ब्रेकिंग न्यूज़ नागाना आयल फिल्ड के मजदूरों की बस पलती 40 घायल
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के नागना आयल फिल्ड के मजदूरों को कार्यस्थल पर ले जा रही बस उत्तरलाई के समीप पलती खा गई जिससे उसमे स्वर चालीस से अधिक मजदूर घायल हो गए जिसमे दो की हालत गंभीर होने से जोधपुर रेफर किया हें ,पुलिस सूत्रानुसार बाड़मेर जिला मुख्यालय से रोज की भांति नागना आयल फिल्ड के मजदूर बस में स्वर होकर नागना जा रहे थे ,उत्तरलाई से चार सौ मीटर दूर बस असंतुलित होकर पलती खा गई ,जिससे उसमे स्वर चालीस से अधिक मजदूर बुरी तरह घायल हो गए ,घायलों को राजस्कीय अस्पताल बाड़मेर उपचार के लिए लाया गया हें ,इनमे से दो की स्थति नाज़ुक होने के कारण जोधपुर रेफर किया गया हें ,घटना की सूचना पर नागना पुलिस ठाणे के थानाधिकारी मय पुलिस दल के मौके पर पहुंचे ,ग्रामीणों की मदद से घायलों को राजकीय अस्पताल पहुँचाया गया ,
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के नागना आयल फिल्ड के मजदूरों को कार्यस्थल पर ले जा रही बस उत्तरलाई के समीप पलती खा गई जिससे उसमे स्वर चालीस से अधिक मजदूर घायल हो गए जिसमे दो की हालत गंभीर होने से जोधपुर रेफर किया हें ,पुलिस सूत्रानुसार बाड़मेर जिला मुख्यालय से रोज की भांति नागना आयल फिल्ड के मजदूर बस में स्वर होकर नागना जा रहे थे ,उत्तरलाई से चार सौ मीटर दूर बस असंतुलित होकर पलती खा गई ,जिससे उसमे स्वर चालीस से अधिक मजदूर बुरी तरह घायल हो गए ,घायलों को राजस्कीय अस्पताल बाड़मेर उपचार के लिए लाया गया हें ,इनमे से दो की स्थति नाज़ुक होने के कारण जोधपुर रेफर किया गया हें ,घटना की सूचना पर नागना पुलिस ठाणे के थानाधिकारी मय पुलिस दल के मौके पर पहुंचे ,ग्रामीणों की मदद से घायलों को राजकीय अस्पताल पहुँचाया गया ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें