शुक्रवार, 7 दिसंबर 2012

बाड़मेरएक और मोटरसाईकिल चोर गेंग का पर्दाफाश दो गिरफतार,

एक और मोटरसाईकिल चोर गेंग का पर्दाफाश दो गिरफतार,

 8 बाईक चुराना कबुला, आरोपियों की तलाश के लिये अलगअलग टीमे गठित

 जल्द ही अन्य गिरोह पकड़े जाने की उम्मीद :

बाड़मेर बाड़मेर पुलिस ने बाईक चोर गिरोहों पर शिकंजा कसके हुए आज एक और बाईक चोर गिरोह को चोहटन से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ,गुरूवार को बाड़मेर में एक बाईक चोर गिरोह को पुलिस ने दस्तयाब किया था ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के कड़े निर्देशों के बाद चेती पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कर लगातार गिरोह को दस्तयाब किया . राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में हो रही वाहन चोरी की वारदातो की रोकथाम हेतु वृत स्तर व थाना स्तर पर विशोष टीमे गठित की जाकर वाहन चोर गैंग को दस्तयाब करने हेतु विशोष निर्देश दिये गये जिसके फलस्वरूप जिले में लम्बे समय से सकि्रय बाईक चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में जिला पुलिस को दो दिनो में दुसरी बड़ी सफलता मिली हैं। पुलिस थाना चौहटन टीम ने बाईक चोर गिरोह के दो आरोपियों को कस्बा चौहटन में दस्तयाब किया जाकर प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने आठ (08) मोटर साईकल चोरी की लाना व बेचना कबुल किया है। उल्लेखनीय हैं कि पुलिस की अलगअलग टीमें बीते कई दिनों से बाईक व वाहन चोर गिरोह के सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।
श्री हनुमानाराम वृताधिकारी वृत चौहटन के नेतृत्व में थानाधिकारी चौहटन श्री राजेन्द्र चौधरी के साथ गठित टीम के सदस्य चुतराराम हैडकानि., कानि. देवाराम, लाधुराम, बीजाराम, मोहनलाल, किशनसिंह ने गुरुवार को बाईक चोर गिरोह के आरोपी अनिल कुमार पुत्र जगदीशचन्द्र जाति धारीवाल निवासी चौहटन व भोमाराम पुत्र मोडाराम जाति जाट (सियोल) निवासी बांटा पुलिस थाना गुड़ामालानी को कस्बा चौहटन में गिरफतार किया गया जिनसे प्रारम्भिक पूछताछ में इन्होनें 08 मोटर साईकले चोरी की लाना कबुल किया जिनके कब्जा से चोरी की 02 मोटर साईकले बरामद की गई। गिरफतार मुलजिमानों से गहन पूछताछ की जा रही हैं जिनसे ओर भी मोटर साईकले बरामद होने की पूर्ण सम्भावना हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें