गुरुवार, 11 अक्टूबर 2012

सउदी अरब में 2 साल तक देह शोषण

सउदी अरब में 2 साल तक देह शोषण
जयपुर। शादी का झांसा देकर राजधानी के झोटवाड़ा क्षेत्र का रहने वाला पांच बच्चों का बाप सऊदी अरब में 24 साल की एक महिला का देह शोष्ाण करता रहा। पीडिता के जयपुर पहुंचने पर आरोपी की असलियत पता चली,तो उसने झोटवाड़ा थाने पहुंच मामला दर्ज कराया है।

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरू निवासी महिला की मुलाकात दो वष्ाü पहले सऊदी अरब में जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके के रहने वाले खलील अहमद के साथ हुई थी। खलील ने शादी का झांसा देकर पीडिता से संबंध बना लिए। पिछले दिनों खलील अपने घर जयपुर आ गया। यहां से कई दिनों बाद भी जब वह वापस नहीं गया, तो पीडिता ने फोन से संपर्क किया। उसे खलील ने जयपुर आने की दावत दी और कहा कि वह यहीं पर उससे निकाह कर लेगा। महिला गत आठ अक्टूबर को यहां आयी, तो उसे पता चला कि आरोपी युवक पहले से ही शादीशुदा है और पांच बच्चे भी हैं।

पोर्न एमएमएस भेजा तो 3 साल की जेल!

पोर्न एमएमएस भेजा तो 3 साल की जेल! 

नई दिल्ली। पोर्न एमएमएस व अश्लील एसएमएस भेजने वालों की अब खैर नहीं। इस तरह की हरकत करने वालों को तीन साल की जेल हो सकती है। केन्द्र सरकार इनडिसेंट रिप्रजेंटेशन ऑफ वूमन (प्रोहिबिशन)एक्ट 1986 में संशोधन पर विचार कर रही है।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कानून में संशोधन का सुझाव दिया है। अगर सुझाव पर मुहर लग गई तो पोर्न एमएमएस और अश्लील एसएमएस भेजने वालों पर एक लाख तक का जुर्माना लग सकता है। साथ ही तीन साल की सजा हो सकती है।

फिलहाल 2000 जुर्माना और दो साल कैद का प्रावधान है। स्मार्ट फोन,कम्प्यूटर और अन्य इलेक्ट्रोनिक डिवाइसेज के उपयोग करने के कारण सरकार 26 साल में पहली बार इसमें इलेक्ट्रोनिक कंटेट को शामिल करने जा रही है।

सुरंग बना कर बैंक में चोरी का अरोपी गिरफ्तार

सुरंग बना कर बैंक में चोरी का अरोपी गिरफ्तार

हनुमानगढ से लाया गया जैसलमेर,
जैसलमेर  -सुरंग बना कर बैंक से 83 लाख रूपये चुराने के आरोपी सुभाष कुम्हार पुत्र कानाराम को मंगलवार को हनुमानगढ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जिसे बुधवार रात को जैसलमेर पुलिस जैसलमेर लेकर आई है, पुलिस के अनुसार अब आरोपी से आगे की पूछताछ की जायेगी, प्रारम्भिक तौर पर अभी तक सुभाष ने इस चोरी में अकेले ही होने की बात कबूल की है, पुलिस का कहना है हो सकता है कि आगे की पूछताछ में कुछ और तथ्य निकलकर सामने आयेंआरोपी सुभाष पुत्र कानाराम कुम्हार निवासी हनुमानगढ़ पिछले एक महीने से बैंक के पीछे सुरंग खोद रहा था।


 आरोपी जैसलमेर में पत्थर कटिंग का काम करता था।जानकारी के अनुसार आरोपी हनुमानगढ़ में 2 लाख 12 हजार रुपए लेकर गाड़ी खरीदने के लिए घूम रहा था। पुलिस ने संदिग्ध के आधार पर उससे सख्त पूछताछ की तो आरोपी सुभाष ने जैसलमेर में एसबीआई बैंक में चोरी करना कबूल किया।क्या था मामला : सुभाष ने जैसलमेर में गत 30 सितंबर की रात सुरंग बनाकर यह चोरी की थी। वह जैसलमेर में पत्थर कटिंग का काम करता था और पिछले एक माह से बैंक के पास काम करते समय सुरंग भी खोद रहा था। आरोपी ने बैंक के पीछे सुरंग खोदकर चेस्ट रूम में प्रवेश किया और वहां रखी एक रैक में से 50.50 के नोटों के बंडल चुरा लिए थे। 1 अक्टूबर सोमवार को सुबह जब हैड कैशियर ने बैंक का चेस्ट रूम खोला तो वहां सुरंग दिखी। इसके बाद चोरी का पता चला। चोरी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। क्योंकि सीसीटीवी कैमरे में नाइट विजन नहीं होने के कारण कोई सुराग हाथ नहीं लगा था।
एसबीआई बैंक में हुई चोरी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। सुरंग खोदकर की गई चोरी में पुलिस को एक भी सुराग हाथ नहीं लगा था। चेस्ट रूम के सीसीटीवी कैमरे में नाइट विजन नहीं होने से टॉर्च के अलावा कुछ भी नहीं दिखा

चारागाह भूमि पर खनन पट्टे देने की तैयारी?

चारागाह भूमि पर खनन पट्टे देने की तैयारी?
बाड़मेर। राजस्व रेकर्ड में दर्ज चारागाह शब्द हटाकर चारागाह भूमि पर खनन पट्टे देने की तैयारी कर ली गई है। एक साथ छप्पन जनों ने इस भूमि पर खनन लीज के लिए आवेदन किया है, जो अभी खान विभाग में विचाराधीन है।
बाड़मेर जिले की पंचायत समिति सिणधरी की ग्राम पंचायत नौसर स्थित नौसर भाखरी में खनन पट्टे जारी करवाने के लिए राजस्व रेकर्ड में ही हेराफेरी करने का कारनामा कर दिया गया है।

ग्राम पंचायत के खसरा संख्या 61 में 1119 बीघा जमीन गैर मुमकिन सार्वजनिक रास्ता, धोरा, भाखरी के रूप में दर्ज है। यह जमीन वर्षाें से चारागाह के रूप में काम आ रही है। खतौनी बंदोबस्त में इस खसरे की भूमि रास्ते के खाते में केवल गैर मुमकिन अंकित है। सम्वत् 2024 में इस खसरे की भूमि राजस्थान सरकार के खाते में केवल चराई के लिए उपलब्ध पहाडियां, पर्वत व धोरा के रूप में दर्ज की गई। वर्ष 2056 की जमाबंदी में कनिष राजस्व अघिकारियों ने यह भूमि पहाडियां व रास्ते (चारागाह के लिए नहीं) के रूप दर्ज कर ली। गुपचुप भूमि की श्रेणी परिवर्तित करने के बाद यहां पर पांच खनन पट्टे भी जारी कर दिए गए। सम्वत् 2060 में पुन: यह जमीन चारागाह के रूप में राजस्व रेकर्ड में दर्ज कर दी गई।

एक साथ छप्पन आवेदन
इस जमीन से चारागाह शब्द हटते ही खनन पट्टों के लिए छप्पन फाइले प्रक्रियाधीन हो गई। आवेदन करने वाले खनन पट्टे लेने की राह देख रहे हैं। इस तरह चारागाह भूमि पर खनन पट्टे जारी करवाने का रास्ता साफ कर दिया गया है।

याद नहीं है, देखना पड़ेगा
यह मामला याद नहीं है। इसे देखना पड़ेगा। इसके बाद ही कुछ कहना संभव होगा।
अरूण पुरोहित,अतिरिक्त जिला कलक्टर, बाड़मेर

तहसीलदार ने
हटाया चारागाह
तहसीलदार बायतु के समक्ष कुछ लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किया कि खसरा संख्या 61 की जमीन मे पूर्व में चारागाह शब्द अंकित नहीं था, लिहाजा राजस्व रेकर्ड से चारागाह शब्द हटाया जाए। 21 अगस्त 2012 को तहसीलदार बायतु ने एक शुद्धि पत्र के जरिए चारागाह शब्द हटा दिया। इससे यह जमीन खनन योग्य हो गई। दस दिन बाद तहसीलदार सेवानिवृत्त हो गए और यहां खनन के लिए नजरें गड़ाएं बैठे लोगों का काम हो गया।

करणी माता का मंदिर व ओरण
यहां पर करणी माता का मंदिर है और माताजी के नाम से ओरण भी है। यह जमीन वर्षाें से ओरण गोचर भूमि के रूप काम आ रही है। ग्रामीण इसे चारागाह के रूप में काम में ले रहे हैं। ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच हड़वंतसिंह बताते हैं कि चारागाह शब्द हटाना व खनन पट्टे लेना ग्रामीणों की आस्था व गांव के हितों के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने तहसीलदार के निर्णय के विरूद्ध उन्होंने अपर जिला कलक्टर बाड़मेर के समक्ष वाद भी दायर किया है।

















दिल्ली में आतंकी साजिश का पर्दाफाश, 3 आतंकी गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों आतंकियों के बारे में यह कहा जा रहा है कि यह इंडियन मुजाहिद्दीन से जुड़े है। गिरफ्तार आतंकियों से हथियार भी बरामद किए गए है।दिल्ली में आतंकी साजिश का पर्दाफाश, 3 आतंकी गिरफ्तार 
पुलिस इन आतंकियों से पूछताछ कर रही है। इन आतंकियों के पास से बरामद हथियारों की वजह से यह माना जा रहा है कि यह बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए दिल्ली आए थे।

पुलिस यह भी जांच करने की कोशिश कर रही है कि दिल्ली में हुए पिछले वारदातों में कहीं इनका हाथ तो नहीं है। पुलिस इनसे यह पूछताछ कर रही है कि यह दिल्ली में कब दाखिल हुए और इनकी क्या प्लानिंग थी।

ब्रह्मधाम गादीपति कल बिजरोल खेड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे

ब्रह्मधाम गादीपति कल बिजरोल खेड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे loading...
बालोतरा श्री ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर तुलछाराम महाराज अपना 32 वां चातुर्मास पूरा कर 12 अक्टूबर को सवेरे जगत पितामह ब्रह्माजी, शिवधुणे व ब्रह्मर्षि ब्रह्मलीन गुरु महाराज खेतारामजी महाराज के वैकुंठधाम के दर्शन कर खेतारामजी महाराज की जन्मस्थली बिजरोल खेड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। ट्रस्ट के महामंत्री भंवरसिंह कनाना ने बताया कि बिजरोल खेड़ा में रात्रि विश्राम कर गौ धाम महातीर्थ पथमेड़ा के दर्शन कर राजकोट रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद 14 अक्टूबर को रात्रि विश्राम सोमनाथ महादेव मंदिर करेंगे। वहीं 15 अक्टूबर को सोमवती अमावस्या को सौराष्ट्र में सोमनाथ महादेव तीर्थ पर क्षोर कर्म समुद्र स्नान कर सोमनाथ ज्योतिर्लिंग की पूजा-अर्चना एवं महाभिषेक कर दर्शन करेंगे। 15 अक्टूबर को रात्रि विश्राम द्वारिकापुरी धाम करेंगे। द्वारिकापुरी धाम, श्री भेंट द्वारिका, श्री गोमती द्वारिका, श्री मूल द्वारिका व श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर 19 अक्टूबर को श्री रणछोडऱाय भगवान डाकोर जी रात्रि विश्राम व जागरण के बाद 20 अक्टूबर को सवेरे 10 बजे रणछोडऱाय भगवान डाकोर के मंदिर में 52 गज की धर्म ध्वजा चढ़ाएंगे। वहां से प्रस्थान कर पीठाधीश्वर पावागढ़ महाकाली मंदिर के दर्शन कर विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन करते हुए 29 अक्टूबर को श्री द्वारिकापुरी धाम जाएंगे। शरद पूर्णिमा 29 अक्टूबर को श्री द्वारिकाधीश भगवान की अमर ध्वजारोहण करेंगे। यहां से अंबाजी धाम, आबू पर्वत के दर्शनार्थ प्रस्थान करेंगे। वहां से सिरोही जिले में कालिंद्री में श्री ब्रह्माजी मंदिर के दर्शन कर मवड़ी-मायलावास मध्य जुझाणी नाड़ी पर श्री गुरु प्याऊ पर रात्रि विश्राम व रात्रि जागरण का आयोजन होगा। वहां से सवेरे श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आएंगे।

जुगतावत राजस्थानी शिक्षक परिषद के अध्यक्ष मनोनीत



जुगतावत राजस्थानी शिक्षक परिषद के अध्यक्ष मनोनीत
loading...


बालोतरा अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के उपखंड पाटवी भीख दान चारण ने संभाग उप पाटवी चंदनसिंह भाटी के निर्देशानुसार समिति के घटक राजस्थानी शिक्षक परिषद बालोतरा के अध्यक्ष पद पर तनसिंह जुगतावत को मनोनीत किया। चारण ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे राजस्थानी भाषा मान्यता अभियान से आमजन तेजी से जुड़ रहा है। राजस्थानी भाषा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से बालोतरा में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष जुगतावत को सात दिवस में कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि समिति की ओर से शीघ्र ही बालोतरा उपखंड के पोस्टकार्ड अभियान व हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।

महिला पार्षद ने आयुक्त को चुडीयाँ भेंट की


हंगामे के बीच भ्रष्टाचार व विकास में भेदभाव के आरोप
 महिला पार्षद ने आयुक्तको चुडीयाँ भेंट की  
बालोतरा  बुधवार को आयोजित हुई नगरपालिका मंडल बालोतरा की विशेष बैठक हंगामेदार रही। बैठक में पहले जहां विकास में भेदभाव को लेकर तनातनी का माहौल रहा, इसके बाद पट्टा वितरण में दलाल सक्रिय होने व पालिका में भ्रष्टाचार बढऩे के मुद्दे पर काफी देर तक आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे। नगरपालिका उपाध्यक्ष ने तो पट्टा बनाने वाले दलालों के नाम तक बताए। उन्होंने एक व्यक्ति का शपथ-पत्र पेश किया, जिससे एक महिला पार्षद के पुत्र पर रुपए लेकर पट्टा बनवाने की बात लिखी गई थी। इस पर महिला पार्षद बिफर गई और उन्होंने आरोप को झूठा बताते हुए जांच करवाने की मांग की। साथ ही अन्य दलालों के नाम भी उजागर करने की मांग पर अड़ी रही।
loading...
नगर पालिका की विशेष बैठक बुधवार सवेरे 11 बजे पालिका सभागार में अध्यक्ष महेश बी चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कार्य सूची के अनुसार पालिका अधिशाषी अधिकारी नंदलाल व्यास ने प्रशासन शहरों के संग अभियान 2012 की तैयारी के संबंध में जानकारी दी। इस पर पालिका उपाध्यक्ष रामलाल राजपुरोहित, प्रतिपक्ष नेता रतन खत्री, नरसिंग प्रजापत सहित कई पार्षदों ने कहा कि अभियान में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे, तभी अभियान सफल रहेगा। इसके लिए राज्य सरकार को पत्र लिखने का आग्रह किया। पार्षद सुशीलादेवी सालेचा ने नगर पालिका अध्यक्ष महेश बी चौहान के समक्ष जाकर पूछा कि उनके वार्ड में जो विकास कार्य प्रस्तावित किए गए थे, उनको कैंसिल क्यों किया गया। विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप लगाते हुए उन्होंने पालिकाध्यक्ष व ईओ नंदलाल व्यास को चूडिय़ा सौंपी। उनके समर्थन में पार्षद दुर्गादेवी सोनी, पुष्पराज चौपड़ा, रोहित सोलंकी, रावत माली, मनोहर कंवर भी आ गए और इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। पार्षद गोविंद जीनगर ने कहा कि महिला पार्षदों के वार्डों में विकास कार्यों में भेदभाव किया जाता है, ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पार्षद पंचाणाराम चौधरी ने कहा कि मेरे वार्ड में 70 लाख के विकास कार्य बोर्ड ने स्वीकृत किए थे, मगर मार्च 2012 के बाद एक पैसे का भी कार्य वार्ड में नहीं करवाया गया है। पार्षद नरसिंग प्रजापत ने कहा कि पुराने बकाया विकास कार्य प्राथमिकता से पहले करवाने चाहिए।

पालिकाध्यक्ष महेश बी चौहान ने सफाई दी कि कि मेरे द्वारा विकास कार्यों में कोई भेदभाव नहीं रखा जाता है। मेरे द्वारा 83 कार्यों की सूची पालिका ईओ को दी गई थी, लेकिन उनके द्वारा 58 कार्यों की स्वीकृति जारी की गई है। पार्षद भगवानाराम भील ने कहा कि कच्ची बस्ती के पट्टे जारी करने व उनके मकान के लिए दी जाने वाली किश्तों के लिए अधिकारी जान बूझकर चक्कर कटवाते हैं। जिस पर पालिका प्रतिपक्ष रतन खत्री, मांगीलाल सांखला, नरसिंग प्रजापत ने कहा कि पालिका अधिकारी मौका देखने भी नहीं जाते हैं। ईओ ने समझाया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत गरीब, बीपीएल व कच्ची बस्तियों की समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा तथा कच्ची बस्ती के पट्टे शत प्रतिशत बना दिए जाएंगे। विकास कार्यों में कोई भेदभाव नहीं रखा जाएगा। जो कार्य अधूरे रह गए है उनको भी पूर्ण करने की कोशिश की जाएगी।

नगरपालिका की विशेष बैठक में कई बार बनीं तनातनी की स्थिति, पट्टे बनाने के लिए दलाल सक्रिय होने का आरोप, महिला पार्षद ने अध्यक्ष व ईओ को भेंट की चूडिय़ां






सूरतगढ़ पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया



श्रीगंगानगर। पीतल को सोना बताकर ठगी करने वाला गिरोह पीतल की गिन्नियों पर डिजाइन दिखाकर लोगों को झांसा देता था कि यह सोना पुराना है। उन्हें जमीन में दबा हुआ मिला है।
 

कोतवाली पुलिस ने डेढ़ किलो पीतल की गिन्नियों सहित गिरफ्तार किए आरोपी राहुल निवासी कागाऊ, बाड़ेमर को दो दिन के रिमांड पर लिया है। वहीं सूरतगढ़ सदर पुलिस ने गिरोह में शामिल सात महिलाओं सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह से साढ़े छह किलो नकली सोना, 20 हजार रुपए रुपए और बैंक में 25 हजार रुपए जमा होने की पर्चियां मिली हैं। सूरतगढ़ सदर थाने के एसएचओ रणवीर सांई ने बताया कि देवाराम मंूगिया बागरी, शंकरलाल व विकास उर्फ विस्की को मंगलवार रात को गिरफ्तार किया था।

इनकी सूचना पर बुधवार सुबह घग्घर पुल के पास मानकसर के नजदीक गिरोह में शामिल सात महिलाओं-काली, बिलिया उर्फ सुखी, शांतिदेवी, रेखा, शर्मिदेवी, तुलसी व रीना उर्फ हिना को गिरफ्तार कर लिया। सभी महिलाएं जालौर व अजमेर जिले की रहने वाली है। गिरोह दिखावे के तौर कागज के फूल बनाकर बेचने का काम करता था। राहुल केे पकड़े जाने की सूचना मिलते ही भाग गया गिरोह
पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम को राहुल व एक अन्य युवक ठगी करने का प्रयास में घूम रहे थे। पुलिस ने राहुल को पकड़ा तो दूसरा युवक भाग गया। उसने फोन पर पदमपुर बाइपास पर डेरा लगाकर रहने वाले गिरोह को सूचना दे दी। गिरोह में शामिल लोगों ने टैक्सी स्टैंड से दो पिकअप किराए पर ली और सूरतगढ़ की तरफ चले गए। संयोगवश पुलिस को टैक्सी यूनियन से दोनों पिकअप के ड्राइवरों के नंबर मिल गए। पुलिस ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने सूरतगढ़ पास उनकी लोकेशन होना बताया। पुलिस की सूचना पर एक ड्राइवर पिकअप लेकर सूरतगढ़ सदर थाने में चला गया। इससे गिरोह के कुछ लोग पकड़े गए। फिर उनकी सूचना पर दूसरे लोगों को पकड़ लिया गया।

नकली सोना व गहने बरामद

सूरतगढ़ पुलिस ने देवाराम मंूगिया बागरी, शंकरलाल व विकास उर्फ विस्की के कब्जे से 57 नकली सोने की चेन, 1829 लॉकेट व 1500 नकली सोने के बिस्किट्स बरामद किए हैं। इसक वजन साढ़े छह किलो है। पुलिस केे अनुसार गिरोह ने गांव 15 एसजीआर निवासी ओमप्रकाश जाट से ठगी की थी। सभी आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को न्यायालय में पेश किया था। न्यायालय ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर जेल भेज दी।

पाकिस्तानी किशोर दिलदार की हुई वतन वापसी

पाकिस्तानी किशोर दिलदार की हुई वतन वापसी



बाड़मेर सीमावर्ती गंगानगर जिले की सरहद पर भेद बकरिया चरते हुए भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी किशोर को बुधवार को फ्लेग मीटिंग के जरिये वापस पाकिस्तान भेज दिया ,उलेखनीय हें की तीस सितम्बर को सरहद पार से रास्ता भूल कर भारतीय सीमा में घुसे दिलावर को सीमा सुरक्षा बल ने पकड़ लिए था ,सात दिनों तक उससे विभिन्न एजेंसियों ने पूछताछ की ,पूछताछ में विशेष जानकारी नहीं मिली .तक बल में पाक रेंजरो के साथ फ्लेग मीटिंग कर उसे वापस वतन भेज दिया  श्रीगंगानगर  पाकिस्तान के किशोर दिलदार की वतन वापसी हो गई। बीएसएफ ने उसे बुधवार सुबह फ्लैग मीटिंग कर पाकिस्तान के रेंजर्स को सौंप दिया। समेजा कोठी थाने के एसएचओ कुलदीप वालिया ने बताया कि दिलदार बकरियां चराता हुआ 28 सितंबर को भारतीय सीमा में घुस गया था। खुफिया एजेंसियों ने पूछताछ में दिलदार निवासी चक 62 एल, जिला हरुनाबाद को भूलवश भारतीय सीमा में घुसना माना। उसे क्लीन चिट देने के बाद पुशबैक करने की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजी गई थी।

बुधवार, 10 अक्टूबर 2012

जैसलमेर गौवंश हत्या के मामले में किया हाईवे जाम-


गौवंश हत्या के मामले में किया हाईवे जाम-

तस्करी के लिये ले जाये जा रहे गोवंश के गाडी में दम घुटने पर तस्करों ने फेंका सडक के किनारे, मंगलवार देर रात की है घटना, सुबह सडक पर गौवंश के शव देख कर भडके ग्रामीण, 15 नम्बर हाईवे को किया जाम, सुबह नौ बजे से करीब 12 बजे तक लगा रहा जाम, पुलिस प्रशासन की समझाईश के बाद हटे ग्रामीण,


जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर बाडमेर रोड पर छोड गांव के समीप आज सुबह गौवंश के की हत्या के मामले ने तूल पकड लिया, हत्या के बाद पुलिस की ढुलमुल कार्यवाही से आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने 15 नम्बर हाईवे पर जाम लगा दिया और पुलिस व प्रशासन पर गौवंश के हत्यारों को पकडने के लिये दबाव बनाने लगे। भीड का नेतृत्व कर रहे पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी ने इस संबंध में जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि गौवंश की तस्करी व हत्या के मामले पिछले कुछ दिनों से जैसलमेर में बढते जा रहे हैं ऐसे में पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही नहीं किये जाने के चलते इन तस्करों व हत्यारों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं उन्होंनं कहा कि गौवंश हिन्दुओं के लिये पूज्य होता है ऐसे में गौवंश के साथ हो रहे इस अत्याचार को किसी भी किमत पर सहा नहीं जायेगा। मौके पर पहुंचे उपखण्ड अधिकरी रमेशचंद्र जैंथ ने भीड को समझाईश करते हुए दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा भी इस संबंध में गाडी के नम्बरों की जांच करवाते हुए गाडी मालिक का पता लगाने का आश्वासन दिया जिस पर जमा भीड ने शांत होते हुए जाम खोला और हाईवे पर आवागमन को सुचारू किया।—



सिक्का प्रतियोगिता में महिलाओं की भागीदारी रही

बाड़मेर। महाराजा अग्रसेन  जयंती 
सिक्का प्रतियोगिता में महिलाओं की भागीदारी रही

बाड़मेर। महाराजा अग्रसेन  जयंती के कार्यक्रमों में बुधवार को महिलाओं व बालिकाओं की सिक्का प्रतियोगिता अग्रवाल पंचायत के अध्यक्ष पुरूषोत्तमदास गुप्ता व महिला मण्डल अध्यक्ष शांति मंगल के सानिध्य में रामकिशोरी सिंहल के संयोजन में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में महिलाओं व बालिकाओं का उत्साह देखने को मिला। 

जयंती महोत्सव के मीडिया प्रभारी राजाराम सर्राफ ने बताया कि अग्रसेन जयंती महोत्सव में बुधवार को महिला मण्डल द्वारा सिक्का प्रतियोगिता व बूझों तो जानें प्रतियोगिता अग्रवाल पंचायत भवन में आयोजित की गई। सिक्का प्रतियोगिता में विवाहित महिला वर्ग में 50 प्रतियोगियों ने भाग लिया जिसमें श्रीमती सपना बंसल प्रथम व श्रीमती अंजू लोहिया द्वितीय रही। अविवाहित युवती व बालिका वर्ग में 31 प्रतियोगियों ने भाग लिया जिसमें कुमारी सुनीता गोयल प्रथम व कुमारी कोमल सिंहल द्वितीय रही। प्रतियोगिता के दौरान समाज की कार्यकारिणी के नंदकिशोर सर्राफ, रामकिशोर बिंदल, राजाराम सर्राफ आदि उपस्थित थे।

सर्राफ ने बताया कि मंगलवार को आयोजित वर्ग पहेली के पुरूष वर्ग में गणेश गर्ग प्रथम व दिनेश अग्रवाल द्वितीय रहे। महिला वर्ग में श्रीमती शांति मंगल प्रथम व श्रीमती मंजू गुप्ता द्वितीय रहीं। बालिका वर्ग में कुमारी सुनीता गोयल प्रथम व कुमारी कोमल जिंदल द्वितीय रही। वहीं विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता में वरूण गुप्ता प्रथम व तनिष्क बिंदल द्वितीय रहे। बुधवार को बूझो तो जानें प्रतियोगिता में 22 प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान अग्रवाल महिला मण्डल की सचिव संगीता सिंहल सहित कार्यकारिणी की सदस्याओं के साथ समाज की कई महिलाएं, बालकबालिकाएं उपस्थित थे। सर्राफ ने बताया कि जयंती महोत्सव में गुरूवार को महिलाओं व बालिकाओं की म्यूजिकल बॉल प्रतियोगिता, विचार गोष्ठी व गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।









मिलिए आयरन वूमन से, शरीर में भरी पड़ी हैं सुइयां

PIX: मिलिए आयरन वूमन से, शरीर में भरी पड़ी हैं सुइयां 

गोरखपुर. एक छोटी सी सुई की चुभन हमें हिला देती है। अगर यही कई सुईयों में बदल जाए तो असहनीय दर्द का एहसास आपको भी हिला देगा। जरा सोचिए कि कोई इस दर्द के साथ सालों से जी रहा है। उसके दर्द की सीमा को महसूस करके ही आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
गोरखपुर के हासिल्ग्न्ज में रहने वाली 42-वर्षीय सायरा बानो इसी दर्द में जी रही हैं। चार बच्चों की मां सायरा पिछले कई सालों से अपने जिस्म में एक नहीं बल्कि कई नुकीली सुइयों को समाये दर्द में जी रही हैं।
भयानक दर्द से बिस्तर और कुर्सी तक सिमट चुकी सायरा के जीवन में अब दर्द निवारकों और नींद की गोलियों के सिवा और कुछ भी नहीं है।
शरीर में रहस्यमयी रूप से मौजूद सुइयों और अपने जिस्म को दूसरों द्वारा छूने से उठने वाले भयानक दर्द ने सायरा को अपने पूरे परिवार से अलग एक अछूत बनकर रहने पर मजबूर कर दिया है। 
 सायरा के पति एक छोटा सा होटल चलाने वाले एहसानुल्लाह के मुताबिक़ उनकी बेगम की ज़िन्दगी में अब सोने और खाने के अलावा कुछ नहीं है। सायरा के सबसे बड़े बेटे इमरान बताते है कि उनकी मां का इलाज हर जगह करवाया लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। गोरखपुर में सरकारी और प्राईवेट डाक्टरों से लेकर एम्स-नई दिल्ली तक पर फायदा कुछ भी नहीं हुआ।  इमरान आगे बताते है की 2008 में जब एम्स में मनोचिकित्सकों ने मेरी मां को सर्जरी में रेफर किया तब शरीर के डिजिटल एक्सरे से पता चला कि उनके शारीर में 30 से ऊपर सुइयां समाई हैं। एह्सानुल्लाह के मुताबिक़ खुद सायरा को भी नहीं मालूम कि उनके शरीर में इतनी साड़ी कपड़ा टांकने वाली सुइयां कहां से समा गयी। जिससे उनका केस हर डॉक्टर के लिए एक पहेली बन के रह जाता है।  उनके अनुसार एम्स के डॉक्टर भी इस केस के बहुत जटिल होने की वजह से इसका ऑपरेशन करने से कतराते रहे हैं और अब तो सायरा के शरीर से खुद बखुद दर्द देने वाली सुइयां बाहर निकल रहीं हैं। इमरान बताते है की जहां-जहां सुइयां तनी लगती हैं मेरी मां द्वारा शरीर के उस हिस्से को दर्द में दबाने पर सुइयां बाहर निकल रही हैं। पिछले कुछ महीनों में छह सुइयां बाहर आ चुकी हैं पर अभी भी कई अंदर मौजूद हैं।
पूर्व में सायरा का इलाज करने वाले एम्स-नई दिल्ली के मनोचिकित्सकों से जब संपर्क साधा गया तो उन्होंने इस अजीबोगरीब मामले की पुष्टि की और बताया कि यह केस एक पहेली बना रहा जिसके बाद उसको सर्जरी विभाग में भी रेफर किया गया था।

तीर्थयात्रा बस आज होगी रवाना







तीर्थयात्रा बस आज होगी रवाना

बाड़मेर 10 अक्टूबर। कुशल दर्शन मित्र मण्डल ब्रहमसर ग्रुप े तत्वावधान में गुरूवार को प्रातः9 बजे 5 दिवसीय तीर्थयात्रा पर रवाना होगा। मण्डल े रमेश मालू ने बताया कि पांच दिवसीय इस संघ राजस्थान े कई तीथोर े साथ साथ दिल्ली, जयपुर सहित कई जैन तीथोर े दर्शन करता हुआ 16 अक्टूबर को बाड़मेर पहुंचेगा। मालू ने बताया कि तीर्थ यात्रा का उद्देश्य दादागुरू देव े चारो स्थानो े दर्शन करवा कर उने जीवन चरित्र से रूबरू करवाना है। मालू ने बताया कि गुरूवार को प्रातः 9 बजे स्थानीय आराधना भवन से रवाना होगी। तीर्थयात्रा े दौरान पारसमल गोठी,राजु वडेरा,चम्पालाल,भुरचन्द,पुखराज,प्रकाश पारख, लुणकरण, भूरचन्द सियाणी, सुनिल बोथरा सहित कइर सदस्य अपनी सेवाएं देगे।















14 साल की मलाला ने दी मौत को मात, जान के पीछे पड़ा तालिबान

पेशावर। पाकिस्तान में तालिबान के खिलाफ आवाज उठा कर दुनिया भर में 'हीरो' बन चुकीं 14 साल की मलाला युसुफजई अब खतरे से बाहर हैं। बुधवार को पेशावर के एक अस्‍पताल में डॉक्‍टरों ने उनका ऑपरेशन कर सिर से गोली निकाल दी।
14 साल की मलाला ने दी मौत को मात, जान के पीछे पड़ा तालिबान 
डॉक्‍टरों का कहना है कि अब उसकी हालत स्थिर है लेकिन खतरा अब भी बना हुआ है। उन्‍हें मंगलवार को तालिबान आतंकियों ने गोली मार दी थी। मलाला ने तालिबान के फरमान के बावजूद लड़कियों को शिक्षित करने का अभियान चला रखा है। क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने मलाला पर हुए हमले की आलोचना करते हुए कहा कि वो इस घटना के बाद से परेशान है। इमरान खान ने यह भी कहा कि वो मलाला का हालचाल जानने पेशावर जाएंगे।


तालिबान आतंकी इसी बात से नाराज होकर उन्‍हें अपनी हिट लिस्‍ट में ले चुके हैं। मंगलवार को दिन में करीब सवा 12 बजे स्वात घाटी के कस्बे मिंगोरा में स्‍कूल से लौटते वक्‍त उन पर आतंकियों ने हमला किया था। इस हमले की जिम्‍मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने ली। साथ ही, धमकी दी कि अगर मलाला बच गई तो उस पर दोबारा हमला करेंगे। मलाला पर हमले के बाद अब तालिबान ने उसके परिजनों पर भी हमले की धमकी दी है।