शुक्रवार, 7 दिसंबर 2012

शस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया



शस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया
बाडमेर, 7 दिसम्बर।  शुक्रवार को सास्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया। जिला कलेक्टर भानु प्रका एटूरू को जिला सैनिक काल्याण अधिकारी मेजर पी. एस. भाटी द्वारा झण्डा लगाकर सेना झण्डा दिवस का शुभारम्भ किया गया।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर पी.एस. भाटी ने बताया कि यह दिवस युद्ध में भाहीद/विकलांग/पूर्व सैनिक/विधवाओं के कल्याणार्थ जन सहयोग से धन एकत्रित करने हेतु मनाया जाता है। उन्होने बताया कि इस वशर बाडमेर जिले को चार लाख रूपये की राि एकत्रित करने का लक्ष्य दिया गया है। उन्होने सभी विभागों को ध्वज भिजवा कर युद्ध में भाहीद/ विकलांग, पूर्व सैनिक/ विधवाओं के कल्याणार्थ अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है।

0-

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री खान आज देताणी आएगें

बाडमेर, 7 दिसम्बर। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री अमीन खान आज देताणी आएगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री खान 8 दिसम्बर को प्रातः 8.00 बजे जयपुर से प्रस्थान कर सायं 5.30 बजे देताणी पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। 9 तथा 10 दिसम्बर को उनका आरक्षित कार्यक्रम रहेगा। वे 11 दिसम्बर को िव विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत राजबेरा, उण्डू, कामीर, आरंग व कानासर में जन सम्पर्क करेंगे तथा रात्रि विश्राम कानासर में करेंगे। वे 12 दिसम्बर को ग्राम चोचरा, धारवी कलां, बीसूकला, भीयाड में जनसम्पर्क करेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बाडमेर में करेंगे। इसके पचात वे 13 दिसम्बर को प्रातः 9.00 बजे बाडमेर से जालोर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें