकों द्वारा अपने लिए साईकिल खरीदने के लिए किया जाएगा। इनमें से प्रत्येक वाउचर तीन हजार रुपए धनराशि का है।
श्रम निरीक्षक एच.के. शर्मा ने बताया कि जैसलमेर जिले के जिन ग्यारह जनोें को यह वाउचर प्रदान किए जा रहे हैं उनमें भाउरामकानाराम पुत्र चांदरामकानाराम पुत्र बंकाराममांगीलालभगवानारामजबरसिंहश्रीमती सुगनी देवीअणदारामतगाराम एवं चन्दूराम शामिल हैं। ये सभी निर्माण श्रमिक रामदेवरा-पोकरण क्षेत्र के हैं।
शर्मा ने इन सभी श्रमिकों से आग्रह किया है कि वे 13 दिसम्बर को प्रातः 11.30 बजे जैसलमेर के हनुमान चौराहे पर आयोजित जिलास्तरीय समारोह में समय पर उपस्थित होंं।
---000---
जैसलमेर मुख्य समारोह में 10 मेधावी विद्यार्थियों को दिए जाएंगे लैपटॉप
जैसलमेर, 12 दिसंबर/वर्तमान राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जैसलमेर जिला मुख्यालय पर 13 दिसम्बर गुरुवार को प्रातः 11.30 बजे हनुमान चौराहे पर आयोजित समारोह में शिक्षा विभाग की ओर से  मेधावी 10 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटाप प्रदान किए जाएंगे। ये लैपटॉप प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
शिक्षा विभागीय अधिकारी श्रीवल्लभ पुरोहित ने बताया कि समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं छगनलाललीलाकुमारी (पुत्री जगदीशप्रसाद)किरणसिंहअनिलप्रवीण रत्नूलीला (पुत्री गोविन्दसिंह)भानुकुमारी खत्रीअमितभावना एवं मंजू पंवार को मुख्य अतिथि द्वारा लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे।
---000---
नाकारा सामग्री निस्तारण विषयक बैठक 27 दिसम्बर को
जैसलमेर, 12 दिसंबर/नाकारा/अनुपयोगी सरप्लस सामग्री के निस्तारण संबंधी बैठक आगामी 27 दिसम्बर को प्रातः 11.30 पर जिला कलक्ट्री सभागार में होगी।  यह जानकारी जिला कोषाधिकारी रश्मि बिस्सा ने दी।
---000---
पेंशनधारियों से खाता संख्या की जानकारी जमा कराने का आग्रह
जैसलमेर, 12 दिसम्बर/जिला कोषाधिकारी रश्मि बिस्सा ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वृद्धावस्थाविधवा एवं विकलांग पेंशन आदि पाने वाले लाभार्थियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपना बैंक/पोस्ट ऑफिस खाता  संख्या कोष कार्यालय में 31 दिसम्बर तक आवश्यक रूप से जमा कराएं ताकि पेंशन भुगतान ऑनलाईन शुरू किया जा सके।
---000---
नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित
जैसलमेर, 12 दिसम्बर/ राज्य सरकार के आदेशानुसार जिले के सभी कर्मचारियों के बीमा/जीपीएफ खाते पूर्ण कर ऑनलाईन कार्य 31 मार्च 2012 तक का लक्ष्य रखा है। इस कार्य की सफलता हेतु राज्य सरकार द्वारा मेैन विद मशीन एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी लगाने की स्वीकृति दी गई है।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक श्री करणसिह चारण ने बताया कि इस हेतु कोई भी संस्था एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकता है ।
पास बुक्स पूर्ण कर भिजवाने के निर्देश
इसी परिपेक्ष्य में सहायक निदेशक चारण ने सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों से भी अनुरोध किया कि वे अपने अधीनस्थ सभी कर्मचारियों की बीमा/जीपीएफ/एनपीएस पासबुक पूर्ण कर भिजवाएं  ताकि 31.03.2013 तक खाते पूर्ण हो सके।

रंगकर्मी विजय बल्लाणी ने दी मलयालम फिल्म जगत में दस्तक


एम. जयराज के निर्देशन में बन रही है फिल्म
रंगकर्मी विजय बल्लाणी ने दी मलयालम फिल्म जगत में दस्तक
केरल में राजस्थानी की सौंधी गंध महकाएगी यह फिल्म
      
 जैसलमेर, 12 दिसम्बर/स्वर्ण नगरी में कला-संस्कृतिपर्यटनसाहित्य और लोक विधाओं के जाने-माने हस्ताक्षर विजय बल्लाणी ने मलयालम फिल्म जगत में किरदार निभा कर राजस्थान को गौरवान्वित किया है। मलयालम फिल्म में कदम रखने वाले बल्लाणी मरु भूमि के पहले रंगकर्मी हैं।
      छह शहरों में शूटिंग की धूम रही
       मलयालम फिल्मों के सशक्त हस्ताक्षर एम. जयराज ने  हाल ही राजस्थान के विभिन्न विलक्षण स्थलों पर अपनी फिल्म ब्राईड’ की शूटिंग की। इस दौरान पुष्करजोधपुर,खेजड़लाचांदेलावबीकानेर आदि शहरों के साथ-साथ स्वर्णनगरी जैसलमेर में भी इस फिल्म की शूटिंग की गई। खास बात यह है किइस फिल्म में स्वर्णनगरी के कला और साहित्य की विविध विधाओं में दखल रखने वाले रंगकर्मी विजय बल्लाणी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
      देश के मशहूर फिल्म निर्देशक जयराज के साथ काम का मौका
       सन् 1990 में बतौर निर्देशक अपना कैरियर शुरू करने वाले जयराज को 5 बार राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है और इसके साथ ही वे स्पेनब्रिटेन और फ्रांस में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में भी अपनी फिल्मों के लिए सम्मानित हो चुके हैं।
       अब तक 35 फिल्मों का सफल निर्देशन कर चुके जयराम नैसर्गिक रमणीयता और विलक्षण भौगोलिक एवं सांस्कृतिक परिवेश से परिपूर्ण राजस्थान की विविध छटाओं वाली लोकेशंस से अभिभूत हैं।
      ठाकुर साहब का किरदार निभा रहे हैं बल्लाणी
       न्यू जनरेशन सिनेमा के बैनर तले बन रही इस फिल्म में रंगकर्मी विजय बल्लाणी ने नायक के पिता ठाकुर साहब’ की भूमिका अदा की है। फिल्म के लेखक थॉमस ने बताया कि ठाकुर साहब के बेटे को पुष्कर मेले में केरल की लड़की से प्यार हो जाता है जबकि ठाकुर ने उसकी सगाई बचपन में ही तय कर रखी है। पिता-पुत्र के बीच द्वंद्व के बाद प्यार की जीत होती है और ठाकुर साहब शादी के लिए मान जाते हैं। यह फिल्म सामाजिक व्यवस्था में सुखद बदलाव की कहानी कहती है।
       रेजीमन व जयराज द्वारा निर्मित इस फिल्म में कैमरे के दृश्य सुरेश राजन नेमेकअप राजीव नेआर्ट बसंत नेकॉस्ट्यूम में अजीजसह निर्देशन मधु और कैमरे में सहयोग अभिलाष ने किया है। इस फिल्म के जरिये मलयालम फिल्मों में खतरनाक विलेन की भूमिकाओं के लिए याद रखे जाने वाले कमल गौड़ स्वदेश लौटने पर 18 वर्ष बाद वापसी कर रहे हैं।
       फिल्म में नायक अरुणनायिका पंकजा के साथ नेहाअंजलिविष्णुहाशिमप्रिया और बाबूराव ने इस फिल्म के जरिये मलयालम फिल्म जगत में कदम रखा है। वहीं सबीता जयराजजॉलीहास्य अभिनेता बीनू और धरमांजन ने अहम भूमिका निभाई है।
       अद्भुत व्यक्तित्व ने जीता जयराज का दिल
       स्थानीय रंगकर्मी विजय बल्लाणी ने बताया कि जयराज सर के निर्देशन में काम करने का अच्छा अनुभव रहा। बल्लाणी की दो पाटों में विभक्त दाढ़ीकद-काठी और अभिनय क्षमता ने निर्देशक एम. जयराज का दिल जीत लिया।
       इसी आधार पर उन्हें इस फिल्म में ठाकुर साहब की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर मिला। एम. जयराज राजस्थानी लोगों के व्यवहार के कायल हो गए और उन्हें जैसलमेर बेहद पसंद आया।
      केरल में राजस्थानी लोक संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा
       उन्हाेंने बताया कि इस फिल्म से राजस्थान के पर्यटन को केरल में बढ़ावा मिलेगा। प्रोडक्शन कंट्रोलर मनोजकमलाक्षशेखर व सुराज ने बताया कि 40 लोगों की यूनिट के साथ करीब 22 दिन राजस्थान के विभिन्न शहरों व गांवों में शूटिंग के दौरान स्थानीय लोगों ने हमें अच्छा सहयोग दिया।

गायब कर देने वाला कपड़ा बना!

लंदन।। कनाडा की एक कंपनी का दावा है कि उसने ऐसा कपड़ा बनाया है जिसे पहनकर कोई पूरी तरह गायब हो सकता है। यह बिल्कुल ऐसा ही होगा जैसे हैरी पॉटर अपना लबादा पहनकर गायब हो जाता है। खासतौर पर जंग के मैदान में तैनात सैनिकों को ध्यान में रखकर चलाए जा रहे इस प्रॉजेक्ट को अमेरिका मिलिट्री का समर्थन प्राप्त है।invisible-new 
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इसे बनाने वालों का दावा है कि यह कपड़ा अपने ऊपर पड़ने वाली प्रकाश की किरणों को परावर्तित नहीं करता। इसमें इस्तेमाल होने वाला मटीरियल ऐसा है कि यह रात के अंधेरे में देखे जाने के लिए इस्तेमाल होने वाले चश्मे को भी धोखा दे सकता है। हालांकि, इस काम में लगी कंपनी हाइपरस्टील्थ बायोटेक्नॉलजी कोऑपरेशन का कहना है कि यह प्रॉजेक्ट इतना सीक्रेट है कि इसमें इस्तेमाल होने वाली टेक्नॉलजी का सार्वजनिक प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है। कंपनी के सीईओ का कहना है कि उन्हें इस कपडे़ पर संदेह करने वाले लोगों की फिक्र नहीं है क्योंकि जिन लोगों को इस बारे में जानना चाहिए उन्हें इसकी सचाई पता है।

भारत रत्न सितारवादक पंडित रविशंकर का निधन


भारत रत्न सितारवादक पंडित रविशंकर का निधन
सितारवादक पंडित रविशंकर का अमेरिका के सैन डियागों में निधन हो गया. वो 92 साल के थे. उन्हें गुरुवार को ही ला जोला के स्क्रिप्स मेमोरियल हॉस्पिटल में सांस की तकलीफ की शिकायत होने पर भर्ती किया गया था. उन्होंने स्थानीय समयानुसार सुबह 4.40 मिनट पर अंतिम सांस ली.
 
पंडित रविशंकर भारत के संगीत राजदूत थे और शास्त्रीय संगीत की अद्भुत कृति थे. उनका जन्म 7 अप्रैल 1920 को वाराणसी में हुआ था. उन्होंने कई नये राग बनाए. वे राज्य सभा के भी सदस्य रहे. पंडित रविशंकर को 1999 में भारत रत्न से नवाजा गया.

अपने सितार वादन के जरिए पंडित रविशंकर को भारतीय संगीत को पश्चिमी दुनिया तक पहुंचाने का श्रेय प्राप्त है.

तीन बार के ग्रैमी पुरस्कार विजेता पंडित रविशंकर इस साल भी 55वें ग्रैमी पुरस्कारों के लिए नामांकित हुए थे. उन्हें उनके एलबम ‘द लिविंग रूम सीजन्स पार्ट-1’ के लिये नामांकित किया गया है. सर्वश्रेष्ठ संगीत एलबम श्रेणी में उनके साथ ही उनकी बेटी अनुष्का को भी एलबम ‘ट्रैवलर’ के लिये नामांकित किया गया है.

मशहूर गज़ल लेखक आलोक श्रीवास्तव ने उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा, ‘उन्होंने ही पहली बार पूरी दुनिया को बताया कि भारत का संगीत पूरी दुनिया के साथ कदमताल कर सकता है. उनके निधन से भारत को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व संगीत को अपूरणीय क्षति हुई है.’

पंडित रविशंकर ने पश्चिमी देशों को भारत के संगीत से रुबरु कराया. उनके निधन से लगता है मानो संगीत की दुनिया में बड़ा जलजला आ गया है. शायद 21 दिसंबर को दुनिया खत्म होने की आशंका से पहले संगीत की दुनिया उजड़ गई.

पंडित रविशंकर कुछ समय से बीमार थे अमेरिका में आपरेशन के लिये गये हुये थे. जहां सेन डियागो में उनका निधन हुआ.


 

ब्रेकिंग न्यूज़ नागाना आयल फिल्ड के मजदूरों की बस पलती 40 घायल

ब्रेकिंग न्यूज़ नागाना आयल फिल्ड के मजदूरों की बस पलती 40 घायल 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के नागना आयल फिल्ड के मजदूरों को कार्यस्थल पर ले जा रही बस उत्तरलाई के समीप पलती खा गई जिससे उसमे स्वर चालीस से अधिक मजदूर घायल हो गए जिसमे दो की हालत गंभीर होने से जोधपुर रेफर किया हें ,पुलिस सूत्रानुसार बाड़मेर जिला मुख्यालय से रोज की भांति नागना आयल फिल्ड के मजदूर बस में स्वर होकर नागना जा रहे थे ,उत्तरलाई से चार सौ मीटर दूर बस असंतुलित होकर पलती खा गई ,जिससे उसमे स्वर चालीस से अधिक मजदूर बुरी तरह घायल हो गए ,घायलों को राजस्कीय अस्पताल बाड़मेर उपचार के लिए लाया गया हें ,इनमे से दो की स्थति नाज़ुक होने के कारण जोधपुर रेफर किया गया हें ,घटना की सूचना  पर नागना पुलिस ठाणे के थानाधिकारी मय पुलिस दल के मौके पर पहुंचे ,ग्रामीणों की मदद से घायलों को राजकीय अस्पताल पहुँचाया गया ,