सउदी अरब में 2 साल तक देह शोषण
जयपुर। शादी का झांसा देकर राजधानी के झोटवाड़ा क्षेत्र का रहने वाला पांच बच्चों का बाप सऊदी अरब में 24 साल की एक महिला का देह शोष्ाण करता रहा। पीडिता के जयपुर पहुंचने पर आरोपी की असलियत पता चली,तो उसने झोटवाड़ा थाने पहुंच मामला दर्ज कराया है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरू निवासी महिला की मुलाकात दो वष्ाü पहले सऊदी अरब में जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके के रहने वाले खलील अहमद के साथ हुई थी। खलील ने शादी का झांसा देकर पीडिता से संबंध बना लिए। पिछले दिनों खलील अपने घर जयपुर आ गया। यहां से कई दिनों बाद भी जब वह वापस नहीं गया, तो पीडिता ने फोन से संपर्क किया। उसे खलील ने जयपुर आने की दावत दी और कहा कि वह यहीं पर उससे निकाह कर लेगा। महिला गत आठ अक्टूबर को यहां आयी, तो उसे पता चला कि आरोपी युवक पहले से ही शादीशुदा है और पांच बच्चे भी हैं।
जयपुर। शादी का झांसा देकर राजधानी के झोटवाड़ा क्षेत्र का रहने वाला पांच बच्चों का बाप सऊदी अरब में 24 साल की एक महिला का देह शोष्ाण करता रहा। पीडिता के जयपुर पहुंचने पर आरोपी की असलियत पता चली,तो उसने झोटवाड़ा थाने पहुंच मामला दर्ज कराया है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरू निवासी महिला की मुलाकात दो वष्ाü पहले सऊदी अरब में जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके के रहने वाले खलील अहमद के साथ हुई थी। खलील ने शादी का झांसा देकर पीडिता से संबंध बना लिए। पिछले दिनों खलील अपने घर जयपुर आ गया। यहां से कई दिनों बाद भी जब वह वापस नहीं गया, तो पीडिता ने फोन से संपर्क किया। उसे खलील ने जयपुर आने की दावत दी और कहा कि वह यहीं पर उससे निकाह कर लेगा। महिला गत आठ अक्टूबर को यहां आयी, तो उसे पता चला कि आरोपी युवक पहले से ही शादीशुदा है और पांच बच्चे भी हैं।