शुक्रवार, 7 दिसंबर 2012

नीलामी: 36 करोड़ में बिकी एंटीक और दुनिया की सबसे महंगी घड़ी



यह है दुनिया की सबसे महंगी घड़ी। इस घड़ी को 1795 में अब्राहम लुईस ब्रिगेट ने बनाया था।

 

स्विस वॉच कंपनी ब्रिगेट के संस्थापक लुईस लीडिंग वॉचमेकर के तौर पर जाने जाते थे। उनके द्वारा बनाई गई इन सिंपेथिक घड़ियों को नेपोलियन और ब्रिटेन के जॉर्ज चतुर्थ ने भी उपयोग किया है।



इनका इस्तेमाल स्पेन और रूस के राजघरानो में भी किया गया । अब ऐसी सिर्फ 10 से 12 घड़ियां ही अस्तित्व में हैं। लुईस द्वारा बनाई गई सोने की यह घड़ी करीब 37 करोड़ रुपए में बिकी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें