रविवार, 11 नवंबर 2012

पूरा शहर उमड़ पडा मायड़ भाषा के नाम दीपक जलाने को

पूरा शहर उमड़ पडा मायड़  भाषा के नाम दीपक जलाने को 



एक दिवलो मायड़ भाषा रे नाव ..कार्यक्रम आयोजित 

बाड़मेर राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता देने की मांग करने वाले राजस्थानी भाशा प्रेमियों नें दीपावली की पूर्व संध्या पर एक दीपकराजस्थानी भाशा के नाम जला कर अपनी मांग के समर्थन में एकजुटता का प्रदर्शन किया । प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम भाषा की मान्यता के लिए हजारों पोस्टकार्ड भेजे जाने की कड़ी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।साथ ही मानव श्रृंखला बनाकर अपनी मांग पुरजोर तरीके  से रखी है।

इस कार्यक्रम का नाम एक  दिवलो मायड़ भासा रै नांव’ दिया गया । इस कार्यक्रम के तहत बाडमेर के गाँधी चौक पर सैकडों दीपक राजस्थानी भाशा के नाम जलाऐ गयें।पूरा शहर  इस कार्यक्रम में भाग लेने उमड पडा।कार्यक्रम में इन्द्र प्रकाश पुरोहित ,जिला पाटवी रिडमल  सिंह दांता ,डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी,डॉ हुक्म राम सुथार ,महादान सिंह भादरेश  ,सांगसिह लुणु ,छोटू सिंह , ,सुलतान सिंह रेडाना प्रकाश  जोशी ,  विजय कुमार ,भोम सिंह बलाई ,विजय सिंह खारा ,  अनिल सुखानी रघुवीर सिंह तामलोर ,रमेश सिंह इन्दा ,डॉ हरपाल राव ,अशोक सारला .पार्षद अशोक दरजी , दिग्विजय सिंह चुली ,जीतेन्द्र फुलवरिया ,मनोज विश्नोई ,खेतमल तातेड ,सहित शहर के तमाम नागरिकों नें राजस्थानी भाशा के नाम दीपक जला भाशा की मान्यता के लिऐं सेंकल्प लिया 
राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाडमेर के संयोजक जोधपुर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि कार्यक्रम में शहर के तमाम साहित्यकार कवि जन प्रतिनिधियो तथा राजस्थानी भाशा प्रेमियों नें सैकडों दीपकजलाऐं॥आंदोलन से जुड़ा हर व्यक्ति नें इस दिन एक दीपक जलाकर भाषा की मान्यता के प्रति संकल्पना जताई। जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता का कहना है कि यह आंदोलन की सकारात्मक रणनीति का हिस्सा है। दीया आस और विश्वास का प्रतीक है। हम इसके माध्यम से एकजुटता का प्रदर्शन करना चाहते हैं। निश्चित रूप से केंद्र सरकार तक हमारा संदेश पहुंचेगा और भाषा की मान्यता का मार्ग प्रशस्त होगा।

हिरन को बचने के चक्कर में बस पलटी बीस घायल

हिरन को बचने के चक्कर में बस पलटी बीस घायल


बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में आज सुबह एक हिरन को बचाने के चक्कर में यात्री बस पलती खा गई बस में सवार बीस जने घायल हो गए ,चार जनों की हालत अधिक ख़राब होने से उन्हें सांचोर अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया .धोरीमन्ना के पास एक बस पलती खा गई बस में सवार बीस लोग घ्घयल हो गए .

बाड़मेर की बाज़ार में नकली मिठाई का जोर ..

बाड़मेर की बाज़ार में नकली मिठाई का जोर ..

हज़ारो लोगो की सेहत के साथ खिलवाड़ 

बाड़मेर अबकी दीपावली मिठाइयों की जमकर बिक्री होने का अनुमान है। शायद इसी वजह से हलवाइयों ने खासी मात्रा में मिठाई बनाई हैं। मोटे अनुमान के मुताबिक अकेले बाड़मेर में करीबन पचास से स्टार  लाख  लाख रुपये की मिठाइयों की बिक्री होती रही है। इस दफा बिक्री बढऩे की संभावना के चलते ज्यादातर विक्रेताओं ने ज्यादा मिठाई बनाने का दांव खेला है। इस बार दूध की कमी न होने के कारण सभी मिष्ठान भंडारों द्वारा मिठाइयों का खूब स्टाक किया गया है। अनुमान है कि इस बार बिक्री 80 लाख रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी।
इस बार छैने की मिठाइयां जैसे रसगुल्ला, गुलाब जामुन, खीर मोन,बादाम पेस्टी, मलाई चाप 200 से 250 रुपये प्रति किलों तक बिक रही है। खोये की मिठाइयां जैसे मिल्क केक, बर्फी, कलाकंद, पेड़ा, खोया संदेश 200 से 250 रुपये प्रति किलो बिक रहे है। देशी घी की मिठाइयां पिन्नी, चंद्रकला, पतीसा, दाल व गोंद की पिन्नी, मक्खन बड़ा इमरती, मोती चूर के लड्डू, बेसन की बर्फी आदि 200 रुपये तक बिक रही है।


मिठाई दुकानदारों का कहना है कि ग्राहक मिक्स आइटम की खरीदारी अधिक कर रहे है जो 200 से 250 रुपये प्रति पैक बेची जा रही है। उन्होंने बताया कि इस बार दीपावली से पूर्व दूध की किल्लत नहीं रही जिस कारण सभी हलवाइयों ने अपनी क्षमता अनुसार मिठाइयां तैयार की है। दूध की खपत छैने व खोये की मिठाइयों में अधिक होती है मगर घी की मिठाइयों की भी मांग अधिक होने के कारण मिठाइयों का कारोबार बेहतर रहेगा। उन्होंने बताया कि दीपावली पर्व को लेकर मिठाइयों का धंधा पिछले वर्ष से अधिक होने की संभावना है। दीपावली से पूर्व मिठाइयों की मांग इतनी बढ़ गई है कि पूर्ति करना भी मुश्किल हो रहा है। उन्होंने बताया कि सभी मिष्ठान भंडारों के पास इन दिनों अतिरिक्त हलवाइयों के काम करने के बावजूद मांग पूरी नहीं हो रही है।
बेरोकटोक बिकती हैं मिठाई
अस्थाई तौर पर थड़ी लगाकर मिठाई बेचने वालों पर स्वास्थ्य विभाग की कोई नजर नहीं रहती। इस वर्ष भी भी दीपावली से एक-दो दिन पूर्व ही इन फडिय़ों के लगने की संभावना है। दीपावली के अवसर पर हर वर्ष मिलावटी मिठाइयों की बिक्री सरेआम होती है। कुछ लोग जो अन्य शहरों से आकर दीपावली के अवसर पर फडिय़ा लगाकर सस्ती मिठाई बेचते है। कम दाम में बिकने वाली इन मिठाइयों में संभवत: किसी न किसी तरह की मिलावट होती है।

राजस्थान में खाकी वर्दी वाले मास्टरजी

यह कोई आम थाना नहीं है. थाने के नाम से जहां बड़ों-बड़ों को पसीना आ जाता है, वहीं बाड़मेर जिले के रामसर इलाके के थाने में लगभग 200 छोटे-छोटे बच्चे बड़े मजे से घूमते देखे जा सकते हैं. थाने में बच्चों के आने का सिलसिला 2006 से जारी है. इसके पीछे की कहानी और भी दिलचस्प है. 
बात ऐसी है कि 2006 में बाड़मेर में भयंकर बाढ़ आई थी और यहां के स्कूलों में बारिश का पानी भर गया था. तब रामसर के पूर्व थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बच्चों की पढ़ाई जारी रखने का बीड़ा उठाया. उन्होंने थाना भवन में ही स्कूल लगाना शुरू कर दिया और मास्टरजी बन गए पुलिस के जवान. इस अनोखे स्कूल को नाम दिया गया, अपना स्कूल. जवान अपने कंधों पर आई इस अतिरिक्त जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निभा सकें इसके लिए तत्कालीन एसपी उमेश चंद्र दत्ता ने थाने में अतिरिक्त पुलिसकर्मी लगाए. 20 बच्चों के साथ शुरू किए गए इस अनोखे स्कूल में आज 185 बच्चे पढ़ रहे हैं.

रामसर थाने के पुलिसकर्मी कानून-व्यवस्था संभालने के साथ-साथ शिक्षक की दोहरी भूमिका भी निभा रहे हैं. पुलिसकर्मियों के अलावा स्कूल में चार टीचर भी हैं, जिन्हें अहमदाबाद के एनजीओ दर्पण ऐकेडमी ने यहां तैनात किया है. टीचरों का वेतन पुलिस और एनजीओ चंदा करके इकट्ठा करते हैं.

रामसर थाना अधिकारी नरपतदान चरण कहते हैं, ‘‘एनजीओ की संचालक सारा बहन और सामाजिक कार्यकर्ता शफी मोहम्मद की मदद के चलते स्कूल के संचालन में कोई दिक्कत नहीं आती. लगभग पूरा खर्चा वे ही उठाते हैं. जबकि बच्चों की छोटी-मोटी जरूरतें थाने की ओर से पूरी कर दी जाती हैं.’’ बच्चों के कंप्यूटर टीचर कांस्टेबल सुभान अली और उदाराम कहते हैं, ‘‘हम बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दे रहे हैं ताकि वे अच्छे नागरिक बनें.’’

थाने में स्कूल लगने से बच्चों के मन से पुलिस के प्रति भय भी कम हो रहा है. पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट मानते हैं कि इस तरह बच्चे आइपीएस बनने को प्रेरित होंगे. वे आगे कहते हैं, ‘‘हमारा जीवन आम जनता को समर्पित है. यह हमारा सामाजिक दायित्व बनता है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे.’’

इस अनोखे स्कूल में आने वाले ज्यादातर बच्चे कमजोर आर्थिक वर्ग से हैं. उनके माता-पिता शिक्षा का खर्च वहन नहीं कर सकते इसलिए स्कूल में फीस नहीं ली जाती. अपना स्कूल में पांचवीं में पढ़ रही कुमारी लीला और सुरेश कुमार कहते हैं, ‘‘यह स्कूल नहीं होता तो हम कभी पढ़ ही नहीं पाते. घर की आर्थिक हालत अच्छी नहीं है.’’ चौथी क्लास के भरत कुमार और कुमारी बबीता कहती हैं, ‘‘पुलिसवाले तो बहुत अच्छे होते हैं. हमें उनसे जरा भी डर नहीं लगता. हमें नहीं लगता कि किसी और स्कूल में इतनी अच्छी पढ़ाई होती होगी.’’

शायद देश में यह इकलौता ऐसा अनूठा थाना होगा जहां एक ओर अपराधी हैं तो दूसरी ओर नन्हे बच्चे. यह थाना निश्चित ही देशभर में मिसाल कायम कर रहा है. अच्छी बात यह है कि स्कूल शुरू होने के बाद से अब तक थाने के सात प्रभारी बदल चुके हैं लेकिन शिक्षा का उजियारा फैलाती इस अलख को किसी ने भी बुझने नहीं दिया है


 

foto धूमधाम से मनेगी दीपावली पाकिस्तान सिंध के सरहदी इलाको में




  
  धूमधाम से मनेगी दीपावली पाकिस्तान सिंध  के सरहदी इलाको में

बाड़मेर भारत पाकिस्तान की सरहद पर बसे पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के सरहदी गाँवो में दिवाली की जोर शोर से तयारियो में हिन्दू परिवार जुटे हें .सिंध प्रान्त में रह रहे लाखो अल्पसंख्यक हिन्दू परिवार दीपावली बड़ी धूमधाम से मानते हें ,दीपावली से पूर्व ही कराची में स्वामीनारायण मंदिर ,सिंध के खेबर स्थित गोरखनाथ मंदिर और पेशावर के कृष्णा मंदिर ,,,अमरकोट मीठी ,गदर सिटी ,नगर्परकर के हिन्दू मंदिरों में आकर्षक रोशनी व्यव्स्ढ़ाए की गई हें ,हिन्दू परिवार दीवाली मानाने अधिकांशतः मंदिरों में जाते हें तो कई परिवार अपने कुटुंब कबीले के साथ दीवाली मानते हें ,अमरकोट में दिवाली के दुसरे दिन रामा हमीर सिंह की हवेली में रियान होती हें जिसमे आस पास के गाँवो के हज़ारो की तादाद में लोग दीवाली के इस स्नेह मिलन में शिरकत करते हें ,पाकिस्तान के सिंध प्रान्त में दिवाली बड़े ही उत्साह के साथ मनाई जाती हें जिसकी तयारिया स पन्द्र दिन पूर्व शुरू हो जाती हें दिवाली पर कई मंदिरों में सत्संग और भजनों के कार्यक्रमों का आयोजन भी होता हें ,

पकिस्तान में कट्टरपंथियों का भय अवश्य लोगो को सताता हें ,मगर दिवाली जैसे पर्व को मानाने के लिए यह खौफ नगण्य हो जाता हें ,पाकिस्तान के वरिष्ट पत्रकार ने बताया की हिन्दू परिवार अपने अपने तीज त्यौहार परम्परागत रूप से पूरी आज़ादी के साथ मानते हें ,अन्तराष्ट्रीय स्तर पर हौवा खड़ा किया गया हे की हिन्दुओ को त्यौहार मानाने की आज़ादी नहीं हें ,कुछ बन्दीशो को छोड़ दिया जाये तो हिन्दू परिवारों को त्यौहार मानाने में कोई दिक्कते नहीं ,आती सिंध सहित पुरे सिंध प्रान्त में दीवाली की बाजारों में अछि खासी रौनक रहती हें ,दीपावली को हर हिन्दू परिवार अपने घर और प्रतिष्ठान में लक्ष्मी पूजन करते हें दुसरे दिन रामा सामा के दिन रियानो का दौर चलता हें ,जमकर आतिशबाजी होती हें ,

टायर फैक्ट्री में आग,4 झुलसे

टायर फैक्ट्री में आग,4 झुलसे

अलवर। शहर के औद्योगिक क्षेत्र के एमआईए इलाके में एक टायर फैक्ट्री में रविवार सुबह भीषण लाग लग गई। इसमें फैक्ट्री के चार कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए। चारों को एक अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें इलाज के लिए जयपुर रैफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार सुबह करीब 7.30 बजे फैक्ट्री के चार कर्मचारी पुराने टायरों को जलाकर ऑयल निकाल रहे थे। अचानक ऑयल निकालने की मशीन का कोयलर फट गया। इससे आग लग गई।

इस बीच गरम ऑयल कर्मचारियों के शरीर पर गिर गया। इससे आलम खान,तैय्यब खान,रामचन्द्र और भीम सिंह बुरी तरह झुलस गए। आग की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रगेड की गाडियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस ने फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

"उत्सवी रंग कलुषित न करें कांग्रेस"

"उत्सवी रंग कलुषित न करें कांग्रेस"

अहमदाबाद। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद पुरूषोत्तम रूपाला ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता मणिशंकर द्वारा गर्भित रूप से मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को "लहू पुरूष" की संज्ञा देने वाले बयान पर कड़ा एतराज जताया। भाजपा ने चेतावनी दी कि कांग्रेस मौजूदा दौर में गुजरात में चल रहे विधासभा चुनाव व दीपावली पर्व के उत्सवी माहौल को कलुषित करने का प्रयास न करें।

रूपाला ने शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित पार्टी में नए सदस्यों के प्रवेश के एक स्वागत कार्यक्रम के दौरान कहा कि दिल्ली के कांग्रेसी नेता गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाने की निम्न स्तरीय राजनीति पर उतर आए हैं। शनिवार को एक वरिष्ठ कांग्रेसी केन्द्रीय नेता के मोदी को "लहू पुरूष" कहे जाने पररूपाला ने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि इस समय गुजरात के लोग दीपावली पर्व एवं विधानसभा चुनावों को उत्सव के रूप में मना रहें हैं। इस स्थिति में कांग्रेस को उत्सवों के गुलाबी रंग में खून का गहरा रंग भरने का प्रयास नही करना चाहिए।

रूपाला ने कहा कि वे समझ नही पाते कि कांग्रेस अपने खून में शामिल लहू (खून खराबा) की राजनीति से बाहर क्यों नही निकल पा रही है। रूपाला ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन की मुहिम छेडे अरविंद केजरीवाल के शनिवार को दिए गए बयान "अब संसद में चोर उचक्के आते हैं..." पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि संसद में जनता से चुने हुए बन्दे जाते हैं, जिनकी कार्य प्रवृत्ति को लेकर मदभेद हो सकते हैं, किन्तु उनके लिए निम्न स्तर के शब्द प्रयोग नही किए जाने चाहिए।

ईओ सहित कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज

ईओ सहित कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज

बालोतरा। नगरपालिका बालोतरा के अधिशासी अधिकारी नंदलाल व्यास, सहायक अभियंता रामप्रसाद मीणा सहित नगरपालिका के 8-10 कर्मचारियों के खिलाफ मारपीट व जातिगत शब्दों से अपमानित करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार सकाराम पुत्र राजूराम निवासी होटलू हाल मंूगड़ा रोड़ बालोतरा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह कृषि मंडी के सामने फिरोज खां पुत्र युसुफ खां के भूखंड में बने कमरे में रहवास करता है।

8 नवंबर को अधिशासी अधिकारी सहित 8-10 कर्मचारी जेसीबी के साथ यहां आए। भूखंड में अनाधिकृत प्रवेश कर उसे घसीटकर बाहर लाया तथा मारपीट कर जातिगत शब्दों से अपमानित किया। जेसीबी से रहवासीय कमरे को ध्वस्त कर सामान नष्ट कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

अंजाम से पहले धर दबोचे दो शातिर बदमाश

अंजाम से पहले धर दबोचे दो शातिर बदमाश

बालोतरा। शहर पुलिस ने शुक्रवार देर रात आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे एक लोडेड देशी कट्टा, लम्बे फल का धारदार चाकू, आरी कटर, प्लास, पेचकच आदि बरामद किए गए है। पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल के अनुसार त्यौहार की सीजन के दौरान एहतियात के तौर पर शहर के विभिन्न इलाकों में विशेष जाप्ता तैनात किया गया है।

इस दौरान टीमों द्वारा संदिग्ध लोगों की पड़ताल कर पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी कैलाशचन्द्र मीणा के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार कच्छवाह, राजेश कुमार, नरसीराम, गिरधारीदान मय टीम ने शुक्रवार देर रात नया बस स्टेण्ड इलाके में एक बिना नंबरी प्लसर मोटर साईकिल पर जा रहे दो जनों को संदेह के आधार पर रूकवाया। पूछताछ में इनकी पहचान तरूणपालसिंह पुत्र पन्नेसिंह निवासी कांकराला हाल समदड़ी व शिवपालसिंह पुत्र रणवीरसिंह निवासी सिणली (लूणी) के रूप में हुई। तलाशी लेने पर तरूणपाल के कब्जे से लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ।

अवैध अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर जब्त



अवैध अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर जब्त

बालोतरा। पचपदरा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए शनिवार रात अवैध अंग्रेजी शराब से भरा एक कंटेेनर जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हरियाणा निर्मित इस अवैध अंग्रेजी शराब की खेप को भिवानी से रवाना किया गया था। बाड़मेर में शराब का यह कंटेनर पहुंचाना था। उससे पहले ही पचपदरा में पुलिस ने इन्हें धर दबोचा। समाचार लिखे जाने तक कार्टन की गिनती जारी थी।

पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल ने बताया कि तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार देर शाम पचपदरा थानाधिकारी जगदीशप्रसाद शर्मा के नेतृत्व में पचपदरा के गुलाब सर्किल पर नाकाबंदी की गई। रात करीब 8 बजे वाया खेड़ रोड होते हुए बाड़मेर की तरफ जा रहे एक कंटेनर को रूकवाकर बिल व बिल्टी की जांच की गई। पुलिस को देखकर कंटेनर में सवार चालक व खलासी हड़बड़ा गए। संदेह होने पर पुलिस ने कंटेनर को खुलवाकर तलाशी ली तो इसमें हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के कार्टन लदे पाए गए।

पुलिस ने हुसैन खां पुत्र छोटे खां निवासी सादुलखेड़ा चित्तौड़गढ़ व इकबाल पुत्र जाकिर अली निवासी निम्बाहेड़ा को गिरफ्तार कर अवैध शराब से भरा कंटेनर जब्त किया। इस दौरान हुसैन खां ने भागने का प्रयास किया तो एएसआई नरपतसिंह राठौड़, पचपदरा चौकी प्रभारी जेठाराम चौधरी, हैड कांस्टेबल अमराराम, नरसिंग राजपुरोहित, लजपतसिंह, करणसिंह, रामनिवास, सोहनलाल व पुलिसकर्मियों की टीम ने काफी दूरी तक उसका पीछा कर धर दबोचा।

चकमा देने की कोशिश - अवैध अंग्रेजी शराब से भरे कंटेनर को पुलिस की नजरों से बचाकर गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए आरोपियों ने कंटेनर के तल में शराब के कार्टन भर रखे थे। इनके ऊपर चावल से भरे कट्टे डाल दिए गए थे ताकि पुलिस से बचा जा सके।

बाड़मेर पहुंचानी थी खेप - आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि शराब की यह खेप उन्हें बाड़मेर पहुंचानी थी। जिस व्यक्ति तक यह शराब पहुंचानी थी उसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। भिवानी से उन्हें पैक कंटेनर की चाबी सुपुर्द कर बाड़मेर जाने को कहा गया था। बाड़मेर पहुंचने से दस किलोमीटर पहले उन्हे मोबाइल पर निर्देश दिए जाने थे कि यह खेप कहां व किसको पहुंचानी है।

फिल्म निर्देशक ने प्रेमिका पर फेंका तेजाब, कबूला अपराध

मुंबई. मुंबई पुलिस ने अपनी पूर्व प्रेमिका पर तेजाब फेंकने के मामले में फिल्म जगत से जुड़े जेजी जान नामक शख्स को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने जान को मुंबई से सटे नालासोपरा इलाके से पकड़ा है। जान पर आरोप है कि उसने पिछले सप्ताह अपनी पूर्व प्रेमिका पर तेजाब फेंका था। तब से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

इस बारे में पुलिस अधीक्षक दीपक देवराज ने बताया कि पूछताछ के दौरान जान ने अपराध कबूल कर लिया है। जान से स्वीकार किया कि उसने वरली इलाके में एक महिला पर तेजाब फेंका था। देवराज ने बताया कि जान को शीघ्र ही दादर पुलिस के हवाले किया जाएगा। मामले की जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 46 वर्षीय जान का अपना प्रोडक्शन हाउस है।उसने कई फिल्मों व धारावाहिकों का निर्देशन भी किया है। जान ने जिस आर्यका होस्बेकर नामक जिस लड़की के चेहरे पर तेजाब फेंका था, वह उसे अच्छी तरह जानती थी।इस बीच जान, आर्यका के रवैए से नाराज चल रहा था। फिर एक दिन वरली इलाके में उसने आर्यका के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। घटना के तुरंत बाद आर्यका को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो दिन पहले आर्यका की अस्पताल से छुट्टी हुई है।

"अच्छी गर्लफ्रेंड हो,तो एक्सीडेंट तय"

"अच्छी गर्लफ्रेंड हो,तो एक्सीडेंट तय"
   
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शनिवार को कहा कि दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण हैं सुंदर महिलाओं व मोबाइल फोन। रमन सिंह ने कहा,अगर आपके पास अच्छी मोटरसाइकिल,अच्छा मोबाइल व सुंदर गर्लफ्रेंड है तो दुर्घटना होना तय है।


रमन सिंह ने एक मेडिकल इंस्टीटयूट में सड़क सुरक्षा पर एक सेमिनार में सड़क दुर्घटनाओं में युवाओं की मौत की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई। एक न्यूज चैनल के अनुसार उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में मरने वालों में करीब 60 प्रतिशत युवा होते हैं। उन्हें दुपहिया चलाते समय मोबाइल पर बात करते हुए अक्सर देखा जा सकता है। इससे दुर्घटनाएं होती हैं। लोग हजारों रूपए की मोटरसाइकिल तो खरीद लेते हैं लेकिन कुछ सौ रूपए का हेलमेट नहीं खरीदते।


उल्लेखनीय है कि इस तरह का विवादास्पद बयान देने वाले भाजपा नेता रमन सिंह ऎसे पहले नेता नहीं हैं। राजनीतिज्ञों द्वारा ऎसी बयानबाजी करना आम बात है। हाल ही एक बसपा नेता ने कहा था कि महिलाओं को मोबाइल फोन की कोई आवश्यकता नहीं है तथा उन्हें यह नहीं दिया जाना चाहिए।


हरियाणा में खाप पंचायतों ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के लिए महिलाओं को ही जिम्मेदार ठहराया था तथा कहा था कि इन अपराधों को रोकने के लिए बाल विवाह करने चाहिए।

आज जगमगाएगी धनतेरस: जानिए किस समय क्या खरीदना शुभ

जयपुर.दीपोत्सव की तैयारी में बाजार सजकर तैयार हो गए हैं। धनतेरस पर रविवार को जमकर खरीदारी की संभावनाओं को देखते हुए व्यापारियों में खासा उत्साह है तो ग्राहक भी नई-नई योजनाओं को लेकर उत्साहित हैं। साल के इस सबसे बड़े त्योहार के लिए समाज का हर वर्ग खरीदारी कर रहा है।
आज जगमगाएगी धनतेरस: जानिए किस समय क्या खरीदना शुभ! 

इस बार वाहनों, इलेक्ट्रानिक्स उत्पादों, ज्वैलरी, गारमेंट्स और बर्तनों की विशेष ग्राहकी देखी गई है। बाजार विशेषज्ञों की मानें तो इस बार धनतेरस पर पूरे प्रदेश में लगभग 1275 करोड़ रु. तथा जयपुर में करीब 560 करोड़ रुपए का कारोबार होने की संभावना है। धनतेरस पर बर्तनों और चांदी के सिक्कों की शुभ खरीद के चलते इनकी मांग बढ़ी है।


धनतेरस : खरीदारी मुहूर्त


चर का चौघड़िया : रविवार सुबह 8:08 से 9:29 तक। वाहन, इलेक्ट्रिक सामान खरीदने के लिए श्रेष्ठ।


लाभ : सुबह 9.29 से 10.50, भूमि भवन, सोना-चांदी व बही, खाते खरीद सकते हैं।


अमृत : 10.50 से दोपहर 12.11 तक। बर्तन, रसीले पदार्थ, भूमि, भवन, गहने व बही-खाते का प्रारंभ।


शुभ : दोपहर 1.32 से 2.52 तक। व्यापार व खरीददारी के लिए श्रेष्ठ।


स्थिर लग्न


धनु लग्न : 9.27 से 11.31 तक।


कुंभ लग्न : 1.15 से 2.45 तक।


इनमें स्थायी चीजें बर्तन, धातु के सिक्के,गहने व वस्त्रादि का क्रय विक्रय दोनों श्रेष्ठ हैं।



यूं करें दीपदान :


इस दिन यम के लिए सायंकाल तिल के तेल भरा दीपक दक्षिण दिशा की ओर मुख करके दीपदान करें, तो यमराज प्रसन्न होते हैं और निरोगी रहते हैं।


पिछले साल की तुलना में बाजार में 20% उछाल


फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) के अध्यक्ष आत्माराम गुप्ता के अनुसार कारोबार के लिहाज से इस बार की दीपावली पहले के मुकाबले बेहतर मानी जा रही है। इसका बड़ा कारण अच्छे मानसून से बेहतर कृषि उपज रहना है। पिछले साल के मुकाबले बाजार में 20 फीसदी ग्रोथ है।

शुद्धता की फिक्र में इस बार लोगों ने ब्रांडेड पैक को भी खास वरीयता दी है। ड्राई फ्रूट और चाकलेट के पैक की मांग पिछले साल के मुकाबले 30 फीसदी तक बढ़ गई है। सांवरिया स्वीट्स प्रालि के नटवर सारडा के अनुसार हैल्थ के प्रति जागरूकता ने लोगों का रुझान ब्रांड के प्रति बढ़ा दिया है।


एलसीडी और एलईडी की कीमतें पिछले साल के मुकाबले 25 से 30 फीसदी कम हो जाने से इनकी खास मांग है। राजस्थान इलेक्ट्रानिक्स ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एसके कालानी ने बताया कि जीरो फाइनेंस और क्रेडिट कार्ड की खरीद ने भी लोगों को टीवी अपग्रेड करने का मौका दिया है।


यही नहीं, थ्रीडी टीवी की कीमतें भी पिछले साल के 50,000 रुपए के स्तर से घटकर 35,000 रुपए तक आ जाने से इनकी भी अच्छी बिक्री हो रही है।


स्वर्णाभूषणों की अच्छी बिक्री:


धनतेरस पर रविवार को शहर में बड़े स्तर पर स्वर्णाभूषणों एवं चांदी के लक्ष्मी गणोश तथा सिक्कों की बिक्री होने की उम्मीद है। सोने की कीमतों में अचानक आई भारी तेजी को देखते हुए ज्वैलर्स ग्राहकों को लुभाने के लिए छूट व अन्य प्रोत्साहनों का सहारा ले रहे हैं।


राजस्थान सर्राफा संघ के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता कहते हैं कि सोना महंगा होने से उपभोक्ता ताजा खरीद से परहेज कर रहे हैं। जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के महामंत्री कैलाश मित्तल के मुताबिक हाल के महीनों में चाहे ज्वैलर ग्राहकों के लिए तरसे हों, लेकिन धनतेरस की पूर्व संध्या पर सोने की मांग में इजाफा हुआ है।


एक अनुमान के मुताबिक जयपुर में धनतेरस पर लगभग 100 करोड़ रुपए के स्वर्णाभूषणों का कारोबार होने की संभावना है जबकि राजस्थान का आंकड़ा 200 करोड़ रुपए के पार जाने की उम्मीद है। नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) पर करीब 16000 ई गोल्ड धारक रविवार को सोने की डिलीवरी लेंगे।


धनतेरस पर सोने की मांग के आंकड़े तो हर किसी को चौंका रहे हैं। एनएसईएल के प्रबंध निदेशक अंजनी सिन्हा के मुताबिक धनतेरस के लिए हमें 16000 अर्जियां मिली हैं, जबकि पिछली धनतेरस पर केवल 1600 लोगों ने पेपर गोल्ड को सोने में बदला था।


राज्य में 65 करोड़ के गारमेंट्स की होगी बिक्री


गारमेंट्स बाजार में धनतेरस की पूर्व संध्या पर लेडीज ड्रैस मेटेरियल, साड़ियां, सलवार सूट तथा जेंट्स वर्ग में गिफ्ट आइटम की बिक्री अधिक हुई। विभिन्न कंपनियों द्वारा निर्मित पेंट-शर्ट के कोम्बो पैक अधिक पसंद किए जा रहे हैं।


राजस्थान कपड़ा व्यापार महासंघ के महामंत्री मुकेश पारीक ने बताया कि इस धनतेरस के मौके पर जयपुर में तकरीबन 20 करोड़ रुपए और प्रदेश में 65 करोड़ रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है। जयपुर टैक्सटाइल एसोसिएशन के पूर्व मंत्री राजेश शर्मा के अनुसार सावों की ग्राहकी दिवाली बाद शुरू होगी लेकिन इसकी पूछपरख अभी से शुरू हो गई है ।

13 लाख के जाली नोट सहित विदेशी गिरफ्तार

13 लाख के जाली नोट सहित विदेशी गिरफ्तार

अलवर/ भिवाड़ी। जिला पुलिस ने भिवाड़ी के पथरेड़ी इलाके से शनिवार को 13 लाख 20 रूपए के जाली नोटों की बड़ी खेप के साथ एक विदेशी सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। जाली नोटों के स्त्रोत और अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दिल्ली व हरियाणा टीमें भेजी गई हैं। पुलिस अधीक्षक उमेशचंद्र दत्ता ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गांव पथरेड़ी में जाली नोटों की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना पर भिवाड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल सहित की पुलिस टीम को भेजा गया।

वहां सड़क के किनारे खड़े दो जने पुलिस को देख भागने लगे। उन्हें पकड़कर पूछताछ की तो एक ने खुद को अफ्रीकी देश कैमरून निवासी बेटीगुंई सरेगेलन (44) और बेसी (नूंह मेवात-हरियाणा) निवासी ईन्नस उर्फ युनूस पुत्र कल्लू खां बताया। उनसे 13 लाख 20 हजार रूपए की जाली नोट भी बरामद हुए।

इसमें सभी नोट 1000 रूपए के हैं। दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। आरोपितों से केमिकल की 2 बोतल और एक किलो सफेद पाउडर जैसा पदार्थ मिला है। उन्होंने बताया कि केमिकल का इस्तेमाल असली नोट के नमूने निकालने तथा पाउडर का इस्तेमाल जाली नोटों को असली जैसा चिकना बनाने में किया जाता है। केमिकल व पाउडर के नमूने जांच के लिए भिजवाए जा रहे हैं।

पांच दिनी दीपोत्सव का आज से आतिशी आगाज


पांच दिनी दीपोत्सव का आज से आतिशी आगाज

गुरुवार, १५ नवंबर  

भाईदूज यानी संस्कारों का त्योहार। यह भाई और बहन के बीच रिश्तों का पर्व है। बहनें भाई के दीर्घायु होने की कामना करती हैं। इसी दिन भगवान चित्रगुप्त की भी पूजा होती है। भाईदूज के साथ ही पांचदिनी महोत्सव का समापन हो जाता है।

बुधवार, १४ नवंबर  

गोवर्धन पूजा यानी संपन्नता का दिन। गोवर्धनरूपी श्रीकृष्ण की पूजा से संपन्नता आती है। गाय को सजाकर पूजा की जाती है। इसी दिन श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाया था। शाम को 56 भोग लगाकर अन्नकूट महोत्सव मनाने की परंपरा है।

मंगलवार, १३ नवंबर 
दीपावली
यानी सौभाग्य का उत्सव। श्री गणेश सहित लक्ष्मी, कुबेर और सरस्वती का पूजन सुख और समृद्धि लाता है। आज ही समुद्र मंथन से लक्ष्मी प्रकट हुई थीं। उनकी प्रसन्नता के लिए श्रीसूक्त, श्रीलक्ष्मी सूक्तऔर गोपाल सहस्रनाम पाठ का विधान।

सोमवार, १२ नवंबर  

रूप चतुर्दशी यानी स्वास्थ्य का पर्व। सुंदर शरीर के लिए तेल, उबटन से स्नान और फिर श्रृंगार का महत्व है। तेल में लक्ष्मी, जल में गंगा का वास होता है। इसी दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर का वध किया था। शाम को हनुमान मंदिर में दीपदान कर यमराज के निमित्त 14 दीपक लगाने का विधान है।

रविवार 11 नवम्बर 

धनतेरस यानी समृद्धि का पर्व। समुद्र मंथन से इसी दिन भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे। इस दिन धन और धन्वंतरि का पूजन होता है। जमीन, घर, वाहन, बर्तन और सोना-चांदी में निवेश करने की परंपरा है।