बहन की हत्या कर थाने पहुंचा भाई
कोलकाता। कोलकाता में इज्जत के नाम पर अपनी ही बहन के मर्डर का मामला सामने आया है। हत्यारा भाई बहन की हत्या कर उसके सिर को इलाके में लेकर घूमता रहा और फिर थाने में जाकर सरेंडर कर दिया।
पोर्ट इलाके में रहने वाली मृतका नीलोफर की शादी 8 साल पहले रवींद्र नगर में रहने वाले अकबर अली के साथ हुई थी। उसके एक बेटा और बेटी है। नीलोफर ने यह शादी घर वालों के दबाव में आकर की थी जबकि अयूबनगर इलाके के मोहम्मद फिरोज से प्यार करती थी।
कुछ दिनों पर आई थी पिता के घर
पिछले महीने वह अपने पिता के घर आई हुई थी लेकिन अचानक घर से गायब होने पर परिवार वालों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। जब मृतका के भाई मेहताब आलम को पता चला कि वह अपने के प्रेमी के साथ रह रही है। ऎसे में वह शुक्रवार सुबह अयूबनगर पहुंचा और अपनी बहिन की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी। उसके बाद कटे सिर को लेकर इलाके में घूमता रहा और फिर थाने में सरेंडर कर दिया।
पुलिस के अनुसार मेहताब ने बताया फिरोज घर पर नहीं था वरना वह भी मेरे हाथों मारा जाता। वहीं पुलिस का कहना है कि नीलोफर को बचाने फिरोज की भाभी शबाना आई तो मेहताब ने उसका हाथ काट दिया। शबाना फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।
कोलकाता। कोलकाता में इज्जत के नाम पर अपनी ही बहन के मर्डर का मामला सामने आया है। हत्यारा भाई बहन की हत्या कर उसके सिर को इलाके में लेकर घूमता रहा और फिर थाने में जाकर सरेंडर कर दिया।
पोर्ट इलाके में रहने वाली मृतका नीलोफर की शादी 8 साल पहले रवींद्र नगर में रहने वाले अकबर अली के साथ हुई थी। उसके एक बेटा और बेटी है। नीलोफर ने यह शादी घर वालों के दबाव में आकर की थी जबकि अयूबनगर इलाके के मोहम्मद फिरोज से प्यार करती थी।
कुछ दिनों पर आई थी पिता के घर
पिछले महीने वह अपने पिता के घर आई हुई थी लेकिन अचानक घर से गायब होने पर परिवार वालों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। जब मृतका के भाई मेहताब आलम को पता चला कि वह अपने के प्रेमी के साथ रह रही है। ऎसे में वह शुक्रवार सुबह अयूबनगर पहुंचा और अपनी बहिन की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी। उसके बाद कटे सिर को लेकर इलाके में घूमता रहा और फिर थाने में सरेंडर कर दिया।
पुलिस के अनुसार मेहताब ने बताया फिरोज घर पर नहीं था वरना वह भी मेरे हाथों मारा जाता। वहीं पुलिस का कहना है कि नीलोफर को बचाने फिरोज की भाभी शबाना आई तो मेहताब ने उसका हाथ काट दिया। शबाना फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।