श्रीगंगानगर। पीतल को सोना बताकर ठगी करने वाला गिरोह पीतल की गिन्नियों पर डिजाइन दिखाकर लोगों को झांसा देता था कि यह सोना पुराना है। उन्हें जमीन में दबा हुआ मिला है।
कोतवाली पुलिस ने डेढ़ किलो पीतल की गिन्नियों सहित गिरफ्तार किए आरोपी राहुल निवासी कागाऊ, बाड़ेमर को दो दिन के रिमांड पर लिया है। वहीं सूरतगढ़ सदर पुलिस ने गिरोह में शामिल सात महिलाओं सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह से साढ़े छह किलो नकली सोना, 20 हजार रुपए रुपए और बैंक में 25 हजार रुपए जमा होने की पर्चियां मिली हैं। सूरतगढ़ सदर थाने के एसएचओ रणवीर सांई ने बताया कि देवाराम मंूगिया बागरी, शंकरलाल व विकास उर्फ विस्की को मंगलवार रात को गिरफ्तार किया था।
इनकी सूचना पर बुधवार सुबह घग्घर पुल के पास मानकसर के नजदीक गिरोह में शामिल सात महिलाओं-काली, बिलिया उर्फ सुखी, शांतिदेवी, रेखा, शर्मिदेवी, तुलसी व रीना उर्फ हिना को गिरफ्तार कर लिया। सभी महिलाएं जालौर व अजमेर जिले की रहने वाली है। गिरोह दिखावे के तौर कागज के फूल बनाकर बेचने का काम करता था। राहुल केे पकड़े जाने की सूचना मिलते ही भाग गया गिरोह
पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम को राहुल व एक अन्य युवक ठगी करने का प्रयास में घूम रहे थे। पुलिस ने राहुल को पकड़ा तो दूसरा युवक भाग गया। उसने फोन पर पदमपुर बाइपास पर डेरा लगाकर रहने वाले गिरोह को सूचना दे दी। गिरोह में शामिल लोगों ने टैक्सी स्टैंड से दो पिकअप किराए पर ली और सूरतगढ़ की तरफ चले गए। संयोगवश पुलिस को टैक्सी यूनियन से दोनों पिकअप के ड्राइवरों के नंबर मिल गए। पुलिस ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने सूरतगढ़ पास उनकी लोकेशन होना बताया। पुलिस की सूचना पर एक ड्राइवर पिकअप लेकर सूरतगढ़ सदर थाने में चला गया। इससे गिरोह के कुछ लोग पकड़े गए। फिर उनकी सूचना पर दूसरे लोगों को पकड़ लिया गया।
नकली सोना व गहने बरामद
सूरतगढ़ पुलिस ने देवाराम मंूगिया बागरी, शंकरलाल व विकास उर्फ विस्की के कब्जे से 57 नकली सोने की चेन, 1829 लॉकेट व 1500 नकली सोने के बिस्किट्स बरामद किए हैं। इसक वजन साढ़े छह किलो है। पुलिस केे अनुसार गिरोह ने गांव 15 एसजीआर निवासी ओमप्रकाश जाट से ठगी की थी। सभी आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को न्यायालय में पेश किया था। न्यायालय ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर जेल भेज दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें