बुधवार, 12 दिसंबर 2012

राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर जैसलमेर में होगा भव्य समारोह,



Jaisalmer, Rajasthan

राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर जैसलमेर में होगा भव्य समारोह,
प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी होंगे मुख्य अतिथि
जिलादर्शन पुस्तिका का विमोचनप्रदर्शनी का उद्घाटन
जैसलमेर, 12 दिसम्बर/वर्तमान राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 13 दिसम्बरगुरुवार को जैसलमेर जिले में भव्य बहुआयामी समारोह का आयोजन किया जाएगा। इनका शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्रीप्रदेश के राजस्वउप निवेशन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी करेंगे।
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 13 दिसंबर गुरुवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जिला कलक्ट्री परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में बहुआयामी विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रातः 11 बजे प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी फीता काट कर करेंगे।
जिला कलक्टर त्यागी ने बताया कि इसके बाद शहर के हनुमान चौराहा पर प्रातः 11.30 बजे विशाल समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी मुख्य अतिथि होंगे जबकि अध्यक्षता बाड़मेर-जैसलमेर क्षेत्रीय सांसद हरीश चौधरी करेंगे।
समारोह में जिला प्रमुख अब्दुला फकीरपोकरण विधायक शाले मोहम्मदजैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटीनगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तँवरनगर परिषद अध्यक्ष अशोक तँवर एवं बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष गोवद्र्धन कल्ला विशिष्ट अतिथि होेंगे।
जिलादर्शन पुस्तिका का प्रकाशन
समारोह में प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी जैसलमेर जिले में चार वर्षीय उपलब्धियों पर प्रकाशित जिलादर्शन पुस्तिका का विमोचन करेंगे।
विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन
प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी 13 दिसम्बर गुरुवार को प्रातः 11 बजे डीआरडीए हॉल में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। यह प्रदर्शनी 19 दिसम्बर तक आम जन के लिए प्राः 10 से शाम बजे तक खुली रहेगी।
जिला कलक्टर की अपील
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने गुरुवार को होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में अधिकाधिक भागीदारी की अपील जिले भर के जन प्रतिनिधियोंजिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्योंसरपंचोंवार्ड पंचोंनगरपालिका एवं परिषद के पार्षदोंगणमान्य नागरिकोंमीडिया प्रतिनिधियोंअधिकारियों आदि से की है।
सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस - समारोह के बाद प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस में मीडियाकर्मियों से चर्चा करेंगे।
जिला कलक्टर ने किया अवलोकन - जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बुधवार शाम अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका तथा अन्य अधिकारियों के साथ प्रदर्शनी स्थल,समारोह स्थल आदि का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया।
---000---
जैसलमेर में प्रशासन शहरों के संग अभियान
लापरवाही पर सहायक अभियन्ता(बिजली) को कारण बताओ नोटिस जारी
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने दिया नोटिस
जैसलमेर, 12 दिसम्बर/जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने प्रशासन शहरों के संग अभियान में लापरवाही बरतने पर जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेडजैसलमेर के सहायक अभियंता जीवणाराम गर्ग को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जिला कलक्टर शुचि त्यागी द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जैसलमेर नगर परिषद के वार्ड क्रमांक एवं 10 के लिए प्रशासन शहरों के संग अभियान में गीताश्रम कच्ची बस्ती में हुए शिविर के दौरान  दिए गए निर्देशोंं की इस सहायक अभियंता द्वारा पालना नहीं की गई।
निर्देशों की पालना नहीं करने पर हुई कार्यवाही
सहायक अभियंता को निर्देश दिए गए थे कि उनके क्षेत्र से संबंधित विद्युत वितरण निगम के क्रियाकलापोंकार्यरत योजनाओंबिजली वितरण की स्थितिविद्युत कनेक्शन जारी करने के लिए विचाराधीन आवेदनों से संबंधित पूर्ण प्रतिवेदन 10 दिसंबर को कार्यालय समय समाप्ति से पूर्व जिला कलक्टर को प्रस्तुत करें लेकिन सहायक अभियंता ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया तथा न तो वे जिला कलक्टर कार्यालय आएन ही कोई प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
सात दिन में जवाब देंअन्यथा एकतरफा कार्यवाही
जिला कलक्टर ने सहायक अभियंता की इस लापरवाही को कत्र्तव्यों की उपेक्षा व अनुशासनहीनता मानते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही को वांछनीय बताते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।  जिला कलक्टर ने सात दिन के भीतर व्यक्तिशः उपस्थित होकर कारण स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं और साफ चेतावनी दी है कि स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किए जाने की स्थिति में एकतरफा कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
---000---
अजा आयोग अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल गुरुवार को रामदेवरा आएंगे
जैसलमेर, 12 दिसम्बर/राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल 13 दिसम्बर गुरुवार शाम सात बजे रामदेवरा पहुंचेंगे तथा अगले दिन 14 दिसम्बर शुक्रवार को प्रातः बजे रामदेवरा से नाडोल के लिए प्रस्थान करेंगे।
---000---
 मुख्यमंत्री हुनर विकास योजना के लिए आवेदन आमंत्रित
जैसलमेर, 12 दिसम्बर/सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने मुख्यमंत्री हुनर विकास योजना के अन्तर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित कर लाभ प्राप्त करने का आग्रह पात्र जनां से किया है।
विभागीय सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि किशोर न्याय (बालको की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2000 अन्तर्गत राजकीय एवं अनुदानित 17 से 21 वर्ष आयुवर्ग के बालगृहों के आवासी एवं पालनहार योजना के अन्तर्गत लाभान्वित बालक/बालिकाओं के लिये सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री हुनर विकास योजना क्रियान्वित की जा रही है।
उन्होंने जानकारी दी कि योजना के अन्तर्गत बालगृह आवासी/ पालनहार योजना से लाभान्वित का राजकीयमान्यता प्राप्त महाविद्यालयतकनीकी शैक्षणिक संस्थान में अध्ययनरत होने की स्थिति में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री हुनर विकास योजना के अन्तर्गत उच्च या तकनीकी शिक्षा के अन्तर्गत पूर्ण फीस का पुनर्भरण किया जाएगा।
योजना के अन्तर्गत राजस्थान आजीविका एवं कौशल विकास मिशन द्वारा चयनित संस्थाओं द्वारा व्यावसायिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा। इसके साथ ही बालक/ बालिकाओं द्वारा स्वरोजगार हेतु जिला उद्योग केन्द्र में पंजीयन पश्चात् इच्छित रोजगार के लिये वास्तविक लागत या 50 हजार रुपये की राशिजो भी कम होउपलब्ध करवाये जाने का प्रावधान है।   सहायक निदेशक ने पात्र आवेदकों से अपील है कि वे योजना के लाभ हेतु गाँधी कॉलोनी स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय से सम्पर्क कर अपना आवेदन पत्र तैयार कराकर प्रस्तुत करें ताकि वे योजना का अधिकाधिक लाभ प्राप्त कर सकें।
---000---
किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण की रूपरेखा तय करने शुक्रवार को बैठक
जैसलमेर, 12 दिसम्बर/जिले के किसानों को खादबीजबिजलीपानी की समस्याएं उत्पन्न होने की स्थिति में त्वरित समाधान की रूपरेखा सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में 14 दिसम्बरशुक्रवार को शाम पांच बजे जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में बैठक आयोजित होगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने बताया कि इसमें सभी संबंधित अधिकारी भाग लेंगे।
---000---
जिला सतर्कता समिति की बैठक 28 दिसम्बर को
जैसलमेर, 12 दिसम्बर/जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 28 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में होगी।
---000---
जैसलमेर जिले के 11 निर्माण श्रमिकों को साईकिल क्रय वाउचर दिए जाएंगे
गुरुवार के जिलास्तरीय समारोह में दिए जाएंगे वाउचर
जैसलमेर, 12 दिसम्बर/वर्तमान राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जैसलमेर में 13 दिसम्बरगुरुवार को होने वाले जिलास्तरीय समारोह में राजस्थान के श्रम विभाग के अन्तर्गत गठित भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल के एक वर्ष पूर्ण कर चुके 11 सदस्यों को  साईकिल क्रय वाउचर प्रदान किए जाएंगे। इन वाउचरों का जैसलमेर जिले मेें इस्तेमाल कर किसी भी साईकिल दुकान से वाउचर देकर साईकिल खरीदी जा सकती है।
पूरे प्रदेश में 13 दिसम्बर से यह योजना आरंभ की जा रही है और उसी क्रम में जैसलमेर जिले में गुरुवार को 11 जनों को यह वाउचर प्रदान किए जा रहे हैंं।
जैसलमेर के जिला श्रम कल्याण अधिकारी पितराम यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अन्तर्गत असंगठित निर्माण श्रमिकों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदान किए जा रहे इन साईकिल क्रय वाउचरों का उपयोग इन श्रमिकों द्वारा अपने लिए साईकिल खरीदने के लिए किया जाएगा। इनमें से प्रत्येक वाउचर तीन हजार रुपए धनराशि का है।
श्रम निरीक्षक एच.के. शर्मा ने बताया कि जैसलमेर जिले के जिन ग्यारह जनोें को यह वाउचर प्रदान किए जा रहे हैं उनमें भाउरामकानाराम पुत्र चांदरामकानाराम पुत्र बंकाराममांगीलालभगवानारामजबरसिंहश्रीमती सुगनी देवीअणदारामतगाराम एवं चन्दूराम शामिल हैं। ये सभी निर्माण श्रमिक रामदेवरा-पोकरण क्षेत्र के हैं।
शर्मा ने इन सभी श्रमिकों से आग्रह किया है कि वे 13 दिसम्बर को प्रातः 11.30 बजे जैसलमेर के हनुमान चौराहे पर आयोजित जिलास्तरीय समारोह में समय पर उपस्थित होंं।
---000---
जैसलमेर मुख्य समारोह में 10 मेधावी विद्यार्थियों को दिए जाएंगे लैपटॉप
जैसलमेर, 12 दिसंबर/वर्तमान राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जैसलमेर जिला मुख्यालय पर 13 दिसम्बर गुरुवार को प्रातः 11.30 बजे हनुमान चौराहे पर आयोजित समारोह में शिक्षा विभाग की ओर से  मेधावी 10 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटाप प्रदान किए जाएंगे। ये लैपटॉप प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
शिक्षा विभागीय अधिकारी श्रीवल्लभ पुरोहित ने बताया कि समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं छगनलाललीलाकुमारी (पुत्री जगदीशप्रसाद)किरणसिंहअनिलप्रवीण रत्नूलीला (पुत्री गोविन्दसिंह)भानुकुमारी खत्रीअमितभावना एवं मंजू पंवार को मुख्य अतिथि द्वारा लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे।
---000---
नाकारा सामग्री निस्तारण विषयक बैठक 27 दिसम्बर को
जैसलमेर, 12 दिसंबर/नाकारा/अनुपयोगी सरप्लस सामग्री के निस्तारण संबंधी बैठक आगामी 27 दिसम्बर को प्रातः 11.30 पर जिला कलक्ट्री सभागार में होगी।  यह जानकारी जिला कोषाधिकारी रश्मि बिस्सा ने दी।
---000---
पेंशनधारियों से खाता संख्या की जानकारी जमा कराने का आग्रह
जैसलमेर, 12 दिसम्बर/जिला कोषाधिकारी रश्मि बिस्सा ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वृद्धावस्थाविधवा एवं विकलांग पेंशन आदि पाने वाले लाभार्थियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपना बैंक/पोस्ट ऑफिस खाता  संख्या कोष कार्यालय में 31 दिसम्बर तक आवश्यक रूप से जमा कराएं ताकि पेंशन भुगतान ऑनलाईन शुरू किया जा सके।
---000---
नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित
जैसलमेर, 12 दिसम्बर/ राज्य सरकार के आदेशानुसार जिले के सभी कर्मचारियों के बीमा/जीपीएफ खाते पूर्ण कर ऑनलाईन कार्य 31 मार्च 2012 तक का लक्ष्य रखा है। इस कार्य की सफलता हेतु राज्य सरकार द्वारा मेैन विद मशीन एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी लगाने की स्वीकृति दी गई है।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक श्री करणसिह चारण ने बताया कि इस हेतु कोई भी संस्था एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकता है ।
पास बुक्स पूर्ण कर भिजवाने के निर्देश
इसी परिपेक्ष्य में सहायक निदेशक चारण ने सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों से भी अनुरोध किया कि वे अपने अधीनस्थ सभी कर्मचारियों की बीमा/जीपीएफ/एनपीएस पासबुक पूर्ण कर भिजवाएं  ताकि 31.03.2013 तक खाते पूर्ण हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें