शनिवार, 10 नवंबर 2012

कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए ममता राहुल ने

त्यौहारो को देखते हुए थानाधिकारियों की अपराध गोष्ठी


कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए ममता राहुल ने


जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा शुक्रवार को त्यौहारो को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों की ॔॔अपराध गोष्ठी॔॔ का आयोजन किया। उक्त अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के अलावा रामसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर, शायरसिंह, वृताधिकारी जैसलमेर, कल्याणमल बंजारा, वृताधिकारी पोकरण, शहर कोतवाल जैसलमेर एवं जिले के समस्त थानों थानाधिकारी उपस्थित रहे। उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियों को त्यौहारो के समय अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को जिले में होने वाली चोरियों पर अंकुश लगाने के साथसाथ चोरियों का शीघ्रातिशीघ्र खुलाशा कर चोरो को गिरफतार करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त अधिकारियों को एक्शन प्लान के तहत स्थाई वारंटियॉ/भगौडो एवं उद्घोषितो को गिरफतार करने के निर्देश दिये। जिले में होने वाली चोरियों एवं अपराधों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में बिना नम्बरी वाहनों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दियें। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियों को शराब तस्करों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियों को लोकल एवं स्पेशन एक्ट के तहत कार्यवाही, इंस्तदादी कार्यवाही, एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

त्यौहारो के सिजन में पुलिस के पुख्ता इंतजामो के निर्देश


त्यौहारो के मौसम  में पुलिस के पुख्ता इंतजामो के निर्देश 


जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुल में आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों को देखते हुए जिले में सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त कर पुलिस अधिकारियो की जिम्मेदारिय निश्चित की हें .ममता राहुल ने बताया की धनतेरस, दिपावली एवं भाईदूज के त्यौहारों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल द्वारा रामिंसंह अति0 पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर एवं कल्याणमल बंजारा, वृताधिकारी वृत पोकरण को अपनेअपने क्षैत्रों में समस्त अधिकारियों को जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये।

पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में विशेष नाकाबंदी एवं गश्त करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों अपनेअपने हल्खा क्षैत्रों में आने वाले मंदिरों पर भी आवश्यक रूप से कानून एवं शांति व्यवस्था के निदेश दियें। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानधिकारियों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं संदिग्ध व्यक्यिों पर विशेष तौर से ध्यान देने के निर्देश दिये। त्यौहारो को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थानो में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने के लिए अलग से ट्रेनिग पूर्ण कर आये नये कानिस्टेबलों को लगाया गया है।

आप सगला हेतालुओ ने दीवाली पर्व री मंगल कामनावा ..


आप सगला हेतालुओ ने दीवाली पर्व री मंगल कामनावा ..

चन्दन सिंह भाटी बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक 

राजस्थानी भाषा दिपोत्सव रविवार शाम गांधी चौक परिसर में।

॔॔ एक दिवलो मायड़ भाषा रे नाम ’’


राजस्थानी भाषा दिपोत्सव रविवार शाम गांधी चौक परिसर में।


राजस्थानी भाषा के लिए जलाएगें एक दीया।


बाड़मेर राजस्थानी भाषा को संवैधनिक मान्यता देने की मांग करने वाले राजस्थानी भाषा प्रेमी दीपावली पर एक दीपक अपनी मांग के समर्थन में जलाकर एकजुटता का प्रर्दशन करेंगें। यह निर्णय शनिवार को आयोजित अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा संघर्ष समिति तथा समिति के घटकों की बैठक में लिया गया, बैठक में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम भाषा की मान्यता के लिए हजारों पोस्टकार्ड भेजे जाने की कड़ी में यह कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम का नाम ॔॔एक दिवलों मायड़ भाषा रै नांव’’ दिया गया। इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर मे अलगअलग तिथियों पर राजस्थानी भाषा समर्थक किसी एक स्थान पर दीयें जलाएगें। बाड़मेर में गांधी चौक और बालोतरा मे ंयह कार्यक्रम रविवार को शाम 7.00 बजे, रेल्वे स्टेशन परिसर पर होगा।


राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति उप पाटवी जोधपुर संभाग चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी कर ली गई है। अभियान से जुड़ा हर व्यक्ति इस दिन एक दीपक जलाकर भाषा की मान्यता के प्रति संकल्पना जताएगा। चारण का कहना है कि यह आंदोलन की सकारात्मक रणनीति का हिस्सा है। दीया, आस और विश्वास का प्रतीक है। हम इसके माध्यम से एकजुटता का प्रर्दशन करना चाहते है। निश्चित रूप से केन्द्र सरकार तक हमारा संदेश पहुंचेगा और भाषा मान्यता का मार्ग प्रशस्त होगा। बैंठक में चिन्तन परिषद के पाटवी राजेन्द्रसिंह कंवरली, शिक्षक परिषद पाटवी तनसिंहजिले की जनता से जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ,सहसंयोजक नरेश देव सारण ,इंद्रा ,पुरोहित डॉ लक्ष्मी नारायण ,जोशी रमेश गौड़ ,भवेंद्र जाखड ,उर्मिला जैन ,डॉ हरपाल राव ,सुलतान सिंह रेडाना ,रघुवीर सिंह तामलोर नगर अध्यक्ष रमेश सिंह इन्दा ,, छात्र मोर्चा संयोजक भोम सिंह बलाई ,अध्यक्ष अशोक सारला , लोक गायक फकीरा खान ,दिनेश ,दावे जीतेन्द्र ,छंगानी सहित संगठन के कई
सदस्यों ने आम जनता को कार्यक्रम में शिरकत की अपील की हें ,बहती ने इस अवसर पर ज्यादा से ज्यादा नगरवासीयो व गणमान्य नागरिकों को कार्यक्रम स्थल पर पधारने का आग्रह किया। तथा दीपावली के दिन एक दीपक मायड़ भाषा के नाम जलानें का अनुरोध किया। --

राजस्थानी भाषा दिपोत्सव रविवार शाम बालोतरा रेल्वे स्टेशन परिसर में।

॔॔ एक दिवलो मायड़ भाषा रे नाम ’’ 
राजस्थानी भाषा दिपोत्सव रविवार शाम बालोतरा रेल्वे स्टेशन परिसर में। 
राजस्थानी भाषा के लिए जलाएगें एक दीया। 

बालोतरा राजस्थानी भाषा को संवैधनिक मान्यता देने की मांग करने वाले राजस्थानी भाषा प्रेमी दीपावली पर एक दीपक अपनी मांग के समर्थन में जलाकर एकजुटता का प्रर्दशन करेंगें। यह निर्णय शनिवार को आयोजित अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा संघर्ष समिति तथा समिति के घटकों की बैठक में लिया गया, बैठक में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम भाषा की मान्यता के लिए हजारों पोस्टकार्ड भेजे जाने की कड़ी में यह कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम का नाम ॔॔एक दिवलों मायड़ भाषा रै नांव’’ दिया गया। इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर मे अलगअलग तिथियों पर राजस्थानी भाषा समर्थक किसी एक स्थान पर दीयें जलाएगें। बालोतरा मे ंयह कार्यक्रम रविवार को शाम 7.00 बजे, रेल्वे स्टेशन परिसर पर होगा। 

राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति उपखण्ड पाटवी भीखदान चारण ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी कर ली गई है। अभियान से जुड़ा हर व्यक्ति इस दिन एक दीपक जलाकर भाषा की मान्यता के प्रति संकल्पना जताएगा। चारण का कहना है कि यह आंदोलन की सकारात्मक रणनीति का हिस्सा है। दीया, आस और विश्वास का प्रतीक है। हम इसके माध्यम से एकजुटता का प्रर्दशन करना चाहते है। निश्चित रूप से केन्द्र सरकार तक हमारा संदेश पहुंचेगा और भाषा मान्यता का मार्ग प्रशस्त होगा। बैंठक में चिन्तन परिषद के पाटवी राजेन्द्रसिंह कंवरली, शिक्षक परिषद पाटवी तनसिंह जुगतावत, छात्र मोर्चा संयोजक राणीदान रावल, समाजसेवी ओम बांठिया, सुप्रसिद्ध राजस्थानी गायक प्रकाश माली, रमेश गुप्ता, पृथ्वीसिंह रोहड़िया, चण्डीदान आशिया, कमलसिंह पंवार, दिलिप गहलोत, भगाराम पंवार, रेवतसिंह राठोड़, दिलिप कंसारा, मुकेश माली व अशोक व्यास सहित संगठन के कई सदस्य उपस्थित थे। चारण ने इस अवसर पर ज्यादा से ज्यादा नगरवासीयो व गणमान्य नागरिकों को कार्यक्रम स्थल पर पधारने का आग्रह किया। तथा दीपावली के दिन एक दीपक मायड़ भाषा के नाम जलानें का अनुरोध किया।

4 करोड़ के लिए बच्चों का अपहरण!

4 करोड़ के लिए बच्चों का अपहरण!

जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में शनिवार सुबह स्कूल जा रहे दो भाइयों का अपहरण हो गया। हालांकि जयपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब 3 घंटों में ही अगवा किए गए दोनों भाइयों को मुक्त करवा लिया। इस कार्रवाई में गिरफ्तार 4 आरोपियों से पूछताछ के बाद पता चला कि इस अपहरण के पीछे 4 करोड़ का जमीनी विवाद था।

डीसीपी डॉन के. जोस ने बताया कि मानसरोवर निवासी सुरेश जांगिड़ ने थाने में सूचना दी कि उसके भांजे दीपू को मोनू स्कूल छोड़ने गया,इसी दौरान वीटी रोड पर बाइक रोक कर कार में सवार तीन लोगों ने उनका अपहरण कर लिया। संदीप लाखेरा जमीन विवाद के चलते उससे चार करोड़ की मांग करता है और उसे धमकी भी दी थी। पूछताछ में संदीप ने खुद को कालवाड़ रोड पर बताया,लेकिन मोबाइल लोकेशन मुहाना आई। संदीप के दोस्त से पूछताछ के बाद महावीर व राजेश के साथ फागी थाना इलाके से दोनों को मुक्त करवाया।

ऎसे आए पकड़ में

हुआ यूं कि पुलिस को जब संदीप लाखेरा की ओर से कालवाड़ रोड पर होने की जानकारी दी गई और जब इस लोकेशन पर जांच की गई तो संदीप के मुहाना थाना इलाके में होने के बारे में पता चला। इसके बाद पुलिस ने संदीप से लगातार संपर्क बनाए रखते हुए उसके दोस्त एस. चौधरी से संपर्क किया और उसे हीरा पथ स्थित एक पेट्रोल पंप से उठा कर ले आई। यहां पूछताछ में चौधरी की ओर से बच्चों के अपहरण में संदीप के अलावा उसके रिश्तेदार राजेश लखेरा व महावीर के शामिल होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने चौधरी की निशानदेही पर आरोपियों को फागी थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

जमीन विवाद के चलते किया अपहरण

पुलिस ने बताया कि मानसरोवर थाना इलाके में रहने वाले सुरेश जागिड़ का संदीप लाखेरा से जमीन विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा है। इस विवाद के चलते जेडीए थाने में मामले भी दर्ज हैं। संदीप की ओर से सुरेश से इस विवाद के चलते चार करोड़ रूपए की मांग लगातार की जा रही थी। इस बीच संदीप की ओर से सुरेश को कई धमकियां भी दी गई,इसमें अपहरण व जान से मारने जैसे मामले थे।

पहले से बना ली थी योजना

अपहर्ताओं की ओर से सुरेश के भांजे के अपहरण की योजना पहले ही बना ली थी। इस योजना में अपने साथी एस.चौधरी,राजेश लखेरा व महावीर खंडेलवाल को शामिल किया था। योजना के तहत सुबह स्कू ल आ रहे बिट्टू के अपहरण के लिए गाड़ी लेकर मौके पर खड़े हुए थे। विट्टू के साथी मौनू को भी गाड़ी में पकड़ कर ले गए।

तीन घंटे में ही पुलिस ने पकड़ा

पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए तीन घंटे के मशक्कत के बाद फागी थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के साथ ही इलाके में कड़ी नाकेबंदी करते हुए आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया,लेकिन कोई जानकारी नहीं हो सकी। इसके बाद जब मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने जब नाकेबंदी लगाई तो अपहरणकर्ता फागी थाना इलाके में पकड़ में आ गए।

पीट-पीट कर गाड़ी में डाला

पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान बच्चे बाइक पर सवार होकर स्कू ल आ रहे थे। इस बीच वीटी रोड पर पीछे से आई गाड़ी में सवार संदीप लाखेरा व उसके साथियों ने बाइक को रूकवा लिया और बाइक सवार दीपू व मोनू के साथ मारपीट करते हुए जबरन अपनी गाड़ी में बिठा लिया और भाग निकले।

60 की उम्र में बेटी बनाकर बलात्कार

60 की उम्र में बेटी बनाकर बलात्कार
जयपुर। जयपुर के मालवीय नगर थाना इलाके में एक युवती ने अपने पिता के 60 वर्षीय दोस्त पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पीडिता का आरोप है कि आरोपी ने दुष्कर्म के दौरान उसकी वीडियो रिकॉर्डिग बना ली और इसे सार्वजनिक करने का दबाव बनाकर दुष्कर्म करता रहा।

जानकारी के अनुसार मालवीय नगर निवासी 28 वर्षीय एक विवाहिता ने इस्तागासे के जरिए मामला दर्ज कराया है कि उसका अपने पति से मनमुटाव चल रहा है। इस कारण वह अपने पिता के घर आकर रहने लगी। यहां उसकी मुलाकात पिता के मित्र 60 वर्षीय नरेश नवलानी से हुई। आरोपी ने पीडिता को बेटी बनाकर अपनापन दिखाया और अपने घर पर किराए पर रहने के लिए कमरा दिया। पीडिता अपनी दो पुत्रियों के साथ यहां रहने लगी। कुछ दिन बाद नरेश ने पीडिता को नशीला पदार्थ पिलाकर,बेहोश होने पर उसके साथ दुष्कर्म किया और इसकी वीडियो रिकॉर्डिग कर ली। इसके बाद आरोपी ने अश्लील रिकॉर्डिग इंटरनेट,फेसबुक और एमएमएस के जरिए जारी करने का भय दिखाकर विवाहिता का शोष्ाण किया। साथ ही पीडिता से खाली स्टाम्पों व चैकों पर हस्ताक्षर करवा लिए। मामले में पीडिता ने इस्तागासा के जरिए वेस्ट मुंबई हाल चित्रकू ट वैशाली नगर निवासी नरेश नवलानी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

बाड़मेर दीपावली पर अब नहीं दौड़ते ऊंट

दीपावली पर अब नहीं दौड़ते ऊंट

बाड़मेर परंपराओं व त्योहारों का रिश्ता सदियों पुराना है। थार के ग्रामीण इलाकों में दीपावली को लेकर कई परंपराएं जुड़ी हुई है। लेकिन विकास की गंगा के साथ परंपराएं भी विलुप्त हो रही है। ग्रामीणों के अनुसार कई साल पहले दीपावली के दूसरे दिन रामा-श्यामा पर्व पर गांवों में ऊंट दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाती थी। लेकिन बदलते समय के साथ यह परंपरा लुप्त हो गई है।

पहले जहां ढाणियों के आगे ऊंट बंधे दिखाई देते थे वहां अब वाहन खड़े नजर आ रहे है। किसानों ने ऊंट रखना छोड़ दिया है। ऐसे में ऊंट दौड़ की कल्पना भी नहीं की जा सकती।

क्या है परंपरा: दीपावली के दूसरे दिन रामा श्यामा को गांव के चोहटे में पहले रेहाण होती थी। इसके बाद गांव के बांके नौजवान सजे धजे ऊंट लेकर ऊंट दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेते थे। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठे होकर ऊंट दौड़ का आनंद लेते थे। लेकिन मौजूदा समय में गांवों में ऊंटों की जगह वाहनों ने ले ली, तो ये परंपरा भी खत्म हो गई। यहां के लोगों का कहना है कि ऊंट की जगह मोटरसाइकिलों ने ले ली और नौजवान भी अपनी परंपराओं को लेकर लापरवाह हो गये हैं जिसके कारण ऊंट दौड़ की परंपरा खत्म सी हो गई है.

क्यों कम हुए ऊंट : ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के चलते हर गांव व ढाणी बिजली व सड़क से जुड़ गई, जिससे आवागमन में ऊंट की जगह वाहनों ने ले ली। इसके अलावा पहले ऊंट को कुओं से पानी खींचने के काम में लेते थे लेकिन अब कुओं ने ट्यूबवेल का रूप ले लिया है। इसके साथ ही पेट्रोल डीजल के लिए सबके पास पैसे का इंतजाम तो हो जाता है लेकिन ऊंटो के चारे के लिए पैसे का इंतजाम करना मुश्किल होता है. चारा मंहगा हुआ है िजसके कारण अब ऊंटो को पालने से लोग कतराते हैं.

200 ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस होंगे सुखोई

200 ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस होंगे सुखोई

जोधपुर। देश की हवाई सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए अब लड़ाकू विमान सुखोई (सु-30) को अचूक ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस किया जाएगा। भारत सरकार इसके लिए करीब 200 ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल खरीदने की तैयारी कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक करीब छह हजार करोड़ रूपए की लागत वाली इस खरीद को केन्द्रीय मंत्रिमण्डल की सुरक्षा सम्बन्धी समिति ने हरी झण्डी दे दी है। ब्रह्मोस से लैस होने के बाद सुखोई विमानों की मारक क्षमता में कई गुना बढ़ जाएगी। सूत्रों की मानें तो गत 18 अक्टूबर को हुई सुरक्षा समिति की बैठक में मिसाइल खरीद का फैसला किया गया है। बह्मोस की खरीदारी भारत के डीआरडीओ और रूस के एनपीओ के संयुक्त उपक्रम "ब्रह्मोस कोर्पोरेशन" से की जाएगी। इसके अलावा ब्रह्मोस को विमान में फिट करने के लिए सुखोई में आवश्यक बदलाव भी होंगे।

ब्रह्मोस की खूबियां
ब्रह्मोस भारत और रूस द्वारा विकसित की गई अब तक की सबसे आधुनिक प्रक्षेपास्त्र प्रणाली है। यह कम ऊंचाई पर भी तेजी से उड़ान भर सकती है। ऎसे में रडार की नजर में आने से बच जाती है। इस मिसाइल को जमीन, हवा, सबमरीन या जहाज, कहीं से भी दागा जा सकता है। यह "मेनुवरेबल" मिसाइल है। यानी दागे जाने के बाद लक्ष्य तक पहुंचने के दौरान यदि लक्ष्य अपना मार्ग बदल ले तो ब्रह्मोस भी रास्ता बदल कर निशाने पर पहुंच जाती है।

प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज

प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज

सिवाना। पंचायत समिति सिवाना के प्रधान के खिलाफ एक पखवाड़े पहले कांग्रेस के ही पंचायत समिति सदस्यों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव शुक्रवार को पंचायत समिति मुख्यालय पर वोटिंग प्रक्रिया के दौरान खारिज हो गया। दोपहर में एक से मध्यान्ह चार बजे तक आयोजित वोटिंग प्रक्रिया में एक भी पंचायत समिति सदस्य ने भाग नहीं लिया। अविश्वास प्रस्ताव के खारिज होने के समाचार मिलने के बाद प्रधान समर्थकों ने नारे लगाकर खुशी जताई।

करीब एक पखवाड़े पहले कांग्रेस के पंचायत समिति सदस्यों द्वारा सिवाना प्रधान मालाराम भील के खिलाफ लाए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शुक्रवार को वोटिंग प्रक्रिया हुई। दोपहर एक बजे प्रभारी अधिकारी उपखंड अधिकारी चंचल वर्मा की देखरेख में पंचायत समिति मुख्यालय पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई।मध्यान्ह चार बजे तक चली वोटिंग की इस प्रक्रिया में प्रधान के समर्थक व विरोधी किसी एक भी पंचायत समिति सदस्य ने भाग नहीं लिया। अधिकारी मतदान के लिए पंचायत समिति सदस्यों का इंतजार करते रहे। आखिरी समय तक मतदान करने के लिए एक भी पंचायत समिति सदस्य यहां नहीं पहुंचा।

इस पर स्वत:ही लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया। इसके समाचार मिलने पर यहां मौजूद सैकड़ों प्रधान समर्थकों ने खुशी में जमकर आतिशबाजी की। वहीं कांग्रेस के नारे लगाए। इस अवसर पर पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल, यूथ कांग्रेस नेता उत्तम राठौड़, मालमसिंह मिठौड़ा, जितेन्द्रसिंह नौसर,पूर्व सरपंच रामनिवास आचार्य,सिवाना कांग्रेस अध्यक्ष फरीद खां,भील समाज विकास समिति अध्यक्ष पारसमल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी ,कार्यकर्ता व प्रधान समर्थक मौजूद थे।

पारित नहीं हुआ प्रस्ताव
जिला प्रशासन के निर्देश पर शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मतदान प्रक्रिया का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें एक भी पंचायत समिति सदस्य ने भाग नहीं लिया। इस पर यह पारित नहीं हो पाया।
-चंचल वर्मा प्रभारी अधिकारी व उपखण्ड अधिकारी

विफल हुई साजिश
मेरे विरूद्ध पार्टी विरोधी उच्च पदों पर आसीन कुछ पार्टी नेताओं ने साजिश रची थी। जो अविश्वास गिरने से नाकाम हो गई। समस्त सदस्यों ने पार्टी हित में कार्य करते हुए मेरे पर विश्वास जताते हुए मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लिया।
-मालाराम भील, प्रधान, सिवाना

चोरी की 9 बाइक बरामद, दर्जनभर वारदातें खुली दो गिरफ्तार


चोरी की 9 बाइक बरामद, दर्जनभर वारदातें खुली  दो गिरफ्तार 



मोबाइल लोकेशन के आधार पर संदिग्ध गतिविधि पर हिरासत में लिए गए युवक ने स्वीकारी चोरी की वारदात





 जालोर/सांचौर
सांचौर पुलिस ने क्षेत्र से वाहन चोरी के मामले में शुक्रवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 9 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। थाना प्रभारी अन्नराजसिंह ने बताया कि नगर में मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती वारदातों को लेकर एसपी दीपक कुमार के निर्देशन में गठित टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों की कॉल डिटेल निकाली। कॉल डिटेल के आधार पर बाड़मेर जिला अंतर्गत गुड़ामालानी निवासी शकूर खां पुत्र रमजान खां कोटवाल को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने सांचौर से एक दर्जन मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि उसने मालाराम पुत्र जगमालाराम जाति जाट निवास सोनगरों की ढाणी आमलियाणा को बाइक बेची, जिस पर पुलिस ने मालाराम को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी पहले से ही मोटर साइकिल चोरी के आरोपी है। आरोपियों को पकडऩे में गठित पुलिस दल में सहायक उपनिरीक्षक भीमाराम, कास्टेबल भंवरसिंह, अजुर्नराम, बाबुलाल मीणा व पारसमल शामिल थे।

जारी है पूछताछ

॥आरोपियों से पूछताछ के बाद हमने चोरी की 9 मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद और भी वारदातों के खुलासे की संभावना है। अन्नराजसिंह, थाना प्रभारी, पुलिस थाना सांचौर

यहां से हुई थी चोरियां

पुलिस के अनुसार आरोपी शकूर खां ने सांचौर क्षेत्र से सरकारी अस्पताल परिसर से, तहसील कार्यालय सांचौर, मुरली मनोहर मार्केट, एलआईसी ऑफिस के सामने, कांग्रेस कार्यालय के सामने, एलआईसी ऑफिस, ठाकुरजी मंदिर के पास से, तहसील कार्यालय के सामने से आरोपी ने मोटरसाइकिल चुराना कबूल किया। जिसके मामले क्रमश: सांचौर निवासी नरोतमदास, पटवारी लाधुराम विश्नोई, सुरेश कुमार माली, खारा निवासी जयकिशन जाट, सांचौर निवासी सुनील कुमार विश्नोई, किशोर त्रिवेदी, मनोहरलाल विश्नोई, सांचौर निवासी खीमाराम देवासी ने दर्ज करवाए थे। इसके अलावा आरोपी ने तीन अन्य बाइक सांचौर से ही एलआईसी ऑफिस और स्टेट बैंक के आगे से चुराना कबूल किया।

सांचौर. पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए वाहनों को जब्त किया है।

भूतबंगले में मिलीं वाइन की 10,000 बोतलें

भूतबंगले में मिलीं वाइन की 10,000 बोतलें

लंदन। चीन में पिछले कई वर्षो से बंद पडे भूतहा बंगले पर पडे छापे के दौरान पुलिसकर्मी उस समय हैरान रह गए जब उन्हें रेड वाइन की एक बेहद उम्दा किस्म की दस हजार बोतलें वहां मिलीं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस घर के मालित झाऊ ने पुलिस को बताया कि यह घर पिछले नौ वर्षो से खाली पड़ा हुआ था और उन्हें रेड वाइन का इतना बड़ा जखीरा मिला देखकर खुद भी अचंभा हुआ।

चीन की पुलिस का कहना है कि शेत्यू लाइफात राथ्सचाइल्ड की यह वाइन बेहद खास किस्म की होती है और इसकी महज पचास हजार बोतलें ही हर वर्ष चीन में आयात की जाती हैं। पुलिस का कहना है कि यह वाइन नकली है और अब इसके कारखाने का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि विश्व के कई जानेमाने ब्रांडों की नकल की एक बड़ी मंडी के रूप में उभरते जा रहे चीन में शेतू लाइफात भी इस खेल से बची नहीं रह पाई है। कंपनी ने पिछले वर्ष नकली वाइन बनाने वाली चीनी कंपनियों के खिलाफ छह मुकदमें जीते थे और उसे अस्सी हजार पाउंड का मुआवजा हासिल हुआ था।

आहोर के निकट वलदरा गांव में महिला की हत्या का मामला


मासूमों का बुरा हाल  निष्पक्ष जांच के आश्वासन पर ही उठाया शव


मौत से पहले किया संघर्ष

रोष  आहोर के निकट वलदरा गांव में महिला की हत्या का मामला




शुक्रवार को हुआ पोस्टमार्टम, मेडिकल बोर्ड में महिला चिकित्सक को शामिल नहीं करने पर ग्रामीणों ने शव लेने से किया इंकार, साथ ही रखी निष्पक्ष जांच की मांग।

 आहोर निकटवर्ती वलदरा गांव में घर में सो रही महिला की हत्या के मामले में शुक्रवार को ग्रामीणों ने आहोर के अस्पताल में शव लेने से इंकार कर दिया। महिला के परिजनों और ग्रामीणों का कहना था कि पोस्टमार्टम के लिए गठित बोर्ड में महिला डॉक्टर शामिल किया जाए और साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच हो। अपनी मांग को लेकर परिजन और ग्रामीण आहोर थाने में एकत्रित हो गए। जिस पर आहोर थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह चौधरी, एसआई देरावरसिंह व एसडीएम रामचंद्र गरवा ने पीहर पक्ष तथा पति तेजसिंह एवं वलदरा के ग्रामीणों को संतुष्ट करने के लिए डॉक्टर्स से वार्ता करवाकर पोस्टमार्टम संबंधी जानकारी देने और पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच कर दोषियों को शीघ्र पकडऩे का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण शव लेने के लिए तैयार हो गए।

शुरू की जांच

॥महिला के पीहर पक्ष व पति के आने के बाद शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। एक बार परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया था, लेकिन फिर उन्हें समझा दिया गया। मामले की जांच शुरू कर दी है। राजेन्द्रसिंह चौधरी, थानाधिकारी, आहोर

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घटना के दौरान महिला का आरोपियों से संघर्ष भी हुआ। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मेडिकल बोर्ड में शामिल डॉ. घनश्याम त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद सामने आया है कि महिला ने मौत से पहले संघर्ष भी किया। इधर, आहोर पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार दोपहर को परिजन शव को लेकर वलदरा गांव पहुंचे और अंतिम संस्कार कर दिया।

इस घटना के बाद तेजसिंह का परिवार सकते में आ गया है। शुक्रवार को महिला का पति तेजसिंह भी इंदौर से गांव पहुंचा। उसकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया। इधर, दोपहर बाद जब महिला का शव लेकर परिजन घर पहुंचे तो उसके दो मासूम बेटे बेसुध से हो गए। तेजसिंह के दो पुत्र हैं। पहला 12 वर्षीय पुत्र राजू व दूसरा आठ वर्षीय कुलदीप। इन दोनों सिर से मां का साया उठ गया। ये दोनों गांव में अपनी मां के साथ ही रहते थे। मां का शव देखते ही दोनों बुरी तरह से रोने लगे।

आहोर. निकटवर्ती वलदरा गांव में महिला की हत्या के मामले में शुक्रवार को ग्रामीणों ने शव उठाने से इंकार कर दिया। वे इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे थे। पुलिस की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने शव उठाया।

दो अरब में बिका पिकासो की प्रेमिका का चित्र

दो अरब में बिका पिकासो की प्रेमिका का चित्र

न्यूयार्क। मशहूर चित्रकार पाब्लो पिकासो द्वारा उनकी प्रेमिका मैरी वाल्टर का 1932 में बनाया गया एक चित्र 4.15 करोड़ डालर में बिका है जो कि लगभग दो अरब 25 करोड़ रूपए के बराबर बैठते हैं।

नीलामी गृह सूथबी द्वारा गुरूवार को की गई नीलामी के दौरान पिकासो की पेंटिंग स्टिल लाइफ विद टयूलिप्स पांच मिनट के अंदर ही चार करोड़ डालर में बिक गई। पिकासो को इसे तैयार करने में ढाई घंटे का समय लगा था। इस पेंटिंग में जहां एक तरफ फूलों का एक गुलदस्ता रखा दिखाया गया है जो तमाम तरह के रंगों से भरे हुए हैं वहीं दूसरी ओर पिकासो की प्रेमिका मैरी बैठी हुई हैं। मैरी का चेहरा बेरंग और भावशून्य है तथा उनके आसपास कई दिल धड़कते दिखाए गए हैं जो इस बात का प्रतीक है कि स्त्री की सुंदरता प्रकृति से भी अधिक जीवंत है और बहुतों को अपना कायल बनाने में सक्षम भी।

टयूलिप्स इससे पहले वर्ष 2000 में नीलामी गृह क्रिस्टी द्वारा 2.86 करोड़ डालर में नीलाम की गई थी। इसके अलावा पिकासो द्वारा वर्ष 1936 में बनाए गए मैरी के एक और चित्र फेम अला फेनेत्र की भी 1.72 करोड़ डालर में बोली लगी। इस नीलामी में पिकासो के नौ चित्र पेश किए गए थे जिनमें से पांच बिक गए। पिकासो द्वारा वर्ष 1940 में इंक से बनाए गए चित्र द रेप की बिक्री 1.35 करोड़ डालर तथा वर्ष 1967 में बनाए गए ए कैनवास आफ ए मस्कीटियर की 43 लाख डालर में बिक्री हुई।

उल्लेखनीय है कि मैरी और पिकासो वर्ष 1927 से 1935 तक साथ साथ रहे थे। मैरी से पिकासो की एक बेटी माया विदमेयर पिकासो भी है। जिस समय मैरी और पिकासो का प्रेम प्रसंग चल रहा था उस समय पिकासो की पहली पत्नी ओल्गा खोल्खोवा भी उनके साथ रह रही थीं। पिकासो ने हालांकि मैरी से कभी विवाह नहीं किया और पिकासो के निधन के चार वर्ष बाद 1977 में उन्होंने आत्महत्या कर ली।

बाड़मेर के प्रतिनिधि मंडल ने की राहुल गांधी से मुलाकात


बाड़मेर के प्रतिनिधि मंडल ने की राहुल गांधी से मुलाकात

  बाड़मेर


बाड़मेर. सांसद हरीश चौधरी के नेतृत्व में राहुल गांधी से मिला प्रतिनिधि मंडल। 
थार एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले भारत-पाकिस्तान के नागरिकों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। यह आश्वासन कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बाड़मेर जैसलमेर सांसद हरीश चौधरी के नेतृत्व जिले के जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान दिया। प्रतिनिधिमंडल ने थार एक्सप्रेस के बाड़मेर ठहराव एवं राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या पंद्रह से पश्चिम की ओर सीमा क्षेत्र की ओर जाने पर लगी पाबंदी को हटाने के संबंध में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी से मुलाकात की। जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बताया कि मुनाबाव बॉर्डर के रास्ते माह फरवरी 2006 से चलाई जा रही थार एक्सप्रेस दोनों देशों के संबंध सुधार की दिशा में अहम कदम है, लेकिन इस रेल सेवा से यात्रा करने वाले बाड़मेर-जैसलमेर जिलों के निवासियों एवं यहां आने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को कुछ प्रावधानों के कारण पूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।कांग्रेस महासचिव को बताया कि इस रेल का बाड़मेर में ठहराव नहीं होने से थार एक्सप्रेस से आने जाने वाले नागरिकों को जोधपुर जाना पड़ता है। बाड़मेर रेलवे स्टेशन मुनाबाव-जोधपुर रेल मार्ग के मध्य स्थित है। जनप्रतिनिधियों ने थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान आने-जाने वाले बाड़मेर-जैसलमेर जिलों के निवासियों के लिए बाड़मेर में थार एक्सप्रेस का ठहराव करने की आवश्यकता जताई।

प्रतिनिधिमंडल सदस्यों में श्रम सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष गफूर अहमद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खां, विधायक मेवाराम जैन, विधायक पदमाराम, विधायक मदन प्रजापत, विधायक साले मोहम्मद ने कांग्रेस महासचिव को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 बाड़मेर जैसलमेर जिलों के मध्य से गुजरता है, लेकिन इन जिलों में विदेशी नागरिकों को एनएच 15 से पश्चिम की ओर सीमा क्षेत्र की ओर जाने पर विदेशियों के लिए संरक्षित क्षेत्र आदेश 1958 के तहत पाबंदी है। प्रतिनिधिमंडल सदस्यों ने कांग्रेस महासचिव से भारत-पाकिस्तान के बीच मुनाबाव सीमा से व्यापारिक गतिविधियां आरंभ करवाने एवं बस सेवा प्रारंभ करवाने की भी आवश्यकता जताई।