नागपुर. हैदराबाद निवासी दो बहनें शहर के बीयर बार में नाचते हुए पकड़ी गईं। पुलिस ने बुधवार की मध्यरात्रि में वर्धा मार्ग स्थित ओपेल तंदूर बार व रेस्टोरेंट में छापेमारी की।
इस दौरान 5 युवतियों, ग्राहकों व बार मालिक समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। विधानमंडल के शीतसत्र के पहले उपराजधानी में गुलजार हो रहे डांस बार का पर्दाफाश होने से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मचा है।
सामाजिक सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालनेवाली पुलिस की अपराध शाखा की सक्रियता कसौटी पर है। पता चला है कि युवतियों को विशेष पैकेज पर स्टेज डांस के नाम पर बुलाया गया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पकड़े गए आरोपियों में बार संचालक प्रवीण अशोक महाजन (40) निवासी स्नेहनगर, अर्पण दिलीप ठाकरे (20) इतवारी, राजेश श्रवणसिंह चौहान (45) मोहननगर, मनोज राजाराम सावरकर (45) पांचपावली व बृजेश रामनरेश पांडे (35) शिवणगांव मार्ग के अलावा मोनिका (25) निवासी भिलाई, चंचल (30) भिलाई, कविता (35) भिलाई, गीता (22) हैदराबाद व मनीषा (23) हैदराबाद शामिल हैं
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को ओपेल तंदूर बार में डांस चलने की गुप्त सूचना मिली थी। उपायुक्त चंद्रकुमार मीणा ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को छापा मारने के निर्देश दिए। छापामार दल में थानेदार तुकाराम वहिले के अलावा उपनिरीक्षक राहुल सूर्यतल, संजय गुप्ता, शैलेंद्र चौधरी, दीपक इंगले व किरण पाटील शामिल थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें