गौवंश हत्या के मामले में किया हाईवे जाम-
तस्करी के लिये ले जाये जा रहे गोवंश के गाडी में दम घुटने पर तस्करों ने फेंका सडक के किनारे, मंगलवार देर रात की है घटना, सुबह सडक पर गौवंश के शव देख कर भडके ग्रामीण, 15 नम्बर हाईवे को किया जाम, सुबह नौ बजे से करीब 12 बजे तक लगा रहा जाम, पुलिस प्रशासन की समझाईश के बाद हटे ग्रामीण,
जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर बाडमेर रोड पर छोड गांव के समीप आज सुबह गौवंश के की हत्या के मामले ने तूल पकड लिया, हत्या के बाद पुलिस की ढुलमुल कार्यवाही से आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने 15 नम्बर हाईवे पर जाम लगा दिया और पुलिस व प्रशासन पर गौवंश के हत्यारों को पकडने के लिये दबाव बनाने लगे। भीड का नेतृत्व कर रहे पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी ने इस संबंध में जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि गौवंश की तस्करी व हत्या के मामले पिछले कुछ दिनों से जैसलमेर में बढते जा रहे हैं ऐसे में पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही नहीं किये जाने के चलते इन तस्करों व हत्यारों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं उन्होंनं कहा कि गौवंश हिन्दुओं के लिये पूज्य होता है ऐसे में गौवंश के साथ हो रहे इस अत्याचार को किसी भी किमत पर सहा नहीं जायेगा। मौके पर पहुंचे उपखण्ड अधिकरी रमेशचंद्र जैंथ ने भीड को समझाईश करते हुए दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा भी इस संबंध में गाडी के नम्बरों की जांच करवाते हुए गाडी मालिक का पता लगाने का आश्वासन दिया जिस पर जमा भीड ने शांत होते हुए जाम खोला और हाईवे पर आवागमन को सुचारू किया।—
vary bad
जवाब देंहटाएं