4 करोड़ के लिए बच्चों का अपहरण!
जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में शनिवार सुबह स्कूल जा रहे दो भाइयों का अपहरण हो गया। हालांकि जयपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब 3 घंटों में ही अगवा किए गए दोनों भाइयों को मुक्त करवा लिया। इस कार्रवाई में गिरफ्तार 4 आरोपियों से पूछताछ के बाद पता चला कि इस अपहरण के पीछे 4 करोड़ का जमीनी विवाद था।
डीसीपी डॉन के. जोस ने बताया कि मानसरोवर निवासी सुरेश जांगिड़ ने थाने में सूचना दी कि उसके भांजे दीपू को मोनू स्कूल छोड़ने गया,इसी दौरान वीटी रोड पर बाइक रोक कर कार में सवार तीन लोगों ने उनका अपहरण कर लिया। संदीप लाखेरा जमीन विवाद के चलते उससे चार करोड़ की मांग करता है और उसे धमकी भी दी थी। पूछताछ में संदीप ने खुद को कालवाड़ रोड पर बताया,लेकिन मोबाइल लोकेशन मुहाना आई। संदीप के दोस्त से पूछताछ के बाद महावीर व राजेश के साथ फागी थाना इलाके से दोनों को मुक्त करवाया।
ऎसे आए पकड़ में
हुआ यूं कि पुलिस को जब संदीप लाखेरा की ओर से कालवाड़ रोड पर होने की जानकारी दी गई और जब इस लोकेशन पर जांच की गई तो संदीप के मुहाना थाना इलाके में होने के बारे में पता चला। इसके बाद पुलिस ने संदीप से लगातार संपर्क बनाए रखते हुए उसके दोस्त एस. चौधरी से संपर्क किया और उसे हीरा पथ स्थित एक पेट्रोल पंप से उठा कर ले आई। यहां पूछताछ में चौधरी की ओर से बच्चों के अपहरण में संदीप के अलावा उसके रिश्तेदार राजेश लखेरा व महावीर के शामिल होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने चौधरी की निशानदेही पर आरोपियों को फागी थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
जमीन विवाद के चलते किया अपहरण
पुलिस ने बताया कि मानसरोवर थाना इलाके में रहने वाले सुरेश जागिड़ का संदीप लाखेरा से जमीन विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा है। इस विवाद के चलते जेडीए थाने में मामले भी दर्ज हैं। संदीप की ओर से सुरेश से इस विवाद के चलते चार करोड़ रूपए की मांग लगातार की जा रही थी। इस बीच संदीप की ओर से सुरेश को कई धमकियां भी दी गई,इसमें अपहरण व जान से मारने जैसे मामले थे।
पहले से बना ली थी योजना
अपहर्ताओं की ओर से सुरेश के भांजे के अपहरण की योजना पहले ही बना ली थी। इस योजना में अपने साथी एस.चौधरी,राजेश लखेरा व महावीर खंडेलवाल को शामिल किया था। योजना के तहत सुबह स्कू ल आ रहे बिट्टू के अपहरण के लिए गाड़ी लेकर मौके पर खड़े हुए थे। विट्टू के साथी मौनू को भी गाड़ी में पकड़ कर ले गए।
तीन घंटे में ही पुलिस ने पकड़ा
पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए तीन घंटे के मशक्कत के बाद फागी थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के साथ ही इलाके में कड़ी नाकेबंदी करते हुए आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया,लेकिन कोई जानकारी नहीं हो सकी। इसके बाद जब मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने जब नाकेबंदी लगाई तो अपहरणकर्ता फागी थाना इलाके में पकड़ में आ गए।
पीट-पीट कर गाड़ी में डाला
पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान बच्चे बाइक पर सवार होकर स्कू ल आ रहे थे। इस बीच वीटी रोड पर पीछे से आई गाड़ी में सवार संदीप लाखेरा व उसके साथियों ने बाइक को रूकवा लिया और बाइक सवार दीपू व मोनू के साथ मारपीट करते हुए जबरन अपनी गाड़ी में बिठा लिया और भाग निकले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें