शनिवार, 8 दिसंबर 2012

एएसआई और कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार



एएसआई और कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार

जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने हनुमानगढ़ के नोहर थाने के एएसआई व कांस्टेबल को छह हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। यह रिश्वत उन्होंने पड़ोसी राज्य हरियाणा से डीजल लेकर आए एक किसान से ली थी। अवैध डीजल परिवहन का मुकदमा दर्ज करने की धमकी देकर वे किसान से नौ हजार रुपए पहले ले चुके थे। ब्यूरो के डीआईजी संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि नोहर के मंदरपुरा निवासी हुसैन खां हरियाणा से 862 लीटर डीजल लेकर आ रहा था। नोहर पुलिस ने गश्त के दौरान उसकी जीप पकड़ ली। जीप में डीजल के ड्रम भरे होने पर एएसआई मंगलसिंह ने अवैध डीजल परिवहन का मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी और पंद्रह हजार रुपए रिश्वत के मांगे। पुलिस से बचने के लिए हुसैन ने नौ हजार रुपए हाथों-हाथ दे दिए, अब एएसआई उसे शेष छह हजार रुपए देने पर दबाव बना रहा था। इस शिकायत का सत्यापन कराने के बाद शुक्रवार को ट्रैप की योजना बनाई। ब्यूरो की योजना के मुताबिक हुसैन छह हजार रुपए एएसआई मंगलसिंह के पास गया तो उसने यह राशि पुलिस जीप चालक राजेंद्र कुमार को देने को कहा। राजेंद्र कुमार ने यह रुपए आरएसी के कांस्टेबल भींयाराम को दिला दिए। ब्यूरो टीम ने दबिश देकर कांस्टेबल भींयाराम से रिश्वत राशि बरामद की और उसके बयान पर एएसआई मंगलसिंह को भी गिरफ्तार कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें