॔॔ एक दिवलो मायड़ भाषा रे नाम ’’
राजस्थानी भाषा दिपोत्सव रविवार शाम गांधी चौक परिसर में।
राजस्थानी भाषा के लिए जलाएगें एक दीया।
बाड़मेर राजस्थानी भाषा को संवैधनिक मान्यता देने की मांग करने वाले राजस्थानी भाषा प्रेमी दीपावली पर एक दीपक अपनी मांग के समर्थन में जलाकर एकजुटता का प्रर्दशन करेंगें। यह निर्णय शनिवार को आयोजित अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा संघर्ष समिति तथा समिति के घटकों की बैठक में लिया गया, बैठक में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम भाषा की मान्यता के लिए हजारों पोस्टकार्ड भेजे जाने की कड़ी में यह कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम का नाम ॔॔एक दिवलों मायड़ भाषा रै नांव’’ दिया गया। इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर मे अलगअलग तिथियों पर राजस्थानी भाषा समर्थक किसी एक स्थान पर दीयें जलाएगें। बाड़मेर में गांधी चौक और बालोतरा मे ंयह कार्यक्रम रविवार को शाम 7.00 बजे, रेल्वे स्टेशन परिसर पर होगा।
राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति उप पाटवी जोधपुर संभाग चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी कर ली गई है। अभियान से जुड़ा हर व्यक्ति इस दिन एक दीपक जलाकर भाषा की मान्यता के प्रति संकल्पना जताएगा। चारण का कहना है कि यह आंदोलन की सकारात्मक रणनीति का हिस्सा है। दीया, आस और विश्वास का प्रतीक है। हम इसके माध्यम से एकजुटता का प्रर्दशन करना चाहते है। निश्चित रूप से केन्द्र सरकार तक हमारा संदेश पहुंचेगा और भाषा मान्यता का मार्ग प्रशस्त होगा। बैंठक में चिन्तन परिषद के पाटवी राजेन्द्रसिंह कंवरली, शिक्षक परिषद पाटवी तनसिंहजिले की जनता से जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ,सहसंयोजक नरेश देव सारण ,इंद्रा ,पुरोहित डॉ लक्ष्मी नारायण ,जोशी रमेश गौड़ ,भवेंद्र जाखड ,उर्मिला जैन ,डॉ हरपाल राव ,सुलतान सिंह रेडाना ,रघुवीर सिंह तामलोर नगर अध्यक्ष रमेश सिंह इन्दा ,, छात्र मोर्चा संयोजक भोम सिंह बलाई ,अध्यक्ष अशोक सारला , लोक गायक फकीरा खान ,दिनेश ,दावे जीतेन्द्र ,छंगानी सहित संगठन के कई
सदस्यों ने आम जनता को कार्यक्रम में शिरकत की अपील की हें ,बहती ने इस अवसर पर ज्यादा से ज्यादा नगरवासीयो व गणमान्य नागरिकों को कार्यक्रम स्थल पर पधारने का आग्रह किया। तथा दीपावली के दिन एक दीपक मायड़ भाषा के नाम जलानें का अनुरोध किया। --
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें